*द मैनकाइंड हॉस्पिटल व परिवार टृस्ट के द्वारा शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर के मोहल्ला चिक्की टोला स्थित पुराने गुरखेत बाजार में द मैनकाइंड हॉस्पिटल व परिवार टृस्ट के द्वारा शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1000 से अधिक मरीजों का पंजीकरण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं और परामर्श दिया गया, इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मेडिकल कैम्प के संयोजक डॉक्टर जावेद ने कहा कि, अच्छी सेहत कुदरत का दिया हुआ अनमोल तोहफा है। इसे बरकरार रखने के लिए हर इंसान को अपनी सेहत के लिए जागरूक रहना चाहिए समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराके विशेषज्ञ से परामर्श और इलाज कराना चाहिए,
इस मौके पर डॉक्टर सानिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी को कभी छोटी नहीं समझना चाहिए विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं को होने वाली छोटी छोटी बीमारी जान लेवा साबित हो सकती है। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विधायक अनिल वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, हाजी इमरान अहमद, खुर्शिद गौरी, मौलाना आफताब अहमद, हाजी रईस, हाफ़िज़ सदाक़त अली,जेड आर रहमानी, ताहिर अंसारी, अनवर अली, हसीन अंसारी,हाशिम अंसारी , संदीप मिश्रा, अनिल मिश्रा,जुनेद अली, कामरान अली, जाबिर खान, समीर राइन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। शिविर में समस्त चिकित्सकों सहित लगभग एक दर्जन लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Oct 29 2023, 15:44