चार दिनों से गायब युवक का शव थाने से महज सौ मीटर की दूरी से बरामद, परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

रोहतास : जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा तालाब के समीप पहाड़ की खदान से शुक्रवार को चार दिनों से लापता एक युवक का शव बरामद किया गया है। 

मृतक की पहचान अदमापुर गांव निवासी संजू चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र रौशन चौधरी के रूप में हुई है। जिसके लापता होने की सूचना दो दिन पूर्व हीं मुफ्फसिल थाने को दी गई थी। 

हालांकि परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है। जहां पहाड़ के खदान में भरे पानी में शव के पड़े रहने के कारण उसकी स्थिति खराब हो गई है। 

वहीं परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व हीं युवक के लापता होने की सूचना मुफ्फसिल थाने को दी गई थी। लेकिन थाने के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके परिणाम स्वरूप आज युवक का शव बरामद हुआ है। 

बड़ी बात है कि जिस खदान से युवक का शव बरामद किया गया है उसकी दूरी करवंदिया ओपी से महज 100 मीटर की है। थाने के इतने नजदीक युवक की हत्या कर शव का फेंका जाना कई सवाल खड़े कर रहा है तथा इस बात से अपराधियों के मनोबल का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। 

इधर घटना को लेकर जब मुफ्फसिल थाने की पुलिस से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया जिससे इस मामले में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आजादी 75 साल बाद भी सासाराम लोकसभा क्षेत्र के 250 गांव में बिजली नहीं, पीने के पानी के लिए भी जाना पड़ता है गांव से दूर

मुख्यमंत्री के आगमन के बाद भी नहीं बदली गांवों की सूरत, समाज की मुख्य धारा से पूरी तरह कटे हैं लोग

रोहतास : बिहार का सासाराम लोकसभा क्षेत्र देश का ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जिसके अंतर्गत आने वाले लगभग 250 गांव आज भी अंधेरे में हैं। एक तरफ जहां भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जाकर पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवा चुका है वहीं दूसरी ओर देश के कई गांव ऐसे हैं जहां बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी अब तक नहीं पहुंच पाई है। 

आजादी के 75 साल बाद भी यहां के लोग पेयजल, शिक्षा, मकान, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है तथा गुलामी की जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सरकार की उपेक्षा का आलम यह है कि लोग पीने के पानी के लिए भी प्रतिदिन दस दस किलोमीटर दूर जाते हैं। महिलाओं और बच्चे 10 किलोमीटर दूर से सर पर बड़े-बड़े बर्तनों में पानी भर कर लाते हैं। जिससे उनका खाना पीना होता है। जबकि जिस चूल्हे पर घर का भोजन बनता है उसी चूल्हे से निकली रोशनी से उनकी रातें कटती है।

हालांकि चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान के अथक प्रयास से कैमूर पहाड़ी के सैकड़ो गांवों में सोलर प्लेट के माध्यम से बिजली पहुंचाई गई। लेकिन कंपनी का एग्रीमेंट समाप्त होते हीं इन गांवों में फिर से बिजली गुल हो गई। अपने कार्यकाल के दौरान विधायक ललन पासवान ने विधानसभा से लेकर बिजली विभाग एवं वन विभाग में भी गुहार लगाई। जिसके फलस्वरुप इन गांवों में सोलर प्लांट लगाए गए थे।

वर्ष 2018 में रोहतास प्रखंड के रेहल गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ था। जहां कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कैमूर पहाड़ी के जिन गांवों में सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली पहुंचाई जा रही है उसे इलेक्ट्रिक में तब्दील किया जाएगा। लेकिन आज तक इन गांव में ना तो बिजली पहुंचाई गई और ना ही सोलर प्लेट के माध्यम से ही निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की गई।

आदिवासी समाज से आने वाले रेहल गांव निवासी केश्वर उरांव बताते हैं कि सरकार द्वारा गांव में बिजली आपूर्ति के लिए सोलर प्लांट लगाया गया था। लेकिन इससे एक वर्ष भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाई। सोलर प्लांट बार-बार खराब हो जाता है तथा शिकायत करने के बाद भी कोई नहीं सुनता। हमारे पूर्वज भी अंधेरे में हीं रहते थे और आज हम लोग भी अंधेरे में ही अपना गुजर बसर कर रहे हैं।

वहीं सुरसतिया देवी बताती है कि सोलर प्लांट बहुत पहले ही खराब हो चुका है तथा इससे सभी घरों को भी बिजली नहीं मिलती थी। हमेशा अंधेरे में ही रहते हैं तथा सुखी लकड़ियां जलाकर काम चलता है।

वहीं पेयजल को लेकर जब रेहल गांव की महिलाओं से बात की गई तो सतिया देवी ने बताया कि पानी के लिए बहुत मारामारी है। कई किलोमीटर दूर जाकर पीने के लिए पानी लाना पड़ता है जिसमे घंटों लग जाते हैं।

हालांकि इस संदर्भ में चेनारी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे ललन पासवान से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहां तक विकास का सवाल है रोहतास और कैमूर जिले के तकरीबन 250 गांव आज भी गुलामी व खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं। ना बिजली है न सड़क है ना पीने का पानी है न दवाई है सभी चीजों से यहां के लोग महरूम हैं। पहली बार मेरे प्रयास से यहां सोलर प्लांट लगवाया गया लेकिन एग्रीमेंट खत्म होते हीं वह भी खत्म हो गया। मैं जब विधायक था तो विधानसभा में तसला लेकर गया और मुख्यमंत्री को बताया कि यहां के लोग चुहाडी से पानी पीते हैं। भारत में इस तरह का कोई ऐसा जगह नहीं होगा जो इतना अविकसित और गुलाम होगा। वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूरी सरकार यहां आई लेकिन सिर्फ झूठे वादे किए गए।

बता दें कि सासाराम लोकसभा क्षेत्र से कई सांसद जीतकर सरकार में आए तथा केंद्रीय मंत्री भी रहे। वर्ष 2009 में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में लोकसभा की स्पीकर बनी मीरा कुमार भी सासाराम लोकसभा क्षेत्र से हीं जीतकर गई। लेकिन इस लोकसभा क्षेत्र के ढाई सौ गांवों की किसी ने सुध नहीं ली। पिछले दो बार से भाजपा सांसद छेदी पासवान ने भी इन गांवों का दौरा कर कई वादे किए। लेकिन सरकार में रहने के बावजूद भी पेयजल, बिजली, सड़क आदि समस्याओं के निदान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए। जिससे यहां के लोगों का अब जनप्रतिनिधियों पर से भरोसा भी उठता जा रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मां दुर्गा पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा ने राजद विधायक का जलाया पुतला

रोहतास। डिहरी विधानसभा से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह द्वारा आदिशक्ति मां दुर्गे पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर राजनीतिक दलों एवं आम लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

विभिन्न हिंदू संगठन सहित तमाम सनातन धर्मावलंबी लगातार बयान का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं तथा जगह-जगह राजद विधायक का पुतला भी जलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई द्वारा भी एक जुलूस निकाला गया। जहां भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला जलाया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने राजद विधायक से इस्तीफे की मांग करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से कई चेतावनी भी दी।

भाजपा ने मांग किया कि विधायक के इस अभद्र बयान के लिए उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अन्यथा भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है। पुतला दहन कार्यक्रम में जिलामहामंत्री विजय सिंह, अशोक साह, विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, अमित कुमार टीकाधारी, डॉ.शिवनाथ चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, संतोष कुमार, गुप्तेश्वर

गुप्ता, बंशी सेठ, गुप्तेश्वर चंद्रवंशी, रजनीश वर्मा, मुन्ना शर्मा, सन्नी चौरसिया, सुशील सोनी, अरुण कांस्यकार, सुरेन्द्र पांडेय, रामअवधेश सिंह, मंटू पासवान, रामजी महतो, उज्जवल श्रीवास्तव, राजेश कुमार, बनारसी सोनी, संजय कुमार, सुजीत गोंड, बजरंगी कुमार, यश उपाध्याय, सन्नी श्रीवास्तव, संजय कश्यप, कपील देव चौधरी, रविशंकर कुमार, परशुराम कुमार, मनोज गुप्ता, मंटु सिंह आदि शामिल रहे।

विद्युत कंपनी का मनाया गया 11वां स्थापना दिवस

रोहतास : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का गुरुवार को 11वां स्थापना दिवस मनाया गया। 

विद्युत आपूर्ति अंचल सासाराम कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद तथा मंच संचालन कार्यपालक सहायक मो० आदिल खान ने किया। 

इस दौरान अपने संबोधन में विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर बिजली के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। किसानों को सिंचाई हेतु खेतों में विद्युत संरचना उपलब्ध कराई गई है। जिसमे सरकार द्वारा कृषकों को विशेष अनुदान दी जा रही है। 

उन्होंने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा सुविधा एप्प लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से सभी उपभोक्ता घर बैठे विपत्र जमा, लोड बढ़ाना, लोड घटाना, पता सुधार आदि का लाभ ले सकते हैं। साथ ही नए विद्युत संबंध हेतु घर बैठे आवेदन समर्पित कर सकते है। इसके लिए कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। 

उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु सासाराम अंचल अंतर्गत बहुत स्थानों पर शक्ति उपकेंद्र का निर्माण भी कराया गया है तथा अत्यधिक उपभोक्ता वाले स्थानों पर उसके अनुसार वितरण ट्रांसफॉर्मर भी अधिष्ठापित किया गया है। 

मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम, वरीय प्रबंधक, सहायक विद्युत अभियंता (असैनिक) श्रीमती वर्षा, सहायक विद्युत अभियंता सासाराम (ग्रामीण) उज्ज्वल कुमार, सहायक विद्युत अभियंता सासाराम (शहरी) संदीप कुमार गुप्ता, कनीय विद्युत अभियंता चेनारी दया शंकर राम, कनीय अभियंता बेदा राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, कहा- किसानों की समस्या को दें प्राथमिकता

रोहतास : जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आज गुरुवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने संबंधित पदाधिकारीयों के साथ एक समीक्षा बैठक की। 

बताया गया कि अब तक 232 पैक्स एवं व्यापार मंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति से संबंधित प्रस्ताव कार्यालय में समर्पित किया गया है तथा 25 ऊसना राइस मिल एवं 32 पैक्स राइस मिल द्वारा एसएफसी में धान मिलिंग हेतु निबंधन किया गया है। जिसमें से 24 राइस मिलों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। 

इस दौरान जिला अंतर्गत डिफाल्टर पैक्स एवं अधिप्राप्ति हेतु बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि प्रमादी पैक्स जिसमें नए प्रबंधकारिणी है उसका चयन जिला टास्क फोर्स से होता है और संबंधित पैक्स द्वारा अपने सदस्यों से अमानत लेकर धान अधिप्राप्ति का कार्य करते हैं। 

समीक्षा के उपरांत डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय गाइडलाइन के अनुसार ऐसे समितियां को धान अधिप्राप्ति हेतु कैश क्रेडिट आदि की सुविधा दी जा सकती है। इसलिए इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करें। 

वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी सभी समितियां में विभागीय गाइड लाइन के अनुरूप बायोमेट्रिक एवं अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे। जिससे इस बार व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम के आधार पर धान अधिप्राप्ति की जा सके। 

हालांकि इस दौरान डीएम ने जन संवाद कार्यक्रम में कतिपय किसानों द्वारा सही समय पर भुगतान नहीं करने और कम मात्रा में धान की प्रविष्टि करने की मिल रही शिकायतों सहित पैक्सों में ऑनलाइन सदस्यता के संबंध में नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि सभी संबंधित पैक्स अध्यक्ष को निर्देशित करें कि अनुचित कारण लगाकर पैक्स सदस्यता को रिजेक्ट नहीं करें। अपील वाद में आए हुए आवेदन की सुनवाई करें और जो सही है उन्हें सदस्यता दिलाएं। 

डीएम ने कहा कि जितने राइस मिलों का सत्यापन हो गया उसका चेक लिस्ट बनाएं और शेष राइस मिल का सत्यापन दो दिनों के अंदर संयुक्त रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं उपस्थित अन्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ससमय धान अधिप्राप्ति प्रारंभ हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। 

बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक सहकारी बैंक, जिला प्रबंधक एसएफसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास मे प्रभारी मंत्री जयंत राज ने शिक्षकों में बांटा नियुक्ति पत्र, शिक्षकों में खुशी की लहर

रोहतास : शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में आज गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के सफल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। 

कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज को पौधा देकर स्वागत किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में आयोजित शिक्षक नियुक्ति वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। 

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सभी आला अधिकारी एवं भारी संख्या में उपस्थित सफल शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों के संबोधन को सुना तथा मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री द्वारा सफल शिक्षकों के बीच वितरित किए जा रहे नियुक्ति पत्र का सीधा प्रसारण दिखाया गया। 

हालांकि कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में नव नियुक्त शिक्षकों के साथ उनके परिजन भी सम्मिलित हुए। जिनके चेहरे पर साफ तौर से खुशी देखी जा रही थी। 

शिक्षक नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल सभी नव नियुक्त शिक्षकों को बारी-बारी से जिले के प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने नियुक्ति पत्र बांटा। 

इसके बाद जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद ने भी कई नवनियुक्त शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिए। वहीं शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने से इस दौरान शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया तथा कार्यक्रम स्थल पर हीं इस पल को संजोने के लिए शिक्षकों में तस्वीर लेने की होड़ मच गई। 

किसी ने अपने अभिभावक का पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो किसी ने विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित शिक्षकों से जब बात की गई तो उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए इसे अभूतपूर्व क्षण बताया। 

कई महिला एवं पुरुष नव नियुक्त शिक्षकों ने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक बनने के बाद काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं तथा पूरे परिवार में काफी खुशी का माहौल है। 

कार्यक्रम के दौरान सदर आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, ओएसडी सौरव आलोक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह सहित काफी संख्या में नव नियुक्त शिक्षक व उनके परिजन मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

यातायात थाने का एसपी ने किया शुभारंभ, सख्त दिशा निर्देश जारी


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के पुराने मुफस्सिल थाना परिसर में बुधवार को पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने यातायात थाने का शुभारंभ किया है। इस दौरान एसपी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए फीता काट कर यातायात केंद्र का शुभारंभ किया तथा अपने संबोधन में कहा कि यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने एवं शहर की सुरक्षा के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है।

जिसके माध्यम से पुलिस शहर को जाममुक्त रखने का हर संभव प्रयास करेगी तथा केंद्र के संचालित होने से यातायात संचालन एवं सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी रोहतास पुलिस यातायात के सुगम संचालन के लिए प्रतिबद्ध है

ताकि आवागमन में आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान पुलिस कप्तान ने यातायात थाना प्रभारी को यातायात संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच परख कर ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात के नियमो का सम्यक प्रचार प्रसार कराएं।

बता दें की जिला मुख्यालय सासाराम में सड़क जाम एवं यातायात समस्या को देखते हुए थाने का शुभारंभ किया गया है। जिससे शहर में यातायात को सुचारू एवं सुगम बनाते हुए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके। मौके पर डीएसपी दिलीप कुमार, नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, यातायात थाना प्रभारी गिरीश कुमार सहित अन्य सुरक्षा बल मौजूद रहे।

अग्निशमन जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बचाव की दी गई जानकारी

रोहतास - जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुनसेज पंचायत के खनिता चौक पर मंगलवार को अग्निश्मन जागरूकता अभियान को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। अग्निशमन पदाधिकारी रोहन प्रसाद यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया मुरलीधर दुबे द्वारा किया गया। जहां भारतीय कला मंच सासाराम के तत्वाधान में नाटक टीम ने अग्निकांड से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक एवं गीत- संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरुक किया।

नाटक के माध्यम से आग से कैसे बचाव करना है, आग लगने पर क्या करना है, कैसे अग्निशमन गाड़ी को बुलाना है, गैस सिलेंडर की आग, खेत खलिहान का आग एवं बिजली से लगने वाले आग से बचाव हेतु विभिन्न उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

नाटक टीम में भीम बली यादव, राजू प्रसाद, बुधराम, गीता मिश्रा, रेखा देवी शामिल रही तथा मौके पर अग्निशमन चालक राधेश्याम राम, कनक कुमार, पंकज कुमार, आशीष कुमार, अग्निरक्षक जनेश्वर पांडेय, उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

दो दिन से लापता युवक का आहर से बरामद हुई लाश, परिवार मे मचा कोहराम

रोहतास - जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित पथला पुल के समीप से पुलिस ने दो दिन पूर्व लापता एक 19 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान कैमूर जिले के कुदरा थाना अंतर्गत गंगवलिया गांव निवासी हरि गोविंद राम के 19 वर्षीय पुत्र नीरज राम के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बताया जाता है कि युवक दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवां गांव निवासी अपने नाना स्वर्गीय बहादुर राम के घर आया था तथा दो दिन पूर्व वह लापता हो गया। रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का अता पता नहीं चल सका। इसके बाद रिश्तेदारों ने घटना की सूचना दिनारा थाने को दे दी।

इधर आज मगंलवार की सुबह जब ग्रामीणो ने आहर में पड़े शव को देखा तो इसकी सूचना फौरन कोचस थाने को दी। जिसके बाद कोचस थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकलवाया तथा पोस्टमार्टम के लिए दिनारा पुलिस को सौंप दिया। हालांकि पुलिस के मुताबिक मृतक के सर व गले में गहरे चोट के निशान है।

इस संदर्भ में दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मृतक के रिश्तेदार की तरफ से लापता का आवेदन थाने में दिया गया था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं आगे की जानकारी दी जाएगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जयंती पर याद किए गए लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल, जदयू नेताओ ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

रोहतास : जनता दल यूनाइटेड की रोहतास जिला इकाई द्वारा मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने किया। जहां सर्वप्रथम जदयू कार्यकर्ताओं ने कचहरी पेट्रोल पंप स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रभाकर रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय में भी सरदार पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर हम उनकी अदम्य साहस एवं देशभक्ति की भावना को याद करते हैं। सरदार पटेल एक दूरदर्शी राजनेता थे और उनका समर्पण असाधारण था। उन्होंने आजाद भारत के विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में बांधकर हमारे देश को एक नया आकार दिया तथा राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा हमेशा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे।

मौके पर जिला प्रवक्ता अलख निरंजन, नेहा नटराज सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी