यातायात थाने का एसपी ने किया शुभारंभ, सख्त दिशा निर्देश जारी
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के पुराने मुफस्सिल थाना परिसर में बुधवार को पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने यातायात थाने का शुभारंभ किया है। इस दौरान एसपी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए फीता काट कर यातायात केंद्र का शुभारंभ किया तथा अपने संबोधन में कहा कि यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने एवं शहर की सुरक्षा के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है।
जिसके माध्यम से पुलिस शहर को जाममुक्त रखने का हर संभव प्रयास करेगी तथा केंद्र के संचालित होने से यातायात संचालन एवं सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी रोहतास पुलिस यातायात के सुगम संचालन के लिए प्रतिबद्ध है
ताकि आवागमन में आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान पुलिस कप्तान ने यातायात थाना प्रभारी को यातायात संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से जांच परख कर ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात के नियमो का सम्यक प्रचार प्रसार कराएं।
बता दें की जिला मुख्यालय सासाराम में सड़क जाम एवं यातायात समस्या को देखते हुए थाने का शुभारंभ किया गया है। जिससे शहर में यातायात को सुचारू एवं सुगम बनाते हुए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके। मौके पर डीएसपी दिलीप कुमार, नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, यातायात थाना प्रभारी गिरीश कुमार सहित अन्य सुरक्षा बल मौजूद रहे।
Nov 02 2023, 18:00