Sitapur

Oct 28 2023, 19:24

चंद्रग्रहण के सूतक काल शुरू होने पर बंद हुए मंदिरों के पट

नैमिषारण्य- चंद्र ग्रहण के चलते विभिन्न मंदिरों में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए । सुबह पावन चक्रतीर्थ और गंगा गोमती के राजघाट तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया । शाम चार बजे से ही चंद्र ग्रहण का सूतक काल लग जाने के कारण कई मंदिरों के पट बंद कर दिए गए और आश्रमों में साधु संतों ने जप अनुष्ठान किया।

सूतक काल से पूर्व मंदिरों में आरती पूजन किया गया और भगवान का शयन कराया गया । चंद्रग्रहण रात्रि में एक बजे शुरू होगा इसके बाद चंदग्रहण के समाप्त होने के बाद मंदिरों की साफ सफाई एवं शुद्धिकरण किया जाएगा । पंडित विवेक शास्त्री ने बताया कि चंद्रग्रहण का वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व दोनों है । चंद्र ग्रहण की घटना तब होती है जब सूर्य, पृथ्‍वी और चंद्रमा एक सीध में हों, खगोलीय विज्ञान के अनुसार ये केवल पूर्णिमा के दिन ही संभव होता है। इसी वजह से चंद्र ग्रहण केवल पूर्णिमा के दिन होते हैं। जबकि धार्मिक ग्रंथों में इसका कारण चंद्रमा को राहु का ग्रास होना बताया जाता है।

Sitapur

Oct 28 2023, 19:23

वाल्मीकि जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

नैमिषारण्य- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वाल्मीकि जयंती के अवसर नैमिष तीर्थ में आदिकवि भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गई ।  वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर नैमिष परिक्रमा की ।

शोभायात्रा का प्रारंभ वाल्मीकि मंदिर से कालीपीठ चौक होते हुए ललिता देवी मंदिर चौराहे से चक्रतीर्थ होते हुए पुनः मंदिर पहुंची । मंदिर में वाल्मीकि भगवान की आरती की गई और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ।  इस अवसर पर विजय वाल्मीकि, गिरजा स्वरूप, अमन वाल्मीकि, नीरज वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, अनूप वाल्मीकि आदि लोग सम्मिलित रहे।

Sitapur

Oct 28 2023, 17:54

*द मैनकाइंड हॉस्पिटल व परिवार टृस्ट के द्वारा शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के मोहल्ला चिक्की टोला स्थित पुराने गुरखेत बाजार में द मैनकाइंड हॉस्पिटल व परिवार टृस्ट के द्वारा शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1000 से अधिक मरीजों का पंजीकरण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं और परामर्श दिया गया, इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मेडिकल कैम्प के संयोजक डॉक्टर जावेद ने कहा कि, अच्छी सेहत कुदरत का दिया हुआ अनमोल तोहफा है। इसे बरकरार रखने के लिए हर इंसान को अपनी सेहत के लिए जागरूक रहना चाहिए समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराके विशेषज्ञ से परामर्श और इलाज कराना चाहिए,

इस मौके पर डॉक्टर सानिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी को कभी छोटी नहीं समझना चाहिए विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं को होने वाली छोटी छोटी बीमारी जान लेवा साबित हो सकती है। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विधायक अनिल वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, हाजी इमरान अहमद, खुर्शिद गौरी, मौलाना आफताब अहमद, हाजी रईस, हाफ़िज़ सदाक़त अली,जेड आर रहमानी, ताहिर अंसारी, अनवर अली, हसीन अंसारी,हाशिम अंसारी , संदीप मिश्रा, अनिल मिश्रा,जुनेद अली, कामरान अली, जाबिर खान, समीर राइन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। शिविर में समस्त चिकित्सकों सहित लगभग एक दर्जन लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Sitapur

Oct 28 2023, 17:52

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी पर्व को लेकर शस्त्र पूजन संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के प्रसिद्ध मां पूर्विन देवी मंदिर प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी पर्व शस्त्र पूजन और संगठित हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को लेकर संपन्न। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज बंदना के साथ हुआ उसके उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस मौके पर सीतापुर विभाग के विभाग प्रचारक अभिषेक ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जातिगत भावनाओं से ऊपर उठकर हिंदू समाज के प्रत्येक वर्ग को संगठित कर समानता में विश्वास करता है उन्होंने कहा कि अधर्म पर धर्म की विजय एवं संघ के स्थापना दिवस पर आयोजित विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विजय की आकांक्षा से युक्त संगठित हिंदू समाज को जागृत करना है।

मौके पर नगर संघ चालक निरंकार, नगर कार्यवाह राजन, नगर सह कार्यवाहक पंकज पुरी, नगर संपर्क प्रमुख मुकेश, नगर खंड प्रचारक लव कुमार, मुकुंदेलाल, श्री नारायण, सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 28 2023, 16:44

*कोर्ट के आदेश पर छह लोगों पर छेडछाड व मारपीट का केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- महिला से मारपीट व छेडछाड के मामले में न्यायालय के आदेश पर ग्यारह महीने के बाद आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव की 40 वर्षीय महिला बीते साल वर्ष 27 नवम्बर को शाम चार बजे खेत में गन्ना छीलने के लिये गयी थी महिला का आरोप था कि वहां पहुंचे लालाूपुरवा मजरा सकरन गांव निवासी विनोद, राजेश, भगौती, प्रमोद,कुलदीप,हरीश ने उसे गन्ने के खेत में जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपियों ने लात घूसों से उसकी पिटाई करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पीडिता का आरोप है कि घटना के बाद उसने सकरन थाने पर तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी।

जिससे परेशान होकर पीडिता ने सीतापुर न्यायालय में 156/3 के तहत वाद दायर किया था न्यायालय द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये 27 अक्टूबर को सकरन पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उक्त छह आरोपियों के बिरूद्ध धारा 34,354(ख),504,506 तथा एससीएसटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसओ रोहित दुबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Sitapur

Oct 28 2023, 16:42

*ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति ने किया एंटी लारवा का छिड़काव*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर मोहद्दीनपुर में मच्छर जनित बीमारियों से ग्रामीणों को बचाने के उद्देश्य से ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव ग्राम प्रधान अनीता देवी अध्यक्ष एवं कमला देवी आशा, सचिव के द्वारा कराया गया।

बता दें कि विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर मोहुद्दीनपुर में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के द्वारा प्रधान अनीता देवी कमला देवी आशा सचिव के द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव शनिवार को ग्राम मोहद्दीनपुर, गुलरी पुरवा, बरगहा, दुर्गी पुरवा, बस्ती पुरवा, खानपुर, दर्जिन पुरवा, आदि गांवों में एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराया गया और ग्रामीणों को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के बारे में जागरूक किया गया।

इस मौके पर समिति की सचिव कमला देवी ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि, आप लोग अपने घरों के आसपास गंदा पानी न जमा होने दें एवं घर की सफाई के साथ-साथ आसपास भी सफाई रखें, मच्छरों के बचाव के लिए पूरी अस्तीन की कमीज पहने और मच्छरदानी का प्रयोग करें। इस मौके पर उन्होंने संचारी रोगों के बचाव के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किया।

Sitapur

Oct 28 2023, 16:41

*भरत मिलाप एवं श्री प्रभु राम राज्याभिषेक राज गद्दी का भव्य आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तथावधान में श्री रामलीला मैदान पर शुक्रवार देर रात भरत मिलाप एवं श्री प्रभु राम राज्याभिषेक राज गद्दी का भव्य आयोजन कर श्री राम लीला मंचन का जय श्री राम के गगन भेदी नारों के साथ भव्य समापन हुआ।भारी संख्या में माताएं, बहनें और श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

भरत मिलाप में प्रभु श्री राम और भरत मिलाप में कलाकारों ने, परे भूमि नहीं उठत उठाए बर करि कृपा सिंधु उर लाए। भरत जी पृथ्वी पर पड़े हैं उठाए नहीं उठ रहे हैं तब प्रभु श्री राम उन्हें जबरदस्ती उठाकर हृदय से लगा लेते हैं, प्रभु श्री राम के द्वारा भरत जी को हृदय से लगाने पर सारा पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, उसके उपरांत प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक का सुंदर मंचन किया गया, प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा पुनि सब बिप्रन्ह आयुष दीन्हा। सबसे पहले मुनि वशिष्ठ जी ने प्रभु श्री राम का तिलक किया उसके उपरांत सभी को तिलक करने की आज्ञा प्रदान की,आदर्श श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया।

राज्याभिषेक के समय भगवान श्री राम के जयकारों से मेला पंडाल गूंज उठा और लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्री राम के जय कारे लगाये। इस मौके पर हरीश रस्तोगी, विशाल कपूर, प्रमोद टंडन, अखिलेंद्र यादव, रामनारायण शास्त्री, निरंकार मल्होत्रा, रामानंद, अवस्थी, वीरेंद्र पुरी, उमेश मेहरोत्रा, पंकज यादव, मनमोहन गुप्ता, रमेश बाजपेई प्रमोद बाजपेई, धर्मेंद्र पांडे, अतुल शुक्ला, निर्मल पाण्डेय, शिवसागर मिश्रा, देवेंद्र पाण्डेय, निर्भय, प्रखर पाण्डेय सहित समस्त मेला कमेटी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन उपस्थित रहे।

Sitapur

Oct 27 2023, 18:23

दिव्यांगजन चिन्हित शिविर का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड सभागार में शुक्रवार को भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा दिव्यांगजन चिन्हित शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें विषयक विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण शिविर में 110 लोगों की जांच कर उनका पंजीकरण किया गया। इस मौके पर कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के श्याम मोहन शुक्ला, मोहनलाल व अरविंद कुमार ने बताया कि चिन्हित दिव्यांग जनों को उनकी आवश्यकता अनुसार ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा ,मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, एडीओ पंचायत जयप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 27 2023, 16:30

*नीट परीक्षा में उत्तीर्ण 2 सगे भाइयों को किया गया सम्मानित*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नीट परीक्षा में उत्तीर्ण 2 सगे भाइयों को किया गया सम्मानित।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दरियापुर निवासी अमन वर्मा, आकाश वर्मा पुत्रगण सुरेश कुमार वर्मा जिन्होंने वर्ष 2023 में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा नीट में सफलता प्राप्त की थी, शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक आशीष मल्होत्रा ने दोनों भाइयों को सम्मानित करते हुए कहा कि, दोनों भाइयों ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जहां विद्यालय का नाम रोशन किया है वही क्षेत्र को लोगों को भी गौरवान्वित किया है, इस मौके पर उन्होंने दोनों भाइयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा एवं आचार्य छोटेलाल ने दोनों छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यालय सदैव संस्कारित शिक्षा देने का कार्य करता है दोनों भाइयों ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय के नाम को आगे बढ़ाया है, इस मौके पर सम्मानित छात्रों के दादा-दादी एवं पिता सुरेश कुमार को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, समस्त आचार्य, सम्मानित छात्र व उनुके दादा दयाराम वर्मा, दादी एवं पिता सुरेश कुमार उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 27 2023, 16:29

*जान से मारने की दे रहा धमकी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला छावनी निवासिनी शमा पत्नी रियासत ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका पति रियासत उसे जान से मार डालना चाहता है।

शमा के अनुसार विगत 24 अक्टूबर को उसने अपने पति के विरुद्ध मारपीट करने की सूचना दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस द्वारा उसका चालान कर दिया गया था, छुटकर आने पर रियासत ने उसे बांका लेकर जान से करने के लिए दौड़ा लिया जिससे उसने भागकर अपनी जान बचाई।

शमा ने आरोप लगाया है कि रियासत उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शमा की तहरीर पर उसके पति रियासत के विरुद्ध धारा 352, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।