*शिविर में 200 मरीजों के नेत्रों की जांच की गयी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ में मानव सेवा चैरिटेबल संस्थान के द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कर 200 मरीजों के नेत्रों की जांच की गयी। जानकारी के अनुसार सोमवार को मानव सेवा चैरिटेबल संस्थान के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ में आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से किया गया।
जिसमें क्षेत्र के 200 मरीजों के नेत्रों का परीक्षण डॉ निशा श्रीवास्तव एवं प्रगति त्रिपाठी, विष्णु ,केस त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह तान्या, एकता, रोहित शाहनवाज के द्वारा किया गया। जांच के उपरांत 50 मरीजों को सीतापुर आँख अस्पताल ऑपरेशन हेतु बस द्वारा ले जाया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अजय पांडे सरल, प्रधान अनूप पांडे, प्रमोद तिवारी, डॉक्टर राम लखन सिंह तोमर, कृष्ण मुरारी मिश्र, कौशल किशोर, मनोज त्रिवेदी, शिव भगवान, छोटे लाल त्रिवेदी, कमलेश त्रिवेदी, छैल बिहारी त्रिवेदी, सरवन, मंगली प्रसाद सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Oct 30 2023, 18:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.6k