श्री रूद्र चंडी महायज्ञ श्री शिव महापुराण बाबा भंवरनाथ से कलश यात्रा निकल जाएगी

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::कार्तिक पवित्र मास की महाअष्टमी तिथि 22 नवंबर 2023 को 1008 श्री श्री बाल योगी संजय जी महाराज की उपस्थिति में 1008 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा के साथ श्री रूद्र चंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन भंवरनाथ धाम में किया गया है।

श्री रूद्रचंडी महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन सायकल 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय संत 1008 श्री श्री बालयोगी संजय जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन शिव महापुराण कथा भंवरनाथ धाम में होगी। उक्त आशय की जानकारी उमा इलेक्ट्रॉनिक इंस्टिट्यूट के महानिदेशक श्री राकेंदु भूषण शुक्ला ने दी।

श्री शुक्ल ने बताया कि 23 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक कथा के उपरांत 28 नवंबर को विशाल प्रसाद वितरण भंडारे के साथ संपन्न होगा। श्री शुक्ल ने बताया कि वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ श्री रुद्र महायज्ञ की कलश यात्रा हाथी घोड़े गाजी बजे के साथ भंवरनाथ धाम से प्रारंभ होकर चंद्रमा ऋषि की पावन धरती से कलश तमसा के की तट से कलश में जल लेकर भंवरनाथ धाम पूजन अर्चन के साथ यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा।

कैलाश वासी महादेव की इस श्री रूद्र यज्ञ के दौरान शिव महापुराण कथा का श्रवण करे।

*गोपाष्टमी के अवसर पर गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कि गौ माताओं की पूजा*

जनपद बलरामपुर भगवतीगंज नगर में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर भगवतीगंज गौशाला मंदिर में गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में जिले के गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने गौ सेवकों को अंग वस्त्र पहना कर उन्हें सम्मानित किया साथ ही साथ गौ माताओं को तिलक लगाकर गुड लाईया खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

 गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि आज गोपाष्टमी पर है गौ माताओं का पूजन किया जाना प्रत्येक हिंदू का नैतिक कर्तव्य है उन्होंने सभी गौ सेवकों को सम्मानित करते हुए गौ पूजा की जिसमें भगवतीगंज गौशाला में काम कर रहे गौ सेवकों को व गौशाला मंदिर के पुजारी को अंग वस्त्र पहनाया भगवतीगंज नगर बाजार में गाय माता को भ्रमण कराया गया एवं नगर के सभी भक्तों ने गौ माताओं की पूजा अर्चना की गौ सेवक रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि आज जिस तरह से गौ माताओं का सड़क पर दुर्घटना में आए दिन चोटिल हो रहे हैं।

 वह बेहद शर्मनाक है उन्हें प्रत्येक नागरिक सड़क पर देखते ही वहां से हटाने का प्रयास करें ताकि आसपास ही वाहनों से उनके दुर्घटना ना हो सके जिसमें वेद प्रकाश गुप्ता,आनंद शर्मा, शरद शुक्ला,विजय गुप्ता,शिव कुमार शर्मा,अशोक अग्रवाल, महेश पाठक,राजेश गुप्ता,मुन्ना महेश्वरी,राकेश गुप्ता,सुरेश चंद्र 

पाठक,सतीश गुप्ता,संतोष गुप्ता रोशन गुप्ता,बादल सिंह,अविरल गुप्ता,आकाश गुप्ता,विशाल सिंह, प्रहलाद गुप्ता,पंकज गुप्ता,कल्लू वर्मा,अर्जुन वर्मा व भगवतीगंज नगर के काफी संख्या में लोगों ने गौ माता का पूजा किया।

*आजमगढ़ : भगवान श्रीकृष्ण ने कालिया नाग का तोड़ा घमण्ड ,खांजहापुर में गूँज रही संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा*

सिध्देश्वर पांडेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के खांजहापुर पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण की बाल लीला में पूतना उद्धार,अघासुर के उद्धार के अलावा,कालिया दमन, गोबर्धन पूजा के बाद छप्पन भोग और चीरहरण के कथा का वर्णन श्रीमद्भागवत कथा के व्यास अखिलेश चन्द्र मिश्र के द्वारा किया गया । संगीत मयी कथा सुनकर श्रद्धालु भक्त भावविभोर हो गए ।

खांजहापुर के पांडेय कम्पाउंड में रविवार शाम को संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा आगे बढ़ाते हुए प्रबचनकर्ता अखिलेश चंद मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जन्म धर्म और कर्म की स्थापना के लिए हुआ था । कंस के अत्याचार से निपटने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने अपने बाल लीला के दौरान पूतना उद्धार,अघासुर के उद्धार का कथा में वर्णन किया ।

यमुना में कालिया नाग के आतंक से गोकुल के लोग परेशान थे । भगवान श्रीकृष्ण ने गेंद खेलने के दौरान गेंद को यमुना नदी में फेंक कर कालिया नाग के घमण्ड का दमन किया । इसके बाद इंद्र के घमण्ड को चूर करने के लिए गोबर्धन पर्वत को एक अंगुली को धारण करके गोकुल वालों की रक्षा किया और गोबर्धन पर्वत की पूजा में छप्पन भोग लगाकर गोबर्धन पर्वत के प्राकृतिक रहस्य पर चर्चा किया ।

इसके बाद द्रोपदी के चीरहरण और द्रोपदी के इज्जत की रक्षा का बखान सुनकर श्रद्धालु भक्त भावविभोर हो गये । इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, देवेंद्र प्रसाद पांडेय, शैलेंद्र पांडेय ,रविन्द्र कुमार पांडेय , आशुतोष पांडेय ,आकाश पांडेय, गौरव पांडेय,अमन पांडेय , हीराराम यादव ,पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद यादव ,विशाल पांडेय, वैभव ,चित्रार्थ पांडेय आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ : गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कालेज में वितरित हुआ स्मार्टफोन*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में सोमवार को 256 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया । स्मार्टफोन पाकर छात्राओं का चेहरा खिल उठा ।

कार्यक्रम की शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलित मुख्य अतिथि फूलपुर नगर पंचायत के चेयरमैन राम अशीष बरनवाल, जिलापंचायत सदस्य प्रमोद यादव ,महाविद्यालय के प्राचार्य नन्दलाल चौरसिया एवं डॉ उदयभान यादव ने संयुक्त रूप से किया ।

मुख्य अतिथि फूलपुर नगर पंचायत के चेयरमैन राम अशीष बरनवाल और जिलापंचायत सदस्य प्रमोद यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार के द्वारा स्मार्ट फोन वितरित किया जा रहा है ।

सरकार की योजना है कि छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा और टेक्निकल शिक्षा में महारत हासिल हो । अगर देश की शिक्षा मजबूत होगी तो निश्चित रूप से देश मजबूत होगा ।

महाविद्यालय के प्राचार्य नन्दलाल चौरसिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महाविद्यालय के लिए बीए तृतीय वर्ष की पास 256 छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया है ।

इस अवसर पर समाजसेवी अमरनाथ बरनवाल ,अनिल कुमार सिंह यादव, सुशील त्रिपाठी ,अशोक कुमार, प्रगति दुबे ,डॉक्टर पूजा मौर्य,रफीक फूलपुरी ,मनोज गुप्ता ,चंदन गुप्ता आदि लोग रहे । संचालन विजय कुमार शुक्ला ने किया ।

*आजमगढ़ : भगवान श्रीकृष्ण ने कालिया नाग का तोड़ा घमण्ड ,खांजहापुर में गूँज रही संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा*

सिध्देश्वर पांडेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के खांजहापुर पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण की बाल लीला में पूतना उद्धार,अघासुर के उद्धार के अलावा,कालिया दमन, गोबर्धन पूजा के बाद छप्पन भोग और चीरहरण के कथा का वर्णन श्रीमद्भागवत कथा के व्यास अखिलेश चन्द्र मिश्र के द्वारा किया गया । संगीत मयी कथा सुनकर श्रद्धालु भक्त भावविभोर हो गए ।

खांजहापुर के पांडेय कम्पाउंड में रविवार शाम को संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा आगे बढ़ाते हुए प्रबचनकर्ता अखिलेश चंद मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जन्म धर्म और कर्म की स्थापना के लिए हुआ था । कंस के अत्याचार से निपटने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने अपने बाल लीला के दौरान पूतना उद्धार,अघासुर के उद्धार का कथा में वर्णन किया ।

यमुना में कालिया नाग के आतंक से गोकुल के लोग परेशान थे । भगवान श्रीकृष्ण ने गेंद खेलने के दौरान गेंद को यमुना नदी में फेंक कर कालिया नाग के घमण्ड का दमन किया । इसके बाद इंद्र के घमण्ड को चूर करने के लिए गोबर्धन पर्वत को एक अंगुली को धारण करके गोकुल वालों की रक्षा किया और गोबर्धन पर्वत की पूजा में छप्पन भोग लगाकर गोबर्धन पर्वत के प्राकृतिक रहस्य पर चर्चा किया ।

इसके बाद द्रोपदी के चीरहरण और द्रोपदी के इज्जत की रक्षा का बखान सुनकर श्रद्धालु भक्त भावविभोर हो गये । इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, देवेंद्र प्रसाद पांडेय, शैलेंद्र पांडेय ,रविन्द्र कुमार पांडेय , आशुतोष पांडेय ,आकाश पांडेय, गौरव पांडेय,अमन पांडेय , हीराराम यादव ,पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद यादव ,विशाल पांडेय, वैभव ,चित्रार्थ पांडेय आदि लोग रहे ।

बूढ़नपुर क्षेत्र मे अस्लाचलगामी सूर्य देवता दिया गया पहला अर्घ्य, उमड़ा आस्था का जन सैलाब

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ )। बूढ़नपुर क्षेत्र में आज रविवार को शाम को अस्लाचल गामी सूर्य को पहली अर्घ्य दी गई। ग्रामीण महिलाओ द्वारा अनेक प्रकार के फल चढ़ाएं गए। वही महिलाओं ने आज सुबह से निर्जल व्रत रखा, रखा है। दूसरी अर्घ्य सोमवार को भोर में उठकर दी जायेगी। यह व्रत बड़ा ही मुश्किल होता है।

यह छठी का व्रत तीन दिन का होता है। इसमें व्रती महिलाओं द्वारा बड़ा ही नियम धर्म से व्रत किया जाता है। छठी व्रत करके लोग अपनी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। यह व्रत सबसे पहले बिहार राज्य में शुरु हुआ अब पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। वही जो महिलाएं व्रत करती है। वह अपने रिश्तेदार लोगो को भी शामिल करते हैं।

धूम धाम से इस व्रत को करते हैं। वही इस पर्व को लेकर सरकार द्वारा हर नदी के घाटों पर पुख्ता इंतजाम किया गया है। है कि कही कोइ महिला या पुरुष नदी में स्नान करते हुए डूब ना जाएं।

आजमगढ़ :अस्ताचल भगवान भास्कर को व्रती महिलाओं ने दिया पहला अर्ध्य ,घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

 आजमगढ़। फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में लोक आस्था और सूर्य उपासना के चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन रविवार को व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया।माहुल के सिद्धपीठ कालीचौरा पोखरे पर पानी में खड़े होकर अर्घ्य देते हुए उन्होंने संतान और पति के सुख समृद्धि और मंगल की कामना किया। 

फूलपुर नगर के नागा बाबा के पोखरा ,कुँवर नदी के घाटों ,के अलावा पौराणिक दुर्वाषा धाम के तमसा मंजूषा संगम तट पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा । रंगीन झालरों से सजे माहुल नगर के सिद्धपीठ काली चौरा पोखरे पर शाम चार बजे से माथे पर फल फूल आदि से लदे सूप लेकर गाजे बाजे के साथ ब्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं का क्षेत्र के विभिन्न गावों से आना शुरू हुआ।

कुछ देर बाद काली चौरा परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।इस दौरान छठ मैया के गीतों से पूरा इलाका गूंज उठा।उसके बाद अपनी अपनी वेदियों के पास ब्रतियो द्वारा धूप दीप प्रज्वलित कर भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा अर्चना की गई।तत्पश्चात पानी में खड़े होकर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

 इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य,मोनू पांडेय,पंडित हरदेव पांडेय,हरिकेश गुप्ता दिलीप सिंह,विष्णु कांत पांडेय,मोहन सोनकर आदि रहे।

 आजमगढ़ . माहुल के पूरामया पांडेय निवासी और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल संयोजक ब्रम्हेश्वर पांडेय उर्फ मोनू के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए टेंट लगा कर चाय पान की व्यवस्था की गई।इनके द्वारा लगाए गए वेलेंटियर श्रद्धालुओं को चाय नाश्ता कराते रहे।

एक ही परिवार के कई लोगो को धारदार हथियार लाठी डंडे से मार कर किया दबंगों ने घायल, पुलिस ने किया मनमानी ढंग से मुकदमा दर्ज

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । थाना कप्तानगंज के देऊपुर गांव निवासी आयशा पत्नी सत्तार ने कप्तानगंज थाने में तहरीर दी की पीड़िता के पति सत्तार अपने घर से दूसरे के घर पर जा रहे थे उसी समय रास्ता के विवाद को लेकर पीड़िता का पट्टीदार मोहरम पुत्र कासिम अब्बास पुत्र कासिम अफसर पुत्र अब्बास असमीना पुत्र अफसर ,लोग मिलकर पीड़िता के पति सत्तार को बुरी तरह लाठी डंडे से धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया।

बीच बचाव करने गई पीड़िता की बेटी रुबीना तथा सहाना को भी लोगों ने बुरी तरह लाठी डंडे धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। काफी चोटे आई।जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़िता ने कप्तानगंज थाने में तहरीर दी है। कप्तानगंज पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकती ।वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि हम लोगों का किसी तरह जान बची है लेकिन पुलिस मनमानी ढंग से मुकदमा दर्ज की है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया की पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर जल्द ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आज़मगढ़: घर के अंदर कमरे में परिजनों को बंद कर चोरों ने लाखों के जेवराज सहित नगदी पर किया हाथ साफ

मार्टिनगंज -आजमगढ़ /सरायमीर थाना क्षेत्र के धंगवल गांव में बीती रात महेंद्र यादव के घर के पीछे से बारजे के सहारे चढ़कर घर के अंदर घुसकर घर के अंदर कमरे में सो रहे तीन कमरों को बाहर से बंद करके एक कमरे का ताला तोड़कर के रखी पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखा लाखों के सोने और चांदी के जेवरात 5000 नगदी उठा ले गए।

सुबह जब परिजन सो कर उठे तो कमरे का बाहर से दरवाजा बंद पाकर के मोबाइल फोन से परिजनों से वार्ता की तो दरवाजा खुला और जब परिजन बाहर आए तो देखा कि एक कमरे का ताला तोड़कर के चोर सामान उठा ले गए थे परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया।

मौके पर डाक स्क्वायड की टीम पहुंचकर के जानकारी लेनी चाहि लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका वही महेंद्र यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है|

पुण्यतिथि पर विशेष: ईमानदारी एवं सादगी के प्रतीक थे पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामरनेश यादव की पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास आंधीपुर पर सादगी के साथ मनायी जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्व यादव तीन बार विधायक के साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे।

स्वं रामनरेश यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में एक साधारण किसान परिवार में 1 जुलाई 1928 को हुआ था। आपके पिता मुंशी गया प्रसाद यादव प्राथमिक पाठशाला अंबारी में शिक्षक के रूप में तैनात रहे। इनकी प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला अंबारी में हुई। हाई स्कूल बेस्ली इण्टर कालेज आजमगढ़, इण्टरमीडिएट की शिक्षा डीएबी काजेल वाराणसी से हुई। वहीं बीए, एमए एवं एलएलबी की शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त की।

शिक्षा ग्रहण करने के बाद चिंतामणी एंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कालेज वाराणसी में तीन साल तक प्रवक्ता पद पर कार्य किया। 1953 से 1975 तक आजमगढ़ में वकालत किये। जनता पार्टी के झंडे के नीचे 1977 में आजमगढ़ लाेकसभा से सांसद बने। इसके बाद 23 जून 1977 को यूपी के मुख्यमंत्री बनाये गये। मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देकर निधौलीकला एटा से विधानसभा सदस्य का चुनाव जीते। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने अनेकाें जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं।

काम के बदले अनाज योजना से संपर्क मार्गो का जाल बिछाया। साढ़े तीन एकड़ तक की जमीन की लगान माफ, सभी किेसानों को बिना 20 गुना जमा किये भूमिधर बनाना, अनुसूचित जातियों के लिए बिना किसी जमानत के 5000 की ऋण सुविधा, खाद पर 50 फीसद की सब्सिटी, पिछड़े वर्ग के छात्रों को हाई स्कूल से एमए तक की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाओं का संचालन किया। बाद में आपने कांग्रेस पाटी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। कांग्रेस पार्टी की सरकार में 26 अगस्त 1911 को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया। 7 सितंबर 2016 तक आपप मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को 89 वर्ष की उम्र में पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान आपने अंतिम सांस ली।

स्व बाबूजी के पुत्र अजय नरेश यादव ने बताया कि पुण्यतिथि पर 22 नवंबर को जनता इंटर कालेज अंबारी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुबह 7 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत कल्याण दास हनुमानगढ़ी अयोध्या रहेंगे। इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कार्यक्रम में शामिल होकर बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।