जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई मासिक समीक्षात्मक बैठक, डीएम ने दिए कई दिशा-निर्देश

पूर्णिया - कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों के आंकड़ों का विश्लेषण,निर्धारित दिवस को हेलमेट एवं सीट बेल्ट विशेष जांच अभियान, हाईवे पेट्रोलिंग, ब्लैक स्पॉट और उसके परिमार्जन की स्थिति, प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम, सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु एवं उससे संबंधित मुआवजा की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सड़क वाहन दुर्घटना हिट एण्ड रन से संबंधित कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 40 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर जीआईसी से भुगतान हेतु प्रेषित किया गया है। जीआईसी द्वारा अभी तक छ: पीड़ित लाभुकों को भुगतान किया जा चुका है। पांच दावेदारों द्वारा आवश्यक कागजात नहीं देने के फल स्वरुप लंबित है।

आगे उन्होंने बताया कि उच्च पथ के कुल 27 दुर्घटना स्थलों को चिन्हित किया गया है जहां पर दो और दो से अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी एवं नियंत्रण को लेकर संबंधित पदाधिकारी को कई जरूरी कारगर कार्रवाई करने का दिया-निर्देश दिया गया। उच्च पथ पर स्पीड ब्रेकर एवं साईनेज अधिक से अधिक अधिष्ठापन करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया‌।

ब्लैक स्पॉट एवं उसके परिमार्जन की स्थिति की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वाहनों के परिचालन में किसी प्रकार का व्यवधान न हो और सड़क की खराब स्थिति के कारण कोई दुर्घटना नहीं हो इसके लिए आवश्यकता अनुसार अपने-अपने क्षेत्राधिकार में पढ़ने वाले सड़कों की मरम्मती का कार्य समय-समय पर नियमित रूप से कराने एवं सड़कों को मोटरेबुल रखने तथा वाहनों की जांच नियमित रूप से करें।

शहर के अंदर स्थापित मुख्य सरकारी एवं निजी विद्यालयों के आस-पास एवं हरदा बाजार स्थित जेब्रा काॅसिंग एवं सुदीन चौंक से गुण्डा चौक के पास स्पीड ब्रेकर के निर्माण तथा बरसौनी एवं पेट्रोल पम्प तथा कसबा के पास साईनेज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता एन एच आई अनुपस्थित पाए जाने के कारण उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया गया।

हरदा में काफी जाम की समस्या बनी रहती है। ट्राफिक नियमों के तहत अग्रेतर कार्रवाई निर्धारित समय-सीमा में कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारी को नियमित रूप से हेलमेट एवं सीट बेल्ट विशेष जांच अभियान, स्कूलों में संचालित बसों का नियमित जांच,एनएच पर अधिक दुर्घटना होने वाले कटिंग को बंद करने, ड्राइवर जागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न माध्यमों से सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। 

सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को उचित इलाज के लिए समय पर अस्पताल पहुंचने वाले को गुड सेमेरिटन बनने हेतु प्रोत्साहन करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दी गई है।

सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में घायलों की मदद करें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जख्मी व्यक्ति को निकटवर्ती सरकारी एवं निजी अस्पताल में ले कर जाने वाले कोई भी व्यक्ति गुड सेमेरिटन हो सकता है। उनसे किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन या अन्य इलाज से संबंधित पैसे की मांग नहीं की जाएगी। 

गुड़ सेमेरिटन (अच्छे मददगार) को उनके कार्यों के लिए अब सरकार द्वारा दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का प्रावधान किया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि जख्मी व्यक्ति का इलाज करना अस्पताल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए कि इलाज समय पर हो जाने से जख्मी व्यक्ति की बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। 

संबंधित कार्यपालक अभियंता को पोल सेफ्टी के तहत सड़कों से पोलों को यथाशीघ्र नियमानुसार हटाने का निर्देश दिया गया। ताकि पोल से होने वाली सड़क दुर्घटना को नियंत्रित किया जा सके।

बैठक में सहायक समाहर्ता,उप विकास आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता आरसीडी,आरडब्लूडी एवं विद्युत तथा अनुमंडल पदाधिकारी यातायात,पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थिति थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण की हुई शुरुआत, पहले दिन 89 टीकाकरण केन्द्र में लगाया गया टीका

पूर्णिया - जिले में मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है। 27 नवंबर से 02 दिसंबर तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए टीका लगाया जा रहा है। 06 दिन के टीकाकरण अभियान में जिले के सभी प्रखंडों में अलग अलग जगह टीकाकरण केंद्र लगाया जा रहा है। जिससे कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित नहीं रह सके। स्वास्थ्य केन्द्र से दूर वाले इलाकों के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका सुनिश्चित हो सके इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके अनुसार सभी प्रखंडों में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां नियमित टीकाकरण की पहुँच सीमित है वहां मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के तहत विशेष पहल की जाए। इसमें मुख्य रूप से कम आच्छादन वाले क्षेत्र, दुर्गम इलाके व ईंट भट्ठे आदि में कार्यरत मजदूर, प्रवासी या खानाबदोश परिवार के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर उनका टीकाकरण केंद्र आयोजित कर उन्हें टीका लगाया जाना चाहिए। 

पहले दिन 89 टीकाकरण केन्द्र में लगाया गया टीका 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि छः दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान में जिले के सभी प्रखंडों में कुल 853 टीकाकरण केंद्र आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें 27 नवंबर को पहले दिन 89 टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों और महिलाओं को टीका लगाया गया। अभियान में 28 नवंबर को 66 केंद्रों में, 29 नवंबर को 117 केंद्रों में, 30 नवंबर को 37 केंद्रों में, 01 दिसंबर को 500 केंद्रों में और 02 दिसंबर को 44 केंद्रों में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 01 दिसंबर को साप्ताहिक नियमित टीकाकरण दिवस पर सभी सामान्य टीकाकरण केंद्रों के साथ अतिरिक्त टीकाकरण केंद्रों में भी टीकाकरण कार्य संचालित किए जाएंगे। जिससे सभी बच्चे व गर्भवती महिलाओं को सभी टीका लगाया जा सके। 

पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगाया जा रहा टीका 

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका लगाया जाता है। नियमित टीकाकरण से वंचित लोगों को आसानी से टीका लगाया जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नियमित टीकाकरण के लिए सभी प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कैम्प आयोजित किए जाते हैं। जिससे कि बच्चे और गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित नहीं रह सके। मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण में जिले के 01 हजार 687 गर्भवती महिलाओं के साथ 0 से 02 वर्ष के 06 हजार 979 बच्चों को और 02 वर्ष से 05 वर्ष तक के 01 हजार 184 बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए सभी दिन दिन अलग अलग जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जिससे कि सभी लोग आसानी से उपलब्ध हो सके और टीका लगाकर अपने बच्चों का जीवन सुरक्षित कर सकें। इसके लिए सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ यूनिसेफ, डब्लूएचओ के अधिकारियों द्वारा भी टीकाकरण केंद्रों का निरक्षण किया जा रहा है।

छूटे हुए बच्चों को टीका लगाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 

सिविल सर्जन डॉ चौधरी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हर सप्ताह के बुधवार और शुक्रवार को टीका लगाया जाता है  लेकिन बहुत से लोग इसका लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे महिलाओं और बच्चों को नियमित टीकाकरण में शामिल करते हुए विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम चलाया जाता है। कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए जाते हैं। जिससे कि छूटे हुए बच्चे और गर्भवती महिला इसका लाभ उठा सके। इससे महिलाओं और उनके होने वाले बच्चे स्वस्थ रह सकेंगे।

पूर्णिया से जेपी

बीजेपी जिला मुख्यायलय में बैठक का हुआ आयोजन, आगामी लोकसभा चुनाव और संगठन को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

पूर्णिया - आज बनभाग पूर्णिया स्थित भारतीय जनता पार्टी के ज़िला मुख्यालय कार्यालय मे ज़िला बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य सचेतक ,विरोधी दल बिहार विधान परिषद डॉक्टर दिलीप जायसवाल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आगामी लोकसभा को मद्देनज़र रखते हुआ संगठन को और कैसे मज़बूती प्रदान की जा सके उस पर विशेष ध्यान दिया गया।  

साथ ही साथ प्रधानमंत्री जी द्वारा उनके जन्मदिवस पर प्रारंभ किए गए विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी मण्डल अध्यक्षों , मण्डल प्रभारी, मण्डल महामंत्री को दिया गया ताकि वो अपने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को इसकी विस्तृत जानकारी देकर कैसे ज़रूरतमंद लोगो को उस योजना का लाभ मिल सके उस पर विशेष ध्यान दिया गया। 

कार्यक्रम मे अयोध्या मे बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन मे सम्मिलित होने और कैसे समाज के सभी लोग उस कार्यक्रम मे सम्मिलित हो इस पर भी विशेष ज़ोर दिया गया। कार्यक्रम मे विकसित भारत संकल्प योजना जिसमे केंद्रीय योजना को एलईडी के माध्यम से जन जन को कैसे बताया जाए कैसे इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे इसकी भी जानकारी दी गई। 

अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने आग्रह किया कि 7 दिसम्बर को मिलर हाई स्कूल पटना मे हो रहे डॉ भीम राव अंबेडकर जी जयंती मे भारी संख्या मे पहुँचे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने कहा कि पन्ना प्रमुख कैसे जल्द से जल्द तैयार हो और जो हमारे असली सेना जो की बूथ कमिटी है इसका गठन कैसे जल्द से जल्द पूर्ण हो सके इस पर विशेष ज़ोर दिया ताकि 2024 और 2025 मे संघठन मोदी जी के हाथों को मज़बूती प्रदान कर सके इस पर विशेष ज़ोर दिया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार जी ने की।कार्यक्रम मे पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ,बनमनखी विद्यायक कृष्ण कुमार ऋषि ,किशनगंज प्रभारी मनोज सिंह एवं ज़िला पदाधिकारी ,ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं ज़िला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव मौजूद रहे। मंच का संचालन ज़िला महामंत्री संजीव सिंह ने की।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

खुट्टी धुनैली पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई

आज शनिवार को जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा पूर्णिया सदर अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड कसबा के पंचायत गुरही के पंचायत भवन में और प्रखंड श्री नगर के खुट्टी धुनैली पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

दोनों पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

सर्वप्रथम अपर समाहर्ता श्री के डी प्रौज्ज्वल द्वारा जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं से हुए विकास एवं बदलाव पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी हाल ही में एक लाख बीस हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की है। शिक्षित बेरोजगार युवकों को सरकार नौकरी दे रही है।

 अपर समाहर्ता द्वारा सभी उपस्थित जनता से अनुरोध किया गया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का अवश्य लाभ ले जिससे जीवन स्तर में व्यापक सुधार लाया जा सके। 

अपर समाहर्ता द्वारा जीविका दीदी के द्वारा समाज में लाए गए बदलावों के बारे में बताया गया।

 नर्गिस खातून , जीविका दीदी के द्वारा बताया गया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के अंर्तगत सहायता राशि मिला जिससे दुकान खोलकर अपना जीवन अच्छे से चला रही हूं और अपने बच्चो को पढ़ा लिखा रही हूं।

फरीदा बेगम, जीविका दीदी के द्वारा बताया गया कि जीविका से जुड़ने के पश्चात सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत सैंतीस हजार रुपए मिला जिससे दुकान खोल कर जीवन अच्छे तरीके ये चला रही हैं ।

मायानंद विश्वास,प्रगतिशील किसान के द्वारा बताया गया कि परवल सब्जी की खेती करता हूं। परवल की विभिन्न प्रजातियों की खेती करता हूं। पलवल के पौधो का भी आपूर्ति करता हूं।इनके द्वारा ड्रैगन फ्रूट की खेती भी किया जाता है।

आरती कुमारी, प्रगतिशील उद्यमी के द्वारा बताया गया की मुझे मुख्य्मंत्री महिला उद्यमी योजना अंतर्गत आठ लाख का ऋण मिला जिससे मसाला उद्योग स्थापित कर सात लोगो को रोजगार दे रही हूं तथा खुद के जीवन में भी सुधार की है ।

अफसाना खातून , जीविका दीदी के द्वारा बताया गया कि बकरी पालन करती हूं और पशु सखी के रूप में अन्य बकरी पलकों को उचित रख रखाव एवं उचित मूल्य दिलाने में मदद करती हूं।

 इससे इनका जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है।

 मोहमद अफाक प्रगतिशील किसान के द्वारा बताया गया कि मक्का की खेती करता हूं। मक्का के खेती से जीवन स्तर एवं आर्थिक स्थिति में उन्नति हुआ है । 

 

 महेंद्र चौहान , प्रगतिशील किसान ने बताया गया कि गेंदा फूल की खेती करता हूं। एक एकड़ की खेती में डेढ़ लाख रुपए की आमदनी होती है।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनता, बुद्धिजीवी, गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधिगण को संबोधित करते हुए कहा गया कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्णिया जिले को एक बृहत परिवार मानकर सबके विकास हेतु मिल बैठकर बात करना है। 

 सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का समाज में असर को देखना तथा इसमें बेहतरी हेतु आपसे सुझाव प्राप्त करना है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि समाज का विकास लगातार चलते और आगे बढ़ते रहने से होगा और ये तभी संभव है जब हम सभी एक दूसरे को सहयोग कर आगे बढ़े और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो के जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करे।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क , बिजली, स्ट्रीट सोलर लाइट, घर घर से कचड़ा उठाव आदि की सुविधा उपलब्ध कराकर आपके दैनिक जीवन को कैसे और सुविधा पूर्ण बनाया जाय इसका प्रयास किया जा रहा है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की ऐसी पूर्व से कहा जाता है की जिस समाज में महिला को सम्मान दिया जाता है वहा देवताओं का भी वास होता है, मतलब वो समाज आगे बढ़ता है।

 सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के दिशा में अनेक कार्य किए गए हैं। कोई भी समाज बिना नारी को सम्मान दिए और बीना उनको आगे बढ़ाए आगे नहीं बढ़ सकता है।

 हमे सिर्फ अपनी बेटियों को ही नही बल्कि बहुओं को भी आगे बढ़ाना है ताकि वो किसी पर निर्भर ना रहें ।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसानो को सिर्फ आम तरीके से खेती बारी नही करनी चाहिए। उन्हे अपने आय का स्रोत बढाने वाली खेती की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। 

जिला पदाधिकारी द्वारा किसानो को अपनी आय बढ़ाने हेतु 80--- 20 के आधार पर खेती करने का सुझाव दिया गया। जिसमे अस्सी प्रतिशत परंपरागत खेती तथा बीस प्रतिशत में व्यवसायिक गैर परंपरागत खेती करने का सुझाव दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा किसानो से कहा गया कि अब सभी को अपने कृषि उत्पादनों हेतु खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के दिशा में आगे बढ़ना होगा । 

इससे कृषि उत्पादों में वैल्यू एडिशन होगा, आय में वृद्धि होगी तथा लोगो को रोजगार भी मिलेगा। 

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हम सभी को आने वाली पीढ़ी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

 नई पीढ़ी के हम कैसे बेहतर भविष्य दे सकते हैं इस पर सोचना होगा। एक बेहतरीन युवा पीढ़ी रचने का कार्य हम सभी को इन बच्चो को सही एवं ससमय शिक्षा, उत्कृष्ट स्वस्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर करना होगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हमारा भविष्य छोटे बच्चो में हैं ये हमारा फर्ज है की हम उनकी आंखों में बड़े सपने डाले तथा उनको आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित करें । 

हमे अपने बच्चो का हौसला बढ़ना है की जो हम नही कर पाए वो ये बच्चें जरूर कर सकेंगे । 

जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि हमें नए आइडिया को लेकर आगे आना होगा जिससे हम पूर्णिया और बिहार को आगे बढाने में सहायक होगा। 

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अभियान बसेरा के तहत लाभुकों को जमीन बंदोबस्ती का परवाना (अभिलेख) हस्तगत कराया गया  ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया और दवा वितरण के साथ-साथ स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी महोदय का स्वागत नवोदय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम में ,सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं ,संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं की गहन जानकारी जनसंवाद कार्यक्रम में दिया गया।

 कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया द्वारा किया गया।

 जन संवाद कार्यक्रम में जिला स्तरीय एवं अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।

सदर विधयक विजय खेमका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात रेडियों पर सुनी |

पूर्णिया 26 नवम्बर | आज पूर्णिया शहर के सिपाही टोला जेपी नगर में भाजपा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति ममता झा के निवास पर स्थानीय लोगों के साथ सदर विधयक विजय खेमका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात रेडियों पर सुनी |

 मन की बात में प्रधानमंत्री जी प्रति माह देश की जनता की मन की बात को रेडियों के माध्यम से सुनाते है तथा जनता से सीधे जुड़ते है | मन की बात के माध्यम से देशवासी को हमारे भारत की विशेषता के साथ प्रान्तों की जानकारी मिलती है |

 मन की बात के बाद विधायक स्थानीय लोगों से मिलकर जन संवाद किये | विधायक ने PM विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने का लोगों से आग्रह किया | मोदी जी के नौ साल बेमिशाल की चर्चा विधायक ने करते हुए कहा आज मोदी जी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान विश्व में बढ़ा है | देश में गरीबी कम हुई है | 

स्वदेशी उत्पाद की बढ़ोतरी के साथ अब भारत के उत्पाद का निर्यात हो रहा है | मोदी जी की योजनाओं का लाभ घर घर तक पहुंचा है | देश की जनता का मोदी जी पर अटूट विश्वास है 

आने वाले समय में मोदी जी के अगवानी में भारत आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र के साथ पुनः विश्वगुरु बनकर रहेगा | मन की बात कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अजित सिन्हा अभिजित तिवारी किशोर केशरी संजय मोहन प्रभाकर मंजीत कुमार सुशिल पोद्दार विनोद सिन्हा नीतू झा सुनीति सिन्हा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष उपस्थित थे |

27 नवंबर से मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण की हो रही शुरुआत, 2 दिसंबर तक चलेगा अभियान

पूर्णिया : पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा के लिए टीकाकरण आवश्यक है। बच्चों और महिलाओं को आसानी से टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान चलाया जाता है। वर्ष 2023 में मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो रही है। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों में 27 नवंबर से 02 दिसंबर तक गर्भवती महिलाओं और पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाया जाएगा।

पांच दिवसीय टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूरी हो गई है। इसके लिए सभी प्रखंडों में टीकाकरण केंद्र सुनिश्चित करने के साथ ही टीकाकरण के लिए घर घर सर्वे कर लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है।

मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के तीसरे चरण की सफलता के लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके अनुसार सभी प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों तक लक्षित लाभार्थियों को टीका लगाते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के तीसरे चरण की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है। अभियान के तहत पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सभी प्रकार का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां बच्चे और महिलाएं आसानी से उपस्थित होकर टीकाकरण का लाभ उठा सकती हैं।

अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों से दूर वाले इलाकों को प्राथमिकता दी गयी है। ऐसे क्षेत्रों की आशा कर्मियों और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिससे कि कोई भी लक्षित लाभान्वित व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहे।

ग्रामीणों ने आदिवासियों पर जबरन जमीन कब्जाने का लगाया आरोप, डीएम से मिल सौंपा आवेदन

पूर्णिया में ग्रामीणों ने आदिवासियों पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को इसे लेकर 30 से अधिक ग्रामीण डीएम कुंदन कुमार से मिले और आवेदन सौंप न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन कब्जाने को लेकर वे कई बार अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं, मगर अब तक इसपर कोई ठोस कार्रवाई न तो पुलिस ने की और न ही प्रशासनिक अधिकारियों से ही कोई मदद मिल सका। ऐसे में अगर अब भी उनके आवेदन पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आगे जमीन हथियाने वालों को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।

पूरा मामला बनमनखी प्रखंड के चंपानगर थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव से जुड़ा है। 

डीएम कुंदन कुमार ने जानकारी देते बताया कि विवाद चंपानगर के मसूरिया गांव में 18 लोगों की 23 एकड़ जमीन है। जमीन की सारी कागजात और मालिकाना हक उनके पास है। सभी के नाम से जमाबंदी कायम है। लगान जमा कर रसीद प्राप्त करते आ रहे हैं। फिर भी 50 से अधिक आदिवासियों ने उनकी जमीन को बिहार सरकार की जमीन बताकर जबरन हथिया लिया। 

उन्होंने इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीएम से लेकर एसपी तक को आवेदन सौंप जमीन से जुड़े दस्तावेज की जांच कराकर आदिवासियों द्वारा किए गए जबरन कब्जे को हटाने की गुहार लगाई। मगर अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 

कुछ रोज पहले 50 की संख्या में आदिवासी तीर कमान लेकर उनकी जमीन पर आ धमके। जमीन पर जबरन कब्जा कर कच्चा घर खड़ी कर रहे हैं। जिसे लेकर स्थानीय थाना में सभी ने सामूहिक रूप से मिलकर मामले की शिकायत की। मगर स्थानीय पुलिस का उन्हे कोई सपोर्ट नहीं मिला। 

जिसके बाद वे सभी सामूहिक रूप से डीएम कुंदन कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हैं। आवेदन देकर डीएम कुंदन कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। जिसपर डीएम की ओर से जांच कराकर न्याय का भरोसा दिलाया है।

पूर्णिया: जीएमसीएच में मरीज की मौत के बाद से मचा बवाल

पूर्णिया: जीएमसीएच में मरीज की मौत के बाद से बवाल मचा है। परिजनों का आरोप है कि मृतक को सांस फूलने की शिकायत थी। 

इसी के बाद मरीज को इलाज के लिए शुक्रवार सुबह जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया था। परिजनों का कहना है कि इमरजेंसी वार्ड के अटेंडेंट ने इलाज के नाम में उनसे 2100 रुपए ऐंठ। अनुभव की कमी के कारण मरीज को गलत इंजेक्शन दे दिया। जिससे मरीज की कुछ ही मिनट के भीतर मौत हो गई। वहीं मरीज की मौत के बाद से जीएमसीएच में हंगामेऔर अफरातफरी का माहौल है। एमरजेंसी वार्ड में चीख पुकार मची है।

वहीं हंगामे को देखते ही भारी संख्या में के. हाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। परिजनों को शांत करने की कोशिशें जारी है। मृतक की पहचान के.नगर थाना क्षेत्र के वनभाग वार्ड 1 निवासी 65 वर्षीय मो हबीब के रूप में हुई है। 

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के दामाद मो मतीन और सारा खातून ने बताया कि बुजुर्ग मो हबीब को सांस फूलने की शिकायत के बाद जीएमसीएच में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एडमिट कराया गया था। 

इसके बाद इलाज के नाम पर एमरजेंसी वार्ड में तैनात अटेंडेंट इलाज के नाम पर कल 1300 ऐंठ लिए और आज 800 लेने के बाद एक इंजेक्शन लगाया। ये इंजेक्शन देने के कुछ ही मिनटों के भीतर मरीज की मौत हो गई। जब वे अटेंडेंट को खेजने गए तो हंगामा और चीख पुकार की आवाज सुन एमरजेंसी वार्ड के अटेंडेंट फरार हो गए। 

वहीं मरीज की मौत के बाद से जीएमसीएच में चीख पुकार मची है।

परिजन हंगामें पर उतारू हैं। एमरजेंसी वार्ड और कॉलेज परिसर में अफरातफरी मची है। परिजन अटेंडेंट की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। वहीं हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में के. हाट थाना की पुलिस

मौके पर पहुंची है। थाना के एएसआई पंचम कुमार ने बताया कि परिजनों को शांत कराने की कोशिशें जारी है। इसे लेकर परिजनों से बातचीत की जा रही है।

प्रखंड कसबा के पंचायत गुरही के पंचायत भवन में और प्रखंड श्री नगर के खुट्टी धुनैली पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

पूर्णिया: आज शनिवार को जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा पूर्णिया सदर अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड कसबा के पंचायत गुरही के पंचायत भवन में और प्रखंड श्री नगर के खुट्टी धुनैली पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

दोनों पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

सर्वप्रथम अपर समाहर्ता श्री के डी प्रौज्ज्वल द्वारा जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं से हुए विकास एवं बदलाव पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी हाल ही में एक लाख बीस हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की है। शिक्षित बेरोजगार युवकों को सरकार नौकरी दे रही है।

 अपर समाहर्ता द्वारा सभी उपस्थित जनता से अनुरोध किया गया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का अवश्य लाभ ले जिससे जीवन स्तर में व्यापक सुधार लाया जा सके। 

अपर समाहर्ता द्वारा जीविका दीदी के द्वारा समाज में लाए गए बदलावों के बारे में बताया गया।

 नर्गिस खातून , जीविका दीदी के द्वारा बताया गया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के अंर्तगत सहायता राशि मिला जिससे दुकान खोलकर अपना जीवन अच्छे से चला रही हूं और अपने बच्चो को पढ़ा लिखा रही हूं।

फरीदा बेगम, जीविका दीदी के द्वारा बताया गया कि जीविका से जुड़ने के पश्चात सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत सैंतीस हजार रुपए मिला जिससे दुकान खोल कर जीवन अच्छे तरीके ये चला रही हैं ।

मायानंद विश्वास,प्रगतिशील किसान के द्वारा बताया गया कि परवल सब्जी की खेती करता हूं। परवल की विभिन्न प्रजातियों की खेती करता हूं। पलवल के पौधो का भी आपूर्ति करता हूं।इनके द्वारा ड्रैगन फ्रूट की खेती भी किया जाता है।

आरती कुमारी, प्रगतिशील उद्यमी के द्वारा बताया गया की मुझे मुख्य्मंत्री महिला उद्यमी योजना अंतर्गत आठ लाख का ऋण मिला जिससे मसाला उद्योग स्थापित कर सात लोगो को रोजगार दे रही हूं तथा खुद के जीवन में भी सुधार की है ।

अफसाना खातून , जीविका दीदी के द्वारा बताया गया कि बकरी पालन करती हूं और पशु सखी के रूप में अन्य बकरी पलकों को उचित रख रखाव एवं उचित मूल्य दिलाने में मदद करती हूं।

 इससे इनका जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है।

 मोहमद अफाक प्रगतिशील किसान के द्वारा बताया गया कि मक्का की खेती करता हूं। मक्का के खेती से जीवन स्तर एवं आर्थिक स्थिति में उन्नति हुआ है । 

 

 महेंद्र चौहान , प्रगतिशील किसान ने बताया गया कि गेंदा फूल की खेती करता हूं। एक एकड़ की खेती में डेढ़ लाख रुपए की आमदनी होती है।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनता, बुद्धिजीवी, गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधिगण को संबोधित करते हुए कहा गया कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्णिया जिले को एक बृहत परिवार मानकर सबके विकास हेतु मिल बैठकर बात करना है। 

 सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का समाज में असर को देखना तथा इसमें बेहतरी हेतु आपसे सुझाव प्राप्त करना है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि समाज का विकास लगातार चलते और आगे बढ़ते रहने से होगा और ये तभी संभव है जब हम सभी एक दूसरे को सहयोग कर आगे बढ़े और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो के जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करे।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क , बिजली, स्ट्रीट सोलर लाइट, घर घर से कचड़ा उठाव आदि की सुविधा उपलब्ध कराकर आपके दैनिक जीवन को कैसे और सुविधा पूर्ण बनाया जाय इसका प्रयास किया जा रहा है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की ऐसी पूर्व से कहा जाता है की जिस समाज में महिला को सम्मान दिया जाता है वहा देवताओं का भी वास होता है, मतलब वो समाज आगे बढ़ता है।

 सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के दिशा में अनेक कार्य किए गए हैं। कोई भी समाज बिना नारी को सम्मान दिए और बीना उनको आगे बढ़ाए आगे नहीं बढ़ सकता है।

 हमे सिर्फ अपनी बेटियों को ही नही बल्कि बहुओं को भी आगे बढ़ाना है ताकि वो किसी पर निर्भर ना रहें ।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसानो को सिर्फ आम तरीके से खेती बारी नही करनी चाहिए। उन्हे अपने आय का स्रोत बढाने वाली खेती की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। 

जिला पदाधिकारी द्वारा किसानो को अपनी आय बढ़ाने हेतु 80--- 20 के आधार पर खेती करने का सुझाव दिया गया। जिसमे अस्सी प्रतिशत परंपरागत खेती तथा बीस प्रतिशत में व्यवसायिक गैर परंपरागत खेती करने का सुझाव दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा किसानो से कहा गया कि अब सभी को अपने कृषि उत्पादनों हेतु खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के दिशा में आगे बढ़ना होगा । 

इससे कृषि उत्पादों में वैल्यू एडिशन होगा, आय में वृद्धि होगी तथा लोगो को रोजगार भी मिलेगा। 

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हम सभी को आने वाली पीढ़ी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

 नई पीढ़ी के हम कैसे बेहतर भविष्य दे सकते हैं इस पर सोचना होगा। एक बेहतरीन युवा पीढ़ी रचने का कार्य हम सभी को इन बच्चो को सही एवं ससमय शिक्षा, उत्कृष्ट स्वस्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर करना होगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हमारा भविष्य छोटे बच्चो में हैं ये हमारा फर्ज है की हम उनकी आंखों में बड़े सपने डाले तथा उनको आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित करें । 

हमे अपने बच्चो का हौसला बढ़ना है की जो हम नही कर पाए वो ये बच्चें जरूर कर सकेंगे । 

जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि हमें नए आइडिया को लेकर आगे आना होगा जिससे हम पूर्णिया और बिहार को आगे बढाने में सहायक होगा। 

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अभियान बसेरा के तहत लाभुकों को जमीन बंदोबस्ती का परवाना (अभिलेख) हस्तगत कराया गया  ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया और दवा वितरण के साथ-साथ स्वस्थ रहने हेतु जागरूक किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी महोदय का स्वागत नवोदय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम में ,सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं ,संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं की गहन जानकारी जनसंवाद कार्यक्रम में दिया गया।

 कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया द्वारा किया गया।

 जन संवाद कार्यक्रम में जिला स्तरीय एवं अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।

देव दीपावली पर इक्कीस हजार मिट्टी दीपो की जगमगहाट एवम 21 महाआरती की दृश्य से पूर्णिया बनेगा मिनी काशी

पूर्णिया : हर वर्ष की भांति ईस वर्ष भी श्रीराम सेवा संघ के द्वारा देव दीपावली धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26/11/23 दिन-रविवार को संध्या 05 बजे किया जा रहा है।

श्रीराम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह ने बतलाया कि बनारस और हरिद्वार से आए हुए पुरोहित एवम् श्रीराम सेवा संघ के सदस्य संयुक्त रुप से महाआरती को सम्पन्न करेंगे।

विशेष तैयारी के तहत गुल्लू दा के नेतृत्व में बिहार ‌की सबसे बड़ी रंगोली,मां गंगा की आकर्षक मूर्ती,दीप के माध्यम से प्रभु श्रीराम की आकृति,बड़ी सी स्वास्तिक की आकृति ,ऊं की बडी आकृति के अलावा और भी बहुत कुछ कार्यक्रम स्थल पर देखने को मिलेगा।

मुख्य गेट से कार्यक्रम स्थल तक हजारो की संख्या मे सदस्यगण आगन्तुक नगरवासी के लिए सक्रिय भूमिका मे दिखेगें।

भगवा पताको से सजी घाट के साथ 21 विशेष रूप से सजी हुई आरती चौकी सौरा नदी तट का आकर्षण बढ़ाएगे।पुष्प और रंगीन बल्बों से मां काली की मंदिर,आरती स्थल,मार्ग को सजाई जा रही हैं।

महाआरती के पूजन को विधिवत हर वर्ष अपने कुशल देख-रेख में सम्पन्न करवाने वाले पूर्णिया के प्रसिद्ध पुरोहित आदरणीय तिवारी बाबा ने बनारस और हरिद्वार के राज उपाध्याय,अश्विनी तिवारी, हरिओम पाण्डेय,भरत पाण्डेय,राजकुमार पाण्डेय,राजेश झा एवंम श्रीराम सेवा संघ के आरती टीम में कुमार वैभव, कुमार प्रशांत, कुमार नन्दु, कुमार विक्रांत, कुमार कूंदन,दीपक झा इत्यादि की टोली को इस बार की आरती की जिम्मेवारी दी है।

21हजार मिट्टी दीप को प्रज्वलित करने के लिए बहनों की एक विशेष टोली बनाई गई है।

इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए जिला प्रशासन तथा पूर्णिया के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर एके गुप्ता जी का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिल रहा है। स्वास्थ्य लाभ देकर तथा ग्रीन पूर्णिया द्वारा डॉ एके गुप्ता ने अपनी एक अलग ही छवि पेश की है। उन्हें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया है।

श्रीराम सेवा संघ के संचालक अतिश सनातनी ने बतलाया कि ईस बार संघ सदस्यों की ड्रेस लाल कुर्ता,उजला पायजामा एवम् मस्तक पर साफा रखी गई है।पार्किंग की अलग व्यवस्था सुरक्षित तरीके से की गई है।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे कोषाध्यक्ष राहुल राज‌,विवेक शर्मा, मनीष राज,पप्पू गुप्ता,सुरज यादव,सूमित‌ रंजन, मनीष मंडल, पप्पू गुप्ता,शुभम वर्मा,दीपू सिंह, राजेश रंजन, रोहित कुमार, सचिन साह, सोनु सनातनी, विजय सनातनी,राजु पाल,पंकज दत्ता के साथ सैकड़ो संघ सदस्य लगे हुए हैं।

पूर्णिया से जेपी मिश्र