रोहतास: 60 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
रोहतास: जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडा गांव के बगीचे से शनिवार को पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शराब कारोबारी के पास से 60 लीटर देशी महुवा शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त गैस सिलेंडर व अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुफ्फसिल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खंडा गांव के समीप एक शराब कारोबारी द्वारा शराब का निर्माण व बिक्री किया जा रहा है।
सर्वप्रथम सूचना का सत्यापन किया गया इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी कपिलदेव पासवान व एक्साईज विभाग के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां से एक धंधेबाज को 60 लीटर देसी शराब एवं शराब बनाने वाले अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान खंडा गांव निवासी दीपक कुमार 21 वर्ष के रूप में की गई है। जिसे न्यायिक हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Nov 04 2023, 17:12