चार दिनों से गायब युवक का शव थाने से महज सौ मीटर की दूरी से बरामद, परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
रोहतास : जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा तालाब के समीप पहाड़ की खदान से शुक्रवार को चार दिनों से लापता एक युवक का शव बरामद किया गया है।
मृतक की पहचान अदमापुर गांव निवासी संजू चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र रौशन चौधरी के रूप में हुई है। जिसके लापता होने की सूचना दो दिन पूर्व हीं मुफ्फसिल थाने को दी गई थी।
हालांकि परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है। जहां पहाड़ के खदान में भरे पानी में शव के पड़े रहने के कारण उसकी स्थिति खराब हो गई है।
वहीं परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व हीं युवक के लापता होने की सूचना मुफ्फसिल थाने को दी गई थी। लेकिन थाने के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके परिणाम स्वरूप आज युवक का शव बरामद हुआ है।
बड़ी बात है कि जिस खदान से युवक का शव बरामद किया गया है उसकी दूरी करवंदिया ओपी से महज 100 मीटर की है। थाने के इतने नजदीक युवक की हत्या कर शव का फेंका जाना कई सवाल खड़े कर रहा है तथा इस बात से अपराधियों के मनोबल का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।
इधर घटना को लेकर जब मुफ्फसिल थाने की पुलिस से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया जिससे इस मामले में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 04 2023, 09:39