जिलाधिकारी ने मध्य विद्यालय मुरादाबाद एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण, प्रधानाध्यापक, शिक्षक सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मांग
रोहतास - स्थानीय प्रखंड के मुरादाबाद गांव में फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण कर लौट रहे जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को मुरादाबाद स्थित मध्य विद्यालय मुरादाबाद एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की तथा विद्यालय की कुव्यवस्था को लेकर उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश जारी किया। साथ हीं उन्होंने शिक्षा के गुणवत्ता को लेकर बच्चों से भी फीडबैक लिया तथा कई सवाल जवाब किए गए। इसके बाद जिलाधिकारी स्वास्थ्य उपकेंद्र मुरादाबाद की ओर निकल पड़े।
निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य उपकेंद्र मुरादाबाद में निर्धारित संख्या में दवाओं की अनुपलब्धता पाईं गईं तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र पर दी जा रही सेवाओं का लेखन भी दीवारों पर नहीं किया गया था। जिसको लेकर डीएम में गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 24 2023, 21:30