रोहतास: निर्वाचन सूची में नए मतदाताओं का नाम पंजीकृत कराने के लिए विशेष कैंप का होगा आयोजन
रोहतास: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर रविवार को जिलान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
विशेष कैम्प में नए मतदाताओं के साथ अधिक से अधिक युवाओं तथा महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर निर्वाचक सूची में नाम पंजीकृत किया जाएगा।
जिसमें वैसे व्यक्ति शामिल होंगे जिनकी उम्र एक जनवरी 2024 को अथवा एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो तथा जिनका निर्वाचक सूची मे अभी तक नामांकन नही हुआ है। हालांकि विशेष कैंप नए मतदाताओं को एक अवसर देने के लिए आयोजित किया जा रहा है लेकिन इस दौरान मतदाता सूची से संबंधित अन्य कार्य भी निष्पादित किए जाएंगे।
जिला प्रशासन सभी युवाओं तथा महिलाओं से अपील करता है कि जिन्होने अभीतक किसी कारण से अपना नाम निर्वाचक सूची मे पंजीकृत नहीं कराया है वे निर्धारित तिथि को विशेष कैम्प के दिन अपना नाम निर्वाचक सूची में अवश्य पंजीकृत करवा लें। साथ हीं पंचायत स्तर पर स्थापित लोक सेवा केन्द्र में भी कोई व्यक्ति निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराने हेतु आवेदन दे सकता है।
Nov 04 2023, 18:30