अयोध्या में 17वें अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल का रंगा रंग आयोजन

अयोध्या ।अयोध्या में 17 वें अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल का रंगारंग शुभारम्भ शनिवार को गुरुनानक कालेज रायबरेली रोड उसरू के सभागार में हुआ। देश विदेश से पहुंची फिल्मों से जुड़ी हस्तियों ने अयोध्या ने परंपराओं को सराहा तो सिनेमा की दुनिया में इसे उभरता हुआ "डेस्टिनेशन" करार दिया।

दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ हुआ तो वहीं गुरुनानक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत नृत्यांजलि के बोल - "सांसों की सरगम गए..." से मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के प्रमुख आकर्षण रहे आस्ट्रेलियाई अभिनेता चार्ल्स थॉमसन ने अयोध्या वासियों से नेह का नाता जोड़ा और फिल्मों के निर्माण के लिहाज से प्रदेश में काशी के बाद अयोध्या को तेजी से उभरता नया डेस्टिनेशन करार दिया।

ईरानी फ़िल्म अभिनेत्री सना नोरुजबीगी ने भारत और ईरान के फ़िल्म सम्बन्धों के साथ सांस्कृतिक संवाद को जारी रखने की पहल की।

डेविड ब्राउन ने युवाओं को समय से सक्रिय होकर सिनेमा से जुड़ने और लाभ के मंत्र दिए तो उम्र की बाध्यता की सीमा से परे के सिनेमा के स्वरूप की रूप रेखा प्रस्तुत की।

स्टेट इन्फॉर्मेशन कमिश्नर किरण बाला चौधरी ने अध्यक्षीय सम्बोधन में फ़िल्म समारोहों की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने सिनेमा को समाज का रूप बताया तो लोगों से ऐसे आयोजन से जुड़ने का भी आह्वान किया।

समारोह को अभिनेता लवलेश तनेजा, विश्वनाथ फिल्म्स के संस्थापक अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ वर्मा, 1857 के महानायक रज्जब अली के वंशज जावेद नियाज अहमद ने भी सम्बोधित किया। आयोजक डॉ. मोहनदास और डॉ. शाह आलम राणा ने इसके पूर्व कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर कार्यक्रम की अयोध्या के संदर्भ में महत्ता और 17 वर्षों से हो रहे आयोजन का सफरनामा भी प्रस्तुत किया।

समारोह के दौरान सिनेमा, साहित्य और सिनेमा के शौकीनों का जमावड़ा हुआ तो अतिथियों ने भी अयोध्या की भव्यता और आयोजन को खूब सराहते हुए शहर में फ़िल्म निर्माण की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। यहां से निकली प्रतिभाओं की बात चली और वेब सीरीज से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से मिलने लाभों से भी दर्शकों को अवगत कराया।

फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग: शनिवार को सत्यशोधक, आई एम द वर्ल्ड, बिसाऊ की मूक रामलीला, टेका एंड टूटी, द वे बैक होम, थैंक्स मॉम, लक्षित, साइलेंट टाइज, द मैजिक प्लेट, बाघ, इयाल, आंगन, कटाई, गुडबाय फॉरएवर, ब्लू गोल्ड, यस सर, नवरस आदि फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई।

रविवार को दिखाई जाएगी फिल्में : गठबंधन, कान्हाजी, बीड्स ऑफ ब्रेथ, बेड नं. 17, हितनेचा आम्बा, वेव लेंथ, यू कम्प्लीट मी, साधू, लिब्रा, द सेफ, एंटर द रूम, एमोर, कनेक्शन क्या है, रंग, ईवइ द रिपल, एस्केपिंग, मैला, तमाशबीन, डायसाबिलिटी, अगस्त्य, सूर्या, डेड बींग्स और द कनेक्शन आदि फिल्में दिखाई जाएगी।

कार्यक्रम को चार्ल्स थॉमसन, डेविड ब्राउन, सना नोरुजबीगी, ओपी सिंह, जावेद नियाज अहमद, त्रिलोकीनाथ वर्मा, लवलेश तनेजा और किरण बाला चौधरी, ऋषि भूटानी आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण बाला चौधरी (स्टेट इनफार्मेशन कमिश्नर) ने तो मंच का संचालन शोभा अक्षर ने किया। वहीं समारोह के दौरान फिल्मों से जुड़े अभिनेता डेविड ब्राउन, खुशी क्षत्रिय, मुकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

आयोजक डॉक्टर शाह आलम राना ने बताया कि रविवार को भी सुबह दस बजे से फिल्मों का प्रदर्शन जारी रहेगा। देर शाम 17वें अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल का समापन होगा।

आयोजन में धर्मेन्द्र वर्मा, अमनदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, अमित सिंह, जनार्दन पांडेय, काजल राय, सौरभ पांडेय, अंतरिक्ष, आदिल खान आदि मौजूद रहे ।

अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने दी जानकारी

अयोध्या।उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या में आठवें दिन आगमन हो रहा है । अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डा मुरलीधर सिंह ने बताया कि आज लगभग 11:00 बजे श्री राम कथा पार्क पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे तथा हनुमानगढ़ की एवं श्री राम लाल का दर्शन करेंगे । उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री योगी निर्माणाधीन अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण एवं समीक्षा करेंगे उसके बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे ।

उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने सभी मीडिया कर्मियों से अपील किया है कि आप सभी मीडिया साथियों को सूचनाओं दी जाएगी और हमारे सहायक सूचना अधिकारी विनय वर्मा मयंक तिवारी के साथ हम लोग भी रहेंगे कोई बात होगी तो आप लोगों को बताया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पूर्व की तरह कोई भी पास जारी नहीं किया गया है ।

इस लिए आप लोग अपने साथ अपने संस्थान का परिचय पत्र या मान्यता कार्ड रखेंगे । उन्होंने बताया कि कोई वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश होगा तो तत्काल आप लोगों को अवगत कराया जाएगा । इस बात की जानकारी अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डा मुरलीधर सिंह ने दी है ।

37 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए शाखा प्रबंधक,अपने मृदुभाषी स्वभाव व कर्तव्यनिष्ठा के लिए मशहूर हैं राजेंद्र लाल श्रीवास्तव

अयोध्या। सिविल लाइन स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक राजेंद्र लाल श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान उनके सेवाकाल में किए योगदान की अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रशंसा करते हुए प्रेरणादायक बताया।मुख्य प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप मिश्रा ने कहा कि विभिन्न पदों पर राजेंद्र लाल श्रीवास्तव ने 37 वर्ष चार माह 11 दिन की सेवा करके संस्थान को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना सर्वोत्तम योगदान दिया है।

ग्राहकों के अलावा अधिकारी व कर्मचारियों से मधुर व्यवहार से हर कोई उनका मुरीद है। हर किसी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।वरिष्ठ प्रबंधक विकास वर्मा ने कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण की भावना उनके अंदर कूट-कूटकर भरी है। उन्होंने ग्राहक हित सर्वोपरि रखते हुए उत्कृष्ट कार्य करने की सीख दी। सेवानिवृत्त होने पर राजेंद्र लाल श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक के प्रति हमेशा वफादार रहते हुए उन्होंने सेवा दी है।

सेवानिवृत्ति के बाद भी यदि बैंक को उनकी किसी तरह की जरूरत हुई तो वह सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने अन्य कर्मचारियों को भी ग्राहकों के प्रति सरल, सुलभ रहने की सीख दी।विदाई समारोह में सेंट्रल बैंक रिटायर आफिसर यूनियन के रमेश चंद्र व आरपी तिवारी द्वारा बुकें भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर उन्हें संगठन में शामिल कराया गया। इस दौरान सिद्धांत मिश्रा, विनोद कुमार, घनश्याम पांडेय, दिनेश तिवारी, अजीत आदि मौजूद रहे।

अयोध्या में भगवान श्री राम एयरपोर्ट का कार्य लगभग पूरा, कल सीएम योगी करेंगे इसका निरीक्षण

अयोध्या- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार, रनवे का काम शत प्रतिशत पूरा, टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 95% पूरा, दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से शुरू हो सकती है।

उड़ान, सबसे पहले अयोध्या से राजधानी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए शुरू होगी उड़ान, दिल्ली हफ्ते में सातों दिन और अहमदाबाद हफ्ते में तीन दिन के लिए होगी उड़ान, इंडिगो और स्पाइसजेट ने किया सर्वे, जल्द ही दोनों कंपनियों का होगा रूट निर्धारण, अयोध्या एयरपोर्ट का गेट बनाया जा रहा भव्य और खूबसूरत, एयरपोर्ट की लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण, जल्द उड़ान के लिए मिल जाएगा लाइसेंस, सबसे पहले दो बड़े शहरों के लिए शुरू होगी उड़ान, सीएम योगी के दौरे के पूर्व कमिश्नर गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने एयरपोर्ट का किया निरीक्षण।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह समेत कई नेता को पुलिस ने किया नजर बंद

अयोध्या- आज माध्यमिक शिक्षक संघ के लखनऊ के विधान भवन घेराव के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा संघ के नेताओं और शिक्षकों को नजर बंद करके कार्यक्रम को दबाने का कुत्सित प्रयास किया गया। जो अलोकतांत्रिक है।

माध्यमिक शिक्षक संघ इसकी निंदा करता है । प्रशासन के दम पर आंदोलन को कुचले जाने को लेकर जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इससे शिक्षकों में आक्रोश और बढ़ेगा और आंदोलन और तेज होगा जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह, पवन यादव, मनोज सिंह, धीरेंद्र सिंह, जिलामंत्री यशवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, के के शुक्ला आदि शिक्षक नेताओं को या तो नजरबंद किया गया या हिरासत में ले लिया गया है।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या- अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर के साथ ने भी मुख्यमंत्री जी के दिनांक 02 दिसम्बर 2023 के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यो का अवलोकन किया तथा ए0ए0आई0 के प्रोजेक्ट इंजीनियर इंचार्ज राजीव कुलश्रेष्ठ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस अवसर पर अधिकारी द्वय द्वारा निर्माणाधीन एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान सभी सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर ए0ए0आई0 के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

अयोध्या में मंडल स्तरीय माटी कला पुरस्कार में बोर्ड सदस्य मगरू प्रजापति ने किया सम्मानित

अयोध्या- अयोध्या में मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार का आयोजन आज दिनांक 01.12.2023 को उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के सदस्य मगरू प्रजापति की अध्यक्षता में डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के फाइन आर्ट के विभाग के समन्वयक श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, डा0 सरिता द्विवेदी, प्रभारी विभागाध्यक्ष फाइन आर्ट व श्रीमती रीमा सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, फाइन आर्ट, के विशेषज्ञयों द्वारा मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपदों के माटीकला शिल्पकारों के उतकृष्ट उप्तपाद/कलाकृतियों के प्रदर्शन के आधार पर गठित चयन कमेटी द्वारा पुरस्कार हेतु चयन किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में जनपद अम्बेडकरनगर के आनन्द को प्रथम जनपद अम्बेडकरनगर के राजितराम द्वितीय एवं जनपद सुलतानपुर के मोहनलाल तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड के सदस्य मगरू प्रजापति द्वारा पुरस्कार स्वरूप क्रमशः प्रथम को रूपये 15 हजार, द्वितीय को रूपये 12 हजार एवं तृतीय को रूपये 10 हजार अंगवस्त्र, स्मृमि चिन्ह एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, राकेश दुबे, बाराबंकी के अभिनव कुमार भदौरिया, स0वि0अ0, अम्बेडकरनगर के राहुल भरती, प्रबन्धक ग्रामोद्योग, सुलतानपुर के आर0एस0 यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, अमेठी से अमर चन्द पाण्डेय, औ0स0 निरी0 के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अयोध्या के समस्त स्टाप उपस्थित रहे। उक्त जानकारी परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने दी है।

अयोध्या में कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे निरीक्षण

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह कल अयोध्या के दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, 11:10 पर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा हेलीकॉप्टर, 11:20 पर हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन, 11:35 पर पहुंचेंगे राम जन्मभूमि, राम लला का करेंगे दर्शन, 12:00 बजे वापस लौटेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड, 12:10 पर पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट, 1210 से 12:45 तक अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। बताया जाता है कि 12.50 पर अयोध्या एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनरल बीके सिंह भी आएंगे।एयरपोर्ट निरीक्षण में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी पहुंचने की उम्मीद है।

अयोध्या प्रवेश द्वार व पार्किग स्थल के लिए होगा बैनामा

गोण्डा- तहसील तरबगंज के राजस्व ग्राम इस्माइलपुर एहतमाली में प्रवेश द्वार व अयोध्या पार्किंग स्थल का निर्माण होना प्रस्तावित है। उप जिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव ने बताया कि प्रवेश द्वार व पार्किंग स्थल से प्रभावित ग्राम इस्माइलपुर एहतमाली में गाटा संख्या 274, 275, 276, 278, 279, 280, 284, 285, 286मि, 287, 289, 290, 291, 586, 587, 588, 589, 590, 591, 592, 593, 594, 595, 596, 597, 598, 599, 615, 277, 281, 288, 293 के भूखण्ड स्वामी से प्रवेश द्वारा निर्माण हेतु भूमि का बैनामा कराया जायेगा।

अयोध्या में कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में हुई । इस अवसर पर आयुक्त गौरव दयाल ने मौजूद सभी अधिकारियो से विभागीय प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया । इस दौरान कमिश्नर गौरव दयाल ने मौजूद सभी विभागों के अधिकारियो को किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने का निर्देश दिया ।

उन्होंने पूर्व में हुई बैठक की प्रगति के बारे में भी जानकारी लिया । इस अवसर पर मंडल के अन्य सभी जिलों के अधिकारियो की भी मौजूदगी रही ।