Sitapur

Nov 01 2023, 14:51

अवैध तमंचे के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*


सकरन (सीतापुर) पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है |एसओ रोहित दुबे के निर्देश पर एसआई सत्येन्द्र सिंह आरक्षी मनोज पाल,कुलदीप ने बीती रात गश्त के दौरान एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। पूंछतांछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम सुरेन्द्र पुत्र परमेश्वर निवासी पंचापुरवा मजरा प्यारापुर थाना सकरन बताया पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके ऊपर सकरन,बिसवां,व बहराइच के हरदी थाने में अभियोग पंजीकृत है पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है |

Sitapur

Oct 31 2023, 18:09

पैदल मार्च निकालकर लोगों को एकता का दिया संदेश

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय एकता दिवस लौह पुरुष, भारत रत्न, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने कोतवाली से हरगांव तिराहे होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो पर पैदल मार्च कर लोगों को एकता का संदेश दिया और क्षेत्र में शांत व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की, कोतवाली प्रभारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कोतवाली परिसर में पुलिस जनों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई।

Sitapur

Oct 31 2023, 17:34

*चोरों ने एक ही गांव में तीन घरों से लाखों का माल बटोरा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) बीती रात चोरों ने एक ही गांव के तीन घरों को अपना निशाना बनाते हुये नकदी जेवर समेंत लाखों का सामान चोरी कर ले गये तीनों घटनाओं की तहरीर पुलिस को दी गयी है |

सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंडा गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया गांव निवासी बीरेन्द्र शुक्ल,मनोज दीक्षित,घनश्याम शुक्ल के घरों को अपना निशाना बनाते हुये 50 हजार की नकदी समेत करीब चार लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवर कपडा,बर्तन आदि चोरी कर ले गये तीनों चोरियां देर रात हुयी है जब परिजन गहरी नींद में सो रहे थे एक ही रात में तीन घरों में हुयी चोरियों से ग्रामीण दहशत में है तीनों चोरियों की तहरीरें गृहस्वामियों द्वारा पुलिस को दे दी गयी है |

एसओ रोहित दुबे ने बताया चोरियों की जानकारी पर मौके पर पुलिस भेजी गयी है जांच की जा रही है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

Sitapur

Oct 30 2023, 20:03

*ट्राली से टकरायी बाइक चालक घायल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) ट्राली में पीछे से टक्कर मारने पर बाइक सवार घायल पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा है।

सकरन थाना क्षेत्र में मतुआ सकरन मार्ग पर मेंहदीपुर बाला जी आटो सेल्स के पास सामने से जा रही एक ट्रैक्टर

ट्राली में पीछे से बाइक चालक ने जोरदार टक्कर

मार दी जिससे बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हे गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ब्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेजा है ।

सडक हादसे में घायल ब्यक्ति की पहचान रमेश कुमार (30) निवासी भड़ौली मजरा लखुआ बेहड़ थाना सकरन के रूप में हुयी है |

Sitapur

Oct 30 2023, 18:20

*डेंगू से इलाज के दौरान शिक्षक की मौत*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन / सीतापुर-विकासखंड सकरन के प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया कटेसर में कार्यरत शिक्षक योगेश कुमार का कल तेज बुखार के चलते निधन हो गया ।

योगेश कुमार शामली जनपद के ऊंच गांव के निवासी थे जिनका चयन 72825 भर्ती में 2015 में हुआ था 2015 से प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया कटेसर में कार्यरत थे सपरिवार बिसवां में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते थे शुक्रवार को स्कूल करके वापस बिसवां आए तो तेज बुखार के रहते दिक्कत का अनुभव किया तो स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां गए जहां पर चिकित्सकों ने हालत खराब देखकर उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल से हालत ठीक ना होने पर उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया।

लखनऊ ले जाते समय इटौंजा के नजदीक उन्होंने दम तोड़ दिया।

जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सकरन ओंकार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया सूचना मिली है तेज बुखार होने से प्लेटलेट्स कम हो गई थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

Sitapur

Oct 30 2023, 18:19

*निर्वाचन नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन को लेकर हुई बैठक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी राखी वर्मा की अध्यक्षता में पदाभिहित अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन निर्वाचन नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन को लेकर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी राखी वर्मा, उप जिला अधिकारी न्यायिक शशि बिंदु द्विवेदी, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार की मौजूदगी में लहरपुर ब्लॉक व परसेंडी ब्लॉक के पदाभिहित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 18 से 19 आयु के मतदाताओं का चिन्हीकरण, मृतक, डबल व शिफ्डेट ए एस डी वोटर का चिन्हीकरण, मृतक डबल व शिफ्टेड का कोई भी मतदाता का नाम बगैर नोटिस के नहीं विलोपन होगा, नाम का संशोधन आयु और फोटो का संशोधन, एक बूथ से दूसरे बूथ में स्थानांतरण हेतु किए जाने के लिए मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Sitapur

Oct 30 2023, 16:58

*धान क्रय केंद्रों  का आकस्मिक निरीक्षण एडीओ कोऑपरेटिव सिद्धार्थ कुमार आर्य के द्वारा किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। कृषि उत्पादन मंडी समिति तंबौर  में स्थित सहकारिता विभाग के  धान क्रय केंद्रों  का आकस्मिक निरीक्षण एडीओ कोऑपरेटिव सिद्धार्थ कुमार आर्य के द्वारा किया गया।

क्रय केंद्र पर नमी मापक यंत्र के न मिलने पर जताई गहरी नाराजगी। निरीक्षण के समय केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले। बी० पैक्स रोहिया शिवपुर पर किसान हरेंद्र सिंह निवासी कल्याणपुर के धान की तौल होती हुई मिली एवं बी पैक्स चंदी भानपुर पर कृषक जय देवी निवासी चांदी के धान की तौल हो रही थी धान साफ न होने के कारण केंद्र प्रभारी को  डस्टर में जाली बदलवाकर दूसरी नई जाली लगवाने  के लिए निर्देशित किया गया ताकि साफ सफाई सही ढंग से हो सके।

इस मौके पर उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया  कि किसानों को धान की तौल में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए तथा शासन की मंशा के अनुरूप नियमानुसार धान की तौल की जाए।

Sitapur

Oct 30 2023, 16:11

*शिविर में 200 मरीजों के नेत्रों  की जांच की गयी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ में मानव सेवा चैरिटेबल संस्थान के द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर 200 मरीजों के नेत्रों  की जांच की गयी।  जानकारी के अनुसार सोमवार को मानव सेवा चैरिटेबल संस्थान के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ में आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से किया गया।

जिसमें क्षेत्र के 200 मरीजों के नेत्रों का परीक्षण  डॉ निशा श्रीवास्तव एवं प्रगति त्रिपाठी, विष्णु ,केस त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह तान्या, एकता, रोहित शाहनवाज के द्वारा  किया गया। जांच के उपरांत 50 मरीजों को सीतापुर आँख अस्पताल ऑपरेशन हेतु बस द्वारा ले जाया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अजय पांडे सरल, प्रधान अनूप पांडे, प्रमोद तिवारी, डॉक्टर राम लखन सिंह तोमर, कृष्ण मुरारी मिश्र, कौशल किशोर, मनोज त्रिवेदी, शिव भगवान, छोटे लाल त्रिवेदी, कमलेश त्रिवेदी, छैल बिहारी त्रिवेदी, सरवन, मंगली प्रसाद सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 30 2023, 16:10

*बरेली के कलाकारों ने नृत्य और संगीत का ऐसा समां बांधा कि सारी रात झूमते रहे दर्शक*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रविवार देर रात आयोजित संगीत संध्या में बच्चन म्यूजिकल ग्रुप बरेली के कलाकारों ने नृत्य और संगीत का ऐसा समां बांधा कि सारी रात दर्शक झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष हरीश रस्तोगी  व विशाल कपूर के  द्वारा कमेटी के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर  किया गया जिसमें प्रमुख रूप से उमेश मेहरोत्रा,निर्मल पाण्डेय, धर्मेंद्र पांडे, निर्भय पाण्डेय,अतुल पाण्डेय, शिवसागर मिश्रा, बलराम, रामानंद अवस्थी, छोटे भईया,योगेश मिश्रा, सहित कई सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार अजीज के  द्वारा प्रस्तुत भजन राम सिया राम और कलाकार कुमार रंजन द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ और जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे कलाकार पुष्पा द्वारा श्री रामचंद्र कृपालु भजमन जैसे भजनों ने पूरे पंडाल को जहां भक्तिमय  बना दिया वहीं कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत हम जिएंगे हम मरेंगे ए वतन तेरे लिए सुनकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। सांस्कृतिक संध्या में फिल्मी गीतों ने उपस्थित दर्शकों को नाचने गाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे, दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहा।

Sitapur

Oct 30 2023, 16:08

*दो बाइकों में जोरदार टक्कर ,दो लोग गंभीर रूप से घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामबाग के निकट दो बाइको में जोरदार टक्कर दो लोग गंभीर रूप से घायल। जानकारी के अनुसार तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामबाग के निकट दो मोटरसाइकिलों  की आपस में टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।

जिसमें शुभम पुत्र दाता दीन  25 वर्ष निवासी ग्राम टकेली गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों के द्वारा उसको आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया,जहां पर उसका गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा  है, वहीं दूसरी बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्ति को परसेंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।