*पुलिस विभाग में गोरखपुर जोन में मलाईदार जगह पर लगे बाबू व स्टेनों स्थानांतरण के बाद भी नई जगह पर जाने को तैयार नहीं*

 

गोरखपुर।पुलिस विभाग में नियुक्त बाबू और स्टेनों को कुछ अवधि के लिए अजनपदीय शाखाओं में स्थानांतरित किये जाने का प्राविधान है, जिसके क्रम में जिसके क्रम में जनपदीय शाखा का कार्य कल पूर्ण कर लिए बाबू स्टेनो का ट्रांसफर और जनपदीय पुलिस से अजनपदीय शाखा के लिए करीब 1 साल पूर्व पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से हुआ है लेकिन इनके रिलीविंग हेतु मुख्यालय का बार-बार पत्र आने के बाद भी इन्हें अब तक नई नियुक्ति स्थल के लिए प्रस्थान नहीं कराया गया है न ही यह जाना चाहते हैं कागज में इनका डेट फिक्स कर दिया जाता है ।

वह अपने टेबल पर बने रहकर कार्य कर रहे हैं क्योंकि यह जिले की मलाईदार जगह छोड़कर अजनपदीय शाखा में जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं और अधिकारीगण का भी इन्हें प्रश्रय प्राप्त है यदि अधिकारी कड़ाई से रिलीव का डेट फिक्स कर पालन करावे तो यह क्यों नहीं जाएंगे।

मजे की बात तो यह है कि पुलिस मुख्यालय को इनके रिलीविंग का अनुपालन भी भेज दिया जा रहा है लेकिन यह अपने स्थान पर पड़े हुए हैं इस श्रेणी में जनपद श्रावस्ती गोंडा परिक्षेत्रीय कार्यालय गोंडा संत कबीर नगर जोन कार्यालय गोरखपुर देवरिया महाराजगंज सहित जोन के लगभग सभी जिलों से कुछ न कुछ बाबू व स्टेनो को रिलीव होना है।

अतः पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में स्थानांतरित बाबू एवं स्टेनों को उनके नई नियुक्ति स्थलके लिए प्रस्थान कराया जाना औचित्य पूर्ण होगा।

*प्रशिक्षित जनप्रतिनिधि समाज को देंगे सही दिशा:रविकिशन*

पीपीगंज/गोरखपुर।ब्लाक सभागार भरोहिया में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में उक्त बातें सदर सांसद रविकिशन ने कही।

श्री रविकिशन सफल व्यक्ति के संघर्षों पर विचार करते हुए कहा कि जीवन‌ मे‌ लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनवरत परिश्रम और आदर्श व्यक्तित्व के दिनचर्या से लेकर हर बात पर गौर करना होगा।

जिस तरह अच्छे इलाज के लिए अच्छे डाक्टर की आवश्यकता होती है ठीक उसी तरह किसी भी कार्य को ठीक से करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। और जनप्रतिनिधि को प्रशिक्षित करने के कार्य के लिए भाजपा संगठन को बधाई दी। 

प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता संतराज यादव के भाजपा संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पर चर्चा किया। वहीं दूसरे सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी ने सरकार की उपलब्धियां, योजनाएं, और क्रियान्वयन पर विस्तार में चर्चा किया।

तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने संगठन की कार्यशैली, सम्पर्क,प्रवास आदि पर चर्चा किया।

अलग अलग सत्र में अलग भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंच की अध्यक्षता व संचालन किया ।

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी, जिलामंत्री सदानंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष पीपीगंज राकेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष कैंपियरगंज धीरज त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सोनौरा गणेश सहानी, मंडल अध्यक्ष कौड़ियां चन्द्र प्रकाश दुबे, ब्लाक प्रमुख भरोहिया डाक्टर सुनीता सिंह, ब्लाक प्रमुख कौड़ीया बृजेश यादव, ब्लाक प्रमुख कैम्पियरगंज अश्विनी जायसवाल, संजय सिंह,कौलबास सिंह,संगम द्विवेदी,सहित तीनों ब्लाकों के भाजपा समर्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

*वैशपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष ,पहुंची पुलिस टीम ,गांव के कुछ लोगों ने पुलिस गाड़ी पर किया हमला, वाहन क्षतिग्रस्त*

सन्तोष मिश्रा

अतरौलिया थाना क्षेत्र के वैशपुर गांव में बीती देर रात मामूली विवाद को लेकर आपस में दो पक्ष से भिड़ गए। सूचना पर अतरौलिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची ।गांव के कुछ लोगों द्वारा पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया ।जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।

 इस बात की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बताते थाना क्षेत्र के वैशपुर गांव में 26 नवंबर को राजू निषाद पुत्र हीरा निषाद व अरुण कुमार सिंह पुत्र श्याम कुंवर सिंह के बीच मारपीट की घटना हुई थी ।उसी दिन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि दोनों पक्षों को में झगड़ा होने की आज भी संभावना है।

 थाना प्रभारी अतरौलिया सविंद्र राय व उनकी पुलिस टीम मौके पर गांव में पहुंची ।गांव के कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया है। जिसमें पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया ।मौके पर ग्रामीण एसपी अरूण कुमार सिंह, सीओ बूढ़नपुर किरन पाल सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई ।दोनों पक्षों से वार्ता पुलिस ने किया ।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि तहरीर प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आजमगढ़:-ओरिल गांव में हमारा भारत विकसित भारत के तहत योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ओरिल हमारा संकल्प रथ यात्रा रथ पहुँची। इस दौरान हमारा भारत विकसित भारत के तहत योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।

हमारा संकल्प विकसित भारत के संकल्प रथ यात्रा का स्वागत अहरौला ब्लाक के ओरिल में पहुँचने पर स्वागत किया गया । इस अवसर पर ब्लाक के अधिकारियों ने गांव के लोगों की समस्याओं को सुना। गांव के लोगों ने आवास ,पेंशन राशनकार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि आदि की समस्याओं के बारे अवगत कराया गया ।

हमारा संकल्प ,विकसित भारत रथ यात्रा में पहुची वैन में लगी टीबी स्क्रीन पर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि गोरखपुर के क्षेत्रीय युवा उपाध्यक्ष रानुप्रताप राजभर ने सरकार की योजनाओं का बखान किया ।

एडीओ पंचायत सजंय श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी ग्रामीणों की समस्याएं आयी है उनका विभाग के संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया जाएगा ।

अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सूरज अग्रहरि एवं संचलन गुलाब चंद योगी ने किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम अवतार यादव ,तुलसी राजभर ,फैसल ,ब्रजेश यादव ,रामप्रीत मौर्य, दिलशाद ,बृजेश मौर्य आदि लोग रहे । प्रधान राम अवतार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

आजमगढ़:-रुपाली मिश्रा का केवीएस में चयन से हर्ष

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। रूपाली मिश्रा पुत्री संजय मिश्रा निवासी सिंगारपुर फूलपुर का चयन केवीएस टीजीटी में होंने से हर्ष व्याप्त है। रूपाली 2014 में बीए और 2016 में एमए गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी से की थी। रूपाली 3 बार नेट और एक बार जेआरएफ भी क्वालीफाई किया है।

वर्तमान समय मे वह पीएचडी कर रही हैं। उनके चयन से शुभचिंतकों सहित महाविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उदयभान यादव ने बताया कि रूपाली काफी होनहार छात्रा रही है।

रूपाली ने 3 बार नेट और एक बार जेआरएफ भी क्वालीफाई किया है। अभी वह काफी आगे जाएगी। रूपाली की सफलता से पूरा स्टाफ खुश है।

*आजमगढ़ : भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी*

संतोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । विकासखंड कोयलसा के सरैया ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत देश व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई साथ ही जो लोग पात्र हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं उन्हें लाभ देने के लिए उत्प्रेरित भी किया गया विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगा करके सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई जिसमें पीएम सम्मान निधि पीएम आवास मुख्यमंत्री आवास शौचालय विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन सहित अनेक योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के रूप चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सके कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव बताया कि देश व प्रदेश की सरकार हमेशा से समाज के सबसे ग़रीब लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है मैं इसके लिए देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं ।

गौरा हार्डो के महाप्रधान प्रतिनिधित्व अंकित गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का बखान किया कार्यक्रम के आयोजन खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कुछ किसानों को खतौनी वितरित की गई कुछ किसानों को किसान सम्मन निधि का प्रमाण पत्र कुछ पत्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उनके आवास की चाबी दी गई ।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान हौशिला प्रसाद पंकज वीडियो पंचायत अमरजीत सिंह अमरनाथ सिंह प्रेम प्रकाश यादव कमलेश आशीष गंगा दीपक सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

*कार्तिक पूर्णिमा:दुर्वाषा धाम पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील मुख्यालय से 7 किमी स्थित महर्षि दुर्वाषा की तपोस्थली दुर्वाषा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर अपने और परिवार की सुख संवृद्धि की कामना की।

मेले में लोगों ने अपनी जरूरतों के हिसाब से खरीदारी किया। मेला परिसर में जरूरत के सामानों के साथ ही मनोरंज की भी व्यवस्था है। पुलिस प्रशासन मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए लगा रहा।

इस पौराणिक स्थली पर महर्षि दुर्वाषा ने 88 हजार ऋषियों के साथ कठोर तपस्या की थी। लगभग 7 हजार साल तक चली कठोर तपस्या के बाद भगवान शिवजी प्रकट हुए थे। उनकी इसी तपोस्थली पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं डुबकी लगाने पहुँचे। महिलाओं और बच्चों ने अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी किया। बच्चों और युवाओं के लिए मेला में लगाये गए झूले आकर्षण का केंद्र बने रहे।

वहीं घरेलू समानों की जनकर खरीदारी भी हुई। गुब्बारे, चोटहिया जलेबी, पिपिहिरी, हाथा, फावड़ा, कुदार, शृंगार की वस्तुओं की भी खरीददारी हुई। तमसा मंजूषा के संगम पर महिलाओं के लिए समुचित व्यवस्था का अभाव दिखाई दिया। श्रद्धालुओं द्वारा महर्षि दुर्वाषा और शिवजी के दर्शन पूजन किए गए। मंदिरों में बज रहे घंटा घड़ियाल और भक्ति गीतों से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।

सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर से पहले ही पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों को रोका गया। फूलपुर कोतवाल पूरी टीम के साथ मेले की सुरक्षा में लगे रहे। मंगलवार को मेले का आयोजन किया जाएगा। कई जगहों पर लोगों को भीड़ और जाम का भी सामना करना पड़ा।

अत्रि मुनि की तपस्या से शिवजी दुर्वाषा के रूप में हुए थे अवतरित

भागवत पुराण के अनुसार अत्रि मुनि ने पुत्र की प्राप्ति के लिए ब्रह्मा, विष्णु और शिवजी की कठोर तपस्या की थी। जिसके चलते शिवजी दुर्वाषा के रूप में, ब्रह्मा जी चन्द्रमा के रूप में और विष्णु जी दत्तात्रेय के रूप में अत्रि मुनि और अनुसुइया के पुत्र के रूप में अवतरित हुए थे।

वहीं ब्रह्मानन्द पुराण के अनुसार ब्रह्मा और शिवजी के बीच की गरमा गरम बहस देख पार्वती ने शिवजी के साथ रहने से मना कर दिया था। इस दौरान शिवजी ने अपना क्रोध अनुसुइया में समाहित कर दिया था। जिसके चलते सनुसूइया को पुत्र के रूप में दुर्वाषा की प्राप्ति हुई थी।

आजमगढ़ : युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित हुआ क्रीड़ा रैली ,प्रतिभागी हुए सम्मानित

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रांगण में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधावत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल विद्या से व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है इससे व्यक्ति की एक अलग पहचान बनती है ।विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में एकडगी के गौरव कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया।

वहीं जूनियर बालिका वर्ग में 100मीटर की दौड़ में किसान बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सकीना बानो ने प्रथम स्थान हासिल किया

100 मीटर दौड़ में सब जूनियर वर्ग बालक वर्ग में मुबारकपुर के दुर्ग विजय भारती ने प्रथम स्थान हासिल किया।

वही सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में दौड़ में कोयलसा की प्रीती ने प्रथम स्थान हासिल किया

800 मीटर जूनियर वर्ग बालक में अंकित प्रजापति निवासी रत्नावे ने प्रथम स्थान हासिल किया ।

800 मी बालिका जूनियर वर्ग में हुसैनपुर की अंशिका सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया 1500 मी दौड़ में सीनियर वर्ग बालक मैं आकाश सिंह निवासी हिसामुद्दीन पुर ने प्रथम स्थान हासिल किया।

जूनियर वर्ग गोला क्षेपण में सचिन कनौजिया ने प्रथम स्थान हासिल किया आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीश कुमार मौर्य ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन कल 26 नवंबर को खेल समाप्त होने के उपरांत किया जाएगा जिसके पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जय नाथ सिंह रहेंगे ।

इस अवसर पर मुनीर अहमद राहुल देव वर्मा कैलाश मुनव्वर अली वीडियो पंचायत अमरजीत सिंह हरकेश परमार शाहिद अनेक लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत फूलपुर तहसील के स्कूलों में लगाए बूथों का निरीक्षण

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत फूलपुर तहसील के स्कूलों में लगाए बूथों का निरीक्षण फूलपुर उपजिलाधिकारी के द्वारा किया गया । इस दौरान बूथों पर आ रही समस्याओं के बारे में बी एल ओ से जानकारी लिया ।

बिशेष मतदाता पुनरीक्षण के लिए स्कूलों पर लगाए गए बूथों पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने बताया कि इटकोहिया ,फदगुदिया ,बहाउद्दीन पुर ,अम्बारी आदि बूथों का निरीक्षण किया गया है ।

स्कूलों के बूथों पर तैनात सभी बीएलओ उपस्थित मिले । मतदाता पुनरीक्षण में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया ।

18 से 20 वर्ष पूरे कर चूके फार्म 6 और मृतक ,सिफ्टेड के लिए 7 , एवं नाम सुधार के लिए फार्म 8 भरा जा रहा है ।

इस अवसर अरविंद यादव ,रीना भारती ,प्रभावती ,मीना देवी ,बिनोद यादव ,साधना पांडेय आदि बीएलओ बूथों पर मौजूद रहे ।

आजमगढ़ : पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम के तमसा मंजूषा संगम तट पर स्नानार्थियों की जमघट शुरू ,कार्तिक पूर्णिमा पर लगता तीन दिवसीय मेला

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर रविवार को बटोर के दिन ही तमसा मंजूषा के संगम पर स्थित दुर्वासा धाम पर दर्शन पूजन के लिए भोर से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन श्रीवास्तव और फूलपुर कोतवाल निहार नन्दन कुमार ने मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया ,और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियो के लिए टीम गठित किया है ।

सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए स्नानार्थियों की जमघट शुरू हो गयी है । तमसा मंजूषा संगम तट के पवित्र जल में स्नान कर मंदिर में मत्था टेका और परिवार के सुख समृद्घि की कामना हर वर्ष श्रद्धालु भक्त प्रदेश के अन्य जिलों से आते है । उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन श्रीवास्तव का कहना है कि दुर्वाषा धाम के मेला की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है । 4 जगहों पर बैरिकेटिंग किया है । पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी । 24 लेखपालों की ड्यूटी लगायी गयी है । मेला समिति की तरफ से मेला सम्पन्न कराने के लिए 50 बैलेंटियर लगाए गए है ।

कोतवाल निहार नन्दन कुमार का कहना है कि दुर्वाषा धाम का मेला फूलपुर और अहरौला क्षेत्र में पड़ता है । फूलपुर और अहरौला पुलिस के अलावा अन्य थानों की पुलिस ,पीएसी तैनात रहेगी । मेला की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी ।

ऋषि दुर्वासा धाम गोस्वामी विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गिरी का कहना है मेला समिति की तरफ से 50 बैलेंटियर मेला सम्पन्न कराने के लिए लगाए गए है । अजित राय का कहना है कि मेला में सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ निगरानी समिति भी काम कर रही है । मनीराम गिरी का कहना है । ऋषि दुर्वाषा ऋषि की महिमा अपरंपार है । कार्तिक पूर्णिमा पर दर्शन पूजन करने के लिए बाहर प्रदेशों से भी लोग आते है ।

बीरेंद्र पांडेय का कहना है कि इस मेला का विशेष महत्व है । जो भी ऋषि दुर्वाषा धाम पर आकर दर्शन पूजन और स्नान करता है उसकी मनोकामना भगवान शिव के रूप में विराजमान ऋषि दुर्वाषा अवश्य पूर्ण करते है । पंचकोशी परिक्रमा का बड़ा महात्म्य है ।

मेला में कई तरह के मनोरंजन के साधन जैसे आसमानी झूला, मौत का कुंआ, ब्रेक डांस, काला जादू, रनिंग ट्रेन लगाए गए हैं। मौत का कुआं लोगों के उत्सुकता का केंद्र रहेगा । मीना बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ होती है ।