*ब्लाक स्तरीय सन्दर्भदाता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन*
सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित ब्लाक स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी विकास क्षेत्रों से एक सैकड़ा प्रतिभागी सम्मिलित हुए। पांच-दिवसीय इस प्रशिक्षण के आज तीसरे दिन एस आर जी करूणेश मिश्रा ने भाषा शिक्षण से सम्बन्धित में तकनीकी जानकारी देते हुए कहा कि कक्षा शिक्षण करते समय भाषा शिक्षण के सूत्र को ध्यान में रखते हुए शिक्षण योजना के अनुसार तथा शिक्षक संदर्शिका के सहयोग से बच्चों को लर्निंग आउटकम प्राप्त कराने का प्रयास करें।
एस आर जी आलोक श्रीवास्तव ने गणित शिक्षण की तकनीकी बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गणित शिक्षण के सूत्र के बारे में जानकारी देते हुए गणित किट के प्रभावी प्रयोग तथा शिक्षण अधिगम सामग्री के महत्व के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी दिलीप कुमार,मधनेश मिश्रा आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।प्रतिभागी शिक्षकों ने समूह चर्चा कर प्रस्तुति दी। इस मौके पर ए आर पी सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र मौर्य,खलीक अंसारी, नितिन त्रिवेदी,के आर पी अनवर अली, प्रदीप कुमार,रईस अहमद आदि ने भी अपनी प्रस्तुत दी।
Oct 29 2023, 17:37