बहराइच: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले पांच गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
![]()
बहराइच। कोतवाली देहात पुलिस ने पाकिस्तान जिंदाबाद और अल्लाह हू अकबर नारे तकबीर की नारा लगाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस फरार अन्य नामजद और अज्ञात लोगों की तलाश में दबिश दे रही है।
कोतवाली देहात अंतर्गत चिलवरिया बाजार में शनिवार को अमन सोनी पुत्र संतोष सोनी पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया था विरोध करने पर अल्लाह हू अकबर नारे तकदीर और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सैकड़ो की भीड़ एकत्रित कर लिया था।
समद विशेष के लोगों के हमले में अमन सोनी समेत पांच लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सोमवार को मामले की शिकायत लोगों ने डीजीपी से कर दी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कोतवाली देहात पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडे द्वारा गठित टीम ने इमलिया पुरानी बाजार निवासी इरशाद अहमद उर्फ शानू पुत्र अली अहमद, मोहम्मद मजीद पुत्र मोहम्मद शरीफ, कमरुद्दीन अहमद पुत्र मोहम्मद रईस, मोहम्मद शमी पुत्र मोहम्मद इब्राहिम और नूर बाबू को गिरफ्तार किया।
सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद जेल भेज दिया गया है। कोतवाल ने बताया कि मोहम्मद शमी उर्फ टायफून के विरुद्ध पहले से ही देश विरोधी नारे लगाने प्राणघातक हमला करने समेत थानेदारों में केस दर्ज है।



Oct 31 2023, 19:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k