*भरत मिलाप एवं श्री प्रभु राम राज्याभिषेक राज गद्दी का भव्य आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तथावधान में श्री रामलीला मैदान पर शुक्रवार देर रात भरत मिलाप एवं श्री प्रभु राम राज्याभिषेक राज गद्दी का भव्य आयोजन कर श्री राम लीला मंचन का जय श्री राम के गगन भेदी नारों के साथ भव्य समापन हुआ।भारी संख्या में माताएं, बहनें और श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।
भरत मिलाप में प्रभु श्री राम और भरत मिलाप में कलाकारों ने, परे भूमि नहीं उठत उठाए बर करि कृपा सिंधु उर लाए। भरत जी पृथ्वी पर पड़े हैं उठाए नहीं उठ रहे हैं तब प्रभु श्री राम उन्हें जबरदस्ती उठाकर हृदय से लगा लेते हैं, प्रभु श्री राम के द्वारा भरत जी को हृदय से लगाने पर सारा पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, उसके उपरांत प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक का सुंदर मंचन किया गया, प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा पुनि सब बिप्रन्ह आयुष दीन्हा। सबसे पहले मुनि वशिष्ठ जी ने प्रभु श्री राम का तिलक किया उसके उपरांत सभी को तिलक करने की आज्ञा प्रदान की,आदर्श श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया।
राज्याभिषेक के समय भगवान श्री राम के जयकारों से मेला पंडाल गूंज उठा और लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्री राम के जय कारे लगाये। इस मौके पर हरीश रस्तोगी, विशाल कपूर, प्रमोद टंडन, अखिलेंद्र यादव, रामनारायण शास्त्री, निरंकार मल्होत्रा, रामानंद, अवस्थी, वीरेंद्र पुरी, उमेश मेहरोत्रा, पंकज यादव, मनमोहन गुप्ता, रमेश बाजपेई प्रमोद बाजपेई, धर्मेंद्र पांडे, अतुल शुक्ला, निर्मल पाण्डेय, शिवसागर मिश्रा, देवेंद्र पाण्डेय, निर्भय, प्रखर पाण्डेय सहित समस्त मेला कमेटी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन उपस्थित रहे।
Oct 28 2023, 19:24