पलामू टाइगर रिजर्व में घूम रहा है बाघ, कैमरे में हुआ कैद।


पलामू :पलामू टाइगर रिजर्व के साउथ डिविजन में एक बाघ के देखे जाने की पुष्टि हुई है। पीटीआर के उपनिदेशक कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि जंगल में लगाये गये ट्रैप कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हुई है.

 बाघ ने एक जंगली भैंसा को अपना शिकार बनाया था. जिस स्थान पर जंगली भैंसा का शिकार किया गया था, उस स्थान के अगल-बगल कई स्थानों पर वन विभाग के द्वारा ट्रैप कैमरा लगाया गया. सोमवार देर रात जब बाघ विचरण करते हुए वहां पहुंचा तो ट्रैप कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है।

दरअसल पलामू टाइगर रिजर्व में पिछले 20 अक्टूबर से बाघ की चहलकदमी की सूचना मिल रही थी. इस दौरान बाल के बाल, मल और पगमार्ग एकत्रित किये गये थे. इसके बाद वन विभाग द्वारा लगातार बाघ की तस्वीर ट्रैप कैमरे में कैद करने का प्रयास किया जा रहा था. कुमार आशीष ने बताया कि बाघ पर लगातार निगरानी रखने का प्रयास किया जा रहा है. बाघ ने अबतक कुछ पालतु पशुओं का शिकार भी किया है।

बता दें कि इसी वर्ष मार्च के महीने में पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ दिखा था. 

करीब 10 दिनों तक पीटीआर में रहने के बाद बाघ अचानक से गायब हो गया था. संभावना व्यक्त की जा रही कि बाघ छतीसगढ़ की ओर से आया है. बाघ पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

सरायकेला : हाथियों के झुंड के उपद्रव से परेशान ग्रामीणों ने करीब 6 घंटा किया गया सड़क जाम, आज भी दहशत में है ग्रामीण


सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत सिल्ली रांगामाटी मुख्य राज्य मार्ग पर पिलीद के खेढ़वन के पास जंगली हाथियों के उत्पात के खिलाफ मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने करीब 6 घंटा सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने से दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। लंबी दूरी का वाहनों का दो किलोमीटर तक जाम लग गया।

 घटना की सुचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा पुलिस वल के साथ सड़क जाम स्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझाने का कोशिश करते रहे,मगर उग्र ग्रामीणों ने हाथीयों द्वारा क्षति किए गए धान आदि फसलों का सही मुआवजा देने व हाथीयों को तत्काल क्षेत्र से भगाने का मांग को लेकर अड़े रहे।  

बाद में वन विभाग के वन पाल राधा रमण ठाकुर, मुकेश कुमार आदि दलवल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर हाथीयों को क्षेत्र से भगाने, टार्च, पटाखा आदि का वितरण करने व क्षति फसलों का मुआवजा देने का आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया।

 वहीं वन विभाग द्वारा बुधवार एवं शनिवार को मिलन चौक में कैम्प लगाकर तत्काल मुआवजा फार्म जमा करने व सभी प्रक्रीया कैम्प में ही पुरी करने का आश्वासन भी दिया। बताया गया कि मुआवजा फार्म वन विभाग से अंचल कार्यालय भेजा जाता है, जिससे प्रक्रिया से गुजरने में बिलंब होता है ,जिसे कैम्प में अंचल के कर्मचारी जमीन का सत्यापन आन द स्पॉट करेंगे, ताकि समय पर पीड़ित किसानों को हाथी द्वारा फसल व मकान क्षति का मुआवजा मिल सके । 

मालूम हो कि पिलीद, रघुनाथपुर व खेढ़वन जंगल में 40-42 की संख्या में हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए हैं । शाम होते ही हाथियों का झुंड खेतों में जाकर पके धान की फसलों को चट कर रहा है।

 ग्रामीण रात जगा कर अपने घरों को सुरक्षित करने में मजबूर हैं। वहीं गांव की महिला शांति देवी ने कहा कि हमारे पके धानों को हाथीयों का झुंड खा कर खतम कर दिया है। समय पर न मुआवजा मिल रहा है और न ही उचित मुआवजा दिया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि रात भर पहरा कर हम घरों को बचा रहे हैं,मगर खेतों को हाथी बर्बाद कर रहा है, जिससे हम सभी ग्रामीण महिला सड़क पर उतरने के लिए वाध्य हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हाथीयों को भगाने व फसलों का सही मुआवजा देने का मांग किया गया।

ईचागढ़ : विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित दुकान में दिपावली के शुभ अवसर पूजा सामग्री की खरीदारी करने पहुंचे श्रद्धालु


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल डैम रोड स्थित ठाकुर दुकान दशभंडार में दिपावली के शुभ अवसर पूजा सामग्री की खरीदारी करने पहुंचे श्रद्धालु।

 गुरु देवदास भटचार्ज के शिष्य बौद्धिक बाह्मण जयदेव बैनार्जी ने बताया कि यह भंडार दुकान से हर तरह के बौद्धिक कार्य हेतु पूजा में प्रयोग होने वाले सारी सामग्री उपलब्ध होता है। सबसे बड़ी बात यह हे की खुद कर्मकांड बौद्धिक बाह्मण है।

 जिसके कारण इस पूजा भंडार दुकान से लोगो ने बढ़ चढ़कर पूजा की सामग्री खरीदारी करने पहुंचते है। ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र एक ही मात्र पूजा अनुष्ठान की दुकान है।

सरायकेला: जंगल की सफारी का लुप्त उठाने पहुंचे गज परियोजना दलमा सेंचुरी में पर्यटक


सरायकेला :- वन एंव पर्यावरण विभाग झारखंड द्वारा ट्यूरिस्ट को बड़ावा को देखते हुए दलमा सेंचुरी में जंगल सफारी द्वारा सेंचुरी की बिहोड़ो में जंगली जीवजंतु नजदीक से देखने हेतु पर्यटकों भ्रमण कराते 

है। 

दलमा हील टॉप में ट्रूरियम को लुभाने के लिए , शिव मंदिर परिसर में लकड़ी का कॉटेज बनाया जा रहा । वही पर्यटकों खाने पीने सुविधा जल्द उपलब्ध होगा । नए लुक में दलमा हील टुप्बको देखने को मिलेगा ।

सरायकेला खरसावां ज़िला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वाइल्ड लाईफ सेंचुरी 193.22 वर्ग में फैले हुए हे ।सेंचुरी में अब पहुंचने लगा शैलानी की भीड़ और सफारी की लुप्त उठा रहा है,सुबह से पर्यटकों का लगने लगा भीड़ और साम 6 बजे तक सफारी की आनंद मिलने लगा ।

कैसे पहुंचते है

पर्यटक पश्चिम बंगाल से टाटा नगर रेलवे स्टेशन से 40 किलो मीटर दूरी दलमा सेंचुरी , टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एनएच 33 शहरबेड़ा चौक से पांच किलोमीटर दूरी मुख्य चेकनाका मकुलाकोचा गेट पर से सफारी की बुकिंग उपलब्ध होता है, चेक नाका से पर्यटकों फूल गाड़ी 2800 प्रत्येक वेक्ति को 280 रुपया के साथ प्रत्येक पर्यटकों देना पड़ता हैं।वन विभाग द्वारा सफ़ारी गाड़ी में 600 रुपया का रसीद कटता है। 

कहा- कहा घूमता है

मकुलाकोचा चेकनाका से दलमा हील टॉप शिवमंदिर हनुमान मंदिर साथ ही सेंचुरी के अंदर मझलाबांध , बड़काबांध जो हाथी का बहुल क्षेत्र में कुछ जगह ही देखने मिलता। सुरक्षा के लिए स्थानीय ग्रामीण गाइड और चालक की सुविधा हे, दिन भर में पांच से छः ट्रीप चलता हे। 

वन एंव पर्यावरण विभाग दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी द्वारा टैंडर में चार जंगल सफारी गाड़ी जेएसआर ऑन व्हील्स राहुल सिंह के नाम एग्रीमेंट है। प्रतिवर्ष लगभग दो लाख रुपया वन विभाग को मिलेगा । प्रत्येक सफारी में सेंचुरी भ्रमण जाने पर दौरान सफ़ारी गाड़ी से 600 रुपया प्रति पर्यटकों से 10 रुपया रेवियनु के तौर पर दिया जाता है,करोड़ों की गाड़ी का मेंटेनेंस कोन करेगा इसका अबतक खुलासा नहीं हुआ अब तो शुरू हुआ जंगल सफारी का आगे आगे ओर भी कुछ अच्छे देखने को मिलेगा ।

दलमा सेंचुरी में प्राकृतिक से हराभरा इन वादियों में मनोरमा में मन को लुभाने लगते हे। 79 कुदरती जलस्रोत है ,जंगली वन्य जीवजंतु भरे हे ,विभिन्न जलस्रोत में विभिन्न प्रजाति पंछी की मधुर आवाज सुनने को मिलता।जंगल सफारी की आनंद लेने के लिए पर्यटक विभिन्न राज्य जेसे साउथ तामिलनांडू ,बिहार ओर पश्चिम बंगाल , छत्तीसगढ़, झारखंड राज के कोने कोने से पर्यटक पहुंचने लगा।गज परियोजना में जंगल सफारी में बैठ कर अपने परिवार के साथ आनंद लेने पहुंचे ।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री आदिती सिंह के द्वारा सरायकेला बाजार स्थित विभिन्न दुकानों, कैंटीन, , मिठाई प्रतिष्ठानों किया गया निरीक्षण

सरायकेला : अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निदेशानुसार त्योहारों में खाने में मिलावट को रोकने के लिए आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री आदिती सिंह के द्वारा सरायकेला बाजार स्थित विभिन्न दुकानों, कैंटीन, , मिठाई प्रतिष्ठानों पर जांच अभियान चलाया। 

इस बीच दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों का फ़ूड लाइसेंस चेक किया गया। आदित्यपुर क्षेत्र स्थित आदर्श स्वीट, गोपाल स्वीट, सागर स्वीट, शालिग्राम स्वीट प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया एवं दुग्ध उत्पाद से निर्मित मिठाइयों, पनीर, खोवा, छेना , एवं मैसूर पाक का लीगल नमूना संग्रहित कर जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला, नामकुम भेजा गया।

यह अभियान लोक स्वास्थ्य हित को देखकर चलाया जाता रहेगा 

सभी होटेलों और मिठाई दुकानों से अपील है कि खाद्य पदार्थों में कामधेनु रंग (गाय छाप) का प्रयोग नहीं करेंगे। यह रंग कपड़ा रंगने में प्रयोग किया जाता है जिसे मिठाई को आकर्षित बनाने के लिए मिलावट किया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। ऐसे रंग के मिलने पर खाद्य कारोबारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सभी मिठाई दुकानदारो को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने डिस्प्ले ट्रे मे बेस्ट बिफोर/ अंतिम उपयोग की तिथी अंकित करके ही मिठाई की बिक्री करें। जाँच के क्रम में मिठाई के डिस्प्ले ट्रे में अंतिम उपयोग की तिथी अंकित नहीं रहने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मिलावट करने वालों की सूचना/शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग, civil surgeon कार्यालय में दी जा सकती है।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने की सभी पदाधिकारी के साथ बैठक

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला द्वारा "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आज जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया गया।

इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि राज्य सरकार के निदेशानुसार आगामी 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविर किया जाना है। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त नें सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी को जिम्मेदारियां से अवगत कराते हुए आपसी तालमेल स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू आवश्यक दिशा निदेश दिए।

 उपयुक्त में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर का तिथि वार कार्यक्रम सारणी (शेड्यूल) तैयार कर 8 नवंबर 2023 तक जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर का आयोजन पंचायत भवन या उसके आसपास ऐसे जगह करने का निर्देश दिया गया जो ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक हो तथा ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकें ।

बैठक में उपायुक्त नें सभी पंचायतो में आयोजित होने वाले शिविरों में विभिन्न स्टॉल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त करने तथा निश्चित समयावधी में आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कार्यक्रम का पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने, प्रखंड स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ योग्य लाभुकों लाभ प्रदान करने हेतू कार्यक्रम का प्रचार करने तथा शिविर में ऑनलाइन आवेदन एवं फोटोकॉपी करने की समुचित व्यवस्था करने तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन पर्याप्त मात्रा में रखने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा सभी पंचायत में आयोजित होने वाले शिविरों में विभागीय योजनाओं के अतिरिक्त हेल्प डेस्क, स्वास्थ्य जांच केंद्र, केसीसी तथा ग्रीन राशन कार्ड, बैंक स्टॉल, आयुष्मान कार्ड, वन पट्टा, आधार केंद्र इत्यादि का स्टॉल लगा लोगो को लाभ प्रदान करे। सभी शिविर के लिए वॉलिंटियर्स का चयन कर उन्हें अलग टी-शर्ट एवं कैप उपलब्ध कराये ताकि लोगो को सहूलियत हो सकें।

सभी अहर्ता प्राप्त एवं जरूरतमंद तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ- उपायुक्त

 बैठक के दौरान उपायुक्त के कहा शिविर में शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करे, उन्होंने कहा हड़िया बिक्री में लगे महिलाओ को फूलों झानों आशीर्वाद योजना, किशोरियों को फूल भाई किशोरी समृद्धि योजना, वृद्धजन विधवा, दिव्यांग तथा एकल महिला को सर्वजन पेंशन योजना, स्वरोजगार हेतु इच्छुक लोगो को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा गंभीर बिमारी से ग्रसित मरीज के इलाज हेतू आयुष्मान कार्ड एवं आवश्यकता अनुसार मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के लाभ प्रदान करे।

अंत में उपायुक्त नें प्रखंड के वरीय पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी को शिविर में निश्चित रूप से उपस्थित रहने, सभी विभागीय क्षेत्रीय पदाधिकारी को प्रत्येक शिविर में उपस्थित रहकर लोगो की समस्याओं के निराकरण हेतू कार्य करने तथा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से इसे रूटीन कार्य की तरह नहीं बल्कि उत्सव के रूप में किये जाने की बात कही।

शिविर में निम्नांकित गतिविधियों का सम्पादन किया जाएगा

▪️ राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जाएगी।

▪️ अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म-मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

▪️ राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्यूटेशन, मापी लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में त्रुटियों को दूर करने, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे।

▪️ सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सीएम पशुधन योजना के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे।

▪️ श्रम विभाग के श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण किया जाएगा।

▪️ राशन कार्ड में संशोधन और बिजली बिल से संबंधित शिकायतों को भी दूर किया जाएगा।

▪️ आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएँगे (15वें FC, जनजातीय कल्याण और मनरेगा हेतु)

▪️ ऑन द स्पॉट परिसम्पतियों / सरकारी लाभों का वितरण

▪️ पूर्व में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु एक अभियान चलाया गया था। इस अभियान में निर्मित परन्तु अवितरित जाति प्रमाण पत्रों को इन शिविरों में बाँटा जा जायेगा।

▪️ प्रत्येक शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया जायेगा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी लाभार्थियों को उसी दिन साईकिल क्रय हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से राशि प्राप्त हो जाय।

▪️ SHG / क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड का वितरण।

▪️ धोती, साड़ी, लुंगी व कंबल का वितरण।

▪️ पशुधन योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, अबुआ आवास योजना तथा अन्य योजनाएं हैं।

सरायकेला-पशु क्रूरता निवारण एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर उपायुक्त नें की बैठक

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में पशु क्रूरता निवारण तथा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर बैठक आहूत की गई। 

बैठक में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए श्री संदीप कुमार दोराइबूरु , जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, माननीय विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित है।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न माध्यम से पशु क्रूरता की बचाव के प्रति व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा प्राप्त शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत प्रखंड वार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों को योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने तथा ऐसे प्रखंड जहां लक्ष्य के विरुद्ध कम आवेदन प्राप्त हुए हैं,में अभियान चलाकर योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा जेएसएलपीएस के एसएचजी ग्रुप तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में योग्य लाभुकों को खासकर महिलाओं को योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर लाभ प्रदान करने के निदेश दिए गए। उपायुक्त ने कहा किसी भी परिस्थिति में अयोग्य लाभुकों का चयन न हो यह सुनिश्चित करने हेतू प्रखंड स्तर प्रखंड समिति के सहमति से लाभुकों का चयन सुनिश्चित करने के निदेश दिए गए। 

बैठक के दौरान माननीय सरायकेला खरसावां विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य के द्वारा पंचायत स्तर पर योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा पशु प्रजनन केंद्र में पशु के रखरखाव में अनियमितता संबंधित जानकारी दी गई जिसपर उपायुक्त के द्वारा जिला स्तर से वरीय पदाधिकारी के द्वारा उक्त मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

चाईबासा : कोल्हान के पुलिस को मिली सफलता, नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम


गोईलकेरा थानान्तर्गत कुईड़ा, ग्राम लेमसाडीह के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 02 (दो) L.ED बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है।

जिलास्तरीय दिव्यांगजनो को निःशुल्क यंत्र/उपकरण उपलब्ध कराने हेतू शिविर का आयोजन

हज़ारीबाग;: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशानुसार एडीआईपी योजना के तहत हजारीबाग जिला के सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनों को जांचोपरान्त आवश्यक यंत्र/उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। 

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा उक्त शिविर में दिव्यांगजनों की जाँच कर उन्हें आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग एवं कैलिपर, ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, वैशाखी,वाकिंग स्टीक, रोलेटर, सी०पी०चेयर, एम.एस.आई.ई.डी. किट, श्रवण यंत्र, ब्रेल केन, ब्रेल स्लेट, ब्रेल किट, स्मार्ट केन आदि उपलब्ध कराया जायेगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों की आवश्यकता की जाँच की जायेगी एवं अगली तिथि निर्धारित कर उन्हें यंत्र/उपकरण वितरित किया जायेगा।

इन प्रमाण पत्रो को प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य

यंत्र/ उपकरण के मूल्यांकन हेतु कैम्प में जाँच के दौरान दिव्यांगजनों को दिव्यांगता को प्रदर्शित करता हुआ एक फोटोग्राफ, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र की प्रति (मासिक आय ₹22500 से कम का), आवासीय प्रमाण पत्र अथवा आधार कार्ड,वोटर आईडी एवं राशन कार्ड की प्रति,शत प्रतिशत दृष्टि बाधित के मामलों में मैट्रिक या उच्च डिग्री का प्रमाण पत्र (अगर उपलब्ध हो तो) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों के प्रखण्ड कार्यालय में कैम्प के आयोजन हेतु तिथि निम्नवत है।

हजारीबाग सदर में 9 नवंबर, चुरचू 10 नवंबर, पदमा 22 नवंबर, बरही 23 नवंबर,चौपारण 24 नवंबर, केरेडारी 25 नवंबर, इचाक 28 नवंबर, दारू 29 नवंबर,टाटी झरिया 30 नवंबर,विष्णुगढ़ 1 दिसंबर, चालकुशा 2 दिसंबर,बरकट्ठा 4 दिसंबर,बड़कागांव 5 दिसंबर, कटकमसांडी 6 दिसंबर, कटकमदाग 7 दिसंबर एवं डाड़ी 8 दिसंबर को आयोजित होंगे।

उक्त कैंप में एलिम्को दल के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक यंत्र, उपकरण की जांच हेतु मूल्यांकन के अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र,आधार पंजीकरण एवं सुधार तथा पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने हेतु सभी संबंधित विभागों के द्वारा सुविधाएं उपलब्ध किए जाएंगे।

*लौह नगरी में दीपावली पर सजने लगा मिट्टी से बने खूबसूरत सामानों से बाजार,लोगों के लिए रहता है आकर्षण का केंद्र*

सरायकेला : दीपावली का समय नज़दीक आ गया है । इसके साथ ही कोल्हान के विभिन्न जिलों में अब बंगाल और झारखण्ड से टेराकोटा के सामानो के साथ मिट्टी के फैंसी सामान, दिवाली मे घर के सजावट के सामान स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित अन्य । मिट्टी के समान से बाजार सज गया है।ये सभी सामान चाइना के सामानो को भी मात देने वाला समान बन गया।

 कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर के सड़को पर मिटी के सामानो के साथ बैठा कुम्भकार ओर प्रजापति परिवार लोगो द्वारा समझाया जा रहा है कि चाइना के सामानो से आप दूर रहे.। कुछ समय के लिए यह अच्छा जरूर लगता है लेकिन जितना मजबूत हमारा मिटी से बना यह समान होता है । जितना खूबसूरत और मजबूत है. इसकी तुलना हम किसी के साथ नहीं कर सकते हैं।

 इन सामानों में कई वाल हैंगिंग है, कई फैंसी दीपक है ,जिसको दिवाली के बाद भी घर की सोभा के लिए रखा जा सकता है। जो बाजारों में दीपावली के समय ही उपलब्ध रहता है।

सूत्रधार परिवार के कमल महंनंदा ने बताया कि हम बोकारो जिला से है,हमारे पास दिवाली का घर और फैंसी सामानो के हैंगिंग के लिए खूबसूरत समान है जिसकी माँग दिवाली मे काफ़ी होती है। 

सुनीता देवी ने बताया हमे पूरा साल इंतजार रहता है की कब दिवाली आए और हमको खूबसूरत सामान देखने को मिले। यह चाइना के सामानो से काफ़ी अच्छा होता है ।