*पिकअप और बुलेरो की टक्कर में, उसमें सवार बाल बाल बच्चे*
फर्रुखाबाद । पिकअप और बोलेरो में जोरदार टक्कर होने पर दोनों गाड़ियां छतिग्रष्ट हो गई हैं । टक्कर इतनी तेज थी कि उसमें सवार सभी लोग बाल बाल बच गए हैं ।
रात 9:00 बजे पिकअप चालक फूलगोभी को लेकर शमशाबाद से जलालाबाद सब्जी मंडी जा रहा था । तभी अचानक विजय गिरी महाराज के आश्रम ढाई घाट शमसाबाद जलालाबाद के पास मोनी बाबा आश्रम क्षेत्र ढाई घाट के बाबा भंवरानंद जो बिलोरो को चलाकर जिसमें साथ में बैठे मनु महाराज जो नवाबगंज किसी प्रोग्राम में जा रहे थे ।
साधु लाल बाबा ने बताया तभी विजय गिर महाराज आश्रम के पास दोनों पिकअप और बोलेरो में टक्कर हो गई।जिसमें कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।पिकअप चालक के भाई ने बताया है कि साथ में चल रहे पिकअप में सवार दोनो भाई सुरक्षित है । बोलेरो में सवार ड्राइवर सहित दोनों लोग सुरक्षित हैं । पिकअप चालक के भाई ने बताया है कि साधु दारू के नशे में गाड़ी चला रहा था।
Oct 29 2023, 15:33