earhquake
earthquake
डंकी से मेकर्स ने जारी किए दो शानदार पोस्टर्स, सभी किरदारों की दिखी खास झलक
शाहरुख खान के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज हुए डंकी ड्रॉप 1 के पहले टीजर ने यकीनन फैन्स का दिल खुश कर दिया था। फिल्म की प्यारी कहानी ने लाखों दर्शकों के दिलों को छू लिया। वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित, डंकी प्यार और दोस्ती की एक गाथा है जो इन विभिन्न कहानियों को एक साथ लाती है, और मजेदार और दिल तोड़ने वाले जवाब देती है।
निर्माताओं ने आज डंकी के पोस्टर लॉन्च किए, जिसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और विक्की कौशल जैसे पांच किरदारों को एक साथ दिखाया गया है। पोस्टर खुशी को दर्शाते हैं। यह पोस्टर दोस्ती और चुनौतियों के बारे में हैं, जिनसे वे अपने सपनों को हासिल करने के लिए एक साथ गुजरते हैं। जिओ स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित। अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी इस दिसंबर 2023 में रिलीज़ होने वाली है। https://www.instagram.com/p/CzN84Y1IZ5l/?igshid=MXh1b2dxYjFkZ3ltOQ==
ट्रेन फ्लाइटस में नही मिल रही सीटें
बिहार का एक महत्वपूर्ण पर्व दीपावली-छठ पूजा हैं. इस पर्व को लेकर बिहारवासी दूसरे राज्यों से अपने घर लौटते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं. फिर भी यात्रियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा, फ्लाइट्स के दाम आसमान छू रहे हैं. कई यात्री हैं जो बस का सहारा ले रहे हैं. दिल्ली और बिहार के बीच जो बसें चलती हैं उनमें जेडीजी ट्रेवल्स एलटीडी, पंवार टूर एंड ट्रेवल्स ट्रेवल प्वांइट वर्ल्ड, BSRTC की बसें हैं. बस कंडक्टर पंकज सिंह ने बताया कि बिहार की सारी बसें फुल चल रही हैं.
पटना के गांधी मैदान से खुलती हैं बीएसआरटीसी की बस
बस कंडक्टर ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा को लेकर पटना के गांधी मैदान बस स्टैंड से दोपहर दो बजे एक स्लीपर बस रोज यहां से खुल रही हैं. वैसे सीटर और स्लीपर बसें रोज से यहां से खुलती हैं.त्योहार के चलते यात्रियों को बैक टू बैक सुविधा दी जा रही हैं. दिल्ली से फिर यही स्लीपर बस दूसरे दिन शाम 4:30 बजे पटना के लिए वापस होगी
स्लीपर बस का किराया 2047 और 1995 रूपये हैं जबकि सीटर गाड़ी का किराया 1733 रूपये हैं. किराए में 15% डिस्काउंट भी दिया जा रहा हैं. दिल्ली में बसों की बोर्डिंग पॉइंट आनंद बिहार (ISBT), कौशांबी गवर्मेंट बस डिपोट गेट नंबर-1 और कौशांबी मेट्रो स्थित महाराजा रोड हैं.
यात्री BSRTC के अधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. ऑफलाइन की भी सुविधा हैं. किसी तरह की शिकायत करनी हो तो अधिकारिक वेबसाइट पर भी कर सकते हैं.
बैरिया से खुलती हैं एक बस
पंवार टूर एवं ट्रेवल्स (प्राइवेट बस) रामाचक बैरिया बस स्टैंड से खुलती हैं. ये बस सुबह 9 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होती हैं. पटना से दिल्ली जाने का किराया सीटर का 1500 रूपये और स्लीपर का 2500 रूपये हैं. जबकि दिल्ली से पटना आने का किराया सीटर का 2200 और स्लीपर का 4000 रूपये हैं.
प्रतिदिन शाम में 5 बजे यह गाड़ी पटना के लिए खुलती हैं. दिल्ली में इसका बोर्डिंग पॉइंट आनंद बिहार पार्किंग नंबर 1 हैं जो एडीएम मॉल नेक्स्ट टू मारूति सुजुकी शो रूम के अॉपोजिट हैं
दोनों बसों में स्लीपर और सीटर की सुविधा हैं.
BSRTC की बस सीसीटीवी से लैस हैं. स्लीपर में सोने की व्यवस्था भी ठीक हैं. निजी बस का किराया BSRTC से अधिक हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी यात्रियों के लिए BSRTC की बस विकल्प बन सकती हैं.
* सनी देओल ने लाहौर 1947 के लिए आमिर खान के साथ हाथ मिलाने के बारे में की बात! जाने क्या कहा
* सनी देओल ने लाहौर 1947 के लिए आमिर खान के साथ अपने सहयोग के पीछे कई कहानी को किया साझा*
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित आगामी फिल्म 'लाहौर, 1947' भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस पीरियड ड्रामा के साथ इंडस्ट्री के तीन बड़े नाम एक साथ आ रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म में सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान की तिकड़ी पहली बार एक साथ आई है। फिल्म की बड़ी घोषणा ने इंडस्ट्री के इन दिग्गजों के प्रोडक्शन को देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। इस घोषणा को और भी प्रभावशाली बनाने वाली बात यह है कि सनी देओल और आमिर खान के बीच अतीत में कई बार कॉम्पिटिशन का माहौल देखने मिला है, जहाँ दोनों सुपरस्टार्स की जीत होते हुए देखी गयी है। बॉक्स ऑफिस पर पहला ऐतिहासिक आमना-सामना 1990 में हुआ था, जब आमिर खान की 'दिल' और सनी देओल की 'घायल' एक ही दिन रिलीज हुईं थी। फिर 1996 में, यह 'राजा हिंदुस्तानी' बनाम 'घातक' थी, इसके बाद 2001 में भारतीय सिनेमा का सबसे एपिक बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ, जब 'लगान' उसी दिन रिलीज हुई जिस दिन 'गदर' रिलीज हुई थी। ऐसे में पहली बार दोनों स्टार्स ने हाथ मिलाया है।
ल ही में, 'कॉफी विद करण सीजन 8' के अपने टूर के दौरान, होस्ट करण जौहर ने सनी देओल से उस पल को साझा करने के लिए कहा, जब उन्होंने और आमिर ने साथ काम का फैसला किया था। जिसपर जवाब देते हुए सनी देओल ने कहा, 'जब आमिर खान ब्लॉकबस्टर गदर 2 की पार्टी में आए तो वह मेरे पास आए और कहा कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं। मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वह क्या करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में मिलने पर हमने सहयोग के लिए कुछ विचारों और संभावनाओं पर चर्चा की और उसके बाद, हम इस प्रोजेक्ट के साथ आए और इस तरह यह हुआ।
'लाहौर 1947' के बारे में बात करते हुए, आमिर खान आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत निर्माता के रूप में कार्यभार संभालेंगे, जबकि निर्देशक राजकुमार संतोषी इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे, और सनी देओल फिल्म में मुख्य अभिनेता में नज़र आएंगे। ऐसे में सनी, आमिर और संतोषी की इस शानदार तिकड़ी के इस जबरदस्त प्रोजेक्ट पर तीनों के आने को मिस नहीं किया जा सकता है।
आइकोनिक कल्ट क्लासिक अंदाज अपना अपना के बाद, लाहौर 1947 आमिर खान और संतोषी के फिर से साथ आने का प्रतीक है। इसके अलावा, राजकुमार संतोषी और सनी देओल ने एक साथ बॉक्स ऑफिस पर 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी तीन हिट फिल्में दीं हैं। ऐसे में इस तरह के दमदार ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, यह अनुमान लगाना स्वाभाविक है कि उनका अगला प्रोजेक्ट एपिक होगा।
भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा
शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 302 रन से हरा दिया. यह वर्ल्ड
कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत हैं. भारत ने 2007 में बरमुड़ा को 257 रन से हराया था.
भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार 7वां मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. टीम के 7 मैचों में 14अंक हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में भारत ने पहले बैंटिंग करते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाए. दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका 19•4 ओवर में 55 रन पर अॉल आउट कर दिया.
टीम इंडिया से मोहम्मद शमी ने 5, मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए. एक विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा को मिला. इनसे पहले शुभमन गिल(92 बॉल पर 92 रन), विराट कोहली(94 बॉल पर 88 रन) और श्रेयस अय्यर(56 बॉल पर 82 रन) शतक बनाने से चूक गए.
पॉइंट्स टेबल: भारत टॉप-4 में पहुंचने वाली पहली टीम, श्रीलंका नंबर-7 पर
इस जीत से भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई हैं भारतीय टीम के खाते में 7मैच जीत के बाद 14 अंक हो गए हैं. दूसरी ओर इस हार के बाद श्रीलंकाई टीम का रनरेट काफी कम हो गया है और टीम 6 में से 2 मैच ही जीत सकी हैं. श्रीलंका के पास 4 अंक ही हैं. अगले तीन मुकाबले जीतने की स्थिति में भी श्रीलंकाई टीम 10 अंक तक ही पहुंच सकी हैं. ऐसे में कम रनरेट में 10 अंक के साथ टॉप-4 में पहुंचना मुश्किल हैं.
वन डे वर्ल्ड-कप का पॉइंट्स टेबल भारत का इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में पहली बार 350+ का स्कोर खड़ा कर दिया. टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए.
भारत से शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए, श्रीलंका से दिलशान मदुशंका ने 5 विकेट झटके. वही दष्मंथा चमीरा को एक विकेट मिला.
आखिरी 20 ओवर में भारत ने 164 रन बनाये
शुभमन गिल 92 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद कोहली भी 88 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद कोहली भी 88 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली, दोनों ने 60 रन की पार्टनरशीप कर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया. राहुल 21 रन बनाकर आउट हो गए.
कोहली-गिल की पारी ने भारत को 190 पार पहुंचाया मदुशंका ने तोड़ी पार्टनरशीप
पावरप्ले-1 में संभाली हुई शुरूआत के बाद कोहली और गिल की जोड़ी ने भारतीय पारी को 100 रन के पार पहुंचाया. दोनों ने खराब गेंदों पर अच्छे शॉट्स जमाए. पहले कोहली ने 70 वीं और गिल ने वनडे करियर की 11वीं फिफ्टी पूरी की.
गिल और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 179 बॉल पर 189 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी हुई. इस साझेदारी को दिलशान मदुशंका ने 30वें ओवर की आखिरी बॉल पर तोड़ा, उन्होंने गिल को स्लोअर बाउंसर पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया.
11 से 30 ओवर के बीच के भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 133 रन बनाए. 30ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 193/2 रहा.
रोहित 4 पर आउट, कोहली-गिल की फिफ्टी पार्टनरशीप
4 रन पर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए.यहां से ओपनर शुभमन गिल और विराट कोहली ने भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों ने पावरप्ले में दूसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी की. पहले 10 ओवर में भारतीय टीम एक विकेट पर 60 रन बनाए.
दूसरी ओर श्रीलंकाई खेमे ने खराब फील्डिंग की. 5वें ओवर में चरिथ असलंकआ ने गिल और छठे ओवर में दष्मंथा चमीरा ने विराट कोहली का कैच छोरा. इस दौरान बाउंड्री रोकने में भी गलतियां हुई.
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ, वही श्रीलंका टीम में धनंजय डी सिल्वा की जगह दुषन हेमंत को मौका दिया गया.
लालगंज: लालगंज को मिली जिले की पहली प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई
लालगंज(वैशाली) : वैशाली जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा लालगंज प्रखंड मुख्यालय में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया. लालगंज के लिए तोहफा के रुप में देखा जा रहा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई. इस इकाई के खुल जाने से स्थानीय लोग और पर्यावरण अपशिष्ट प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त हो सकेंगें. यह अपशिष्ट प्रबंधन इकाई जिले की पहली इकाई हैं. इस अवसर पर उपस्थित सभी जनमानस को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट पर्यावरण के लिए एक गंभीर समस्या के रूप में उभरकर सामने आया हैं. प्लास्टिक अपशिष्ट न तो पूरी तरह से नष्ट किया जा सकता हैं न ही इसको फिर से उपयोग में लाया जा सकता हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्लास्टिक आमजन जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक की खपत में हाल के वर्षो में लगातार वृद्धि हुई हैं. इसके लिए विकेंद्रीकृत तरीके से स्थानीय स्तर पर प्लास्टिक अपशिष्टों का प्रबंधन किया जाना जरूरी हैं. इसके लिए आमलोगों को प्लास्टिक अपशिष्ट से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने एवं इसके उपयोग में कमी लाने तथा इसका रीसाइक्लिंग करने की जरूरत हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा 1 जुलाई 2022 से ही सिंगल यूज प्लास्टिक की कुल 19 वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं. इसमें थर्मोकोल से बनी प्लेट, कप, गिलास, कैरी बैग,कटलरी, जैसे- कांटे, चम्मच, चाकू, एस्ट्रा, मिठाई के बक्सों पर लपेटी जाने वाली फिल्म, प्लास्टिक युक्त निमंत्रण कार्ड, सिगरेट पैकेट की फिल्म, प्लास्टिक के झंडे गुब्बारे की स्टिक, आईसक्रीम स्टिक, कैंडी स्टिक एवं 100 माईक्रोन से कम मोटाई वाले फ्लेक्स बैनर शामिल हैं.
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के निर्माण में 16 लाख रुपए खर्च हुआ हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट के खतरनाक प्रभाव को कम करने तथा पर्यावरण अनुकूल तरीके से इसका प्रबंधन करने के उद्देश्य से आज इस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्दाटन किया गया हैं. इसके संचालन की जवाबदेही जीविका सीएलएफ को दी गई हैं. प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई में बेलिंग मशीन, डस्ट रिमूवल और कटर मशीनों के माध्यम से प्लास्टिक प्रबंधन की उचित व्यवस्था हो सकेगी.
इस इकाई के माध्यम से न केवल पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने के अभियान में मदद मिलेगी बल्कि वायुमंडल में बढ़ते प्रदूषण को रोकने में भी सहायता मिलेगी. इस अवसर पर उपस्थिति रही; नगर परिषद, हाजीपुर के वार्ड जमादार उत्तम कुमार, योजना सहायक अंजय कुमार, रंजीत कुमार सिंह, स्वच्छता टीम, वन विभाग के वनरक्षी सुधीर कुमार, टाउन उच्च विद्यालय के प्राचार्य पारस नाथ यादव, शिक्षक सह एनसीसी कैडेट रविरंजन कुमार, ऋतिक कुमार प्रियांशु कुमार आदि समेत वन विभाग एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Nov 08 2023, 16:30