*चिकित्सकों ने नए आविष्कारों एवं उपचार विधाओं पर की चर्चा*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तर प्रदेश की सभी शाखाओं के विभिन्न विशेष योग्यताओं के चिकित्सकों के दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन एक निजी गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुआ।
चिकित्सीय व्याख्यानों की श्रंखला में वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के श्वसन तंत्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अंशुमाली श्रीवास्तव, लखनऊ से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश कुमार मक्कड़, लखनऊ के प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ. प्रशान्त शुक्ला एवं चरक हॉस्पिटल लखनऊ की न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुमन सोनम ने अपने ज्ञान एव नवीन अविष्कारों तथा निदान विधाओं को सांझा करते हुए सभी के ज्ञान में वृद्धि की।
प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सा क्षेत्र में आ रही परेशानियों एवं समस्याओं विशेष कर स्पष्ट दिशा निर्देश न होने के कारण वार्षिक सीएमओ कार्यालय पंजीकरण में रही समस्याओं पर चर्चा की। समारोह का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इस मौके पर आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ. वीबी जिन्दल,
आईएमए नेशनल हेड क्वार्टर के पदाधिकारी डॉ. आनन्द प्रकाश, सीएमओ सीतापुर डॉ. हरपाल सिंह , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरके टण्डन एवं अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सकों तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया।
Oct 30 2023, 12:16