बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया सड़को का लोकार्पण

मसौधा अयोध्या।बीकापुर विधानसभा अंतर्गत मसौधा ब्लॉक की 4 नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान द्वारा किया गया।

जिसमे पूर्वांचल विकासनिधि योजनांतर्गत ग्राम बिछिया में पक्की सड़क से अनिल रावत के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य,ग्राम नैपुरा में तारकेश्वर तिवारी के घर से राम जनम मौर्य के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य,विधानमंडल छेत्र विकासनिधि योजनांतर्गत अंतपुर में गड़रियन के पुरवा में पक्की सड़क से इंटर लॉकिंग तक इंटर लॉकिंग कार्य तथा त्वरित विकास योजनांतर्गत ग्राम उसरू अमौना में प्रभातनगर शाहगंज मार्ग से ओम प्रकाश उपाध्याय के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य प्रमुख हैं ।

लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दें भाजपा प्रत्याशी को जिताने की जीतोड़ मेहनत अभी से करना शुरू करदें। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुचानें की अपील की।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है सारे गुंडे ,माफिया या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं।पूरे प्रदेश में कहीं कोई दंगा नही होता है अमन चैन कायम है। आप लोग सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ लें और खुशहाल रहें।लोकार्पण समारोह में वरिष्ठ नेता भाजपा सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, निजामुद्दीन खां, तारकेश्वर तिवारी,मनीष पांडेय, सोनू पांडेय,कृष्णा रावत पूर्व प्रधान,अनिल सिंह,बलराम पाठक,सुशील मौर्य पूर्व प्रधान, देव कुमार तिवारी,शशिकांत सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2024 से आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अभियान के तहत मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का झुनझुनवाला पीजी कॉलेज हांसापुर, अयोध्या में दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष निरीक्षण अभियान के तहत समस्त बूथ लेवल ऑफिसर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र के सभी पात्र बताता मतदाता सूची में पंजीकृत हो जाएं इस हेतु जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले पूर्ण करने वाले प्रत्येक नागरिक का मतदाता सूची में नाम अंकित करना उनके कर्तव्य निर्वहन की प्रथम सीढ़ी है तथा दूसरा सकारात्मक रूप से अपने कर्तव्यों का तार्किक तरीके से मतदान दिवस के दिन मतदान में भाग लेना व मतदान करना है।

उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि जो व्यक्ति 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या पूर्ण कर चुके है तथा अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नही है, वे अपना आवेदन फार्म-6 पर प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा अवश्य शामिल कराएं।

उन्होंने कहा कि दावा प्रस्तुत करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि प्रारूप की समस्त प्रविष्टियों को भरा जाय तथा उस पर दावेदार के हस्ताक्षर/अंगूठा निशान लगाये जाय। प्रारूप-6 के साथ आयु एवं निवास के सम्बंध में साक्ष्य एवं अद्यतन पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो संलग्न करना आवश्यक होगा।

उन्होंने आगे बताया कि मतदाता सूची में दर्ज किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने के लिए मतदाता फार्म-8 पर अपना रंगीन पासपोर्ट साइज का एक फोटो लगाकर संशोधित किये जाने वाले प्रविष्टि से सम्बंधित साक्ष्य संलग्न कर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर संशोधन कराया जा सकता है तथा मतदाता सूची/फोटोरोल से किसी मतदाता का नाम अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7 पर आवेदन किया जा सकता है।

कोई मतदाता उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपना स्थान परिवर्तन कराने के लिए फार्म-8 पर आवेदन कर स्थान परिवर्तन करा सकता है। यदि दूसरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शिफ्ट हो गया हो तो पूर्व के पते से नाम अपमार्जित कराते हुये नवीन स्थान के लिए फार्म-6 पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुरुद्ध प्रताप सिंह व उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है, जिसके अनुसार आज समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया जायेगा।

उन्होंने आगे बताया कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि आज दिनांक 27 अक्टूबर से दिनांक 9 दिसम्बर 2023 तक है इस अवधि में दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 6 विशेष अभियान की तिथियां यथा दिनांक 04 नवम्बर 2023, दिनांक 5 नवम्बर, दिनांक 25 नवम्बर, दिनांक 26 नवम्बर एवं दिनांक 02 दिसम्बर 2023 तथा 03 दिसम्बर 2023 है, दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26 दिसम्बर 2023 तक व निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी 2024 को किया जायेगा।

आयोग द्वारा उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेंटों के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावों और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 6 विशेष अभियान की तिथियों पर समस्त बीएलओ अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे। विशेष अभियान की तिथियों को छोड़कर शेष दिनों में बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जायेगा।

बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घुमन्तू, बधुआ मजदूरों, विकलांग आदि व्यक्तियों का पात्रतानुसार मतदाता सूची में नाम शामिल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी । बैठक में उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय, तहसीलदार सदर सहित बड़ी संख्या में बूथ लेवल ऑफिसर्स व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

सोहावल तहसील में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ

सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को

वोटर रजिस्ट्रेशन के कार्य का शुभारंभ किया । उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है जो कि 9 दिसंबर तक चलेगा और 5 जनवरी को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा । इस अभियान में चार-पांच नवंबर, 25 26 नवंबर व दो और तीन दिसंबर को विशेष अभियान रहेगा इसमें बीएलओअपने-अपने बूथ पर बैठेंगे।

इस अभियान के दौरान कोई भी मतदाता जो की एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला है वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकता है। इस दौरान सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आर डी इंटर कॉलेज में तहसीलदार प्रधानाध्यापक व अन्य अध्यापक आदि के साथ इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया तथा वहां उपस्थित अध्यापकों व बच्चों के माध्यम से निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करने व वोटर बनने के लिए प्रेरित करने के लिए समझाया गया ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने तहसील में निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ को भी इस विषय में विस्तार से बताया और समझाया ।

सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण


सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने छेत्र के धान खरीद केंद्र का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने धान क्रय केंद्र खिरौनी एवं कटरौली का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि 20 तारीख से क्रय केंद्र खोले गए हैं परंतु अभी धान विक्रय हेतु केंद्रों पर नहीं आया है।

केंद्रों पर धान क्रय करने हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं केंद्र प्रभारी मौके पर उपस्थित मिले ।

अयोध्या में चंपत राय ने अधिकृत रूप से दी प्रधानमंत्री के 22 जनवरी को अयोध्या में आने की जानकारी

अयोध्या। रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि

प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 24 घोषित । प्रधानमंत्री श्री मोदी ने निमंत्रण स्वीकार किया । इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी पूजन में होंगे शामिल।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल प्रोटोकाल शिष्टाचार के तहत होंगे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे । राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से चार प्रतिनिधि मंडलों के दल ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए किया पीएम से शिष्टाचार मुलाकात कर किया आमंत्रित ।

देश के सभी पूजा पद्धति के 4000 सन्त होंगे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल । सन्त समाज से हटकर विभिन्न क्षेत्रों से 2500 लोग जैसे वैज्ञानिक, कलाकर, परमवीर चक्र से सम्मानित परिवारों, शहीद कारसेवको के परिवारों को भी आमंत्रित किया जाएगा । राम जन्मभूमि परिसर में अंदर में बैठने की सीमा तय है ।

प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित मेहमानों को अनिवार्य रूप से आधारकार्ड लाना होगा आवश्यक।

प्राण प्रतिष्ठा का पूजन वाराणसी के लक्ष्मी कांत दीक्षित करायेगे सम्पन्न। 22 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से 12:45 के बीच होगी प्राण प्रतिष्ठा संपन्न।

राम भक्त प्रतिष्ठा के अगले दिन से कर सकेंगे रामलला का दर्शन।सम्भवतः 16 जनवरी से शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के पूजन के बाद ही मिल सकेगा आमंत्रित मेहमानों को रामलला का दर्शन । लगभग 3 घंटे से ज्यादा राम जन्मभूमि परिसर में पड़ेगा बैठना ।

वयोवृद्ध और अस्वस्थ मेहमानों से ट्रस्ट ने अपील किया कि प्रतिष्ठा के बाद आए दर्शनार्थ । राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय व्यक्तियों के परिजनों को भी किया जाएगा प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित । उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मालिकों को भी प्रतिष्ठा में किया जाएगा आमंत्रित।

पत्रकारों के द्वारा महाराष्ट्र के संजय रावत के द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री को लेकर बयान पर चंपत राय ने कहा कि संजय रावत की सब बात शिरोधार्य ।

यूपी मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर सभी विभाग डाटा फीडिंग का कार्य शत प्रतिशत त्रुटिरहित करायें-मण्डलायुक्त

अयोध्या। अयोध्या मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।

जिसमें जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र, बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार, सुल्तानपुर श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना,अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी जनपदों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

इस दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण सभी पीठासीन अधिकारी तीव्र गति से करें एवं जिन वादों के सम्बंध में मण्डल से आख्यायें चाही गयी है उन सभी आख्याओं को जल्द से जल्द मण्डल स्तर पर प्रेषित करें तथा निर्वाचन आयोग के द्वारा जो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान जारी किया गया है उसमे सभी सम्बन्धित अधिकारीगण तत्परता के साथ कार्य कर अभियान को सफल बनायें।

मण्डलायुक्त ने धान क्रय केन्द्रों पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा तथा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही विभिन्न प्रकार की शिकायती सन्दर्भो का निस्तारण गुणवत्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित किया जाय।उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए विद्युत आपूर्ति की मॉनिटरिंग ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम स्तर पर तथा शहरी क्षेत्रो में वार्ड स्तर पर करते हुए विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा खराब ट्रान्सफार्मरों को निर्धारित समय में बदलने के निर्देश दिये।

मण्डल में लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि जो भी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की जाय उसकी गुणवत्ता बेहतर हो, गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाय तथा इसकी नियमित जांच भी करायी जाय।मण्डलायुक्त ने हाईवे तथा अन्य सड़कों के निराश्रित गौवंशों को अभियान चलाकर गौ-आश्रय स्थल पर ले जाने तथा गौ-आश्रय स्थल में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता अस्पतालों में सुनिश्चित की जाय।मंडलायुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में पंडित दीनदयाल स्ट्रीट लाइट योजना, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बैठक में मंडलायुक्त द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जिन-जिन विभागों का डाटा सही नहीं है वे सभी विभाग यथाशीघ्र अपना डाटा सही करा लें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक से किसी भी विभाग का डाटा फीडिंग यदि सही नहीं पाया गया, तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाये।बैठक में बिन्दुवार विवरण संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन ने प्रस्तुत किया । बैठक के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी ,मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्रीमती अनिता यादव, बाराबंकी एकता सिंह, अम्बेडकर नगर अनुराग जैन, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत, अधीक्षण अभियंतागण, वन संरक्षक, अपर निदेशक शिक्षा, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक सूचना, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या सहित अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे । एक अन्य बैठक में राजस्व कार्याे की समीक्षा की गयी। आयुक्त गौरव दयाल के निर्देश पर अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी द्वारा आज मण्डल के राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व कार्यो की समीक्षा की गयी। इसमें अपर आयुक्त ने बताया कि 60 दिन का आगामी 05 दिसम्बर 2023 तक राजस्व वादों के निस्तारण सम्बंधी राजस्व परिषद/शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को नायब तहसीलदार के न्यायालय रजिस्टार से लेकर ऊपर तक के राजस्व विभाग के अधिकारियों को राजस्व सम्बंधी वादों के निस्तारण में तेजी लाना है। इस सम्बंध में राजस्व संहिता में दिये गये प्राविधानों का ध्यान रखते हुये धारा 24, 34, 45, 30 आदि पर जो राजस्व संहिता में समय सारिणी निश्चित की गयी है उसके सम्बंध में कार्यवाही किया जाय तथा राजस्व विभाग के पीठासीन अधिकारी नियमित न्यायालयों में बैठे। अपर आयुक्त ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के डैस बोर्ड के माध्यम से विकास एवं प्राथमिकता के सभी कार्यो की समीक्षा हो रही है इसके सम्बंध में आनलाइन फीडिंग के सम्बंध में जिम्मेदार अधिकारी/नोडल अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे मण्डल के पांचों जनपदों में अच्छा कार्य हो तथा मण्डल का सम्मानित स्थान मिल सकें। अपर आयुक्त द्वारा स्टाम ड्युटी, राजस्व वसूली, आबकारी, परिवहन, विद्युत वसूली, शासन से निर्धारित अन्य मानकों के अनुसार तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये गये है। अपर आयुक्त ने यह भी कहा कि राजस्व वादों के साथ साथ अन्य न्यायालय या उच्च न्यायालय में लम्बित वादों के निस्तारण के सम्बंध में प्रभावी पैरवी किया जाय। साथ ही साथ आई0जी0आर0एस0 पोर्टल के मांग/आवेदन पत्रों के निस्तारण में भी प्राथमिकता से कार्यो को किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार से उदासीनता न बरती जाय इसकी प्रत्येक सप्ताह में समीक्षा भी किया जाय। इस सम्बंध में राजस्व परिषद द्वारा तथा अपर मुख्य सचिव राजस्व द्वारा भी विस्तृत निर्देश जारी किये गये है। आडिट आपत्तियों के अनुपालन आख्या भी भेजा जाय तथा विभागीय कार्यवाहियां जो लम्बित हो उसको गुणदोष के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय। बैठक में पांचों जनपदों के अपर जिलाधिकारी/राजस्व अधिकारीगण, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, मण्डल के आर0टी0ओ0 श्रीमती ऋतु सिंह, खाद्य रसद, विद्युत, आबकारी, जीएसटी आदि विभागों के अधिकारियों के अलावा मण्डलीय कार्यालय के वरिष्ठ सहायक गण, पटल सहायक गण आदि उपस्थित थे।

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दिया जरूरी जानकारी

अयोध्या। अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की संयुक्त पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने बताया कि कविता की शक्ति से राष्ट्र जागरण का उद्देश्य लेकर नियंत्रक कार्य कर रहे राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अयोध्या में राष्ट्रीय अधिवेशन एवं विशाल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।

इस अवसर पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश परमाध्यक्ष पूज्य चिदानंद मुनि संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सानिध्य प्राप्त होगा राष्ट्र जागरण को समर्पित राष्ट्रीय कवि संगम का गठन वर्ष 2006 में किया गया।

आज संगठन का कार्य देश के लगभग सभी प्रान्तो सहित विश्व के आठ प्रमुख देशों में पहुंच गया है इस कार्य में स्वामी सत्यमित्रानंद वर्तमान में इंद्रेश जी का मार्गदर्शन व स्वामी चिदानंद व सुधांशु त्रिवेदी तथा डॉक्टर हरिओम पवार का संरक्षण प्राप्त है ।

उन्होंने कहा कि हम सभी का सौभाग्य कि इस वर्ष राष्ट्रकवि संगम का राष्ट्रीय अधिवेशन अयोध्या में आयोजित हो रहा है । इसके पूर्व साधना केंद्र महरौली प्रयागराज योग ग्राम हरिद्वार माउंट आबू वृंदावन रायपुर हरिद्वार में अब तक 9 राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हो चुके हैं दशम राष्ट्रीय अधिवेशन अयोध्या में बाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 28 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहा है ।

इस अवसर पर अवध प्रांत के महामंत्री रवि तिवारी जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी जिला महामंत्री राजेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष दुर्गेश दुर्लभ श्रीनिवास शास्त्री चंद्रशेखर तिवारी राजीव पाठक आदि उपस्थित रहे।

*छात्र-छात्राओं ने वुड कार्विग की शैली में बुद्ध के स्वरूप को उकेरा*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ललित कला विभाग में नौ दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के अन्र्तगत गुरूवार को विभागीय शिक्षकों द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को ’’वुड पैनल डिजाइनिंग निर्माण’’ की तकनीक से परिचित कराया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने ’’कटहल की लकड़ी’’ पर 2 गुणे 3 फिट के 4 ब्लाकों का सृजन किया गया।

ललित कला के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यशाला में 50 कलाकृतियों के सृजनात्मकता कार्य अन्तिम दौर में है। चित्रकला, व्यवहारिक कला एवं मूर्तिकला के विभिन्न कलात्मक प्रतिमानो को प्रदर्शित किया जा रहा है।

छात्र-छात्राओं द्वारा 130 मनमोहक कलाकृतियों को निर्मित किया जा रहा है।पेन्टिग कार्यशाला की संयोजिका डाॅ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि कलात्मक वुड कार्विग की शैली में निर्मित बुद्ध जी का स्वरूप सहज रूप में गैलरी का भ्रमण करने वाले लोगो को अपनी ओर आकर्षित करेगा। कार्यशाला की आयोजन सचिव श्रीमती रीमा सिंह ने बताया कि वुड पर निर्मित होने वाली कलाकृतियाँ कलात्मक उभार के स्वरूप में होगी जिसमें परम्परागत अवध की शैली को विश्लेषित करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस कार्यशाला में प्रो0 मृदुला मिश्रा, डाॅ0 अलका श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता सिंह, डाॅ0 रचना श्रीवास्तव, दिलीप कुमार पाल, विजय कुमार शुक्ला, हीरा लाल यादव, शिव शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।

*डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या*

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेले में आमजन की प्रतीकात्मक रूप से सरसों का तेल, बाती एवं मोमबत्ती से जनभागीदारी होगी।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अयोध्या के आमजन की दीपोत्सव में जनभागीदारी हो सके इसके लिए खाका खीचा गया। जिसमें आमजन से 100 से 400 एमएल तक सरसों तेल, बाती व मोमबत्ती के पैकेट विश्वविद्यालय को सहयोग के रूप में प्रदान करेगा।

विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने बताया कि अयोध्या का दीपोत्सव अद्भुत, अविश्वसीय व अकल्पनीय है। दीपोत्सव ने अयोध्या को एक वैश्विक पहचान दिलाई है। विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर्स पुनः सातवें दीपोत्सव में छठी बार विश्व कीर्तिमान बनायेंगे।

कुलपति ने बताया कि 11 नवम्बर को होने वाले दीपोत्सव में जनसामान्य से सरसों का तेल, बाती एवं मोमबत्ती के रूप में प्रतीकात्मक जनसहभागिता हो सकेगी। 31 अक्टूबर तक सांय 5 बजे तक पदमश्री अरूणिमा सिन्हा एमिनिटी भवन में यह जनभागीदारी की जा सकेगी।

कुलपति ने बताया कि दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए अयोध्या की राम की पैड़ी एवं चैधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर 21 लाख दीपों को प्रज्ज्वलित करने के लिए 24 लाख से अधिक दीए 25 हजार से अधिक वालंटियर्स द्वारा सजाये और प्रज्ज्वलित किए जायेंगे।

विवि दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। राम कथा संग्राहालय, गंगा महल, नागेश्वनाथ, रूपकला महल में दीपों के रखरखाव के लिए स्टोर बनाया गया है। दीपोत्सव हेतु आपूर्तिकर्ता द्वारा पांच-पांच सौ के पैकेट के लगभग 7 लाख से अधिक दीए की आपूर्तिकर्ता द्वारा प्राप्त हो चुकी है।

31 अक्टूबर समस्त दीए व सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित हो जायेगी। दीपोत्सव में दीए के लिए स्थानीय कुम्हारों को प्राथमिकता दी गई है। आपूर्तिकर्ता द्वारा दीए क्रय किए जा रहे है। इससे स्थानीय कुम्हारों एवं उनके परिवारों को आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी।

*कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में मिशन शक्ति से संबंधित आयोजित हुई कार्यशाला*

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मिशन शक्ति एवं मिशन वात्सल्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सर्किट हाउस में किया गया।

मंडलायुक्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हर्ष का विषय है कि अयोध्या मण्डल में मिशन वात्सल्य व मिशन शक्ति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, समन्वय एवं कन्वर्जेन्स हेतु एक दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन वात्सल्य का लक्ष्य है जोखिम पूर्ण कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों का सहयोग करना, विभिन्न पृष्ठभूमि वाले बच्चों हेतु स्थानीय एवं सन्दर्भपूर्ण समाधान विकसित करना, बाल कल्याण संरक्षण के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है।

इसी प्रकार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, संरक्षण और सशक्तिकरण के उद्देश्य से मंत्रालय द्वारा विशिष्ट योजना के रूप में मिशन शक्ति के नाम से एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि आई0जी0 श्री प्रवीण कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि दोनों योजनाओं का मुख्य लक्ष्य महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों का सर्वांगीण विकास व उनकी सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है।

इसके साथ ही भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाते हुये विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शासन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों के लिए एक बेहतर समाज का निर्माण कर मुख्य धारा से जोड़ना है।

इसके लिए विभिन्न विभागों यथा-पुलिस, शिक्षा, ग्राम्य विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायत राज, अभियोजन, श्रम आदि के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा योजना के क्रियान्वयन, गाइडलाइन, ससमय कार्यवाही से आच्छादित कराना है। 

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने बताया कि मिशन शक्ति एवं मिशन वात्सल्य के नाम से एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों के कन्र्वेजन्स के माध्यम से मिशन लक्ष्य की प्राप्ति की जायेगी। यह योजना सम्पूर्ण जीवन चक्र में महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार करने और उनके जीवन में बदलाव लाने तथा उन्हीं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में समान के रूप में भागीदार बनाने के लक्ष्य के साथ क्रियान्वित की की जा रही है। शासन द्वारा महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों के लिए अनेक महिला सशक्तिकरण योजनाएं संचालित है जिसमें से वर्तमान में मुख्य रूप से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, सर्वशिक्षा अभियान, सामूहिक विवाह योजना, एन0आर0एल0एम0 आदि योजननाएं संचालित है, जिसका लाभ सभी पात्र महिलाओं व बालक बालिकाओं को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि समाज से जुड़े विभागों को आमजन को सुरक्षा, न्याय, अधिकार, कर्तव्य आदि के प्रति जागरूक करने के साथ साथ गलत सामाजिक धारणाओं की जानकारी भी प्रदान की जाय, जिससे एक सुरक्षित समाज का निर्माण हो सकें। कार्यशाला के दौरान मंचासीन अधिकारियों द्वारा अपने उद्बोधन प्रकट किये गये। 

संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति पलैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन ढांचे के बारे में प्रतिभागियों के बीच समझ विकसित करना। प्रतिभागियों को मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति के महत्व के साथ-साथ संबल और समर्थ योजनाओं की मुख्य विशेषताओं, दिशा निर्देशों और उप-घटकों के बारे में ओरिएंट करना।

उन्होंने यह भी कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को जागरूक कर विकास हो रहा है तथा इसका एक अच्छा और उचित उदाहरण एनआरएलएम के अन्तर्गत महिला समूहों का है जो एक साथ एकत्रित होकर स्वरोजगार से जुड़ी है और अपनी आय में वृद्वि कर रही है। कार्यशाला का संचालन करते हुये उपनिदेशक महिला कल्याण सर्वेश कुमार पांडेय द्वारा मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति फ्लैगशिप योजनाओं पर प्रतिभागियों के परिप्रेक्ष्य और ज्ञान और इसके सेवा वितरण तंत्र के बारे में ओरिएंट करना।

बाल संरक्षण, महिला सुरक्षा और महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विभिन्न लाइन विभागों और हितधारकों के साथ समन्वय और अभिसरण को मजबूत करना। मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति से संबंधित मंडल स्तरीय कार्ययोजना का निर्माण करना है।

इस अवसर पर पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, अभियोजन, श्रम, कौशल विकास आदि के मण्डल एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।