प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने किया इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण

रिपोर्ट-रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव

गोण्डा - शनिवार को प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल द्वारा निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस के एक्सईएन को निर्देश दिए कि बचा हुआ कार्य जल्द से जल्द पूरा करा दिया जाये। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा सभी मानकों को पूरा करते हुए ही कॉलेज का निर्माण कराया जाए।

इससे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट चौराहा पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने विधायक निधि से सरदार पटेल सेवा संस्थान के पुस्तकालय भवन का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर सभी सम्बन्धित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

डीएम ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायत, समय से निस्तारण का दिया निर्देश

गोण्डा- आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील तरबगंज में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। जन सुनवाई के दौरान तहसील तरबगंज में कुल 87 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 05 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण हुआ। शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तरबगंज को निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव, पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज, नायब तहसीलदार तरबगंज, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला बेसिक शिक्षा jअधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी,एक्सईएएन नलकूप, एक्सईएएन सिंचाईहह विभाग, विद्युत विभाग,ह बीडीओ तरबगंज, वजीरगंज, नवाबगंज, बेलसर, एसओ तरबगंज, वजीरगंज, नवाबगंज, उमरीबेगमगंज सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

फ्रॉर्ड से गई 12,000 रूपये मिलने पर पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान, साइबर हेल्प डेस्क की मदद से लौटी रकम

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जनपदीय साइबर सेल व थानों पर स्थापित साइबर हेल्प-डेस्क को साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक करने तथा साइबर फ्राॅड से पीड़ित अभियुक्तों के प्रार्थना पत्रों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।

निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर की साइबर हेल्प डेस्क की टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक साइबर के मार्गदर्शन में साइबर फ्राॅड से पीड़ित दीपक शुक्ला जो टेलीग्राम चैनल पर फर्जी ऐड देखकर लालच में 12,000 रूपया ट्रांसफर कर दिए थे कि शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जाँच के पश्चात सम्बंधित बैंक/नोडल से समन्वय स्थापित कर साइबर फ्रॉड की गई धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।ह आवेदक एमडी अयाज को धनराशि 12,000/- वापस मिल जाने पर पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा एवंह खरगूपुर साइबर हेल्प डेस्क टीम जनपद गोण्डा का आभार व्यक्त किया गया।

मिशन शक्ति फेज 4 के तहत महिला बीट अधिकारियों ने लगाया ग्राम चौपाल, महिलाओं की समस्या का किया जा रहा निस्तारण

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा गअंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज दिनांक 18.11.2023 को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 32 जगह चौपाल लगाकर व 35 गांव/वार्डो/बैंको, 18 स्कूल में भ्रमण कर 520 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181, 112,1076,1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

गोवध निवारण अधिनियम के तहत 4 आरोपी गिरफ्तार, 25 किलोग्राम गो मांस बरामद

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पशु क्रूरता अधिनियम में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 18.11.2023 को ग्राम लोनावा दरगाह से गोवध निवारण अधिनियम के 04 आरोपी अभियुक्तों-01. अरसद, 02. कोयलाहे, 03. सरदार, 04. पप्पू उर्फ इकबाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 किलो ग्राम गो मांस व 04 अदद नाजायज चाकू व 01 अदद बांका बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गोवध निवारण अधिनियम के तहत 4 आरोपी गिरफ्तार, 25 किलोग्राम गो मांस बरामद

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पशु क्रूरता अधिनियम में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 18.11.2023 को ग्राम लोनावा दरगाह से गोवध निवारण अधिनियम के 04 आरोपी अभियुक्तों-01. अरसद, 02. कोयलाहे, 03. सरदार, 04. पप्पू उर्फ इकबाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 किलो ग्राम गो मांस व 04 अदद नाजायज चाकू व 01 अदद बांका बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद

गोण्डा- शहर के चौक बाजार में बाइक हटाने को लेकर सब्जी ठेले व दुकानदार के बीच विवाद हुआ था। जिसमें सब्जी ठेले वाले ने मामूली विवाद में दुकानदार की गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया था। पीड़ित फैज अहसन की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने घटना को संज्ञान में लेकर आरोपी अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश प्र0नि0 को0 नगर को दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में आज 18 नवंबर को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर घटना कारित करने वाले आरोपी अभियुक्त सचिन कश्यप को बीएसएनएल ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नाजायज चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

25,000 का ईनामिया अन्तर्जनपदीय वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुरस्कार घोषित/गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कोल्ड स्टोरेज नवाबगंज के पास से 25,000/- के ईनामिया अन्तर्जनपदीय वांछित अभियुक्त मो0 आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त मु0अ0सं0-144/23, धारा 3/5ढ गौवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

फ्रॉड से गई धनराशि मिलने पर पीडित के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस को दिया धन्यवाद

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जनपदीय साइबर सेल व थानों पर स्थापित साइबर हेल्प-डेस्क को साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक करने तथा साइबर फ्रॉड से पीड़ित अभियुक्तों के प्रार्थना पत्रों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।

निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर की साइबर हेल्प डेस्क की टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक साइबर के मार्गदर्शन में साइबर फ्रॉड से पीड़ित एमडी एयाज को राहत दी गई। दरअसल, एजाज ने फ्रॉड कॉल पर पैसा ट्रांसफर कर दिए थे। जिसके बाद शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जाँच के पश्चात सम्बंधित बैंक/नोडल से समन्वय स्थापित कर साइबर फ्रॉड की गई धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदक एमडी एयाज ने 49,107 रूपये वापस मिलने पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा एवं खरगूपुर साइबर हेल्प डेस्क टीम का आभार व्यक्त किया है।

जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद

गोण्डा- शहर के चौक बाजार में बाइक हटाने को लेकर सब्जी ठेले व दुकानदार के बीच विवाद हुआ था। जिसमें सब्जी ठेले वाले ने मामूली विवाद में दुकानदार की गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया था। पीड़ित फैज अहसन की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने घटना को संज्ञान में लेकर आरोपी अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश प्र0नि0 को0 नगर को दिए थे। 

निर्देश के अनुक्रम में आज 18 नवंबर को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर घटना कारित करने वाले आरोपी अभियुक्त सचिन कश्यप को बीएसएनएल ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नाजायज चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।