पार्सल भेजना हुआ आसान : सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह

अयोध्या।पार्सल सेवा को आसान बनाने के लिए डाक विभाग ने पार्सल पैकेजिंग की सेवा प्रधान डाकघर में शुरू किया गया ।

पार्सल पैकेजिंग सेवा के अंतर्गत ग्राहक दूर देश दुनिया में पार्सल का पैकेट बनाकर डाकघर में बुक कराने के लिए लाता था अब इस सेवा के शुरू हो जाने से ही ग्राहक खुला सामान लेकर डाकघर पहुंचकर अपने सामान को पार्सल बॉक्स में पैकेजिंग करवाकर अपने शुभचिंतक को सुरक्षित डाक विभाग के माध्यम से भेज सकेगा पार्सल बॉक्स पैकेजिंग सेवा का शुभारंभ करते हुए अयोध्या प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पार्सल बॉक्स पैकेजिंग सेवा से जनता को देश विदेशों में पार्सल भेजना आसान होगा ।

उन्होंने बताया कि अब ग्राहक को पार्सल बनाकर लाने की जरूरत नही होगी डाकघर के द्वारा पार्सल का पैकेजिंग करके सुरक्षित बैग के माध्यम से देश दुनिया में भेजा जाएगा । इस दौरान सहायक पोस्टमास्टर ने बताया कि पार्सल पैकेजिंग के लिए 1 KG, 2KG, 5KG, 15KG के बॉक्स पर क्रमशः 30, 45, 75 तथा 150 की न्यूनतम दर पर पैकिंग के लिए शुल्क देना होगा इसके बाद पार्सल बुक कर देश विदेश में वितरण हेतु स्पेशल बैग के माध्यम से भेज दिया जाता है ।

इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह सेवा अकबरपुर प्रधान डाकघर व अयोध्या प्रधान डाकघर में शुरू किया गया है इस सेवा से छोटे बड़े ग्राहकों को पार्सल पैकिंग बनाने से निजात मिल जायेगा ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ अयोध्या का भ्रमण करते हुए श्री हनुमानगढ़ी व श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया

अयोध्या।अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदियत्यनाथ ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप एक नये भारत की नयी अयोध्या बन रही है। अयोध्या के विकास कार्यो के लिए उनकी समीक्षा के लिए मैं समय समय पर अयोध्या का भ्रमण करता रहा हूं।

आज हम लोग आये है केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व केन्द्रीय मंत्री जनरल बी0के0 सिंह के साथ में अयोध्या में देश व दुनिया के साथ कैसी कनेक्टिविटी होनी है यहां के एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए हम लोग आयेे है हम लोग जानते है कि अयोध्या में जो पहले एयरस्ट्रिप थी मात्र 178 एकड़ जमीन यहां उपलब्ध थी इस 178 एकड़ जमीन में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बन सकता था प्रधानमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार ने जो प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा हम सब आभारी है कि आज उसे भारत सरकार ने अपनी सहमति दी।

821 एकड़ भूमि राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराने के बाद एयरपोर्ट अर्थारिटी आफ इंडिया के द्वारा नये एयरपोर्ट के निर्माण की कार्यवाही युद्वस्तर पर चल रही है । उन्होंने कहा कि अभी यहां पर जो प्राजंटेशन हुआ है उसके अनुरूप 15 दिसम्बर 2023 तक यह नया एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार होगा और जो भी तिथि प्रधानमंत्री जी द्वारा दी जायेगी उसी के अनुरूप न केवल एयरपोर्ट बल्कि अयोध्या के विकास कार्यो और नई अयोध्या जो प्रभु राम के अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होने के पूर्व सज करके एक नयी अयोध्या के रूप में देश व दुनिया के सामने होगी उसके भव्य लोकार्पण के साथ हम लोग जुड़ेंगे।

इस अवसर पर आज एयरपोर्ट के निर्माण और उसके कार्यो का निरीक्षण व समीक्षा की दृष्टि से केन्द्रीय मंत्री व राज्यमंत्री स्वयं यहां पर पधारे है मैं राज्य सरकार की तरफ से उनका स्वागत करता हूं और मुझे विश्वास है कि जिस तेजी के साथ उनके निर्देशन में एयरपोर्ट अर्थारिटी आफ इंडिया ने इस कार्य को समयबद्व तरीके से आगे बढ़ाकर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के लोकार्पण के पूर्व अयोध्या को वायु सेवा से जोड़ने के जिस लक्ष्य को लेकर वह चले है वह तिथि अब नजदीक आ चुकी है और अयोध्यावासियों को कई प्रकार की सौगाते मिलने वाली है जिसमें एयरपोर्ट के साथ ही यहां के अन्य जो अच्छा इन्फ्रास्टेक्चर जो अयोध्या की दृष्टि से आवश्यक है वह अयोध्यावासियों के पास यहां पर उपलब्ध होगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया बन्धुओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे साथ यहां उपस्थित हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल बी0के0 सिंह, सांसद लल्लू सिंह व समस्त जन पदाधिकारीगण और मीडिया के सभी भाईयों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में इस माटी को माथे पर लगाने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ मेरे लिए आज एक भावनात्मक क्षण भी है । क्योंकि इस अयोध्या की माटी के साथ मेरी आजी अम्मा का बहुत भावनात्मक लगाव सम्पूर्ण जीवन में सदैव रहा है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत विश्व पटल पर अग्रसर हो रहा है अग्रसर केवल आर्थिक क्षमता के आधार पर नही, अग्रसर केवल आत्म निर्भरता के आधार पर नही, अग्रसर भारत की सांस्कृतिक धरोहर और भारत की आध्यात्मिक शक्ति के आधार पे भी और यह अतिसंयोग्य नही होगी कि मैं अगर कहूं भगवान की जन्मभूमि अयोध्या उस अध्यात्मिक शक्ति का केन्द्र बिन्दु है। हवाई अड्डे का निरीक्षण के समय मुख्यमंत्री जी है उनका भी आभार करता हूं। इस एयरपोर्ट में जो प्रधानमंत्री की सोच व विचारधारा है कि भारत के हर शहर को जब हवाईअड्डे में कोई भी व्यक्ति देशी व विदेशी प्रवेश करें उसे उस शहर की सांस्कृतिक क्षमता का आभास होना चाहिए इसलिए अयोध्या का हवाई अड्डा भी सामान्य हवाई अड्डा नही बन रहा अयोध्या के हवाई अड्डे में अयोध्या की सांस्कृतिक क्षमता के कण कण इस हवाई अड्डे में परिलक्षित करने की हमारी कोशिश रही है चाहे एयरसाइड से देखे चाहे सिटी साइड से देखे, जिस तरीके से हवाई अड्डे के डिजाइन का कार्य हुआ है।

हमारा लक्ष्य है कि इस महीने में अयोध्या हवाई अड्डा पूरी तरह से तैयार हो जाए और अगले डेढ़ माह में देश में करीब आठ एयरपोर्ट हम लोग तैयार कर रहे हैं । उक्त उद्बोधन मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री द्वारा निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान मीडिया साथियों को दिया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री द्वारा एयरपोर्ट के कार्यो के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या के विभिन्न विकास कार्यो एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट में भूमि अधिग्रहण सम्बंधित सभी प्रक्रियाओं के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी दी। इस दौरान अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोडिया, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, भारत सरकार के केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय के अधिकारीगण, स्थानीय एयरपोर्ट के अधिकारीगण, राज्य सरकार के अनेक अधिकारीगण, सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायकगण रामचन्द्र यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इसके पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वी0के0 सिंह (सेवानिवृत्त) ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी किया। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने अयोध्या का अपने दादी राजमाता विजयराजे सिंधिया से गहरा सम्बंध बताया तथा इस अवसर पर महंत बलराम दास के अलावा अन्य हनुमानगढ़ी के संत महंत उपस्थित रहे।

इसके बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय चम्पत राय, विमलेन्द्र मोहन मिश्र, अनिल मिश्रा, गोपाल जी एवं मंदिर निर्माण एजेंसी के अभियन्तागण भी उपस्थित थे। अन्त में उपनिदेशक सूचना/ मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर डा0 मुरलीधर सिंह ने मीडिया कर्मियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

अयोध्या में आयोजित किए मैच में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

अयोध्या।डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-9 के दूसरे दिन आज दो मैच खेले गये। आज के मैच में मुुख्य अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता अभय सिंह का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व निदेशक सैय्यद सुबहानी ने माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेटकर व स्मृति चिन्ह भेट कर किया।

आज के दिन का मैच के0टी नाइटराइडर और साउथन सुपरस्टार कानपुर के बीच खेला गया। नाइटराइडर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये। नाइटराइडर के बल्लेबाज प्रशांत ने सर्वाधिक 82 रन, उत्कर्ष ने 39 रन व विनोद ने 23 रन बनाया। साउथन सुपरस्टार के गेंदबाज विराट, शुभांकर व गौरव ने एक-एक विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथन सुपरस्टार कानपुर की टीम 13 वें ओवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई।

सुपरस्टार के बल्लेबाज गौरव सर्वाधिक रन बनाया रन बनाया। के0टी0 नाइटराइडर के गेदबाज उत्कर्श व प्रांजल ने 2-2 विकेट और अंशुमान व आकाश ने एक-एक विकेट हासिल किये। इस तरह नाइटराइडर की टीम ने इस मैच को 125 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रशांत को दिया गया। दिन का दूसरा मैच अयोध्या स्पाटन और एकता राइडर्स के बीच खेला गया।

अयोध्या स्पाटन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनायें। अयोध्या स्पाटन के बल्लेबाज शार्दुल त्रिपाठी ने 83 रन व आकाश 39 रन और अतुल ने 20 रन बनाये। वहीं एकता राइर्डस के गेंद बाज मोनू ने 2, संदीप व डी0के0 ने एक-एक विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकता राइडर्स के टीम 16वें ओवर में 93 रन पर ही ऑल आउट हो गई। एकता राइडर्स के बल्लेबाज शोएब ने 26 व रितेश ने 18 रन मारा। अयोध्या स्पाटन के गेंदबाज अनुराग ने तीन, निमेश और सत्यार्थ ने 2-2 विकेट हासिल किये। अयोध्या स्पाटन ने इस मैच को 104 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शार्दुल त्रिपाठी रहें। मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने बताया की इस मौके पर देवेन्द्र मिश्रा दीपू, पंकज तिवारी, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, उमाशंकर जायसवाल, योगेश्वर सिंह, मुजम्मिल फिदा अखिलेश पाठक, मो0 हमजा, मो0 बिलाल, सुमित सिंह, रहमानी खान, राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहें।

अयोध्या में 17वें अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल का रंगा रंग आयोजन

अयोध्या ।अयोध्या में 17 वें अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल का रंगारंग शुभारम्भ शनिवार को गुरुनानक कालेज रायबरेली रोड उसरू के सभागार में हुआ। देश विदेश से पहुंची फिल्मों से जुड़ी हस्तियों ने अयोध्या ने परंपराओं को सराहा तो सिनेमा की दुनिया में इसे उभरता हुआ "डेस्टिनेशन" करार दिया।

दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ हुआ तो वहीं गुरुनानक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत नृत्यांजलि के बोल - "सांसों की सरगम गए..." से मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के प्रमुख आकर्षण रहे आस्ट्रेलियाई अभिनेता चार्ल्स थॉमसन ने अयोध्या वासियों से नेह का नाता जोड़ा और फिल्मों के निर्माण के लिहाज से प्रदेश में काशी के बाद अयोध्या को तेजी से उभरता नया डेस्टिनेशन करार दिया।

ईरानी फ़िल्म अभिनेत्री सना नोरुजबीगी ने भारत और ईरान के फ़िल्म सम्बन्धों के साथ सांस्कृतिक संवाद को जारी रखने की पहल की।

डेविड ब्राउन ने युवाओं को समय से सक्रिय होकर सिनेमा से जुड़ने और लाभ के मंत्र दिए तो उम्र की बाध्यता की सीमा से परे के सिनेमा के स्वरूप की रूप रेखा प्रस्तुत की।

स्टेट इन्फॉर्मेशन कमिश्नर किरण बाला चौधरी ने अध्यक्षीय सम्बोधन में फ़िल्म समारोहों की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने सिनेमा को समाज का रूप बताया तो लोगों से ऐसे आयोजन से जुड़ने का भी आह्वान किया।

समारोह को अभिनेता लवलेश तनेजा, विश्वनाथ फिल्म्स के संस्थापक अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ वर्मा, 1857 के महानायक रज्जब अली के वंशज जावेद नियाज अहमद ने भी सम्बोधित किया। आयोजक डॉ. मोहनदास और डॉ. शाह आलम राणा ने इसके पूर्व कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर कार्यक्रम की अयोध्या के संदर्भ में महत्ता और 17 वर्षों से हो रहे आयोजन का सफरनामा भी प्रस्तुत किया।

समारोह के दौरान सिनेमा, साहित्य और सिनेमा के शौकीनों का जमावड़ा हुआ तो अतिथियों ने भी अयोध्या की भव्यता और आयोजन को खूब सराहते हुए शहर में फ़िल्म निर्माण की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। यहां से निकली प्रतिभाओं की बात चली और वेब सीरीज से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से मिलने लाभों से भी दर्शकों को अवगत कराया।

फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग: शनिवार को सत्यशोधक, आई एम द वर्ल्ड, बिसाऊ की मूक रामलीला, टेका एंड टूटी, द वे बैक होम, थैंक्स मॉम, लक्षित, साइलेंट टाइज, द मैजिक प्लेट, बाघ, इयाल, आंगन, कटाई, गुडबाय फॉरएवर, ब्लू गोल्ड, यस सर, नवरस आदि फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई।

रविवार को दिखाई जाएगी फिल्में : गठबंधन, कान्हाजी, बीड्स ऑफ ब्रेथ, बेड नं. 17, हितनेचा आम्बा, वेव लेंथ, यू कम्प्लीट मी, साधू, लिब्रा, द सेफ, एंटर द रूम, एमोर, कनेक्शन क्या है, रंग, ईवइ द रिपल, एस्केपिंग, मैला, तमाशबीन, डायसाबिलिटी, अगस्त्य, सूर्या, डेड बींग्स और द कनेक्शन आदि फिल्में दिखाई जाएगी।

कार्यक्रम को चार्ल्स थॉमसन, डेविड ब्राउन, सना नोरुजबीगी, ओपी सिंह, जावेद नियाज अहमद, त्रिलोकीनाथ वर्मा, लवलेश तनेजा और किरण बाला चौधरी, ऋषि भूटानी आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण बाला चौधरी (स्टेट इनफार्मेशन कमिश्नर) ने तो मंच का संचालन शोभा अक्षर ने किया। वहीं समारोह के दौरान फिल्मों से जुड़े अभिनेता डेविड ब्राउन, खुशी क्षत्रिय, मुकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

आयोजक डॉक्टर शाह आलम राना ने बताया कि रविवार को भी सुबह दस बजे से फिल्मों का प्रदर्शन जारी रहेगा। देर शाम 17वें अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल का समापन होगा।

आयोजन में धर्मेन्द्र वर्मा, अमनदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, अमित सिंह, जनार्दन पांडेय, काजल राय, सौरभ पांडेय, अंतरिक्ष, आदिल खान आदि मौजूद रहे ।

अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने दी जानकारी

अयोध्या।उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या में आठवें दिन आगमन हो रहा है । अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डा मुरलीधर सिंह ने बताया कि आज लगभग 11:00 बजे श्री राम कथा पार्क पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे तथा हनुमानगढ़ की एवं श्री राम लाल का दर्शन करेंगे । उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री योगी निर्माणाधीन अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण एवं समीक्षा करेंगे उसके बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे ।

उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने सभी मीडिया कर्मियों से अपील किया है कि आप सभी मीडिया साथियों को सूचनाओं दी जाएगी और हमारे सहायक सूचना अधिकारी विनय वर्मा मयंक तिवारी के साथ हम लोग भी रहेंगे कोई बात होगी तो आप लोगों को बताया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पूर्व की तरह कोई भी पास जारी नहीं किया गया है ।

इस लिए आप लोग अपने साथ अपने संस्थान का परिचय पत्र या मान्यता कार्ड रखेंगे । उन्होंने बताया कि कोई वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश होगा तो तत्काल आप लोगों को अवगत कराया जाएगा । इस बात की जानकारी अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डा मुरलीधर सिंह ने दी है ।

37 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए शाखा प्रबंधक,अपने मृदुभाषी स्वभाव व कर्तव्यनिष्ठा के लिए मशहूर हैं राजेंद्र लाल श्रीवास्तव

अयोध्या। सिविल लाइन स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक राजेंद्र लाल श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान उनके सेवाकाल में किए योगदान की अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रशंसा करते हुए प्रेरणादायक बताया।मुख्य प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप मिश्रा ने कहा कि विभिन्न पदों पर राजेंद्र लाल श्रीवास्तव ने 37 वर्ष चार माह 11 दिन की सेवा करके संस्थान को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना सर्वोत्तम योगदान दिया है।

ग्राहकों के अलावा अधिकारी व कर्मचारियों से मधुर व्यवहार से हर कोई उनका मुरीद है। हर किसी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।वरिष्ठ प्रबंधक विकास वर्मा ने कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण की भावना उनके अंदर कूट-कूटकर भरी है। उन्होंने ग्राहक हित सर्वोपरि रखते हुए उत्कृष्ट कार्य करने की सीख दी। सेवानिवृत्त होने पर राजेंद्र लाल श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक के प्रति हमेशा वफादार रहते हुए उन्होंने सेवा दी है।

सेवानिवृत्ति के बाद भी यदि बैंक को उनकी किसी तरह की जरूरत हुई तो वह सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने अन्य कर्मचारियों को भी ग्राहकों के प्रति सरल, सुलभ रहने की सीख दी।विदाई समारोह में सेंट्रल बैंक रिटायर आफिसर यूनियन के रमेश चंद्र व आरपी तिवारी द्वारा बुकें भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर उन्हें संगठन में शामिल कराया गया। इस दौरान सिद्धांत मिश्रा, विनोद कुमार, घनश्याम पांडेय, दिनेश तिवारी, अजीत आदि मौजूद रहे।

अयोध्या में भगवान श्री राम एयरपोर्ट का कार्य लगभग पूरा, कल सीएम योगी करेंगे इसका निरीक्षण

अयोध्या- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार, रनवे का काम शत प्रतिशत पूरा, टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 95% पूरा, दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से शुरू हो सकती है।

उड़ान, सबसे पहले अयोध्या से राजधानी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए शुरू होगी उड़ान, दिल्ली हफ्ते में सातों दिन और अहमदाबाद हफ्ते में तीन दिन के लिए होगी उड़ान, इंडिगो और स्पाइसजेट ने किया सर्वे, जल्द ही दोनों कंपनियों का होगा रूट निर्धारण, अयोध्या एयरपोर्ट का गेट बनाया जा रहा भव्य और खूबसूरत, एयरपोर्ट की लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण, जल्द उड़ान के लिए मिल जाएगा लाइसेंस, सबसे पहले दो बड़े शहरों के लिए शुरू होगी उड़ान, सीएम योगी के दौरे के पूर्व कमिश्नर गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने एयरपोर्ट का किया निरीक्षण।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह समेत कई नेता को पुलिस ने किया नजर बंद

अयोध्या- आज माध्यमिक शिक्षक संघ के लखनऊ के विधान भवन घेराव के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा संघ के नेताओं और शिक्षकों को नजर बंद करके कार्यक्रम को दबाने का कुत्सित प्रयास किया गया। जो अलोकतांत्रिक है।

माध्यमिक शिक्षक संघ इसकी निंदा करता है । प्रशासन के दम पर आंदोलन को कुचले जाने को लेकर जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इससे शिक्षकों में आक्रोश और बढ़ेगा और आंदोलन और तेज होगा जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह, पवन यादव, मनोज सिंह, धीरेंद्र सिंह, जिलामंत्री यशवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, के के शुक्ला आदि शिक्षक नेताओं को या तो नजरबंद किया गया या हिरासत में ले लिया गया है।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या- अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर के साथ ने भी मुख्यमंत्री जी के दिनांक 02 दिसम्बर 2023 के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यो का अवलोकन किया तथा ए0ए0आई0 के प्रोजेक्ट इंजीनियर इंचार्ज राजीव कुलश्रेष्ठ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस अवसर पर अधिकारी द्वय द्वारा निर्माणाधीन एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान सभी सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर ए0ए0आई0 के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या में मंडल स्तरीय माटी कला पुरस्कार में बोर्ड सदस्य मगरू प्रजापति ने किया सम्मानित

अयोध्या- अयोध्या में मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार का आयोजन आज दिनांक 01.12.2023 को उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के सदस्य मगरू प्रजापति की अध्यक्षता में डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के फाइन आर्ट के विभाग के समन्वयक श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, डा0 सरिता द्विवेदी, प्रभारी विभागाध्यक्ष फाइन आर्ट व श्रीमती रीमा सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, फाइन आर्ट, के विशेषज्ञयों द्वारा मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपदों के माटीकला शिल्पकारों के उतकृष्ट उप्तपाद/कलाकृतियों के प्रदर्शन के आधार पर गठित चयन कमेटी द्वारा पुरस्कार हेतु चयन किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में जनपद अम्बेडकरनगर के आनन्द को प्रथम जनपद अम्बेडकरनगर के राजितराम द्वितीय एवं जनपद सुलतानपुर के मोहनलाल तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड के सदस्य मगरू प्रजापति द्वारा पुरस्कार स्वरूप क्रमशः प्रथम को रूपये 15 हजार, द्वितीय को रूपये 12 हजार एवं तृतीय को रूपये 10 हजार अंगवस्त्र, स्मृमि चिन्ह एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, राकेश दुबे, बाराबंकी के अभिनव कुमार भदौरिया, स0वि0अ0, अम्बेडकरनगर के राहुल भरती, प्रबन्धक ग्रामोद्योग, सुलतानपुर के आर0एस0 यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, अमेठी से अमर चन्द पाण्डेय, औ0स0 निरी0 के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अयोध्या के समस्त स्टाप उपस्थित रहे। उक्त जानकारी परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने दी है।