*कोर्ट के आदेश पर छह लोगों पर छेडछाड व मारपीट का केस दर्ज*
सीतापुर- महिला से मारपीट व छेडछाड के मामले में न्यायालय के आदेश पर ग्यारह महीने के बाद आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव की 40 वर्षीय महिला बीते साल वर्ष 27 नवम्बर को शाम चार बजे खेत में गन्ना छीलने के लिये गयी थी महिला का आरोप था कि वहां पहुंचे लालाूपुरवा मजरा सकरन गांव निवासी विनोद, राजेश, भगौती, प्रमोद,कुलदीप,हरीश ने उसे गन्ने के खेत में जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपियों ने लात घूसों से उसकी पिटाई करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पीडिता का आरोप है कि घटना के बाद उसने सकरन थाने पर तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी।
जिससे परेशान होकर पीडिता ने सीतापुर न्यायालय में 156/3 के तहत वाद दायर किया था न्यायालय द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये 27 अक्टूबर को सकरन पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उक्त छह आरोपियों के बिरूद्ध धारा 34,354(ख),504,506 तथा एससीएसटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसओ रोहित दुबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
Oct 28 2023, 17:52