बिन सुरक्षा घेरे में रखे गए ट्रांसफार्मर दे रहे हैं हादसों को दावत, जिले में कई जगहों पर ऐसे ही हालात

रायबरेली- जिले में कई स्थानों पर बिना वैरीकेटिंग के ट्रांसफार्मर रखे हुए है जो हादसों को दावत दे रहें हैं। किसी भी समय कोई दुर्घटना घट सकती है। इस संबंध में विभाग की ओर से जो प्रयास किए जाते हैं वह न काफी हैं।

लालगंज रेलवे स्टेशन के कालोनी में बिना बैरिकेडिंग वाले ट्रांसफार्मर रखें है जो हादसों को दावत दे रहे हैं।ट्रांसफार्मरों के केबल भी ट्रांसफार्मर के अगल बगल फैले हैं। इनकी चपेट में आकर करंट से किसी की भी जान जा सकती है। हर मौसम में खुले में रखे ट्रांसफार्मर और जमीन पर पड़े केबल यमराज बन सकते हैं। शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग खुले ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग कराने की जहमत नहीं उठा रहा है। जहां ट्रांसफार्मर रखा है वहां से लोगों का आवागमन ही नहीं रहता बल्कि मवेशियों का भी कभी कभी झुंड वहां पर मौजूद रहते हैं। विभाग ध्यान ही नहीं दे रहा है। लगता है कि बिजली विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पास जमीन से तीन फीट की ऊंचाई पर इंटों के चबूतरे पर लगा दो सौ किलोमीटर वाट का ट्रांसफार्मर है। इसके केबल जमीन पर पड़े हैं। सबसे ज्यादा समस्या मवेशियों के लिए यह समस्या बन सकती है इसका कारण है कि इस स्थान पर मवेशियों का विचरण अत्यधिक रहता है। ट्रांसफार्मर केबलों के समीप से लोग आते-जाते हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

अतिक्रमण का शिकार है ट्रांसफार्मर

शिवगढ़ नगर पंचायत शिवगढ़ के बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित मुख्य भवानीगढ़ चौराहे पर रखा बिजली का ट्रांसफार्मर अतिक्रमण का शिकार है। ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे जहां एक होटल संचालित है जिसमे पूरे दिन में सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है।वहीं दूसरी ओर रखी लकड़ी की गुमटी में किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है और जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं l लोगों का कहना है कि या तो यहां से ट्रांसफार्मर हटा दिया जाए या होटल l इस बाबत जेई रवि कुमार गौतम का कहना है कि होटल संचालक को इस बाबत नोटिस भी दी गई। किंतु प्रबल संरक्षण के चलते उसे नही हटाया गया है। जल्द ही ऊपर लिखापढ़ी कर समस्या समाधान किया जायेगा l

खुले में रखा ट्रांसफार्मर दे रहा हादसे को दावत

जगतपुर विभाग की लापरवाही की वजह से खुले में रखे ट्रांसफार्मर किसी भी बड़े हादसे की दावत दे रहे हैं। जगतपुर चौराहा, ब्लॉक मुख्यालय के पास, लक्ष्मणपुर बाजार,सराय श्री बख्श गांव के मोड पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे रहे है।बिजली विभाग ने इस पर वेरी कटिंग भी नहीं की है। ट्रांसफार्मर के बगल में फलों की ठेलिया लगाकर दर्जनों दुकानदार रोज फल बेचते हैं। किसी भी समय बड़ी अनहोनी हो सकती है। विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों की जान की जहमत बना हुआ है। अवर अभियंता चंद्रेश कुमार ने बताया कि बेरी कटिंग कराई गई है। शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दी गई है बहुत जल्द इसकी बेरी कटिंग कराई जाएगी।

अब कुम्हारों की चाक से नहीं चल पा रही रोजी, दूसरे रोजगार की तलाश, मिट्टी के खिलौने और बर्तन का घटा व्यापार

रायबरेली- मिट्टी के खिलौने-बर्तन लगभग गायब होते जा रहे है। अब चाक से रोजी-रोटी नही चल पा रही है।कुम्हार कहते हैं कि चाक के सहारे परिवार का गुजारा करना मुश्किल है। अब तो दीये और कुल्हड़ ही बिक रहे हैं। बाकी बर्तन और खिलौनों की अब मांग नहीं रही तो जीवन यापन करना कठिन हो गया है।

मिट्टी के बर्तनों का चलन खत्म

कभी मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग प्रमुखता से किया जाता था। लेकिन आज इनका प्रचलन बहुत कम हो गया है। एक वक्त था जब हाट मेला में बच्चों को मिट्टी के खिलौने ही मिलते थे। उन मिट्टी के खिलौनों से ही बच्चों को बहलाया जाता था। घरों में मटकों समेत तमाम बर्तन भी मिट्टी के ही प्रयोग किए जाते रहे हैं। मगर मार्डन होते जमाने में अब मिट्टी के बर्तन और खिलौने गायब होते जा रहे हैं। आधुनिकता ने मिट्टी के खिलौने तो एकदम से गायब ही कर दिए हैं और बर्तन भी अब नहीं प्रयोग हो रहे हैं। दीपावली पर मिट्टी के दीए और कुछ खास पर्व पर एक-दो मिट्टी की वस्तुएं बिकती दिखती हैं बस। ऐसे में कुम्हार लाचार और निराश हैं।

कुम्हार परिवार के युवा जुड़े दूसरी रोजगार से

ज्यादा नहीं, करीब एक दशक पहले तक भी धार्मिक व अन्य कार्यक्रमों में भी मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग प्रमुखता से किया जाता था, लेकिन आज इनका प्रचलन बहुत कम हो गया है। इससे बहुतायत कुम्हारों का रोजगार समाप्त हो गया। कुम्हारी कला के माहिर कुम्हारों की मिट्टी के बर्तन बनाने की कला धीरे धीरे फीकी पड़ती गई और आज बहुत कम लोग इस कला को जीवित रखे हैं। अब अधिक उम्र वाले ही चाक और आवां से जुड़े हैं। इनके परिवार के युवक इस पुश्तैनी व्यवसाय से खुद को अलग रख रहे हैं। वह रोजी रोटी के लिए अन्य व्यवसाय में लगे हैं।

चाक के सहारे जीवन यापन नहीं रहा संभव

कुम्हारी से जुड़े लोग कहते हैं कि चाक के सहारे परिवार का गुजारा करना अब बहुत मुश्किल हो गया है। अब तो दीये और कुल्हड़ ही बिक रहे हैं। बाकी बर्तन और खिलौनों की अब मांग नहीं रही तो जीवन यापन करना कठिन हो गया है। आधुनिकता के दौर में मिट्टी के बर्तन की मांग कम हो ही गई है। सरकार ने कहा था कि कुम्हारों को मिट्टी के लिए पट्टे पर जमीन दी जाएगी, लेकिन आज तक किसी को भी जमीन नहीं मिली। हम लोगों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए बाहर से मिट्टी लानी पड़ती है, जो 2500 रुपये प्रति ट्राली होती है। ऊपर से पुलिस भी अवैध खनन के नाम पर सुविधा शुल्क चाहती है। आज मिट्टी के सामान महज कुछ कार्यक्रम तक ही सीमित हो गए हैं।

पहले से घटी है मिट्टी के दीपकों की बिक्री

फैशन की दौड़ में मोमबत्तियां व झालरों से घरों को सजाया जा रहा है। मिट्टी के दीप की बिक्री कम होने से कामगारों को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। शास्त्रों में मिट्टी के दीप जलाकर दीपावली के दिन घरों को सजाने के लिए लिखा गया है। इस फैशन के दौर में झालर और मोमबत्तियां का प्रचलन बढ़ गया है। मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कामगारों की बड़ी मुश्किलें फैशन के दौर में ग्रामीण मिट्टी के दीप को छोड़कर बिजली की झालर व मोमबत्तियां के सहारे घरों को सजा रहे हैं। मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कामगारों के जीविका पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। प्रजापति समाज के लोग मिट्टी के बर्तन बनाकर पूरे वर्ष परिवार की जीविका चलाते थे। आज के परवेश में लोग शहरों में पलायन करके परिवार चलाने को मजबूर है। दौलतपुर,भटपुरवा,उडवा,कूड, बरगदहा,ककोरन आदि गांवो में सैकड़ो की संख्या में इस समाज के लोग दीपावली के 15 दिन पहले से दीपक बनाते थे। गांव के ग्रामीण खरीद कर दीपावली में मिट्टी के दीप जलाकर घरों को जगमग करते थे। इन परिवारों को मिट्टी के दीप बनाकर घर-घर बेेचते थे। जिससे अच्छी आमदनी हो जाती थी। उसी से उनका परिवार चलता था। दौलतपुर निवासी छिटई, शिव भजन,विजय शंकर, अमरचंद,दिनेश कुमार, जमुना,देशराज ने बताया कि मोमबत्तियां के जमाने में मिट्टी के दीपों की संख्या कम हो गई है। जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।

अब भी मिट्टी के दीपो से ही होता है शगुन

दीपावली पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रही है कुम्हारी-कला का व्यवसाय भी बढ़ रहा है। वर्तमान समय में दीपों को लेकर लोगों में बदलाव देखने को मिल रहा है। बदलते माहौल में दीपावली त्योहार पर मिट्टी के दीपों की मांग बढ़ गई है। कुम्हारों के चाक भी रफ्तार पकड़ चुके हैं। रात-दिन मिट्टी के दीप और कलश बनाए जा रहे हैं। लालगंज क्षेत्र के पहाड़ी पुर गांव निवासी भोला प्रजापति बताते हैं कि पिछले वर्ष कुम्हारी कला योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक चाक मिलना था, लेकिन अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि अगर इलेक्ट्रॉनिक चाक मिल जाए तो कार्य भी करना आसान हो जाएगा। पिछले वर्ष भोला को उम्मीद था कि चाक इलेक्ट्रॉनिक मिल जायेगा तो उनके लिए राहत की सांस लेने वाला कार्य साबित हो जायेगा। भोला कुम्हार कहते हैं कि हाथ वाले चाक का महत्व अभी कम नहीं हुआ है। कुम्हारी कला से जुड़े छह परिवारों के सदस्य इस वक्त रात-दिन मिट्टी के दीप बनाने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व कुम्हारी कला के लिए जमीन मिट्टी के लिए आवंटित हुआ था लेकिन अभी तक राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाइश कर उन्हें नहीं दिया है जिसके कारण मिट्टी मिलना भारी कठिनाई झेलने को पड़ रहा है। निराला नगर निवासी मनोज कुमार प्रजापति का कहना है कि दीप बनाने की मिट्टी ट्रैक्टर ट्रालियों से मंगाई जाती है। प्रति ट्रॉली 1000 से 1500 रुपए का खर्च आता है। सुबह से शाम तक में एक हजार दीप बना लेते हैं। इसके अलावा मिट्टी के कलश भी दीपावली के दिन पूजा-पाठ में काम आता है। इसकी भी डिमांड ज्यादा है। इसे भी बनाने में लगे हैं। धांधू प्रजापति का कहना है कि साल में यही मौका है जब काम बढ़ जाता है। दीपावली के बाद उनकी कला सिर्फ चाय और लस्सी के कुल्हड़ बनाने के काम आती है। दीपों, कलशों की इतनी मांग नहीं होती है। इलेक्ट्रॉनिक झालर और दूसरे सजावटी सामान के बाजार में आने के बावत पूछे जाने पर कहते हैं कि दीपावली का त्योहार बगैर मिट्टी के दीपों के हो ही नहीं सकता। इसका अपना महत्व है। इसलिए इसकी डिमांड कभी कम नहीं होती।

*धनतेरस पर जिले में हुई 250 करोड़ की धनवर्षा*

रायबरेली। कल धनतेरस थी जिसके चलते बाजार में रौनक रही। त्योहार के चलते गांव कस्बे से लेकर जिले के नगर क्षेत्रों में चहल-पहल बढ़ गई है। बाजार पूरी तरह सज गए हैं।व्यापारियों ने धनतेरस को लेकर पहले से ही तैयारी कर रखी थी। दुकानों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही बाजार में मांग के अनुरूप स्टॉक भी उपलब्ध रहा। बाजार में रौनक रही और धनतेरस पर अच्छा कारोबार हुआ है।

बाजार की चमक भी उसके अनूरूप ही देखने को मिली । सराफा, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्राक्सि, बर्तन, कपड़ा के साथ साज-सज्जा व पूजन सामग्री की खरीदी के लिए बड़ी तादाद में लोग बाजार पहुच खरीदारी की।दीपोत्सव के पहले दिन भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना होती है। साथ ही इस दिन धन संपदा की खरीदी का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना व इस दिन खरीदी से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी हुई जमकर खरीददारी

धनतेरस के मद्देनजर ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी खासी चहल-पहल रही। धनतेरस को लेकर पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। दो पहिया के साथ ही चार पहिया वाहनों की भी अच्छी खासी खरीदारी हुई है।

सराफा बाजार में छोटी सामानों की अधिक हुई बिक्री

रायरेली।धनतेरस पर सराफा बाजार गुलजार रहा। सराफा व्यापारियों को बाजार से बहुत अच्छा कारोबार हुआ । नगर एक सराफ ने बताया कि लोगो ने गोल्ड व सिल्वर क्वॉइन के साथ चांदी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, लाइट वेट ज्वेलरी, डायमंड रिंग के साथ ही सोने-चांदी के अन्य आभूषणों की खरीदारी अधिक हुई है।

छोटी समान लोगों ने अधिक ली ।ग्राहकों में भी धनतेरस को लेकर काफी उत्साह रहा।

इलेक्ट्रानिक्स व बर्तन बाजार में रही खूब भीड़

रायबरेली।नगर के इलेक्ट्रानिक व बर्तन की दुकानों काफी भीड़ होने की हो रही है। शुक्रवार को इन दुकानों में तांता लगा रहा।दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा रखी हैं। लोग दैनिक उपयोग के लिए बर्तन व अन्य सामग्री की खरीद की है। वहीं इलेक्ट्रानिक बाजार में आधुनिक उपकरणों को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के अलावा अन्य उपकरणों की दुकानदारों को बिक्री हुई है।

नई वरॉयटी व स्कीम को लेकर लोगों में उत्साह दिखा है। बड़ी तादाद में लोगों ने खरीदारी की है।

इस बार हुआ दो सौ पचास करोड़ का कारोबार

रायबरेली। जिले के व्यापारी इस बार काफी उत्साहित रहे बाजार की रौनक बता रही है की इस बार कारोबार अधिक बढ़ गया है। बाजार के जानकारों की माने तो पिछली बार से इस बार अकड़ा बढ़ गया है। इस बार की स्थित देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है की यह कारोबार 250करोड़ तक हुआ।

पटाखा बनाते समय हुआ विस्फोट,एक बच्ची समेत चार नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

रायबरेली।शुक्रवार को सरेनी थाना क्षेत्र के मलकेगांव में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया।जिसमें एक बच्ची समेत चार नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।बताया जा रहा है कि पास के स्कूल में पढ़ने वाले गरीबों के बच्चों को पैसे का लालच देकर चोरी से उन्हें अपने घर बुलाकर पटाखे बनवाये जाते थे।

घटना के बाद सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरेनी ले जाया गया,जहां चारों बच्चों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और तहसील प्रशासन ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया।घर के अंदर भारी मात्रा में अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे,इसी दौरान विस्फोट हो गया।

विस्फोट में पटाखा बना रहे चार नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए,जो कि जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे हैं।जिस घर में पटाखे बनाए जा रहे थे।उसका नाम नसरीन बानो पुत्री मुस्तफा है जो गांव के ही छोटे-छोटे बच्चों को पैसे का लालच देकर पटाखे बनवाने का काम करती थी।पटाखा बनाते समय सौरभ (12 वर्ष) पुत्र गजोधर उर्फ रमेश,गोविंद (14 वर्ष) पुत्र भैयालाल,मनीष उर्फ लल्लू (15 वर्ष) पुत्र सर्वेश,शिजा (8 वर्ष) पुत्री कमाल गंभीर रूप से घायल हो गए।विस्फोट होने के बाद घर के अंदर रखा बारूद और काफी मात्रा में बने पटाखे घर के पीछे नाले में फेंक दिए ।

जिससे काले कारोबार को छुपाया जा सके।फिलहाल फायर विभाग की टीम घटना की जांच पड़ताल कर रही है।सूत्रों की मानें तो पटाखा बनाने का कोई लाइसेंस भी नहीं था और रिहायसी इलाके में पटाखे बनाए जा रहे थे।घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

घायल बच्चों के परिजनों की मानें तो वह लोग अपने बच्चों को तो स्कूल पढ़ने के लिए भेजते थे और उन्हें नहीं पता था कि पैसे का लालच देकर उनके बच्चों से पटाखे बनवाये जा रहे थे।वहीं एसडीएम लालगंज मनोज कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि 3 नवम्बर को निरीक्षण किया गया था।

,जिसमें रिनिवल न होने के चलते उसे बंद कर दिया गया था,वहीं सरेनी थाना प्रभारी का कहना है कि उसके पास पूर्व में लाइसेंस था और उसने रिनिवल के लिए आवेदन किया था।हादसे के बाद कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

बच्चे की पिटाई के मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग करेगा सुनवाई

रायबरेली।उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी बालक के मारपीट प्रकरण की सुनवाई आगामी 17 नवम्बर को रखी है। उन्होंने इस संबंध सतीश पाण्डेय के शिकायती पत्र को गंभीरता से लिया है। 

इस पत्र में पीड़ित पुत्र कल्प पाण्डेय जो कि लियो कान्वेंट पब्लिक स्कूल, आचार्य द्विवेदी नगर में कक्षा 3 ए का छात्र है के बारे में शिकायत की थी कि उनके पुत्र को स्कूल के अध्यापक शिवाकान्त ने अकारण दो बार बायें कान में मारा। जिसमें पहली बार उनके पुत्र के कान में परेशानी हो गयी दूसरी बार में उनके पुत्र का बाया गाल लाल हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया की घटना की शिकायत कोतवाली में की पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी।

 इससे पुत्र सहमा हुआ है और स्कूल जाने के नाम से डर रहा है। इस पर आयोग ने आगामी 17 कार्यालय में सुनवाई रखी है। साथ ही इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एसएचओ,प्रधानाचार्य, अध्यापक शिवाकान्त लियो कान्वेन्ट पब्लिक स्कूल और पीड़ित सतीश पाण्डेय के साथ उपस्थित कराने का निर्देश दिया है।

*धोखाधड़ी के आरोपी की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की*

रायबरेली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवानंदपुर की जमीन पर भी घी अवैध रूप से कब्जे के आरोपी बृजेंद्र शरण श्रीवास्तव उर्फ़ गांधी की याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी। हाई कोर्ट की दो सदस्य बेंच ने पारित आदेश में कहा है कि चार्ज शीट दाखिल होने के बाद मामले में स्गथनादेश नहीं दिया जा सकता।

हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद आरोपी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

बेसिक शिक्षा विभाग से शैक्षिक सेवानिवृत्ति लेने वाले बृजेंद्र शरण श्रीवास्तव उर्फ़ गांधी पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवानंदपुर की भूमि और भवन पर फर्जी कागजातों के आधार पर अवैध कब्जे का मुकदमा पिछले वर्ष मिल एरिया थाने में दर्ज कराया था। धोखाधड़ी और अवैध कब्जे के आरोपी बृजेंद्र शरण ने मुकदमे में क्षंगिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट में पिछले वर्ष याचिका संख्या 7427 दाखिल की थी।

इस मामले में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को पार्टी बनाया गया था।

याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान थाने के दरोगा ने उपस्थित होकर बताया कि इस मुकदमे का आरोप पत्र बीती 30 दिसंबर 2022 को तैयार करके 23 मार्च को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद हाईकोर्ट की दो सदस्य बेंच ने बृजेंद्र शरण गांधी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका बीती 7 नवंबर को खारिज कर दी।

धनतेरस में बाजारों की ओर उमड़ी भीड़, कारोबारी भी तैयार

रायबरेली। कल धनतेरस है जिसके चलते बाजार में रौनक लौट आई है। गांव कस्बे से लेकर जिले के नगर क्षेत्रों में चहल-पहल बढ़ गई है। बाजार पूरी तरह सज गए हैं।व्यापारियों ने धनतेरस को लेकर पहले से ही तैयारी कर रखी है। दुकानों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही बाजार में मांग के अनुरूप स्टॉक भी उपलब्ध है।

बाजार की रौनक को देखते हुए व्यापारियों को धनतेरस पर अच्छे कारोबार की आश है। बाजार की चमक भी उसके अनूरूप ही देखने को मिल रही है। सराफा, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्राक्सि, बर्तन, कपड़ा के साथ साज-सज्जा व पूजन सामग्री की खरीदी के लिए बड़ी तादाद में लोग बाजार पहुच खरीदारी कर रहे हैं।

दीपोत्सव के पहले दिन भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना होती है। साथ ही इस दिन धन संपदा की खरीदी का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना व इस दिन खरीदी से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर भी गुलजार

धनतेरस के मद्देनजर ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी खासी चहल-पहल है। धनतेरस को लेकर पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई हैं। दो पहिया के साथ ही चार पहिया वाहनों की भी अच्छी खासी खरीदारी होने की उम्मीद है।

सराफा बाजार में सजी दुकानें

रायरेली।धनतेरस पर सराफा बाजार गुलजार है। सराफा व्यापारियों को बाजार से बहुत उम्मीद है अच्छे कारोबार के संकेत मिल रहे है। नगर एक सराफ ने बताया कि लोगो ने गोल्ड व सिल्वर क्वॉइन के साथ चांदी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, लाइट वेट ज्वेलरी, डायमंड रिंग के साथ ही सोने-चांदी के अन्य आभूषणों की खरीदारी करने की उम्मीद है। ग्राहकों में भी धनतेरस को लेकर काफी उत्साह है।

इलेक्ट्रानिक्स व बर्तन बाजार में है अधिक भीड़

रायबरेली।नगर के इलेक्ट्रानिक व बर्तन कारोबारियों के यहां भी काफी भीड़ होने की उम्मीद है। दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा रखी हैं। लोग दैनिक उपयोग के लिए बर्तन व अन्य सामग्री की खरीदते हैं। वहीं इलेक्ट्रानिक बाजार में आधुनिक उपकरणों को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। टीव्ही, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के अलावा अन्य उपकरणों की लोगो के खरीदारी की उम्मीद है। नई वरॉयटी व स्कीम को लेकर लोगों में उत्साह है। बड़ी तादाद में लोगों के खरीदारी की उम्मीद भी है।

इस बार पच्चीस से तीस करोड़ तक कारोबार होने की उम्मीद

रायबरेली। जिले के व्यापारी इस बार काफी उत्साहित हैं बाजार की रौनक बता रही है की इस बार कारोबार अधिक बढ़ सकता है। व्यापारी नेता बसंत सिंह बग्गा ने बताया की पिछली बार बीस से बाइस करोड़ का व्यापार हुआ था। इस बार की स्थित देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है की यह कारोबार पच्चीस से तीस करोड़ तक होगा।

बिना सूचना अनुपस्थित 27 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका

रायबरेली।बिना सूचना के प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 27 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया है।जिसमें दो प्रधानाध्यापक,12 सहायक अध्यापक, 8 शिक्षामित्र,पांच अनुदेशक शामिल हैं।

इन सभी को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वेतन रोकने वालों में प्रधानाध्यापक गीता, मनीष कुमार पांडे,सहायक अध्यापक अंशिका, उषा सोनकर,अखिलेश अवस्थी, मोहित, विजिता हौसला, शिखा सिंह,प्रदीप कुमार दीक्षित,विमला कुमारी,लालमणि मिश्र हैं।वही शिक्षामित्र में रीना, गीता, महजबीन,राधेश्याम, कंचन लता सोनकर,सरिता जायसवाल, रजनी गुप्ता, मंजू सिंह हैं।

अनुदेशक में प्रवीण कुमार मौर्य, गीता देवी,नीतू जायसवाल,रेखा शुक्ला,दीपाली सोनकर शामिल है। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया सभी लापरवाह शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि उत्तर संतोषजनक नहीं रहा तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो है झूठा : एनटीपीसी

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की जन संपर्क अधिकारी कोमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर दशहरे मेले के नाम से एक वीडियो का खण्डन किया है। 

उन्होंने ने कहा की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है वह पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक है।यह वीडियो एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित मेले का नहीं है। एनटीपीसी व पूजा समिति किसी भी रूप में जुआ जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं कर सकती है।न ही मेले में ऐसी कोई गतिविधि हुई है।

ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तत्पर एनटीपीसी एक महारत्न कंपनी है इसकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बारे में जो लोग ऐसी खबरें फैला रहे हैं। उनके विषय में आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष ऊंचाहार को भी अवगत कराया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी कोमल ने बताया की यह वीडियो 

एनटीपीसी ऊंचाहार से जुड़ा नही है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को भी दी गई है।

जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर हुई राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा

रायबरेली।राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा रविवार को जिले के सात केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा में पंजीकृत 2979 परीक्षार्थियो के सापेक्ष 2642 बच्चे शामिल रहे।337 बच्चे अनुपस्थित रहे। इसके लिए नोडल अफसर तैनात रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई।

आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्ग के विद्यार्थियों को पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित न होना पड़े, इसके लिए स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। इस शैक्षिक सत्र में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 2979 बच्चों ने आवेदन किया है।

रविवार को सीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर की निगरानी में परीक्षा हुई। इसमें उत्तीर्ण होने पर मेधावी को राजकीय या एडेड इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण करने पर 48 माह तक प्रति माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति राशि उनके खाते में अंतरित की जाएगी।

इन कॉलेज में बनाए गए केंद्र व उपस्थिति

केंद्र का नाम -आवंटित परीक्षार्थी- उपस्थित- अनुपस्थिति

जीआईसी - 500-451-49

जीजीआईसी - 500-456-44

महात्मा गांधी इंटर कालेज- 450-398-55

वैदिक इंटर कॉलेज- 400-351-49

वैदिक कन्या इंटर कालेज - 450-396-54

आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज - 400-351-49

संत राम कंवर इंटर कालेज - 229-195-34

नकल विहीन हुई परीक्षा

डीआईओएस ओमकार सिंह राणा ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा सात केंद्रों पर हुई। जिले में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई गई।