रोहतास: बेबी प्रिया ने बढ़ाया जिले का मान, 67वीं बीपीएससी परीक्षा पास कर बनी एसडीएम
![]()
रोहतास: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वीं बीपीएससी परीक्षा में जिले के नोखा प्रखंड अंतर्गत श्रीखिंडा गांव निवासी स्वर्गीय दीप नारायण सिंह व चिंता कुंवर की पुत्री बेबी प्रिया ने सफलता हासिल कर परिवार एवं जिले का नाम रौशन किया है। बेबी प्रिया फिलहाल जिला लोक शिकायत कार्यालय सासाराम में कार्य करती हैं। जिनकी सफलता पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
बेबी प्रिया का बीपीएससी परीक्षा में यह तीसरा प्रयास था तथा वे एसडीएम के पद पर चयनित हुई हैं। बेबी प्रिया के पिता दीप नारायण सिंह की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है एवं माता चिंता देवी गृहणी हैं। बेटी की सफलता पर मां चिंता देवी ने बताया कि बेबी बचपन से ही होनहार, लगनशील एवं शांत स्वभाव की विद्यार्थी रही है तथा पढ़ाई में हमेशा अच्छा करती थी।
उसकी सफलता से आज सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है तथा रिश्तेदार, गांव व आसपास से लोगों की लगातार बधाईयां आ रही है।




Oct 29 2023, 14:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k