सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन अभियान को लेकर विषय पर मीडिया कर्मियों के साथ किया गया बैठक का आयोजन
समाहरणालय सभागार में आज जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग हजारीबाग के द्वारा बाल विवाह एवं बाल हिंसा को रोकने हेतू सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन अभियान के तहत जिला स्तरीय मीडिया संवेदीकरण विषय पर मीडिया कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम के विषेश अतिथि जिला सुचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, हजारीबाग उपस्थित थे। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 31 अक्टुबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक सघन रुप से पुरे जिला मेें आयोजित किया जा रहा है।
महिला बाल विकास एवं समाजिक सूरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार के निदेशानुसार हजारीबाग जिले मे बाल विवाह, बाल यौन शोषण एवं बाल हिंसा को रोकने हेतु सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन के अंतर्गत मीडिया संवेदीकरण कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया गया।
बाल संरक्षण के क्षेत्र मे विभिन्न अधिनियम के सुचारू रूप से संचालन करने की दिशा मे किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 108 तथा लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 43 के अंतर्गत आम जनता, बालकों के साथ उनके माता-पिता और संरक्षको को अधिनियम के उपबंधो के प्रति जागरूक बनाने के लिए विभिन्न माध्यमो से इसका प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करने का प्रावधान है। इसमें विद्यालय के शिक्षकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं मिडिया कर्मियों एवं अन्य हितधारको के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार से मुख्य-मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग ने संबोधित करते हुए कहा कि इस 15 दिवसीय अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से वंचित बालिकाओं को चिन्हित कर योजना से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस 15 दिवसीय कार्यक्रम के तहत उन बच्चों या अन्य चैपिंयनों को चिन्हित् करना है जिन्होनें बाल विवाह तथा बाल हिंसा को हतोस्ताहित किया है तथा साथ ही विषम परिस्थितियों के बावजुद बालिकाओं ने अपनी शिक्षा जारी रखी है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, हजारीबाग श्री संजय प्रसाद ने उपस्थित मीडिया के प्रतिनिधियों को इस 15 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित मीडिया के संवेदीकरण विषय के उपर संबोधित किया।
उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य हितधारकों के साथ तथा विद्यालय स्तर पर, बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारियों के साथ आमुखीकरण कार्यक्रम जिला स्तर/ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत किशोर-किशोरियों के बीच प्रशनोतरी के माध्यम से बाल विवाह एवं पोक्सो एक्ट तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया जाना है। मीडियाकर्मियों के साथ बाल हिंसा, बाल यौन शोषण पर संवेदीकरण भी किया जाना है। इसी क्रम में मुख्य रूप से मास्टर ट्रेनर दीपनारायण चौधरी एवं XISS UNICEF की प्रतिनिधि राज नन्दनी के द्वारा उपस्थित मिडिया कर्मियो को किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 74 एवं पोक्सो अधिनियम 2012 की धारा 23 के बारे मे विस्तार रूप से जानकारी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, हजारीबाग श्री संजय प्रसाद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, हजारीबाग श्री पंचान्नद उराव, के द्वारा किया गया। क्रार्यक्रम मे विभिन्न समाचार पत्रो, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिघि एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, के कर्मी उपस्थित थे।
Nov 04 2023, 17:46