Sitapur

Oct 29 2023, 15:44

*संपूर्ण रामायण की नृत्य एवं भावपूर्ण प्रस्तुति देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री रामलीला मैदान पर रामायण एक कथक नृत्य बैलेट की भव्य प्रस्तुति अनुज अर्जुन मिश्रा कंपनी द्वारा की गयी संपूर्ण रामायण की नृत्य एवं भावपूर्ण प्रस्तुति देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। प्रभु श्री राम जन्म से राज्याभिषेक तक का संपूर्ण मंचन भाव एवं नृत्य पूर्वक प्रस्तुत किया गया 2 घंटे तक चली संपूर्ण रामायण की प्रस्तुति देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए।

कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में माताएं बहनें युवा मौजूद रहे जो नृत्य एवं भाव से भरपूर संपूर्ण रामायण कार्यक्रम को प्रथम बार देखकर उसे जमकर सराहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, बिसवा विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा, विहिप जिला अध्यक्ष विपुल सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन गोपाल टंडन ने किया।

इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष हरीश रस्तोगी कोषाध्यक्ष विशाल कपूर, मनोज गुप्ता, पंकज यादव,अखिलेंद्र यादव, पंकज शुक्ला, उमेश मेहरोत्रा,धर्मेंद्र पाण्डेय , निर्मल पाण्डेय, निर्भय पाण्डेय,बंटी शुक्ला,शिवसागर मिश्रा, अतुल पाण्डेय, प्रखर पाण्डेय, सहित समस्त मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व नगर चौकी प्रभारी रामासरे चौधरी व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Sitapur

Oct 29 2023, 15:43

*भरत मिलाप देखकर दर्शक हुए भाव विभोर*


आरएन सिंह,बिसवां (सीतापुर)। नवयुवक भारत मिलाप समिति द्वारा बड़े चौराहे पर भरत मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला मौजूद थे ।

विधायक निर्मल वर्मा बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने भगवान श्री राम मां सीता लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की आरती उत्तरी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम के संयोजक पंकज शुक्ला अध्यक्ष सचिव अरविंदर सिंह आशुतोष तिवारी ने सभी आए हुए अतिथियों का सम्मान किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद थे कार्यक्रम में जवाबी कीर्तन का आयोजन भी किया गया जिसको पूरी रात लोगों ने सुना।

Sitapur

Oct 29 2023, 15:42

*चकबंद निर्माण में किया जा रहा सरकारी धन का दुरूपयोग*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) किसानों ने प्रधान पर खडी फसल को खोदवाकर चक मार्ग पटवाये जाने का आरोप लगाते हुये डीएम समेत विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है | विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत प्यारापुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत हरद्वारी यादव के खेत से रामपाल के खेत तक चकबंध का कार्य

कराया जा रहा है जिसमें किसानों के खेतों की कृषि योग्य भूमि से प्रधान,ठेकेदार व रोजगार सेवक जबरदस्ती मिट्टी का खदान कर रहे हैं जबकि मौके पर फसल भी लगी हुई है किसानों का कहना है कि हम लोगों के पास कृषि के अलावा और कोई खाने कमाने का जरिया नहीं है ।

जबकि मनरेगा योजना के अंतर्गत ऐसा कोई शासनादेश भी नहीं है कि बिना किसान की सहमति से किसान की कृषि योग्य भूमि से मिट्टी उठाकर सड़क न बनाई जाए किसानो का आरोप है कि एनएमएमएस से जो हाजिरी लगायी जा रही हैं उनमें कम श्रमिकों पर अधिक हाजिरी दिखाकर सरकार की महत्वपूर्ण योजना के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा हैं इसमें महिलाओं को भी शामिल किया गया है जबकि कार्य पर एक भी महिला नहीं आती है 27 अक्टूबर को मास्टर रोल संख्या 17941 से 17958 तक कार्य पर लगे हुए श्रमिकों की उपस्थिति 172 है ।

जिसमें से 83 महिलाओं की हाजिरी लगाई गई है जबकि मनरेगा साइड की एनएमएमएस की रिपोर्ट की फोटो के अनुसार फोटो में एक भी महिला नहीं है कार्य पर केवल 11ही श्रमिक उपस्थित थे उन्हीं को अदला-बदली करके 172 श्रमिकों की उपस्थिति दिखाई गई है लगातार मास्टर रोल पर बार-बार वही एक फोटो रिपीट की गई है ग्रामीण बलराम,राजेन्द्र,राजितराम,हरद्वारी लाल,राधाकृष्ण आदि ने डीएम एसडीएम मनरेगा आयुक्त को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है |इस सम्बंध में जब डीसी मनरेगा संजय मिश्र से बात की गयी तो उन्होने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच करवाकर विभागीय कार्यवाही की जायेगी |

Sitapur

Oct 29 2023, 15:41

*गाली देने से मना करने पर युवक को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) गालियां देने से मना करने पर दबंगों ने एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी पीडित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |सकरन थाना क्षेत्र के ईरापुर मजरा गडौसा गांव निवासी अशोक कुमार की पत्नी को गांव के ही प्रमोद,मनोज व प्रमोद की पत्नी शनिवार की साम करीब सात बजे गाली दे रहे थे ।

अशोक कुमार ने जब गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर अशोक कुमार की लाठी डंडों से पिटाई कर दी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख हमलावर भाग गये अशोक कुमार ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने उक्त तीनों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल अशोक कुमार को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Oct 28 2023, 19:26

शरद पूर्णिमा के मौके पर बाल्मीकि मंदिर में की गई विशेष पूजा अर्चना

सीतापुर- महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव, शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित बाल्मीकि मंदिर में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई और इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर महर्षि बाल्मीकि को श्रद्धापूर्वक नमन किया।

महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर एक विशाल शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर प्रांगण पर समाप्त हुई, शोभा यात्रा में लव कुश द्वारा भगवान श्री राम के द्वारा अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को पकड़ने की झांकी का भव्य मंचन किया गया, शोभायात्रा का नगर क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत कर आरती उतारी गई, शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 28 2023, 19:24

चंद्रग्रहण के सूतक काल शुरू होने पर बंद हुए मंदिरों के पट

नैमिषारण्य- चंद्र ग्रहण के चलते विभिन्न मंदिरों में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए । सुबह पावन चक्रतीर्थ और गंगा गोमती के राजघाट तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया । शाम चार बजे से ही चंद्र ग्रहण का सूतक काल लग जाने के कारण कई मंदिरों के पट बंद कर दिए गए और आश्रमों में साधु संतों ने जप अनुष्ठान किया।

सूतक काल से पूर्व मंदिरों में आरती पूजन किया गया और भगवान का शयन कराया गया । चंद्रग्रहण रात्रि में एक बजे शुरू होगा इसके बाद चंदग्रहण के समाप्त होने के बाद मंदिरों की साफ सफाई एवं शुद्धिकरण किया जाएगा । पंडित विवेक शास्त्री ने बताया कि चंद्रग्रहण का वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व दोनों है । चंद्र ग्रहण की घटना तब होती है जब सूर्य, पृथ्‍वी और चंद्रमा एक सीध में हों, खगोलीय विज्ञान के अनुसार ये केवल पूर्णिमा के दिन ही संभव होता है। इसी वजह से चंद्र ग्रहण केवल पूर्णिमा के दिन होते हैं। जबकि धार्मिक ग्रंथों में इसका कारण चंद्रमा को राहु का ग्रास होना बताया जाता है।

Sitapur

Oct 28 2023, 19:23

वाल्मीकि जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

नैमिषारण्य- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वाल्मीकि जयंती के अवसर नैमिष तीर्थ में आदिकवि भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गई ।  वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर नैमिष परिक्रमा की ।

शोभायात्रा का प्रारंभ वाल्मीकि मंदिर से कालीपीठ चौक होते हुए ललिता देवी मंदिर चौराहे से चक्रतीर्थ होते हुए पुनः मंदिर पहुंची । मंदिर में वाल्मीकि भगवान की आरती की गई और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ।  इस अवसर पर विजय वाल्मीकि, गिरजा स्वरूप, अमन वाल्मीकि, नीरज वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, अनूप वाल्मीकि आदि लोग सम्मिलित रहे।

Sitapur

Oct 28 2023, 17:54

*द मैनकाइंड हॉस्पिटल व परिवार टृस्ट के द्वारा शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के मोहल्ला चिक्की टोला स्थित पुराने गुरखेत बाजार में द मैनकाइंड हॉस्पिटल व परिवार टृस्ट के द्वारा शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1000 से अधिक मरीजों का पंजीकरण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं और परामर्श दिया गया, इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मेडिकल कैम्प के संयोजक डॉक्टर जावेद ने कहा कि, अच्छी सेहत कुदरत का दिया हुआ अनमोल तोहफा है। इसे बरकरार रखने के लिए हर इंसान को अपनी सेहत के लिए जागरूक रहना चाहिए समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराके विशेषज्ञ से परामर्श और इलाज कराना चाहिए,

इस मौके पर डॉक्टर सानिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी को कभी छोटी नहीं समझना चाहिए विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं को होने वाली छोटी छोटी बीमारी जान लेवा साबित हो सकती है। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विधायक अनिल वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, हाजी इमरान अहमद, खुर्शिद गौरी, मौलाना आफताब अहमद, हाजी रईस, हाफ़िज़ सदाक़त अली,जेड आर रहमानी, ताहिर अंसारी, अनवर अली, हसीन अंसारी,हाशिम अंसारी , संदीप मिश्रा, अनिल मिश्रा,जुनेद अली, कामरान अली, जाबिर खान, समीर राइन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। शिविर में समस्त चिकित्सकों सहित लगभग एक दर्जन लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Sitapur

Oct 28 2023, 17:52

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी पर्व को लेकर शस्त्र पूजन संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के प्रसिद्ध मां पूर्विन देवी मंदिर प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी पर्व शस्त्र पूजन और संगठित हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को लेकर संपन्न। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज बंदना के साथ हुआ उसके उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस मौके पर सीतापुर विभाग के विभाग प्रचारक अभिषेक ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जातिगत भावनाओं से ऊपर उठकर हिंदू समाज के प्रत्येक वर्ग को संगठित कर समानता में विश्वास करता है उन्होंने कहा कि अधर्म पर धर्म की विजय एवं संघ के स्थापना दिवस पर आयोजित विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विजय की आकांक्षा से युक्त संगठित हिंदू समाज को जागृत करना है।

मौके पर नगर संघ चालक निरंकार, नगर कार्यवाह राजन, नगर सह कार्यवाहक पंकज पुरी, नगर संपर्क प्रमुख मुकेश, नगर खंड प्रचारक लव कुमार, मुकुंदेलाल, श्री नारायण, सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 28 2023, 16:44

*कोर्ट के आदेश पर छह लोगों पर छेडछाड व मारपीट का केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- महिला से मारपीट व छेडछाड के मामले में न्यायालय के आदेश पर ग्यारह महीने के बाद आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव की 40 वर्षीय महिला बीते साल वर्ष 27 नवम्बर को शाम चार बजे खेत में गन्ना छीलने के लिये गयी थी महिला का आरोप था कि वहां पहुंचे लालाूपुरवा मजरा सकरन गांव निवासी विनोद, राजेश, भगौती, प्रमोद,कुलदीप,हरीश ने उसे गन्ने के खेत में जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपियों ने लात घूसों से उसकी पिटाई करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पीडिता का आरोप है कि घटना के बाद उसने सकरन थाने पर तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी।

जिससे परेशान होकर पीडिता ने सीतापुर न्यायालय में 156/3 के तहत वाद दायर किया था न्यायालय द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये 27 अक्टूबर को सकरन पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उक्त छह आरोपियों के बिरूद्ध धारा 34,354(ख),504,506 तथा एससीएसटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसओ रोहित दुबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।