फसल कटनी प्रयोग का डीएम ने किया निरीक्षण, कहा- किसान हित में उपज दर का सही आकलन जरूरी

रोहतास : देश व राज्य की निरंतर बढ़ती जनसंख्या को भोजन मुहैया कराने, कृषि आधारित उद्योगिकरण का सुदृढ़ आधार तैयार करने तथा आर्थिक व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कृषि उत्पादन को बढ़ाना जरूरी है। प्रतिवर्ष फसलों का उपज दर निकाल कर हम पता लगाते हैं कि उत्पादन में वृद्धि हो रही है या कमी। यदि उपज दर में कमी हो रही है तो वे कौन-कौन से कारण है जिसमें सुधार कर वांछित उपज दर प्राप्त किया जा सकता है। 

उक्त बातें जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को सासाराम प्रखंड अंतर्गत मुरादाबाद गांव में फसल कटनी प्रयोग के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिले के 245 पंचायतों में प्रति पंचायत 5 के दर से फसल कटनी प्रयोग किया जाएगा। जिसे बिहार सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय को भेजा जाएगा तथा वहाँ पंचायतवार उपज दर का आकलन कर विभिन्न वांछित विभागों को उपलब्ध कराया जाता है। जिससे किसानों को बिहार राज्य सहायता फसल योजनान्तर्गत मिलने वाली अनुदान व सहायता राशि का निर्धारण किया जा सके। 

डीएम ने बताया कि उपज दर का प्रयोग सरकार द्वारा अपनी नितियों को बनाने में भी प्रयोग किया जाता है। यह तकनीक पूर्णतः वैज्ञानिक है। जिसमें प्लॉटों व खेसरा का चयन रैण्डम किया जाता है। ताकि उपज का सही आकलन हो सके। उन्होंने बताया की फसल कटनी का मोबाइल ऐप के प्रयोग किया जाता है। जिसमें लोकेशन, तिथि एवं फोटोग्राफ अप्रुभ्ड होता है। जिसके कारण प्रयोग ससमय, वैध एवं विश्वसनीय होता है। 

फसल कटनी प्रयोग के निरीक्षण के दौरान किसान विनय कुमार राय सहित जिला सांख्यिकी पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण एवं प्रयोगकर्ता रमेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

राज्य सरकार के खिलाफ लोगों की राय बनती है तो आवाज उठाया जाएगा- रामा सिंह, पूर्व सांसद

रोहतास। खबर सासाराम से है जहां रामा विचार मंच के बैनर तले आगामी 4 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित होने वाले संकल्प महासम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से वैशाली के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने सासाराम आगमन पर संकल्प महासम्मेलन में शामिल होने के लिए मंच से जुड़ें लोगों को आमंत्रित किया है।

संकल्प महासम्मेलन के उद्देश्य पर बातचीत करते हुए रामा सिंह ने बताया कि प्रजातंत्र में हर किसी को राजनीतिक उद्देश्य रखने का अधिकार है तथा इस सम्मेलन में मंच से जुड़े लोगों की राय हीं हमारी राय होगी। संकल्प महासम्मेलन में पूरे बिहार से लोग शामिल होंगे। जहां मंच से जुड़े लोगों के साथ संवाद होगा और उसी आधार पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

वहीं बिहार के वर्तमान सरकार पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि सम्मेलन में अगर राज्य सरकार के खिलाफ लोगों की राय बनती है तो हमारी आवाज राज्य सरकार के खिलाफ अवश्य उठेगी। वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ राय बनती है तो केंद्र सरकार के खिलाफ भी आवाज उठाया जाएगा लेकिन इसमें हमारी कोई भी व्यक्तिगत राय नहीं होगी।

नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता दौड़ हुआ आयोजित, विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित

रोहतास : बिहार को नशे से मुक्ति दिलाने एवं नशा मुक्त बिहार की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से आज गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से नशा मुक्त बिहार जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। 

इस दौरान शहर के बेदा स्थित महिला आईटीआई कॉलेज से एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद एवं सहायक उत्पाद आयुक्त अमृता कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता दौड़ को रवाना किया। जिसमें खिलाड़ी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रा एवं जिले के वरीय अधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

जागरूकता दौड़ महिला आईटीआई कॉलेज से आरंभ होकर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में समाप्त हुई। जहां नशा मुक्त बिहार जागरूकता दौड़ के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम के संबोधन में एडीएम ने उपस्थित खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि नशामुक्ति को ना केवल कठोर कानूनों से बल्कि सतत जन जागरूकता एवं सामाजिक चेतना फैलाकर भी दूर किया जा सकता है। इसलिए सभी लोग अपने सगे संबंधियों एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके प्रति लगातार जागरुक करते रहेंगे। 

उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा स्वस्थ बिहार बढ़ता बिहार के साथ एकजुट होकर नशा मुक्त बिहार के निर्माण का आह्वान किया गया। 

मौके पर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, स्वच्छता आइकॉन डॉ मधु उपाध्याय, विनय कृष्ण सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आगामी 25 एवं 26 नवंबर को विशेष कैंप का होगा आयोजन, नए मतदाता भी कर सकते हैं आवेदन

रोहतास : आगामी लोकसभा चुनाव को समावेशी एवं सहभागितापूर्ण बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 25 एवं 26 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयोजित विशेष कैम्प में सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र मे उपस्थित रहेंगे तथा उनके पास सभी आवश्यक फार्म भी उपलब्ध रहेंगे। जिससे कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो अपना नाम जोड़ने हेतु आवेदन दे सके। 

बता दें कि निर्वाचन सूची के प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त पटना द्वारा बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन संबंधी कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई थी तथा निर्देशित किया गया था कि आगामी 25 एवं 26 नवंबर को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। 

जबकि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता एवं उप विकास आयुक्त क्षेत्र भ्रमण कर बीएलओ की उपस्थिति एवं उनके द्वारा किए गये कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 

गौरतलब हो कि आगामी चुनावों को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं तथा महिलाओं का निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ऐसे युवा जो डिग्री कॉलेज या +2 विद्यालय में पढ़ते है तथा जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, उनके लिए प्रत्येक डिग्री कॉलेज मे निर्वाचन विभाग का कियोस्क बनाया गया है तथा एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। जो पर्याप्त संख्या मे फार्म लेकर उपस्थित रहेगा। 

कोई छात्र उक्त कियोस्क में आवेदन दे सकता है अथवा विशेष कैम्प दिवस में अपने बीएलओ को आवेदन दे सकता है। साथ ही इन्टरनेट यूजर की बढ़ती संख्या को देखते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था भी की गई है। जिसके लिए कोई व्यक्ति voter.eci.gov.in या वीएचपी को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाकर लाॅग इन कर सकते है। 

यह प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है तथा नाम जोड़ने हेतु फार्म-6 में आवेदन करना होगा। जिसके साथ जन्म तिथि तथा निवास से संबंधित साक्ष्य भी संलग्न करने होंगे। इधर जिन बीएलओ द्वारा अपेक्षित कार्य नही किया गया है, उन सभी मतदान केन्द्रों को विधानसभावार चिन्हित कर विशेष अभियान दिवस पर बीएलओ की उपस्थिति पर विशेष ध्यान रखा जायेगा तथा उनके द्वारा कृत कार्यों का गहन निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर पटना जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता

रोहतास : आगामी 6 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित होने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई के हजारों कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होंगे। जिसको लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं तथा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी चल रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक आयोजित हुई तथा कार्यक्रम की तैयारी पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के संदर्भ में बाबा साहब महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम संयोजक सतनारायण पासवान ने बताया कि आगामी 6 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई है तथा इसमें पूरे बिहार से ज्यादा से ज्यादा अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोहतास जिले से भी एक हजार से ज्यादा अनुसूचित वर्ग के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।

बैठक के दौरान भाजपा नेता सह पूर्व विधायक ललन पासवान, पूर्व प्रदेश मंत्री अजय यादव, जिला महामंत्री विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष रेखा नागमणि, मंगलानंद, जिला मंत्री रामायण पासवान, जितेंद्र राम, प्रो मैकू राम, सुनील रजक, विनोद गौतम, विनोद पासवान, लारा पासवान, महेंद्र पासवान, नंदलाल राम, रविन्द्र कुशवाहा, मुन्ना शर्मा, भोला गुप्ता, कन्हैया शर्मा, रविरंजन पासवान, अमरजीत कुशवाहा, छोटेलाल सोनी, राजेश गुप्ता, दिलीप जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

चिकित्सक पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सांकेतिक हड़ताल, काला पट्टा बांधकर चिकित्सकों ने किया कार्य

रोहतास : बीते दिनों बिहार के पूर्णिया जिले में कार्यरत चिकित्सक डॉ. राजेश पासवान पर पुलिस की उपस्थिति में हुए जानलेवा हमले के विरोध में पूरे बिहार के चिकित्सकों द्वारा मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक हड़ताल किया जा रहा है।

इसी क्रम में सदर अस्पताल सासाराम के चिकित्सक भी काला बिल्ला लगाकर आज सांकेतिक हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है। जिसके आलोक में सदर अस्पताल सासाराम के ओपीडी में कार्यरत सभी चिकित्सक सांकेतिक रूप से हड़ताल कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि 10 से 11 बजे तक ओपीडी बन्द रहेगा और सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगा कर हीं विरोध के रूप में कार्य करेंगें। आए दिन चिकित्सकों को ओपीडी, इमरजेंसी आदि में इस तरह की चुनौतियों एवं मारपीट जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है इसलिए सरकार चिकित्सकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए अन्यथा आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

इधर चिकित्सकों के सांकेतिक हड़ताल से सदर अस्पताल सासाराम में ओपीडी सेवा चंद घंटों के लिए पूरी तरह बाधित रही। जिससे इलाज के लिए सदर अस्पताल आए कई मरीज बैरंग घर लौट गए और कुछ मरीज चिकित्सकों के उनके कक्ष में बैठने का इंतजार करते भी देखे गए।

इस दौरान काउंटर के बाहर भी मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। लेकिन हड़ताल के कारण अन्य दिनों की भांति मंगलवार को मरीजों की संख्या थोड़ी कम दिखी तथा कई चिकित्सक कक्ष भी खाली पाए गए।

हालांकि चिकित्सकों के सांकेतिक हड़ताल के दौरान भी इमरजेंसी सेवा सामान्य रूप से बहाल रही तथा ड्यूटी पर तैनात सभी चिकित्सक हाथों में काला पट्टा बांधकर मरीजों के इलाज में जुटे रहे। जिससे इमरजेंसी में आए मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*तेज रफ्तार स्कार्पियो ने साइकिल सवार पूर्व बीडीसी सदस्य को रौंदा, मौके पर हुई मौत

रोहतास : जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत खनीता बाजार के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो ने आरा मोहनियां फोरलेन हाईवे पर साइकिल सवार पूर्व बीडीसी सदस्य को ठोकर मार दी। जिससे उनकी मौके पर हीं मौत हो गई और चालक स्कार्पियो लेकर भाग निकला। 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में आरा मोहनियां फोरलेन हाईवे पर स्थित खनिता चौक बाजार के समीप रविवार के दिन दो बजे सड़क पार करने के क्रम में अनियंत्रित स्कार्पियो ने लिलवंछ गांव निवासी साइकिल सवार पूर्व बीडीसी सदस्य रुदल राम को धक्का मार दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्कार्पियो चालक स्कॉर्पियो लेकर मलियाबाग की ओर भाग निकला। 

इस हादसे के बाद साइकिल सवार रूदल राम खुन से लथपथ होकर तड़प रहे थे।आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक रूदल राम ने दम तोड़ दिया। 

इधर पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज आसपास के लोगों से पूछताछ कर चालक व स्कार्पियो की जानकारी जुटाने में जुट गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अनियंत्रित स्कार्पियो ने छठ व्रतियों को मारी टक्कर, सात से अधिक घायल

रोहतास : शहर के गौरक्षणी रेलवे ओवरब्रिज के समीप रविवार को एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने छठ घाट जा रहे छठ व्रतियों को टक्कर मार दी। जिसमें महिला पुरुष समेत सात छठ व्रती घायल हो गए। 

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया गया। 

हालांकि इस दौरान घटना से नाराज लोगों ने स्कॉर्पियो को पकड़ लिया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। लेकिन घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उग्र लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया और स्कॉर्पियो को जप्त कर थाने ले गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में शेरगंज निवासी आकाश कुमार, करनसराय निवासी पूजा कुमारी, मिश्रीपुर निवासी अभय कुमार, चंद्रवंशीनगर निवासी सीमा देवी, चंवरतकिया निवासी राधिका देवी, कंपनीसराय निवासी संजु देवी, लश्करीगंज निवासी सुप्रिया चंदेल सहित 27 वर्षीय स्कार्पियो चालक छोटू कुमार व अन्य शामिल हैं। 

जबकि घटना में घायल अन्य लोगों का निजी क्लीनिक में भी इलाज कराया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

गौ पूजन कर मनाई गई गोपाष्टमी, एसडीएम ने गायों को कराया भोजन

रोहतास : शहर के सागर मुहल्ला स्थित श्री कृष्ण गौशाला सासाराम में सोमवार को गोपाष्टमी पूजा बड़े हीं उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। 

गोपाष्टमी पूजा श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष सह अनुमंडलाधिकारी आशुतोष रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां गौशाला प्रांगण में श्री कृष्ण भगवान एवं महादेव की मूर्ति के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना की गई तथा गौशाला की सभी गायों को लाल वस्त्र पहनाकर विधि पूर्वक पूजन किया गया। 

इस दौरान गौशाला के सभी गायों को भोजन कराया गया तथा सदर एसडीओ आशुतोष रंजन ने गौशाला के विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया। हालांकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौशाला प्रांगण में गोपाष्टमी के अवसर पर संध्या में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। 

गौशाला परिसर की रंगाई पुताई, साफ-सफाई के साथ-साथ सजावट भी की गई है तथा शहर के विभिन्न मोहल्ले में गोपाष्टमी के अवसर पर बनाए गए डोल को पूरे धूमधाम के साथ गौशाला में लाया जाएगा। 

गोपाष्टमी पूजा के दौरान मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, डॉ दिनेश शर्मा, इंजीनियर विजेंद्र कुमार सिंह, मंत्री ललन सिंह, उपाध्यक्ष कामता राय, संदीप कनोडिया, सत्यनारायण स्वामी, राम इकबाल सिंह, दीनानाथ सिंह, डी डी यादव, सरोज कुमार, प्रमोद शुक्ला, सत्यवीर सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार सहित श्री कृष्ण गौशाला के अन्य पदाधिकारी गण एवं सदस्य मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

भगवान भास्कर की आराधना के लिए छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को किया अर्ध्य अर्पण,

भगवान भास्कर की आराधना के लिए छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को किया अर्ध्य अर्पण, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

रोहतास : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ जिले में पूरे हर्षोल्लास एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। 

हल्के हल्के ठंड व् कोहरा के बीच अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को रविवार के दिन संध्या समय छठव्रतियों ने जहां पहला अर्ध्य अर्पण किया, वहीं सोमवार के अहले सुबह उदीयमान सूर्य को छठव्रतियों द्वारा अर्ध्य देने के साथ ही सूर्योपासना का चार दिवसीय महापावन पर्व छठ जिला मुख्यालय सासाराम सहित संपूर्ण रोहतास जिले में संपन्न हो गया। 

श्रद्धा और भक्ति के साथ लाखों लोगों ने जिले के नदी, तालाब, पोखर सहित तमाम जल स्रोतों पर इकट्ठा होकर भगवान भास्कर की आराधना करते हुए अपने सुख समृद्धि के लिए कामना किया। 

17 नवंबर दिन शुक्रवार को नहाय खाय के साथ महापर्व की शुरुआत हुई थी। जिसके अगले दिन शनिवार को व्रतियों ने खरना पूजन किया और खरना पूजन के साथ हीं महापर्व छठ के 36 घंटे की कठिन निर्जला व्रत की शुरुआत हुई। 

लोक आस्था एवं पवित्रता व् शुद्धता का महापावन पर्व छठ सोमवार को हल्के हल्के ठंड व् नीले आसमान में कोहरा छाए रहने के बावजूद भी उदीयमान भगवान भास्कर की करीब साढ़े छह बजे लालिमा दीखते हीं छठव्रतियों में अर्ध्य देने के लिए होड़ मच गई और सूर्योदय के पश्चात छठ व्रती अर्ध्य देने के बाद अपने अपने घाटों से वापस घर लौटने लगे। 

हालांकि इस दौरान सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर विभिन्न घाटों पर आस्था का जनसैलाब दिखाई दिया और छठ से सबंधित विभिन्न पारम्परिक लोक गीतों से पुरा जिला गुंजायमान रहा। 

एक तरफ जहां छठव्रतियों द्वारा लोकगीत गाए जा रहे थे वहीं दूसरी ओर घाटों पर पूजा समितियों द्वारा बड़े बड़े साउंड बक्सों से भी छठ के पारंपरिक लोकगीत बजाए जा रहे थे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। महिलाएं एवं युवतियां विभिन्न पारंपरिक परिधान एवं आभूषणों से सुसज्जित होकर नजर आ रही थी तथा ईख, दौरा, डाल सहित विभिन्न पूजा के फलो व् पकवानो से सजे दऊरा से पूरा घाट जगमग दिखाई दे रहा था। 

पूरी तैयारी और व्यवस्था के साथ छठव्रती डाल व बाँस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाकर और व्रति के साथ परिवार तथा आस पड़ोस के लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पहुंचे। जहां पहले अस्त होते सूर्य को जल से अर्ध्य दिया। इसके बाद उदीयमान सूर्य को दूध से अर्घ्य अर्पण किया गया। 

व्रती महिलाओं के गुनगुनाते गीत के साथ जुगनुओं के भाँति घी के दिये पुरे रात टिमटिमाते नजर आए और इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए छठव्रतियों के आलावा अन्य नागरिको का भारी हुजूम भी विभिन्न घाटों पर देर रात तक उमड़ा रहा। छठ महापर्व को लेकर जिले के सभी घाटों पर स्थानीय पूजा कमेटी एवं जिला प्रशासन की ओर से रौशनी एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। जिसके तहत सूर्योपासना का महापर्व छठ सासाराम, बिक्रमगंज व डेहरी सहित सम्पूर्ण रोहतास जिले में शांति पूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान कही से भी अप्रिय घटना की सुचना नही मिली है। 

नगर प्रशासन, स्वयंसेवी संगठन तथा छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा घाट से लेकर सड़क , गली , मुहल्लो की साफ सफाई करते हुए आकर्षक तरीके से सजाया गया था तथा घाटों की ओर जाने वाले हर रास्ते में व्रतियों के स्वागत के लिए रंगोलियां बनाई गई थी। हालांकि नगर प्रशासन द्रारा ग्रामीण इलाकों के कई घाटो पर न तो रौशनी का कोई प्रबंध किया गया था और न ही घाट स्थलों की साफ सफाई एवं बांस बल्ले का इंतजाम किया गया था। लेकिन जिले के सभी प्रमुख छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पुलिस जवान तैनात नजर आए। 

जिलाधिकारी नवीन कुमार, रोहतास के पुलिस कप्तान विनीत कुमार, सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी विधि व्यवस्था का कमान अपने हाथों में थामे घंटों घाटो का निरीक्षण करते हुए नजर आए। इसके अलावा चेयरमैन, उप चेयरमैन, कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड व जिला पार्षद, क्षेत्रीय विधायक, पूर्व विधायक, सांसद सहित राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने भी छठ घाटो का जायजा लिया और छठव्रतियों से आशीर्वाद ग्रहण की।

जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

कहीं कहीं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर देर शाम हीं छठव्रती वापस घर लौट आए तो कहीं पुरे रात घाटों पर हीं छठव्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए डटे रहे। जिनके मनोरंजन के लिए जिले के विभिन्न घाटों पर स्थानीय छठ पूजा समितियां द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। शहर, बाजार समेत कई पूजा स्थलों व ग्रामीण इलाकों में लोक गीतों के मशहूर भोजपुरी गायकों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जहां पुरे रात श्रोतागण गीतों पर झूमते रहे।

छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन द्वारा छठ घाटों की मरम्मती, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि से लेकर प्रशासनिक स्तर की सभी तैयारियां मुकम्मल दिखी। वहीं जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न जगहों को चिन्हित करते हुए पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी तथा जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में असामाजिक तत्वों पर ड्रोन से भी पैनी नजर रखी जा रही थी। 

जानकारी के मुताबिक जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीसीएलआर, थानाध्यक्ष एवं सभी अनुमंडलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र की मॉनिटरिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे तथा भीड़भाड़ को देखते हुए कई मार्गों को भी डायवर्ट किया गया था।

रोहतास से दिवाकर तिवारी