*चकबंद निर्माण में किया जा रहा सरकारी धन का दुरूपयोग*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) किसानों ने प्रधान पर खडी फसल को खोदवाकर चक मार्ग पटवाये जाने का आरोप लगाते हुये डीएम समेत विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है | विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत प्यारापुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत हरद्वारी यादव के खेत से रामपाल के खेत तक चकबंध का कार्य
कराया जा रहा है जिसमें किसानों के खेतों की कृषि योग्य भूमि से प्रधान,ठेकेदार व रोजगार सेवक जबरदस्ती मिट्टी का खदान कर रहे हैं जबकि मौके पर फसल भी लगी हुई है किसानों का कहना है कि हम लोगों के पास कृषि के अलावा और कोई खाने कमाने का जरिया नहीं है ।
जबकि मनरेगा योजना के अंतर्गत ऐसा कोई शासनादेश भी नहीं है कि बिना किसान की सहमति से किसान की कृषि योग्य भूमि से मिट्टी उठाकर सड़क न बनाई जाए किसानो का आरोप है कि एनएमएमएस से जो हाजिरी लगायी जा रही हैं उनमें कम श्रमिकों पर अधिक हाजिरी दिखाकर सरकार की महत्वपूर्ण योजना के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा हैं इसमें महिलाओं को भी शामिल किया गया है जबकि कार्य पर एक भी महिला नहीं आती है 27 अक्टूबर को मास्टर रोल संख्या 17941 से 17958 तक कार्य पर लगे हुए श्रमिकों की उपस्थिति 172 है ।
जिसमें से 83 महिलाओं की हाजिरी लगाई गई है जबकि मनरेगा साइड की एनएमएमएस की रिपोर्ट की फोटो के अनुसार फोटो में एक भी महिला नहीं है कार्य पर केवल 11ही श्रमिक उपस्थित थे उन्हीं को अदला-बदली करके 172 श्रमिकों की उपस्थिति दिखाई गई है लगातार मास्टर रोल पर बार-बार वही एक फोटो रिपीट की गई है ग्रामीण बलराम,राजेन्द्र,राजितराम,हरद्वारी लाल,राधाकृष्ण आदि ने डीएम एसडीएम मनरेगा आयुक्त को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है |इस सम्बंध में जब डीसी मनरेगा संजय मिश्र से बात की गयी तो उन्होने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच करवाकर विभागीय कार्यवाही की जायेगी |
Oct 29 2023, 15:43