अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2024 से आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अभियान के तहत मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का झुनझुनवाला पीजी कॉलेज हांसापुर, अयोध्या में दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष निरीक्षण अभियान के तहत समस्त बूथ लेवल ऑफिसर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र के सभी पात्र बताता मतदाता सूची में पंजीकृत हो जाएं इस हेतु जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले पूर्ण करने वाले प्रत्येक नागरिक का मतदाता सूची में नाम अंकित करना उनके कर्तव्य निर्वहन की प्रथम सीढ़ी है तथा दूसरा सकारात्मक रूप से अपने कर्तव्यों का तार्किक तरीके से मतदान दिवस के दिन मतदान में भाग लेना व मतदान करना है।
उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि जो व्यक्ति 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या पूर्ण कर चुके है तथा अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नही है, वे अपना आवेदन फार्म-6 पर प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा अवश्य शामिल कराएं।
उन्होंने कहा कि दावा प्रस्तुत करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि प्रारूप की समस्त प्रविष्टियों को भरा जाय तथा उस पर दावेदार के हस्ताक्षर/अंगूठा निशान लगाये जाय। प्रारूप-6 के साथ आयु एवं निवास के सम्बंध में साक्ष्य एवं अद्यतन पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो संलग्न करना आवश्यक होगा।
उन्होंने आगे बताया कि मतदाता सूची में दर्ज किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने के लिए मतदाता फार्म-8 पर अपना रंगीन पासपोर्ट साइज का एक फोटो लगाकर संशोधित किये जाने वाले प्रविष्टि से सम्बंधित साक्ष्य संलग्न कर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर संशोधन कराया जा सकता है तथा मतदाता सूची/फोटोरोल से किसी मतदाता का नाम अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7 पर आवेदन किया जा सकता है।
कोई मतदाता उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपना स्थान परिवर्तन कराने के लिए फार्म-8 पर आवेदन कर स्थान परिवर्तन करा सकता है। यदि दूसरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शिफ्ट हो गया हो तो पूर्व के पते से नाम अपमार्जित कराते हुये नवीन स्थान के लिए फार्म-6 पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुरुद्ध प्रताप सिंह व उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है, जिसके अनुसार आज समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया जायेगा।
उन्होंने आगे बताया कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि आज दिनांक 27 अक्टूबर से दिनांक 9 दिसम्बर 2023 तक है इस अवधि में दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 6 विशेष अभियान की तिथियां यथा दिनांक 04 नवम्बर 2023, दिनांक 5 नवम्बर, दिनांक 25 नवम्बर, दिनांक 26 नवम्बर एवं दिनांक 02 दिसम्बर 2023 तथा 03 दिसम्बर 2023 है, दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26 दिसम्बर 2023 तक व निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी 2024 को किया जायेगा।
आयोग द्वारा उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेंटों के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावों और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 6 विशेष अभियान की तिथियों पर समस्त बीएलओ अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे। विशेष अभियान की तिथियों को छोड़कर शेष दिनों में बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जायेगा।
बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घुमन्तू, बधुआ मजदूरों, विकलांग आदि व्यक्तियों का पात्रतानुसार मतदाता सूची में नाम शामिल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी । बैठक में उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय, तहसीलदार सदर सहित बड़ी संख्या में बूथ लेवल ऑफिसर्स व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।
Oct 27 2023, 19:43