ज्ञापन पर कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से मिलकर गत 23 नवंबर 2023 को क्रांतिसेना द्वारा नुमाइश पंडाल में चल रहे दीपावली महोत्सव के नाम से मेले में मानको में कोताहि को लेकर दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही न होने पर रोष व्यक्त किया।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि क्रांति सेना द्वारा नुमाईश पंडाल में चल रहे हैं मेले में खुलेआम मांस की बिक्री, वाहन स्टैंड पर अवैध धन उगाही मेले में नौटंकी के नाम पर अश्लील नृत्य और म्यूजिक सिस्टम से जुड़े लाउडस्पीकरों की निर्धारित सीमा से ज्यादा आवाज के कारण हो रहे ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को दिया गया था परंतु वही समस्या ज्यों की त्यों मेले में बनी हुई है।

जिसकी पुनः शिकायत को लेकर आज क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से वार्ता की जिस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल अपर जिला अधिकारी द्वारा अपने अधिनस्थों को इस समस्या की रिपोर्ट देने के लिए कहा और क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त कराया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर क्रांतिसेना के प्रतिनिधिमंडल में मनोज सैनी प्रदेश महासचिव योगेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष शरद कपूर किसान क्रांति सेना मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह जिला प्रभारी अमित गुप्ता जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना, युवा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गोस्वामी देवेंद्र चौहान संजीव वर्मा बसंत कश्यप आदि उपस्थित रहे।

लाउडस्पीकर के संबंध में जिलाधिकारी मिला जमीयत प्रतिनिधिमंडल

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। जमीयत उलमा जिला मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर के संबंध में कचहरी परिसर पहुंचकर जिलाधिकारी से वार्ता कर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में जिलाधिकारी से अपील करते हुऐ कहा की जनपद की मस्जिदों में अजान के लिए लगे हुए लाउडस्पीकर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार लगे हुए है । लेकिन फिर विभिन्न जगहों से शिकायत मिल रही है की स्थानीय पुलिस मस्जिदों में जाकर लाउडस्पीकर को उतर वा रही है।

जोकि उचित नही नहीं है। इस लिए आपसे गुजारिश है की इस संबंध में सभी थानों को निर्देशित किया जाये की कोई भी मानक के अनुसार लाउड स्पीकर चल रहा है तो मस्जिदों के इमामों एवम जिम्मेदारों को परेशान ना किया जाये।

जिला कमेटी के संयोजक मौलाना मुकर्रम कासमी ने कहा की जमीयत उलमा के पदाधिकारी समस्त गांवों व सभी कस्बों में निवास करते है। जमीयत उलमा हिंद के पदाधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित आवाज को बजाने के लिए पूर्व से ही सभी मस्जिदों के जिम्मेदारों को निर्देशित कर रखा है की सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ही लाउडस्पीकर को चलाये।

उन्होंने कहा की अगर फिर भी ऐसी कोई शिकायत है तो आप हमे सूचना करा दे जिससे हम आपका पूर्ण सहयोग करेंगे।

ज्ञापन देने वालों में मौलाना मुकर्रम अली कासमी कनवीनर जमीयत उलमा हिंद मुजफ्फरनगर मौलाना मुदस्सिर कासमी हाफिज शेरदीन, हाजी अजीजुर्रमान कारी फुरकान मुफ्ती मुजीबुर्रहमामन, मौलाना मोनिस, मुफ्ती दानिश, मौ0इकराम, कारी सुहैल आदि मौजूद रहे।

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चे का लगातार बढ़ रहा है परिवार

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। आज भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के आदेश अनुसार प्रदेश कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार और युवा मंडल अध्यक्ष शाहबाज प्रधान द्वारा फुरकान चौधरी को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया और फुरकान चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के कंधे से कंधा मिलाकर पुरी ईमानदारी ओर निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया ओर किसान मजदूरों के हित मे काम करने का अश्वासन दिया।

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव जाहिद त्यागी, युवा मंडल सलाहकार मास्टर इरशाद, मारूफ उर्फ़ छोटन, ताबिश, मोबीन खान।

बुर्खे पर कैटवॉक विवाद पर गुस्से में मुस्लिम धर्म गुरू...पुरानी फिल्मों की अदाकारा यासमीन उर्फ़ मंदाकिनी ने की थी शिरकत

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज में बुर्खे पर कैटवॉक विवाद को लेकर माहौल गरमा गया है जिसको लेकर अब मुस्लिम धर्मगुरू गुस्से में दिखाई दे रहें है। जिसको लेकर अब कॉलेज प्रशासन के माथे पर शिकन दिखाई देने लगी है।

मुज़फ्फरनगर के श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस में पुरानी फिल्मों की अदाकारा यासमीन उर्फ़ मंदाकनी ने शिरकत की जहां रंगारंग कार्यक्रम में उन्होंने प्रस्तुति दी जिसके साथ में कॉलेज की छात्राओं ने भी मंच पर अलग अलग प्रस्तुति पेश कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कॉलेज के इस समापन कार्यक्रम में सबसे चर्चित और जुबान पर चढ़ने वाला बुरखे में कैटवॉक करती छात्राए रही।

छात्राओं ने मीडिया कैमरों पर बोलते हुए बताया कि उनके द्वारा सबसे अलग कुछ करने की कोशिश की गई है और अपने साथियों के साथ उन्होंने बुरखे में ये कैटवॉक सिर्फ़ इसलिए किया है वो इसको फैशन में लाना चाहती है क्योंकि ये हमारा धार्मिक पहनावा भी है और फैशन भी हैं।

अब मुस्लिम धर्म गुरुओं के भी बयान सामने आने लगे हैं। इस पुरे मामले पर मैदान में कूदी जमीयत ए उलेमा के कनविनियर मौलाना मुक़र्रम कासमी ने कॉलेज प्रशासन के इस रवैय्ये को गैर जिम्मेदाराना बताया साथ ही उन्होंने हिदायत देते हुए भविष्य में क़ानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दे डाली।

फिलहाल बुरखे में कैटवॉक के इस विवाद ने कॉलेज प्रशासन की बैचेनी जरूर बढ़ा दी है क्योंकि जिस प्रकार से इस मुद्दे पर मुस्लिम धर्मगुरूअपनी प्रतिक्रिया दे रहे है वो भविष्य में कॉलेज प्रशासन की मुश्किलें बड़ा सकता हैं।

*भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार ने गांव-गांव जाकर चलाया सदस्य अभियान*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। आज भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की एक मीटिंग का आयोजन ग्राम तीस्सा मे चौधरी शाहबाज के आवास पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता खुर्शीद अली ने कीऔर संचालन सुहैल चौधरी ने किया।

मीटिंग में मौजूद सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें तो वहीं जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की हर किसान मजदूर की समस्या भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चे की समस्या है।

किसान और मजदूर की हर समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा 24 घंटे तत् पर है और रहेगा तो वहीं राष्ट्रीय सचिव बिलाल चौधरी ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा की भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यता ग्रहण कर के किसान मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के हाथों को मजबूत करें।

सभी की सहमति से

शाहबाज चौधरी को तिस्सा ग्राम अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया, सुहेल चौधरी को तीस्सा ग्राम उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया।

और दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आरिफ चौधरी, युवा जिला मंत्री उस्मान चौधरी, सचिन, प्रदीप, आश मोहम्मद, इसराइल मेहबूब कुरैशी, इस्तकार अंसारी, सद्दाम सुहेल, अकरम अली, मेहंदी आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

किसान क्रान्ति सेना में आस्था व्यक्त करते हुए दर्जनों की संख्या में युवकों ने क्रान्ति सेना की सदस्यता ग्रहण की

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के केंद्रीय कार्यालय प्रकाश चौक मुजफ्फरनगर पर पहुंचकर किसान क्रांतिसेना में आस्था व्यक्त करते हुए दर्जनों युवकों ने क्रान्ति सेना की सदस्यता ग्रहण की और समाज हित में क्रांति सेना के पदाधिकारियों के निर्देशों का पालन कर ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ,मंडल अध्यक्ष किसान क्रांति सेना चौधरी शक्ति सिंह जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से पटका पहनाकर सभी का स्वागत किया गया और सभी कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी द्वारा संगठन के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी भी दी गई इस अवसर पर संयुक्त रूप से मनोज सैनी ,शरद कपूर व चौधरी शक्ति सिंह ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि क्रांति सेना हमेशा समाज हितो को ध्यान में रखते हुए जनहित के मुद्दों को उठाती रहती है।

ऐसे में आज जुड़े सभी नव सदस्यों के आने से क्रांति सेना के कुनबे में वृद्धि हुई है इससे संगठन को मजबूती मिलेगी , आने वाले समय में जल्दी ही एक बड़ा कार्यक्रम मुजफ्फरनगर में किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेन्द्र चौहान जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना,सचिन जोगी , शैंकी शर्मा, संजय कुमार , जितेंद्र गोस्वामी युवा जिलाध्यक्ष , संजीव वर्मा, सन्नी वर्मा, शुभम त्यागी , देव सिंघल, वैभव राठी,विशाल , मुकुल पाल, अर्पित सिंघल, भारत चौधरी, देव मित्तल , कमल , रोहित ,निशांत, आदि उपस्थित रहे।

*पीड़ित को अगर इंसाफ ना मिला तो होगा बड़ा आंदोलन: जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार*

अशीष कुमार 

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार व संगठन के पदाधिकारीयो ने छपार S H O साहब से फोन पर बात की 

 थाना छपार ने 28 तारीख तक लड़की बरामद करने का आश्वासन दिया अगर 28 तारीख तक लड़की बरामद ना हुई तो 29 तारीख को एसएसपी कार्यालय पर होगा बड़ा प्रदर्शन।

थाना छपार के गांव बसेड़ा से अगवा हुई नाबालिक लड़की को लेकर आज पीड़ित पहुंचे भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के कार्यालय पर पीड़ित नफीस निवासी बसेड़ा थाना छपार ने जानकारी देते हुए बताया मेरी नाबालिक पुत्री जिसकी उम्र 17 साल है 2 नवंबर को एक लड़की द्वारा जो अपने आप को लड़की की सहेली बता रही थी उसने कहा कि मेरे घर कुछ काम है मेरे साथ चल लड़की पक्ष ने अपनी लड़की उसकी साथ भेज दी उसके बाद उसे लड़की का कोई अता-पता नहीं चला।

 जब उसके घर पीड़ित परिवार पहुंचा तो उन्होंने कहा कि दो घंटे में तुम्हारी लड़की तुम्हारे घर आ जाएगी लेकिन लड़की नहीं आ पाई तो इसकी शिकायती पत्र छपार थाने में दिया गया ।इस संबंध में पुलिस ने कहा कि आपकी लड़की की जानकारी जल्दी प्राप्त हो जाएगी और आपको मिल जाएगी लेकिन लड़की नहीं मिल पाई। इसीलिए 25 नवंबर को जब हमें कहीं इंसाफ नहीं मिला अधिकारियों के चक्कर काट काट कर परेशान हो गए तो भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के कार्यालय पर पीड़ित ने अपनी पीड़ा बताते हुए भाई को गए और मांग की कि आप हमारी मदद करें ।

हमारी लड़की बरामद करने में जिसको लेकर भारतीय किसान मजदूर सयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्दी कार्यवाही कर आपकी लड़की बरामद कर ली जाएगी इस संबंध में उच्च अधिकार से मिलकर आपकी लड़की की जानकारी प्राप्त की जाएगी। 

थाना छपार कोतवाल साहब ने जानकारी देते हुए बताया नफीस की तहरीर पर मुकदमा दर्ज है आने वाली 28 तारीख तक हम लड़की ब्रामंद कर लेंगे तो संगठन के पदाधिकारीयो ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा अगर 28 तारीख तक थाना छपार ने लड़की बरामद नहीं की उसके बाद एसएसपी कार्यालय पर होगा प्रदर्शन।

शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले का हुआ शुभारम्भ

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। ऊर्जा मन्त्री व प्रभारी मन्त्री मुज़फ्फरनगर सोमेन्द्र तोमर व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर व नारियल तोड़कर विधिवत रूप से किया मेले का शुभारंभ।

जिला पंचायत की ओर से आयोजित होने वाले स्नान मेले का 28 नवम्बर तक होगा आयोजन।

27 नवम्बर को होगा मुख्य स्नान

उद्घाटन अवसर के दौरान जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पवन कुमार, एम एल सी वन्दना वर्मा, क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर, ब्लॉक् पँचायत प्रमुख अनिल राठी, खण्ड विकास अधिकारी अकसीर खान, अजय कृष्ण शास्त्री, रामकुमार शर्मा, सतनाम बंजारा, डॉ.वीरपाल सहरावत, बृजवीर सिंह, मनोज कुमार, कँवरपाल सिंह,अरुण पाल, तरुण धीमान, रविन्द्र सिंह, प्रदीप निर्वाल, अक्षय शर्मा, विनोद शर्मा, प्रकाशवीर सिंह ककरौली, गुड्डू, सी एम ओ महावीर सिंह फ़ौजदार, डॉ.अर्जुन सिंह, डॉ.आर डी गौड़,मेनपाल सिंह प्रधान, ए डी ओ पँचायत योगेश दत्त त्यागी,राजपाल सैनी प्रधान, राजकुमार प्रधान,आदि उपस्थित रहे।

क्रांति सेना के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की नुमाईश पंडाल में लग रहे दीपावली महोत्सव को लेकर वार्ता

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के पदाधिकारीयों का एक 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर से जाकर मिला और नुमाइश पंडाल में लग रहे दीपावली महोत्सव के नाम पर मेले में हो रही भारी अनियमितताओं और सनातन हिन्दू संस्कार विरोधी गतिविधियों व जनहित के मुद्दो के संदर्भ में वार्ता की।

आज क्रांति सेना के पदाधिकारीयों द्वारा की गई वार्ता में चौधरी शक्ति सिंह के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को बताया गया कि दीपावली महोत्सव एक सनातनी हिंदू शब्द है और मेले के अंदर खुलेआम मुर्गे अन्य किस्म के मांस लटका कर बेचे जा रहे हैं जो सनातनी हिंदू सभ्यता के बिल्कुल विरुद्ध है ।इसके अलावा मानको में कोताही बरतते हुए पार्किंग के नाम पर अधिक धन उगाही ,, नौटंकी में अर्धनग्न अशलील नृत्य किए जा रहे हैं।

जिससे युवा वर्ग प्रभावित होता है, संगीत के लिए लगे हुए लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित सीमा से ज्यादा है जिससे रिहायशी इलाकों में बड़ा प्रभाव पड़ रहा है और पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है अतः कई प्रकार से वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण का माध्यम यह मेला बना हुआ है , चौधरी शक्ति सिंह ने मेले की समयावधि ना बढ़ाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को बताया कि इस संबंध में कल दिनांक 22 नवंबर 2023 को सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को एक ज्ञापन भी दिया गया था ।

इसके आलावा कुछ और मुद्दो पर भी वार्ता की गई जिस पर संज्ञान लेकर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा आश्वासत कराया गया कि जल्दी ही समस्याओं के समाधान हेतु कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर प्रतिनिधी मण्डल में मुख्य रूप से योगेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष क्रांति सेना शरद कपूर मंडल अध्यक्ष क्रांति सेना चौधरी शक्ति सिंह मंडल अध्यक्ष सहारनपुर किसान क्रांति सेना,, आनंद प्रकाश गोयल जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर ,, जितेंद्र गोस्वामी युवा जिला अध्यक्ष क्रांति सेना ,, देवेन्द्र चौहान जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना और क्रांति सेना नेता संजीव वर्मा,, सचिन जोगी और अर्जुन मलिक शामिल रहे।

क्रान्ति सेना ने नुमाइश ग्राउंड पर चल रहे दीपावली महोत्सव का आयोजन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नुमाइश ग्राउंड में चल रहे दीपावली महोत्सव के नाम से मेले में मांनको में कोताही बरतने का विरोध करते हुए एक ज्ञापन जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के नाम जिला कलेक्टरेट कंपाउंड में नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा, ज्ञापन में मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर में दीपावली महोत्सव के नाम से नुमाइश ग्राउंड में चल रहे मेले में मांनको के विरुद्ध किए जा रहे।

आयोजनों को लेकर रहा आपको बता दें कि कल शाम है क्रांतिसेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से आज के ज्ञापन के लिए बयान जारी किया गया था अपना वक्तव्य रखते हुए आज मनोज सैनी ने कहा कि नुमाइश ग्राउंड में चल रहे मेले का नाम दीपावली महोत्सव है और खुलेआम मुर्गे व अन्यत्र किस्म के मांस खुले में लटका कर उनकी बिक्री की जा रही है।

जो क्रान्ति सेना बर्दाश्त नहीं करेगी इसके अलावा मेले में नौटंकी में अर्धनग्न अश्लील नृत्य कराए जा रहे हैं इस तरह का वातावरण युवाओं को गर्त में धकेलने का कार्य कर रहा है इसके अलावा योगेन्द्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष,,मंडल अध्यक्ष शरद कपूर व किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष सहारनपुर चौधरी शक्ति सिंह ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि मेले में वाहनों की पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली तक की जा रही है और संगीत के लिए लगे हुए लाउडस्पीकर द्वारा निर्धारित सीमा से ज्यादा आवाज में संगीत बजाएं जा रहे हैं ।

जिससे आसपास के रिहायशी इलाकों में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है जबकि सरकार द्वारा मंदिर व मस्जिदों पर से ध्वनि प्रदूषण के नाम पर लाउडस्पीकर उतरवा दिए गए हैं तो ऐसे में मेलों में इतनी ऊंची आवाज में संगीत बजाने का क्या ओचित्य रह जाता है चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि मेले में जितने आयोजन हो रहे हैं वह सब मांनको के आधार पर नहीं है।

लिहाजा ज्ञापन के माध्यम से क्रांति सेना द्वारा मांग की गई कि मेला जिस निर्धारित समय अवधि के लिए लगाया गया है उस समय अवधि से एक दिन ऊपर भी ना चलाया जाए और कोई भी ऐसा आयोजन न किया जाए जिससे सनातन धर्म के संस्कारों और संस्कृति को ठेस पहुंचती हो और मानकों के विरुद्ध किए जा रहे आयोजन पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रोक लगाकर मानकों का पालन कराया जाय।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज सैनी प्रदेश महासचिव योगेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष शरद कपूर मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह मंडल अध्यक्ष सहारनपुर आनंद प्रकाश गोयल जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर देवेंद्र चौहान जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना शिवसेना नेता राजेश कश्यप संजीव वर्मा अमित गुप्ता सचिन जोगी ललित रोहिल्ला मंगतराम संदीप कुमार नरेंद्र शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।