यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध, पीक आवर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के साथ प्रतिदिन चलाए जाएंगे वाहन जांच अभियान

रोहतास - जिला मुख्यालय सासाराम में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारीयों के साथ एक समीक्षा बैठक की।

इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों से शहर में जाम की समस्या एवं परिवहन के बेहतर संचालन में आने वाली बाधाओं व जाम वाले प्रमुख स्थलों की जानकारी प्राप्त की गई। वही सड़क जाम के कारणों पर भी विस्तार से चर्चा किया गया।

डीएम ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन यातायात व्यवस्था को निर्बाध एवं सुगम बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। इसलिए तत्काल नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से बैठक कर ट्रैफिक जाम के प्रमुख स्थलों को चिन्हित करें तथा समस्या के कारगर निदान हेतु विस्तृत कार्य योजना को अमलीजामा पहनाएं। इसके साथ हीं उन्होंने संबंधित पदाधिकारीयों को शहर में यातायात के पीक आवर में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करते हुए लोडिंग एवं अनलोडिंग के कार्य को भी दिन की बजाय रात में करने हेतु योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाइक, ऑटो आदि वाहनों के लिए एक अलग लेन को प्रस्तावित करें तथा परिवहन विभाग प्रतिदिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाएं। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने भी पुलिस एवं ट्रैफिक प्रशासन को सजग रहकर जाम की समस्या को दूर करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया।

मौके पर अपर समाहर्ता चंद्र शेखर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी सौरभ आलोक, एमभीआई संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी से नाराज ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया पोस्टर


रोहतास। विजयादशमी के दिन राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह द्वारा मां दुर्गा पर दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां पूरे बिहार में सियासत गर्म है वहीं ग्रामीण स्तर पर भी अब विधायक का विरोध होना शुरू हो गया है।

डिहरी विधानसभा के दुर्गापुर गांव में ग्रामीणों ने गाँव के मुख्य द्वार पर हीं पोस्टर टांग कर राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह का प्रवेश वर्जित कर दिया है। दरअसल पोस्टर में ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक की तुलना एक जानवर से करते हुए गांव के मुख्य द्वार पर एक पोस्टर लगाया है। जिसमें ग्रामीणों का आक्रोश साफ देखा जा सकता है।

हालांकि पोस्टर के संदर्भ में जब स्थानीय ग्रामीणों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि फतेह बहादुर को बड़े ही उम्मीदों से जीता कर विधानसभा भेजा गया था।

लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमारी भगवती मां दुर्गा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है। उससे हम काफी मर्माहत हैं। खासकर गांव के युवाओं में काफी आक्रोश है तथा हम सभी ने निर्णय लिया है कि हमें ऐसा विधायक नहीं चाहिए जो हमारी भावनाओं को आहत करे। वहीं स्थानीय सुमित दुबे ने कहा कि जिस तरह से राजद विधायक ने मां दुर्गा के खिलाफ बयान दिया है यह कहीं न कहीं राजद का आधिकारिक बयान है। क्योंकि अब तक बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा स्थानीय विधायक के बयानों का निंदा नहीं किया गया है और ना ही उनके ऊपर कोई कार्रवाई की गई है। ग्रामीण अमन दुबे बताते हैं कि स्थानीय विधायक के द्वारा जिस तरह से बयान दिया गया है उसे लेकर युवाओं में खासा आक्रोश है।

जिस तरह से उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ बोला है उसे किसी भी कीमत पर युवा बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। अगर वह इस गांव में आते हैं तो निश्चित तौर पर उनका स्वागत बड़े ही अच्छे तरीके से किया जाएगा। गौरतलब है कि डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने विजयादशमी के दिन सोशल मीडिया पर मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था तथा मां दुर्गा को काल्पनिक बताते हुए महिषासुर को अपना पूर्वज व यादव समाज का न्याय प्रिय राजा बताया। राजद विधायक यही नहीं रुके उन्होंने मां दुर्गा पर और कई अमर्यादित टिप्पणियां करते हुए राम को भी गौतम बुद्ध के बाद का बताया तथा पूजा पाठ को फिजूल खर्ची करार दी।

आम लोगों में बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी आला कमान राजद विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है। राजनीतिक दलों से लेकर अब आम जनता भी राजद विधायक को बर्खास्त करने की मांग करने लगे हैं तथा इस विरोध को बड़े स्तर पर ले जाने की तैयारी की जा रही है।

सदर अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं को देख अधिकारियों को लगाई फटकार, 20 दिनों का दिया अल्टीमेटम

रोहतास। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को सासाराम के सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा मरीजों से भी चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गईक।

अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर संतोष जताते हुए डीएम ने कहा कि परिसर को स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए तथा परिसर को स्वच्छ रखकर हम लोगों को कई अवांछित रोगों से दूर रख सकते हैं। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि आम जनता की सेवा एवं तमाम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ससमय अस्पताल पहुंचें तथा अपने दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। सदर अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों को और बेहतर करने का निर्देश देते हुए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रॉपर गाइडलाइन का

अनुपालन नही होने एवं रोस्टर के अनुसार कर्मियों के अनुपस्थित होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। साथ हीं अस्पताल परिसर में जल जमाव की समस्या को लेकर नाला एवं सड़क निर्माण के लिए भी संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों को निर्देशित किया।

इस क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी, दवा काउंटर, लेबर रूम, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, एनआईसीयू, बुकिंग काउंटर सहित विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तथा पूरे अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा न खरीदनी पड़े इसके लिए आवश्यक दवाओं की कमी होने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बाहर से दवा की खरीद कर मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान पूरे अस्पताल परिसर में डीएम ने तकरीबन 3 घंटे का समय व्यतीत किया तथा बारी-बारी से विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए मरीजों से भी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 20 दिन का समय दिया गया है। जिसके बाद निर्देशों का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं डीएम नवीन कुमार के औचक निरीक्षण से काफी देर तक अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा तथा अनुपस्थित व देर से आने वाले स्वास्थ्य कर्मी भागे भागे अस्पताल पहुंचे। हालांकि निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के सभी वरीय व कनीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे तथा डीएम के हर दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक सुना। मौके पर सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, डीपीएम अजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर मधुकर, डॉ भगवान सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, गांव में मातम

रोहतास। जिले के जामसोना गांव में सोमवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से दो लोगों कि मौत हो गई है।

घटना रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र की बताई जाती है। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है

मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में दावथ थाना क्षेत्र के जामसोना गांव निवासी विजय कुमार चौधरी तथा चौरासी गांव निवासी गुप्तेश्वर चौधरी शामिल है।

परिजनों ने बताया कि जामसोना निवासी विजय कुमार चौधरी अपने खेत में गुप्तेश्वर चौधरी के साथ उर्वरक का छिड़काव करा रहे थे। तभी विद्युत तार के चपेट में आने से दोनों लोग झूलस गए। हालांकि आनन-फानन में दोनों लोगों को अस्पताल लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद दोनों गांव में मातम पसरा हुआ है तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ऋषिकेश तिवारी ने बीपीएससी परीक्षा में हासिल किया 71वां रैंक, एसडीएम के पद पर हुए चयनित

रोहतास। दिल्ली स्कूल आफ इकोनोमिक्स से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे ऋषिकेश तिवारी 67वीं बीपीएससी परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन किया है।

ऋषिकेश तिवारी जिले के दिनारा प्रखंड अंतर्गत भुआवल निवासी प्रोफेसर सह पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी के पुत्र हैं। जिन्होंने बीपीएससी परीक्षा में 71वीं रैंक हासिल की है तथा इनका चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। ऋषिकेश तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा सासाराम से हीं हुई है।

जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी में स्नातक किया और फिलहाल दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से स्नाकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। अपनी सफलता का सारा श्रेय इन्होंने पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज के साथ-साथ अपने माता-पिता को दिया है तथा इनके सफलता पर संबंधियों, मित्रों आदि से लगातार शुभकामनाएं मिल रही है।

एनसीपी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनी संगीता देवी

रोहतास। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने जिले के करगहर प्रखंड अंतर्गत बैशपूरा गांव निवासी संगीता देवी को रोहतास एनसीपी के महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।

रविवार को शहर के अड्डा रोड स्थित एनसीपी कार्यालय में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई। जहां पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सहमति से संगीता देवी को महिला प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए आशुतोष सिंह ने कहा कि सभी महिलाओं और कार्यकर्ताओं की सहमति से संगीता देवी को रोहतास जिला महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है तथा पार्टी को पूरी उम्मीद है कि इनके नेतृत्व में एनसीपी का महिला संगठन आने वाले दिनों में काफी मजबूत होगा। वहीं एनसीपी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनने पर संगीता देवी ने कहा कि जिस तरह सभी लोगों ने हम पर विश्वास करके जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मैं पूरा करने की भरपूर कोशिश करुंगी तथा पार्टी को जिले के हर प्रखंड, पंचायत एवं गांव में जाकर मजबूत करने का काम करूंगी।

बैठक का संचालन रोहतास जिले के कार्यकारी अध्यक्ष रामबाबू ने किया तथा मौके पर पार्टी के परशुराम सिंह, अमीर इकबाल बाली, बंटी पाठक, वैजयंती देवी, रिंकू देवी, फूलतारा देवी, भारती देवी, संजुक्ता देवी, मुद्रिका राय, बंधन पासवान, ललिता देवी, द्रौपदी देवी, आशा देवी, रंगीता देवी, उषा देवी, प्रयागी देवी, देवमुना देवी, संतोष राय, दीपक राय, पिंटू राय, चंदन राय, धना देवी, शांति देवी, संजय राय, अयोध्या शाह, चांदमूना देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

रोहतास : जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरा सराय गांव के समीप एनएच टूसी पर आज रविवार की सुबह बाइक और कार की जोरदार टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है। 

वहीं इस घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

बताया जाता है कि मीरा सराय गांव निवासी सौरभ यादव एवं पुनपुन कुमार एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। तभी दूसरी ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार के साथ उनकी टक्कर हो गई। 

इस सड़क दुघर्टना में 30 वर्षीय सौरभ यादव उर्फ नाराज की मौके पर हीं मौत हो गई। जबकि पुनपुन कुमार को गंभीर स्थिति में नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 

घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

वहीं घटना के संदर्भ में तिलौथू थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। इस घटना में घायल एक अन्य युवक का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है। 

उन्होंने बताया कि कार चालक मौके से फरार हो गया है पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: बेबी प्रिया ने बढ़ाया जिले का मान, 67वीं बीपीएससी परीक्षा पास कर बनी एसडीएम

रोहतास: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वीं बीपीएससी परीक्षा में जिले के नोखा प्रखंड अंतर्गत श्रीखिंडा गांव निवासी स्वर्गीय दीप नारायण सिंह व चिंता कुंवर की पुत्री बेबी प्रिया ने सफलता हासिल कर परिवार एवं जिले का नाम रौशन किया है। बेबी प्रिया फिलहाल जिला लोक शिकायत कार्यालय सासाराम में कार्य करती हैं। जिनकी सफलता पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 

बेबी प्रिया का बीपीएससी परीक्षा में यह तीसरा प्रयास था तथा वे एसडीएम के पद पर चयनित हुई हैं। बेबी प्रिया के पिता दीप नारायण सिंह की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है एवं माता चिंता देवी गृहणी हैं। बेटी की सफलता पर मां चिंता देवी ने बताया कि बेबी बचपन से ही होनहार, लगनशील एवं शांत स्वभाव की विद्यार्थी रही है तथा पढ़ाई में हमेशा अच्छा करती थी।

 उसकी सफलता से आज सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है तथा रिश्तेदार, गांव व आसपास से लोगों की लगातार बधाईयां आ रही है।

विभिन्न छठ घाटों का नगर पूजा समिति ने किया निरीक्षण, साफ सफाई एवं मरमती के लिये जिला प्रशासन को कराया जाएगा अवगत

रोहतास: जिले में छठ महापर्व को लेकर तैयारियाँ शुरू हो गई है। जिसको लेकर शनिवार को नगर पूजा समिति सासाराम के द्वारा सासाराम के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान नगर पूजा समिति के अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी ने बताया कि आगामी आस्था के महापर्व छठ को लेकर सासाराम के सभी छठ घाटों का नगर पूजा समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा निरीक्षण किया गया है। 

निरीक्षण के दौरान कई घाटों को चिन्हित किया गया है एवं सभी छठ घाटों पर छठ पर्व में साफ सफाई के अलावा मरम्मती के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।

 इसके साथ ही सभी छठ पूजा समितियों को भी छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया जाएगा। ताकि समय से पूर्व सभी सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था हो सके।

हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से नाराज़ किन्नरों ने भी राजद विधायक पर साधा निशाना

रोहतास: जिले के डेहरी में भी किन्नर समाज के लोगों ने राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के हिंदू देवी देवताओं पर किए गए अभद्र टिप्पणी का करारा जवाब दिया है। किन्नर दिव्या सिंह ने कहा कि जिस तरह से विधायक ने माँ दुर्गे के बारे में अभद्र टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है। उनको यह सोचना चाहिए कि वह भी अपनी माँ की कोख से ही जन्म लिए हैं और दुर्गा माँ के बारे में इस तरह का अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। माँ दुर्गा पर आस्था रखने वाले सभी लोग विधायक के इस बयान से आहत हैं उनको इस तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। किन्नर समाज इसका घोर विरोध करता है और ईश्वर से विधायक को सद्बुद्धि देने की विनती कर रहा है