*धनतेरस पर जिले में हुई 250 करोड़ की धनवर्षा*

रायबरेली। कल धनतेरस थी जिसके चलते बाजार में रौनक रही। त्योहार के चलते गांव कस्बे से लेकर जिले के नगर क्षेत्रों में चहल-पहल बढ़ गई है। बाजार पूरी तरह सज गए हैं।व्यापारियों ने धनतेरस को लेकर पहले से ही तैयारी कर रखी थी। दुकानों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही बाजार में मांग के अनुरूप स्टॉक भी उपलब्ध रहा। बाजार में रौनक रही और धनतेरस पर अच्छा कारोबार हुआ है।

बाजार की चमक भी उसके अनूरूप ही देखने को मिली । सराफा, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्राक्सि, बर्तन, कपड़ा के साथ साज-सज्जा व पूजन सामग्री की खरीदी के लिए बड़ी तादाद में लोग बाजार पहुच खरीदारी की।दीपोत्सव के पहले दिन भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना होती है। साथ ही इस दिन धन संपदा की खरीदी का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना व इस दिन खरीदी से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी हुई जमकर खरीददारी

धनतेरस के मद्देनजर ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी खासी चहल-पहल रही। धनतेरस को लेकर पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। दो पहिया के साथ ही चार पहिया वाहनों की भी अच्छी खासी खरीदारी हुई है।

सराफा बाजार में छोटी सामानों की अधिक हुई बिक्री

रायरेली।धनतेरस पर सराफा बाजार गुलजार रहा। सराफा व्यापारियों को बाजार से बहुत अच्छा कारोबार हुआ । नगर एक सराफ ने बताया कि लोगो ने गोल्ड व सिल्वर क्वॉइन के साथ चांदी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, लाइट वेट ज्वेलरी, डायमंड रिंग के साथ ही सोने-चांदी के अन्य आभूषणों की खरीदारी अधिक हुई है।

छोटी समान लोगों ने अधिक ली ।ग्राहकों में भी धनतेरस को लेकर काफी उत्साह रहा।

इलेक्ट्रानिक्स व बर्तन बाजार में रही खूब भीड़

रायबरेली।नगर के इलेक्ट्रानिक व बर्तन की दुकानों काफी भीड़ होने की हो रही है। शुक्रवार को इन दुकानों में तांता लगा रहा।दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा रखी हैं। लोग दैनिक उपयोग के लिए बर्तन व अन्य सामग्री की खरीद की है। वहीं इलेक्ट्रानिक बाजार में आधुनिक उपकरणों को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के अलावा अन्य उपकरणों की दुकानदारों को बिक्री हुई है।

नई वरॉयटी व स्कीम को लेकर लोगों में उत्साह दिखा है। बड़ी तादाद में लोगों ने खरीदारी की है।

इस बार हुआ दो सौ पचास करोड़ का कारोबार

रायबरेली। जिले के व्यापारी इस बार काफी उत्साहित रहे बाजार की रौनक बता रही है की इस बार कारोबार अधिक बढ़ गया है। बाजार के जानकारों की माने तो पिछली बार से इस बार अकड़ा बढ़ गया है। इस बार की स्थित देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है की यह कारोबार 250करोड़ तक हुआ।

पटाखा बनाते समय हुआ विस्फोट,एक बच्ची समेत चार नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

रायबरेली।शुक्रवार को सरेनी थाना क्षेत्र के मलकेगांव में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया।जिसमें एक बच्ची समेत चार नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।बताया जा रहा है कि पास के स्कूल में पढ़ने वाले गरीबों के बच्चों को पैसे का लालच देकर चोरी से उन्हें अपने घर बुलाकर पटाखे बनवाये जाते थे।

घटना के बाद सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरेनी ले जाया गया,जहां चारों बच्चों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और तहसील प्रशासन ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया।घर के अंदर भारी मात्रा में अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे,इसी दौरान विस्फोट हो गया।

विस्फोट में पटाखा बना रहे चार नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए,जो कि जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे हैं।जिस घर में पटाखे बनाए जा रहे थे।उसका नाम नसरीन बानो पुत्री मुस्तफा है जो गांव के ही छोटे-छोटे बच्चों को पैसे का लालच देकर पटाखे बनवाने का काम करती थी।पटाखा बनाते समय सौरभ (12 वर्ष) पुत्र गजोधर उर्फ रमेश,गोविंद (14 वर्ष) पुत्र भैयालाल,मनीष उर्फ लल्लू (15 वर्ष) पुत्र सर्वेश,शिजा (8 वर्ष) पुत्री कमाल गंभीर रूप से घायल हो गए।विस्फोट होने के बाद घर के अंदर रखा बारूद और काफी मात्रा में बने पटाखे घर के पीछे नाले में फेंक दिए ।

जिससे काले कारोबार को छुपाया जा सके।फिलहाल फायर विभाग की टीम घटना की जांच पड़ताल कर रही है।सूत्रों की मानें तो पटाखा बनाने का कोई लाइसेंस भी नहीं था और रिहायसी इलाके में पटाखे बनाए जा रहे थे।घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

घायल बच्चों के परिजनों की मानें तो वह लोग अपने बच्चों को तो स्कूल पढ़ने के लिए भेजते थे और उन्हें नहीं पता था कि पैसे का लालच देकर उनके बच्चों से पटाखे बनवाये जा रहे थे।वहीं एसडीएम लालगंज मनोज कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि 3 नवम्बर को निरीक्षण किया गया था।

,जिसमें रिनिवल न होने के चलते उसे बंद कर दिया गया था,वहीं सरेनी थाना प्रभारी का कहना है कि उसके पास पूर्व में लाइसेंस था और उसने रिनिवल के लिए आवेदन किया था।हादसे के बाद कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

बच्चे की पिटाई के मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग करेगा सुनवाई

रायबरेली।उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी बालक के मारपीट प्रकरण की सुनवाई आगामी 17 नवम्बर को रखी है। उन्होंने इस संबंध सतीश पाण्डेय के शिकायती पत्र को गंभीरता से लिया है। 

इस पत्र में पीड़ित पुत्र कल्प पाण्डेय जो कि लियो कान्वेंट पब्लिक स्कूल, आचार्य द्विवेदी नगर में कक्षा 3 ए का छात्र है के बारे में शिकायत की थी कि उनके पुत्र को स्कूल के अध्यापक शिवाकान्त ने अकारण दो बार बायें कान में मारा। जिसमें पहली बार उनके पुत्र के कान में परेशानी हो गयी दूसरी बार में उनके पुत्र का बाया गाल लाल हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया की घटना की शिकायत कोतवाली में की पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी।

 इससे पुत्र सहमा हुआ है और स्कूल जाने के नाम से डर रहा है। इस पर आयोग ने आगामी 17 कार्यालय में सुनवाई रखी है। साथ ही इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एसएचओ,प्रधानाचार्य, अध्यापक शिवाकान्त लियो कान्वेन्ट पब्लिक स्कूल और पीड़ित सतीश पाण्डेय के साथ उपस्थित कराने का निर्देश दिया है।

*धोखाधड़ी के आरोपी की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की*

रायबरेली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवानंदपुर की जमीन पर भी घी अवैध रूप से कब्जे के आरोपी बृजेंद्र शरण श्रीवास्तव उर्फ़ गांधी की याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी। हाई कोर्ट की दो सदस्य बेंच ने पारित आदेश में कहा है कि चार्ज शीट दाखिल होने के बाद मामले में स्गथनादेश नहीं दिया जा सकता।

हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद आरोपी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

बेसिक शिक्षा विभाग से शैक्षिक सेवानिवृत्ति लेने वाले बृजेंद्र शरण श्रीवास्तव उर्फ़ गांधी पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवानंदपुर की भूमि और भवन पर फर्जी कागजातों के आधार पर अवैध कब्जे का मुकदमा पिछले वर्ष मिल एरिया थाने में दर्ज कराया था। धोखाधड़ी और अवैध कब्जे के आरोपी बृजेंद्र शरण ने मुकदमे में क्षंगिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट में पिछले वर्ष याचिका संख्या 7427 दाखिल की थी।

इस मामले में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को पार्टी बनाया गया था।

याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान थाने के दरोगा ने उपस्थित होकर बताया कि इस मुकदमे का आरोप पत्र बीती 30 दिसंबर 2022 को तैयार करके 23 मार्च को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद हाईकोर्ट की दो सदस्य बेंच ने बृजेंद्र शरण गांधी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका बीती 7 नवंबर को खारिज कर दी।

धनतेरस में बाजारों की ओर उमड़ी भीड़, कारोबारी भी तैयार

रायबरेली। कल धनतेरस है जिसके चलते बाजार में रौनक लौट आई है। गांव कस्बे से लेकर जिले के नगर क्षेत्रों में चहल-पहल बढ़ गई है। बाजार पूरी तरह सज गए हैं।व्यापारियों ने धनतेरस को लेकर पहले से ही तैयारी कर रखी है। दुकानों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही बाजार में मांग के अनुरूप स्टॉक भी उपलब्ध है।

बाजार की रौनक को देखते हुए व्यापारियों को धनतेरस पर अच्छे कारोबार की आश है। बाजार की चमक भी उसके अनूरूप ही देखने को मिल रही है। सराफा, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्राक्सि, बर्तन, कपड़ा के साथ साज-सज्जा व पूजन सामग्री की खरीदी के लिए बड़ी तादाद में लोग बाजार पहुच खरीदारी कर रहे हैं।

दीपोत्सव के पहले दिन भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना होती है। साथ ही इस दिन धन संपदा की खरीदी का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना व इस दिन खरीदी से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर भी गुलजार

धनतेरस के मद्देनजर ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी खासी चहल-पहल है। धनतेरस को लेकर पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई हैं। दो पहिया के साथ ही चार पहिया वाहनों की भी अच्छी खासी खरीदारी होने की उम्मीद है।

सराफा बाजार में सजी दुकानें

रायरेली।धनतेरस पर सराफा बाजार गुलजार है। सराफा व्यापारियों को बाजार से बहुत उम्मीद है अच्छे कारोबार के संकेत मिल रहे है। नगर एक सराफ ने बताया कि लोगो ने गोल्ड व सिल्वर क्वॉइन के साथ चांदी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, लाइट वेट ज्वेलरी, डायमंड रिंग के साथ ही सोने-चांदी के अन्य आभूषणों की खरीदारी करने की उम्मीद है। ग्राहकों में भी धनतेरस को लेकर काफी उत्साह है।

इलेक्ट्रानिक्स व बर्तन बाजार में है अधिक भीड़

रायबरेली।नगर के इलेक्ट्रानिक व बर्तन कारोबारियों के यहां भी काफी भीड़ होने की उम्मीद है। दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा रखी हैं। लोग दैनिक उपयोग के लिए बर्तन व अन्य सामग्री की खरीदते हैं। वहीं इलेक्ट्रानिक बाजार में आधुनिक उपकरणों को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। टीव्ही, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के अलावा अन्य उपकरणों की लोगो के खरीदारी की उम्मीद है। नई वरॉयटी व स्कीम को लेकर लोगों में उत्साह है। बड़ी तादाद में लोगों के खरीदारी की उम्मीद भी है।

इस बार पच्चीस से तीस करोड़ तक कारोबार होने की उम्मीद

रायबरेली। जिले के व्यापारी इस बार काफी उत्साहित हैं बाजार की रौनक बता रही है की इस बार कारोबार अधिक बढ़ सकता है। व्यापारी नेता बसंत सिंह बग्गा ने बताया की पिछली बार बीस से बाइस करोड़ का व्यापार हुआ था। इस बार की स्थित देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है की यह कारोबार पच्चीस से तीस करोड़ तक होगा।

बिना सूचना अनुपस्थित 27 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका

रायबरेली।बिना सूचना के प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 27 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया है।जिसमें दो प्रधानाध्यापक,12 सहायक अध्यापक, 8 शिक्षामित्र,पांच अनुदेशक शामिल हैं।

इन सभी को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वेतन रोकने वालों में प्रधानाध्यापक गीता, मनीष कुमार पांडे,सहायक अध्यापक अंशिका, उषा सोनकर,अखिलेश अवस्थी, मोहित, विजिता हौसला, शिखा सिंह,प्रदीप कुमार दीक्षित,विमला कुमारी,लालमणि मिश्र हैं।वही शिक्षामित्र में रीना, गीता, महजबीन,राधेश्याम, कंचन लता सोनकर,सरिता जायसवाल, रजनी गुप्ता, मंजू सिंह हैं।

अनुदेशक में प्रवीण कुमार मौर्य, गीता देवी,नीतू जायसवाल,रेखा शुक्ला,दीपाली सोनकर शामिल है। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया सभी लापरवाह शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि उत्तर संतोषजनक नहीं रहा तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो है झूठा : एनटीपीसी

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की जन संपर्क अधिकारी कोमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर दशहरे मेले के नाम से एक वीडियो का खण्डन किया है। 

उन्होंने ने कहा की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है वह पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक है।यह वीडियो एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित मेले का नहीं है। एनटीपीसी व पूजा समिति किसी भी रूप में जुआ जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं कर सकती है।न ही मेले में ऐसी कोई गतिविधि हुई है।

ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तत्पर एनटीपीसी एक महारत्न कंपनी है इसकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बारे में जो लोग ऐसी खबरें फैला रहे हैं। उनके विषय में आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष ऊंचाहार को भी अवगत कराया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी कोमल ने बताया की यह वीडियो 

एनटीपीसी ऊंचाहार से जुड़ा नही है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को भी दी गई है।

जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर हुई राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा

रायबरेली।राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा रविवार को जिले के सात केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा में पंजीकृत 2979 परीक्षार्थियो के सापेक्ष 2642 बच्चे शामिल रहे।337 बच्चे अनुपस्थित रहे। इसके लिए नोडल अफसर तैनात रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई।

आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्ग के विद्यार्थियों को पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित न होना पड़े, इसके लिए स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। इस शैक्षिक सत्र में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 2979 बच्चों ने आवेदन किया है।

रविवार को सीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर की निगरानी में परीक्षा हुई। इसमें उत्तीर्ण होने पर मेधावी को राजकीय या एडेड इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण करने पर 48 माह तक प्रति माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति राशि उनके खाते में अंतरित की जाएगी।

इन कॉलेज में बनाए गए केंद्र व उपस्थिति

केंद्र का नाम -आवंटित परीक्षार्थी- उपस्थित- अनुपस्थिति

जीआईसी - 500-451-49

जीजीआईसी - 500-456-44

महात्मा गांधी इंटर कालेज- 450-398-55

वैदिक इंटर कॉलेज- 400-351-49

वैदिक कन्या इंटर कालेज - 450-396-54

आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज - 400-351-49

संत राम कंवर इंटर कालेज - 229-195-34

नकल विहीन हुई परीक्षा

डीआईओएस ओमकार सिंह राणा ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा सात केंद्रों पर हुई। जिले में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई गई।

हर घर में हुआ चांद का इंतजार,दीदार के बाद हुई पूजा

रायबरेली। करवा चौथ का व्रत पर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु के लिए पूरी श्रृद्धा और आस्‍था के साथ व्रत किया।

करवा चौथ की पूजा शहर में कई महिलाओ ने समूह में पूजा की। उन्होंने एक-दूसरे के साथ करवा बदलकर यह पूजा संपन्न। वहीं अपने घरों में करवा चौथ पर महिलाओ ने अकेले भी पूजा की।

करवा चौथ का व्रत महिलाएं पति की दीर्घायु और स्‍वयं सदा सुहागिन रहने के लिए करती हैं। बुधवार को इस व्रत में पूरे दिन सुहागिनो ने न‍िर्जला व्रत किया। शाम करवा माता की पूजा की और कथा का पाठ किया। फिर चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर व्रत खोला और पति के चरण छूकर सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद लिया और अपना व्रत पूर्ण कर भोजन किया।

करवा चौथ पर रहा चांद का इंतजार

करवा चौथ पर सुहागिनों को चांद का खूब इंतजार रहा। शाम के बाद महिलाओ को चांद का खूब इंतजार किया। बार- बार छत पर जा कर चांद को देखने की जल्दी सभी को थी। जब चांद निकला तो सभी ने उन्हें अर्ध्य देकर अपने पति का दर्शन कर जलपान किया और व्रत खोला।करवा चौथ की रात में पति-पत्नी और परिजनों ने चांद निकलने का इंतजार किया। इस बार करवा चौथ का चांद बुधवार की रात सवा 8 के करीब नजर आया।चांद दिखने पर पति पत्नी घर की छत पर गए और पत्नी ने चंद्रमा के दर्शन करने के बाद उसकी विधि विधान पूजा की।

इस तरह चंद्रमा को अर्घ्य देकर की पूजा

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त में सुहागिनों ने अपनी सास और जेठानी और पास की महिलाओ के साथ पूजा की और से करवा चौथ की व्रत कथा सुनी। कथा सुनते वक्‍त थाली में जल से भरा लोटा और मिट्टी के करवे में जल भरकर उसे ढक्‍कन सहित रख लिया। कथा सुनने के बाद 7 बार करवे की अदला-बदली की। उसके बाद इस जल से भरे करवे को रात में चंद्रमा को अर्घ्‍य देने के लिए रखा फिर चंद्रमा के निकलते ही दीपक जलाकर पूजा शुरु कई और आरती उतारी। इसके बाद छलनी से चंद्रमा के दर्शन करने के बाद पति का चेहरा देखकर सभी सुहागिनों ने अपना व्रत खोला। उसके बाद घर के सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और भोजन किया।

निभाई परंपरा पति हाथ से जल पी तोड़ा व्रत

बुधवार को सुहागिनें पूजा के लिए एकत्र हुई करवा चौथ की कहानी सुनी और चंद्रमा को देखकर अपने पति की लंबी आयु की प्रथा की और अपने पतियों के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ा। उन्होंने भगवान गणेश, माँ पार्वती, भगवान शिव और भगवान कार्तिकेय से अपने पति की लंबी आयु की दुवा भी मांगी।

बाजार में रही रौनक खूब बिकी ज्वैलरी

बुधवार को करवा चौथ पर खूब ज्वैलरी की बिक्री हुई। बाजार में अपनी पत्नियों के लिए लोगो ने खूब जेवर खरीदे। हर दुकान में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही।

इंटरनेट का लिया सहारा वीडियो काल पर किए पति के दर्शन

पूजन कर सुहागिनों ने घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि सूर्योदय से चंद्रोदय तक रहने वाला यह व्रत निर्जल होता है जिसका पारण पति के पानी पिलाने के बाद ही होता है। जिन सुहागिनों के पति बाहर दूसरे शहरों में थे उन्होंने अपने पति के दर्शन वीडियो काल पर किए और इसके बाद जल ग्रहण किया फिर घर में बने पकवान को ग्रहण किया।

ब्यूटी पार्लर भी रहे आबाद

सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग भी की गई थी। दोपहर से ही पार्लरों में भीड़ थी। काफी देर तक महिलाओं को इंतजार करना पड़ा। कुछ महिलाओं ने इंतजार नही किया और लौट गई इसके बाद वह घर में ही सजी-संवरीं।

सुहागिन महिलाओं ने छत पर की सामूहिक पूजा

कई जगह महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना किया। सात भाई और एक बहन वाली चर्चित करवाचौथ की कहानी सुनी। साथ ही श्री गणेश जी और शिवजी पार्वती की पूजा-अर्चना की। वहीं देर रात तक चांद के दीदार के साथ अपने पति का दीदार कर व्रत तोड़ा, वहीं जिनके पति उनसे दूर हैं, उन्होंने तस्वीर देखकर व्रत तोड़ा।

कुछ महिलाओं ने रेस्टोरेंट में किया भोजन

पूजा के बाद शहर में कुछ महिलाओं ने रेस्टोरेंट में भोजन किया।दिन भर व्रत रखने के बाद परिवार के साथ होटल में जा कर एक साथ खाना खाया और फिर घर गए।

*जिलाधिकारी बनी टीचर लगाई बच्चों की क्लास,बच्चों से पढ़वाई किताब और पूछे सवाल*

रायबरेली। सोमवार को प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था को देखने निकली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर प्राथमिक विद्यालय जगदीश पुर में बच्चों के बीच पहुंची तो उनके अंदर का छिपा अध्यापक का रुप बाहर निकल आया। बच्चो के बीच जाकर वह उनकी टीचर बन गई। इतना ही नही जिलाधिकारी ने बकायदा इन बच्चों की क्लास शुरु कर दी।

जिलाधिकारी ने बच्चो से थोड़ी किताब पढ़वाई और पढ़ाया साथ ही कई बच्चों से कई तरह के सवाल किए। कुछ जबाव तो बच्चे दे पाए बाकी हड़बड़ी में उनके मन में ही रह गए। जिलाधिकारी ने वहा पढ़ाई के स्तर और बच्चो के ज्ञान को भी परखा। किसी को दलबल के साथ इस तरह आया देख बच्चे भी हैरान थे कौन आया है की विद्यालय में एकदम सन्नाटा है।

जिलाधिकारी का यह रुप देखकर बच्चो को लगा की शायद कोई नई टीचर आ गई है जो उन्हे बता रही हैं। विद्यालय के शिक्षक तो थोड़ा सहमे नजर आए और बच्चो को ठीक से बैठने और बोलने का इशारा भी करते रहे लेकिन बच्चे तो बच्चे उन्हें क्या फर्क पड़ता है कोई अपनी नई मैम को देख रहा था तो कोई मेज के सहारे लेटा था उठा ही नही अपने काम में पूरी तरह मस्त और क्या हो रहा है उससे पूरी तरह अनजान दिखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बच्चो के बीच उनके मनोभावों को समझती रही और फिर स्कूल के अध्यापकों को जरुरी निर्देश देकर वहां से निकल गई।

डीएम ने दिए निर्देश लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्राथमिक विद्यालय गोरा बाजार और जगदीशपुर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था देखी। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने बच्चों से बात करते हुए पठन पाठन और उन्हें दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता जांची।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील के संबंध में भी रसोई का निरीक्षण किया और मिड डे मील बनाने वाली रसोइयों से भी बात की और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने हेडमास्टर को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। साथ ही सभी अध्यापक नियमित रूप से विद्यालय आएंगे। बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की ढीलाई न बरती जाए।अन्यथा लापरवाही करने वाले किसी भी जिम्मेदार को बख्शा नहीं जायेगा सभी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।