साहिबगंज : झामुमो कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यकर्ताओं को दिया टास्क आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार को सफल बनाएं
साहिबगंज : झामुमो कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यकर्ताओं को दिया टास्क आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार को सफल बनाएं।
बताते चले की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किए।कहा झारखंड सरकार के महत्वपूर्ण योजना आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए कहा, कार्यकर्ता संगठन के कर्ताधर्ता हैं
बरहेट प्रखंड कार्यालय स्थित धुमकुड़िया भवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीसरे चरण की आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री 24 नवंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ करने वीर सिदो-कान्हू की धरती बरहेट, गोपलडीह आ रहे हैं। इधर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। कहा कि कार्यकर्ता झामुमो के कर्ताधर्ता हैं। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं के ही जिम्मे में है। संगठन मजबूती से लेकर अब तक कार्यकर्ताओं ने बखूबी सभी कामों को अंजाम दिया है। तीसरे चरण के इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को इस बात का ध्यान रखना है कि सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। कोई भी योजनाओं से अछूता न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पूर्व सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हों और इसका लाभ लेने के लिए शिविरों में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती से लेकर कार्यक्रम की सफलता के कई टिप्स दिए। पार्टी महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे ने भी कार्यकर्ताओं को कई अहम जानकारियां दी। संवाद के दौरान कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद झामुमो ज़िला अध्यक्ष मो शाहजहां अंसारी, जिला सचिव सुरेश टूडू, केंद्रीय सदस्य प्रो नजरुल इस्लाम, , मुजीबुर रहमान, तमीरुद्दीन शेख, केताबुद्दीन शेख, , जेम्स किस्कू, नसीम अंसारी, जेठा मरांडी, घीसू शेख, राजू अंसारी, छवि हेंब्रम, प्रो मोज़म्मिल हक़, सुदर्शन पासवान, नीरज चौरसिया, सिद्दीक, कामरान, अर्जुन रजक, , बबलू हेंब्रम, मुंशी सोरेन, , परवेज़ आलम, मुंसेर,रूपक बल्लू देव,साह, बर्नाड मरण्डी, अंसारी, हेमलाल हेंब्रम, मुजमूल हक़, दिलावर रहमान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Nov 22 2023, 21:10