Rohtas

Oct 28 2023, 19:48

हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से नाराज़ किन्नरों ने भी राजद विधायक पर साधा निशाना

रोहतास: जिले के डेहरी में भी किन्नर समाज के लोगों ने राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के हिंदू देवी देवताओं पर किए गए अभद्र टिप्पणी का करारा जवाब दिया है। किन्नर दिव्या सिंह ने कहा कि जिस तरह से विधायक ने माँ दुर्गे के बारे में अभद्र टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है। उनको यह सोचना चाहिए कि वह भी अपनी माँ की कोख से ही जन्म लिए हैं और दुर्गा माँ के बारे में इस तरह का अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। माँ दुर्गा पर आस्था रखने वाले सभी लोग विधायक के इस बयान से आहत हैं उनको इस तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। किन्नर समाज इसका घोर विरोध करता है और ईश्वर से विधायक को सद्बुद्धि देने की विनती कर रहा है

Rohtas

Oct 28 2023, 19:00

पुरस्कार वितरण के साथ जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का समापन

रोहतास: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला, संस्कृति व युवा विभाग के पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से पूर्व शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत खो-खो, हैंडबॉल, शतरंज सहित अन्य विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

जिसके बाद प्रतियोगिता के समापन समारोह में नगर आयुक्त यतेंद्र पाल तथा जिला खेल पदाधिकारी भानु प्रकाश ने विजेता एवं उपयोगिता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का मंच संचालन खेल संयोजक विनय कृष्णा ने किया। जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। 

जिनमें मुख्य रूप से कुश कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार, हरेंद्र कुमार, जयशंकर कुमार,वरुण कुमार, प्रेम प्रकाश, अमित कुमार, आशुतोष कुमार पांडे,नीरज कुमार, अमितेश कुमार,राजगृह राम, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सिन्हा, रंजीत श्रीवास्तव, सतीश चंद्र, आलोक दुबे आदि शामिल रहे।

Rohtas

Oct 28 2023, 17:37

सनातन संस्कृति चेतना परिषद ने राजद विधायक के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च, मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर लगातार निशाने पर है विधायक

रोहतास: जिले के डिहरी-ऑन- सोन में सनातन संस्कृति चेतना परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च डेहरी के अम्बेडकर चौक से मुख्य बाजार होते हुए थाना चौक पर पहुँचा। जहाँ प्रदर्शनकरियों ने विधायक फतेह बहादुर सिंह का पुतला दहन किया एवं विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 सनातन संस्कृति चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष रवि शंकर पांडे एवं उपाध्यक्ष अजय ओझा ने विधायक फतेह बहादुर सिंह एवं राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरा आईएनडीआइ गठबंधन ही सनातन विरोधी है और आये दिन सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणियाँ करते रहते हैं। लेकिन आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को भारत की जनता अपने वोट के माध्यम से करारा जवाब देगी। जिस तरीके से राजद के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है वह घोर निंदनीय है और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही विधानसभा से उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। 

जब तक विधायक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती तब तक विरोध प्रदर्शन एवं आंदोलन जारी रहेगा। विधायक ने जिस संविधान की शपथ लेकर अपनी सदस्यता ग्रहण की है वही संविधान में किसी भी धर्म के प्रति अभद्र टिप्पणी करना वर्जित है। लेकिन बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर को मानने वाले विधायक ही उनके संविधान को नहीं मान रहे हैं। 

वहीं उपाध्यक्ष अजय ओझा कहा कि विधायक ने जिस तरह से माँ दुर्गे को काल्पनिक कहा है तो उनके पिता कौन है वो भी तो काल्पनिक है क्या उन्होंने अपने पिता को अपनी माँ के पास जाते हुए देखा है क्या ? 

बताते चले की दशहरा पर्व के समय डेहरी विधानसभा से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने माँ दुर्गे सहित अन्य हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद कई हिंदू एवं सनातनी संगठनों ने इसका विरोध कर रहे हैं। आक्रोश मार्च में सनातन संस्कृति चेतना परिषद के कार्यकर्ता के साथ-साथ बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Rohtas

Oct 28 2023, 17:29

रोहतास: बिस्किट लदे ट्रक में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

रोहतास: जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित समृद्धि होटल के समीप शनिवार को बिस्किट लदे एक ट्रक में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया है। 

ट्रक में अचानक आग लगने से कुछ देर के लिए जीटी रोड पर अफरातफरी का माहौल हो गया तथा मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास भी किया गया। लेकिन सारी कोशिशें बेकार हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते हीं फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।

घटना को लेकर ट्रक के खलासी सूर्य कुमार ने बताया कि सड़क किनारे एक लाइन होटल पर ट्रक को खड़ा करके हम लोग खाना खा रहे थे तभी ऊपर से गुजर रहे बिजली प्रवाहित तार की चिंगारी से अचानक ट्रक में आग लग गई तथा देखते ही देखते पूरा सामान चलकर राख हो गया। 

उन्होंने बताया कि ट्रक पटना से मोहनिया जा रही थी। जिस पर लगभग 5 से 6 लाख के बिस्किट लदे हुए थे। वहीं घटना की सूचना दरिगांव थाने की पुलिस एवं ट्रक मालिक को दे दी गई है तथा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Rohtas

Oct 28 2023, 16:12

सेंध लगाकर मोबाइल दुकान में भीषण चोरी, नगद रुपए सहित 6 से 7 लाख के मोबाइल ले उड़े चोर

रोहतास: सासाराम नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप एक मोबाइल दुकान में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मोबाइल दुकान से तकरीबन 6 से 7 लाख के नए एवं पुराने मोबाइल की चोरी हुई है तथा कुछ नगद रुपए भी निकाल लिए गए हैं।

चोरी के संदर्भ में दुकान मालिक सुधीर चौरसिया ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे वे दुकान बंद करके घर चले गए थे। लेकिन सुबह जब 10 बजे दुकान का शटर खोला तो उन्होंने देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े हैं और दुकान के पीछे वाली दीवाल में सेंध लगाई गई है। उन्होंने बताया कि दुकान से तकरीबन 6 से 7 लाख के मोबाइल की चोरी हुई है तथा कुछ नगद रुपए भी चोर ले गए हैं। जबकि चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर ले गए हैं।

हालांकि घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए दुकान मालिक से काफी पूछताछ की है तथा चोरी की घटना को लेकर दुकान मालिक द्वारा नगर थाने में आवेदन भी दे दिया गया है।

बड़ी बात है कि इससे पूर्व भी इसी दुकान में तीन बार चोरी हो चुकी है तथा आसपास कई बैंकों की शाखाएं भी स्थित हैं। पुरानी जीटी रोड पर रात भर पुलिस की गाड़ियां गश्त करती है ऐसे में इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देना कई सवाल खड़े कर रहा है।

Rohtas

Oct 27 2023, 18:59

सफल शिक्षकों को बीआरसी सभागार में दिया गया प्रशिक्षण

रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में शुक्रवार को बीपीएससी में सफल शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया।

सफल शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के विधियों से सफल शिक्षक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।ताकि वे विद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सके ।

वही प्रशिक्षु शिक्षक तन मन धन से प्रशिक्षित कर रहे हैं।इस संबंध मे शिक्षकों ने प्रशिक्षण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि प्रशिक्षण में तमाम विधियों को हमें जानने व समझने का अवसर विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

निश्चित तौर पर हम सभी विद्यालयों में जाकर शत् प्रतिशत हम छात्राओं के बीच मे अपने आप को खरा उतारने का कार्य करेंगे। प्रशिक्षुओं में मुख्य रूप से प्रज्ञा सिंह, पूजा यादव, अनिशा पटेल, श्रेया तिवारी, शिखा केशरी सहित 89 प्रशिक्षु शामिल थे। प्रशिक्षक के रूप में अंकिता श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, रंजन ओझा थे।

Rohtas

Oct 27 2023, 18:14

जमीनी विवाद में अपराधियो ने किसान को मारी गोली, स्थिति नाजुक

रोहतास। जिले के अमझोर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर अपराधियों ने एक 35 वर्षीय किसान को गोली मार दी है। घायल अशोक कुमार चौधरी तिलौथू के निवासी बताए जाते हैं जिनकी स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है। इस मामले में डॉक्टर वीरेंद्र ने बताया की गोली पेट के दाहिने भाग में लगी है तथा मेजर इंजुरी होने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मरीज का जांच किया जा रहा है तथा ऑपरेशन के बाद ही स्थिति की गंभीरता के बारे में विस्तार से बताया जा सकता है।

हालांकि घटना को लेकर जब पीड़ित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि केरपा निवासी मनु चौधरी और गब्बर चौधरी ने अपराधियों की मदद से उन्हें मारने की कोशिश की है। पीड़ित ने कहा कि गब्बर चौधरी और मनु चौधरी खेती नहीं करने और पैसे देने की मांग कर रहे थे। लेकिन जब पैसा नहीं दिया तो उन्होंने अपराधियों को बुलाकर गोली मरवा दी।

वहीं घटना को लेकर जब अमझोर थाना अध्यक्ष से बात की गई उन्होंने घटना की सूचना प्राप्त होने की बात बताई। उन्होंने कहा कि पीड़ित से अभी मुलाक़ात नहीं हो पाई है इसलिए मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Rohtas

Oct 27 2023, 16:49

जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण में कई प्रतियोगिताएं का आयोजित

रोहतास। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला संस्कृति व युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला प्रशासन रोहतास द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण में एथलेटिक्स, खो-खो, बैडमिंटन एवं फुटबॉल प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित की गई।

शहर के फजलगंज स्थित स्टेडियम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 125 विद्यालयों के 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे चरण में एथलेटिक्स, फुटबॉल,खो-खो, हैंडबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित कराई जानी है। जिसमें सभी खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में लगभग 50 शारीरिक शिक्षकों एवं तकनीकी पदाधिकारियों की टीम कार्य कर रही है।

वहीं परिणाम की बात करें तो बालक अंडर 14 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा में समीर कुमार, मनोज कुमार और रॉकी राज क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। जबकि लंबी कूद की स्पर्धा में नीतीश कुमार, विकास कुमार और सत्यम कुमार पांडे क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं के 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा में संगीता कुमारी, आफरीन खातून और कीर्ति कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद की स्पर्धा में अंशु कुमारी, अनु कुमारी और प्रीति कुमारी तथा बालक अंडर -17 आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़ की स्पर्धा में देवराज, प्रिंस कुमार और सलमान आलम क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ की स्पर्धा में गोलू सहनी, आदेश कुमार और आर्यन राज ने बाजी मारी।

बालिका अंडर 17 आयु वर्ग में 200 मीटर दौड़ की स्पर्धा में प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी और प्रिया कुमारी, उच्च विद्यालय महुली विजेता रही। इधर लंबी कूद की स्पर्धा में प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान, चंदा कुमारी ने द्वितीय स्थान और निशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक अंडर-19 आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़, बालिकाओं के अंडर-19 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ के साथ साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता, खोखो आदि आयोजित हुए। 

प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल संयोजक विनय कुमार, सत्येंद्र कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार पांडे, अमित कुमार, पवन कुमार,उपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राणा प्रताप सिंह, प्रेम प्रकाश, आलोक दुबे,श्री कृष्णा दुबे, सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, अमितेश कुमार,जयशंकर कुमार, वरुण कुमार, हरेंद्र कुमार आदि शारीरिक शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Rohtas

Oct 26 2023, 18:01

पुलिस ने छापेमारी कर तालाब के समीप से बरामद किया 50 लीटर अंग्रेजी शराब, तस्कर फरार

रोहतास - जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत उगहनी तालाब के समीप गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए लगभग 50 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते हीं सभी तस्कर मौके से फरार हो गए। 

इस संबंध में चेनारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उगहनी तालाब के समीप शराब बिक्री के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर पुलिस टीम को भेजा गया। लेकिन पुलिस को देखते ही तस्कर शराब छोड़कर फरार हो गए। 

उन्होंने बताया कि एक तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कि गई है तथा फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 26 2023, 17:49

काराकाट प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रोहतास - जिले के काराकाट प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा उप निदेशक सौरभ कुमार , उप परियोजना निदेशक डॉ रतन कुमार , काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह, बीडीओ राहुल कुमार सिंह,बिक्रमगंज एएसओ मधुरेन्द्र कुमार, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष सह काराकाट पंचायत मुखिया योगेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। रबी कर्मशाला में किसानों को रबी फसल के बेहतर उत्पादन के बारे में कृषि वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने विस्तार से जानकारी दी। 

कार्यक्रम में काराकाट बीएओ संजय कुमार शर्मा की अनुपस्थिति से किसानों में नाराजगी के साथ काफी आक्रोश व्याप्त था। कार्यक्रम में आत्मा उपनिदेशक सासाराम सौरभ कुमार के प्रति किसानों में काफी नाराजगी उस समय हुई जब रबी कर्मशाला में पहुंचे किसान अल्पाहार से वंचित हो गए। आरोप लगाया गया कि आत्मा से चालीस हजार रु कार्यक्रम में खर्च करने को मिलता है। लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। सिर्फ खानापूर्ति कर दिया गया। 

बिक्रमगंज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार ने किसानों को रबी फसल के बेहतर उपज के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक मनोज कुमार सिंह तथा संचालन सुदर्शन सिंह ने किया। 

मौके पर सीओ जितेंद्र कुमार, एमओ राहुल सिंह, बीटीएम अजित सिंह, कृषि समन्वयक संजीव कुमार लाल, अजय कुमार सिंह, जैनेंद्र कुमार,अवधेश सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी