Gaya

Nov 04 2023, 10:08

शेरघाटी की रहने वाली बुशरा कौशर नीट की परीक्षा में की सफलता हासिल, डाक्टर बनने का हसरत हुआ पूरा

गया/शेरघाटी। स्थानीय शहर की रहने वाली एक बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन के बदौलत स्थानीय शहर ही नही बल्कि क्षेत्र के नाम रौशन की है। ऐसा नीट की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है और अब डाक्टर की पढाई करेगी।

नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली बुशरा कौशर स्थानीय शहर के उर्दू मुहल्ला निवासी मशहूर समाजसेवी व कलाकार व पत्रकार इमरान अली की सबसे छोटी बिटिया है। विदित हो कि समाजसेवी इमरान अली की तीन बेटियां क्रमशः अनम इमरान, सादिया एमाला एवं बुशरा कौशर है। बुशरा कौशर बहनों में छोटी है। सभी बहनों की बचपन से ही डाक्टर बनने की इच्छा थी। वर्ष 2018 में बुशरा कौशर की सबसे बड़ी बहन अनम इमरान का दाखिला देश की टॉप टेन की आहर्ता रखने वाली संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुई थी। जबकी दूसरी बहन सादिया एमाला ने वर्ष-2019 में कोलकाता स्थित महेश भट्टाचार्या होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में दाखिला ली थी। जो आखिरी वर्ष की पढाई कर रही है।

ज्ञात हो कि तीनों बहनों का तालुक मध्यम वर्गीय परिवार से है। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत कामयाबी हासिल करने में कामयाब हुई। इन तीनों बहनो का सपना डाक्टर बनने की ही नही, बल्कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल होने की भी है।बुशरा कौशर की सफलता पर परिवार वालों को लोगों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। जान ले कि बुशरा कौशर जहीर तृष्णा मेमोरियल स्कूल की स्थापना वक्त की पहली छात्रा रही है। तीसरी क्लास से दसवीं की पढाई डीएवी शेरघाटी में पूरी की और दसवी बोर्ड की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक से उत्तीर्ण हुई। इसी दौरान अंतर विद्यालय स्लोगन लिखित प्रतियोगिता में स्टेट टॉपर बनी। 

जिसके लिए जिसे पटना स्थित सायंस भवन में आयोजित समारोह में पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बतौर पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किये थे।बारहवीं की पढ़ाई परम ज्ञान निकेतन में पूरी की। जहां जिसे 74 फीसदी से अधिक अकं प्राप्त हुए। जिसने अपने दूसरे प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रही।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Nov 04 2023, 07:55

पटना सिटी में भूकंप के झटके किए गए महसूस

Manish patna 

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से पटना सिटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए वही भूकंप के झटके लगभग 20 से 25 सेकंड तक रहा.

औरंगाबाद में भी 2बार भूकंप का झटका महसूस किया गया है

Gaya

Nov 03 2023, 21:33

शेरघाटी में बैंक से पैसे की निकासी कर खरीदने लगे सामान, उचक्का ने एक अधेड़ से 10 हजार की कर दिया साफ

गया/शेरघाटी। स्थानीय शहर में जरूरत के सामान खरीदने आये एक अधेड़ से 10 हजार रुपए की उचक्का कर फरार हो गया। घटना आज दोपहर के वक्त गोलाबाजार में स्थित एक दुकान में लहसून की खरीदारी करने के प्रयास के दौरान घटी।

बताया जाता है पीडित ज्योंही खरीदने के मकसद से झूका ही था। उक्त दौरान उचक्का मौका देख कुर्ते की उपरी जेब में रखे पैसे पर हाथ साफ कर डाला। पीड़ित अधेड प्रखंड इलाके के गांव ढ़ाव-रामपुर का रहने वाला था। जिसने अपनी पहचान लखराज यादव के तौर पर बताया। पूछे जाने पर बताया कुछ देर पहले बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा शेरघाटी 10 हजार की निकासी की थी।दुकान में जरूरत के सामान की खरीदरी करने पहुंचा था। उस दौरान एक उचक्के ने पैसा निकाल ली और भागने में कामयाब हो गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Nov 03 2023, 21:29

शेरघाटी में बैंक से पैसे की निकासी कर खरीदने लगे सामान, उचक्का ने एक अधेड़ से 10 हजार की कर दिया साफ

गया/शेरघाटी। स्थानीय शहर में जरूरत के सामान खरीदने आये एक अधेड़ से 10 हजार रुपए की उचक्का कर फरार हो गया। घटना आज दोपहर के वक्त गोलाबाजार में स्थित एक दुकान में लहसून की खरीदारी करने के प्रयास के दौरान घटी।

बताया जाता है पीडित ज्योंही खरीदने के मकसद से झूका ही था। उक्त दौरान उचक्का मौका देख कुर्ते की उपरी जेब में रखे पैसे पर हाथ साफ कर डाला। पीड़ित अधेड प्रखंड इलाके के गांव ढ़ाव-रामपुर का रहने वाला था। जिसने अपनी पहचान लखराज यादव के तौर पर बताया। पूछे जाने पर बताया कुछ देर पहले बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा शेरघाटी 10 हजार की निकासी की थी।दुकान में जरूरत के सामान की खरीदरी करने पहुंचा था। उस दौरान एक उचक्के ने पैसा निकाल ली और भागने में कामयाब हो गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Nov 03 2023, 21:17

चांकद थाना की पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी को किया गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में चांकद थाना की पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी मोहम्मद छोटू उर्फ गुलाम सरवर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि वादिनी के द्वारा चाकन्द थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में बीए पार्ट 2 की छात्रा हूं और प्रतिदिन कॉलेज आने के क्रम में मोहम्मद छोटू उर्फ गुलाम सरवर के द्वारा रास्ते में छेड़छाड़ एवं अश्लील बातें किया करता था 

और जबरदस्ती शादी करने की बात करता था। इसके बाद तंग आकर चाकन्द थाना में लिखित आवेदन देकर मामला को दर्ज कराये जिसके बाद थाना में कांड संख्या 363/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को अभिलंब गिरफ्तार करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज आरोपी मोहम्मद छोटू उर्फ गुलाम सरवर को घर से गिरफ्तार किया गया है जिसे थाना स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Gaya

Nov 03 2023, 21:14

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने आमस में 4 विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, उपस्थिति कम रहने पर लगाई फटकार

गया/आमस। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शुक्रवार को गया जिला के आमस प्रखंड क्षेत्र के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। केके पाठक को आमस पहुंचने की खबर मिलते ही सभी विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

के.के पाठक सबसे पहले उच्च माध्यमिक विद्यालय सुग्गी पहुंचे। यहां इन्होंने खुद शौचालय की साफ सफाई देखा। क्लास में पढ़ रही छात्राओं से पुस्तक पढ़वाया। यहां सभी छात्राओं ने पुस्तक पढ़ जिसके बाद उन्होंने छात्रों की प्रशंसा किया। क्लास रूम में पंखा नहीं चल रहा था जिस पर उन्होंने छात्राओं से पूछा कि पंखा चलता है या नहीं। छात्रों ने कहा कि पंखा नहीं चल रहा है जिसके बाद केके पाठक ने प्रधानाध्यापक को इसे जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। यहां के बाद वह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे। विद्यालय की वार्डन से जब छात्रों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में 100 का नामांकन है लेकिन सिर्फ अभी 52 छात्राएं उपस्थित हैं। वार्डन की बात सुनकर उन्होंने कहा की अगर छात्राएं नहीं आ रही हैं तो दूसरी छात्राओं का नामांकन करें। निरीक्षण के दौरान वह प्रोजेक्ट शिव बालक बालिका विद्यालय आमस और उच्च विद्यालय आमस पहुंचे।

प्रोजेक्ट शिव बालक बालिका विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति को देखकर उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। उच्च विद्यालय आमस पहुंचे तो यहां की व्यवस्था देखकर वह आग बगुला हो गए। विद्यालय में सभी 14 शिक्षक उपस्थित थे। लेकिन वर्ग 9 और 10 में एक छात्र भी उपस्थिति नहीं थे। जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षकों को जमकर फटकार लगाया। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा अगर विद्यार्थी उपस्थित नहीं है। तो आप लोग विद्यालय में क्या करते है।बच्चे उपाथित नहीं है तो आपलोग नौकरी करने के लायक नहीं है।वहीं आमस हाई स्कूल में परीक्षा के दौरान अनियमिता बरतने के वीडियो देख आग बबूला होते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पाठक को सस्पेंड करने तथा सीनियर शिक्षक को प्रभार देने को निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

Gaya

Nov 03 2023, 19:03

गया में अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, बेहतर इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रेफर

गया : जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पंचायत भलुआ के सुदूरवर्ती क्षेत्र ग्राम छोटकी चापी में बीते रात्रि तकरीबन 12:00 बजे अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। जहां प्राथमिक उपचार सीएचसी बाराचट्टी में की गई इसके बाद चिकित्सकों ने तुरंत बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। हेल्थ मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि युक्त युवक की गोली गला में मारी गई थी गला और छाती के बीच गोली फंसा हुआ था प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल रेफर किया गया है। 

इस संबंध में थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गोली लगी युवक का नाम देवेंद्र यादव पिता सरजू यादव है जो झारखंड स्थित गडी़या अमुकद्दर के रहने वाला है। उन्होंने बताया कि परिजन के द्वारा बताया गया कि यह अपने फुआ के घर में रह रहा था और बीते रात्रि फुआ के घर से तकरीबन 10 की संख्या में रहे अपराधियों ने युवक को घर से उठाकर नदी में ले जाकर गोली मारी है।

बताया कि घायल युवक दूसरे जाति के गांव के आसपास के एक लड़की से शादी कर दिल्ली में रह रहा था उसके बाद घर लौट के बाद दोनों फुआ के घर में रह रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी परिजन की तरफ से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुई है लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता।

Gaya

Nov 02 2023, 20:19

शेरघाटी प्रखंड कार्यालय सभागार में बाल संरक्षण समिति सदस्यों की बैठक

गया/शेरघाटी। बाल संरक्षण समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड कार्यालय शेरघाटी सभागार में आयोजित की गई। जहां बाल संरक्षण समिति सदस्यों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन राज्य बाल संरक्षण समिति बिहार के द्वारा की गई थी। सम्पन्न समारोह में प्रखंड अन्तर्गत सभी पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा आंगनवाड़ी सेविका को आमंत्रित किया गया था। सम्पन्न समारोह में सदस्यों को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख नरेश ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र बांटे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Nov 02 2023, 19:15

गया के बाराचट्टी प्रखंड संसाधन केंद्र में बीपीएससी नव नियुक्त शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया गया वितरण

गया : प्रखंड संसाधन केंद्र बाराचट्टी परिसर में बीपीएससी के द्वारा नव नियुक्त शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र गुरुवार को वितरण किया गया।

इस अवसर पर पचास शिक्षक उपस्थित हुए, मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख देवरानी देवी ने शिक्षकों से अपील की आप लोग स्कूलों में जाकर मन लगाकर पढ़ायें। जिससे शैक्षणिक व्यवस्था और दुरुस्त हो सके, और सरकार का जो गुणकता पूर्ण शिक्षा का उद्देश्य है वह पूरा हो सके।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, डी डी ओ परमेश्वर पासवान, शिवनाथ पासवान आदि लोग भी मौजूद थे। 

ज्ञात हो, कि पहले से पांचवी, नौवीं से दसवीं, 11वीं से 12वीं तक के शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

Gaya

Nov 02 2023, 21:43

कस्तूरबा विद्यालय भवन निर्माण पर ग्रामीणों ने लगाया रोक, एसडीओ ने सीओ से स्थलीय निरीक्षण कर 24 घंटा के अंदर नक्शा के साथ मांगी रिपोर्ट

गया : जिले के बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत रोशनगंज पंचायत के अन्नपूर्णा स्टेडियम के समीप कस्तूरबा आवासीय विद्यालय भवन निर्माण पर ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व रोक लगा दिया था। इसी बीच इटवा गांव के ग्रामीणों ने दूसरे पंचायत के योजना में दूसरे पंचायत में बनाने को लेकर रोक लगा दिया था। 

इस मामले में बांके बाजार अंचलाधिकारी संजय कुमार ने जांच पड़ताल किया तो शिक्षा विभाग का 4 एकड़ से अधिक भूमि निकाल कर सामने आया। 

वही, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह ने आज गुरुवार को रोशनगंज पहुंचकर कस्तूरबा विद्यालय भवन निर्माण का स्थलीय जांच पड़ताल किया और इटवा गाँव के स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्या का जायजा लिया।

एसडीओ ने इस मामले को स्थानीय अंचला अधिकारी संजय कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि नक्शा के साथ पूरा विवरण 24 घंटा के भीतर शामिल करे। 

उन्होंने आगे कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इसकी आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: रंजीत कुमार।