सफल शिक्षकों को बीआरसी सभागार में दिया गया प्रशिक्षण

रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में शुक्रवार को बीपीएससी में सफल शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया।

सफल शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के विधियों से सफल शिक्षक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।ताकि वे विद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सके ।

वही प्रशिक्षु शिक्षक तन मन धन से प्रशिक्षित कर रहे हैं।इस संबंध मे शिक्षकों ने प्रशिक्षण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि प्रशिक्षण में तमाम विधियों को हमें जानने व समझने का अवसर विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

निश्चित तौर पर हम सभी विद्यालयों में जाकर शत् प्रतिशत हम छात्राओं के बीच मे अपने आप को खरा उतारने का कार्य करेंगे। प्रशिक्षुओं में मुख्य रूप से प्रज्ञा सिंह, पूजा यादव, अनिशा पटेल, श्रेया तिवारी, शिखा केशरी सहित 89 प्रशिक्षु शामिल थे। प्रशिक्षक के रूप में अंकिता श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, रंजन ओझा थे।

जमीनी विवाद में अपराधियो ने किसान को मारी गोली, स्थिति नाजुक

रोहतास। जिले के अमझोर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर अपराधियों ने एक 35 वर्षीय किसान को गोली मार दी है। घायल अशोक कुमार चौधरी तिलौथू के निवासी बताए जाते हैं जिनकी स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है। इस मामले में डॉक्टर वीरेंद्र ने बताया की गोली पेट के दाहिने भाग में लगी है तथा मेजर इंजुरी होने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मरीज का जांच किया जा रहा है तथा ऑपरेशन के बाद ही स्थिति की गंभीरता के बारे में विस्तार से बताया जा सकता है।

हालांकि घटना को लेकर जब पीड़ित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि केरपा निवासी मनु चौधरी और गब्बर चौधरी ने अपराधियों की मदद से उन्हें मारने की कोशिश की है। पीड़ित ने कहा कि गब्बर चौधरी और मनु चौधरी खेती नहीं करने और पैसे देने की मांग कर रहे थे। लेकिन जब पैसा नहीं दिया तो उन्होंने अपराधियों को बुलाकर गोली मरवा दी।

वहीं घटना को लेकर जब अमझोर थाना अध्यक्ष से बात की गई उन्होंने घटना की सूचना प्राप्त होने की बात बताई। उन्होंने कहा कि पीड़ित से अभी मुलाक़ात नहीं हो पाई है इसलिए मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है।

जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण में कई प्रतियोगिताएं का आयोजित

रोहतास। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला संस्कृति व युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला प्रशासन रोहतास द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण में एथलेटिक्स, खो-खो, बैडमिंटन एवं फुटबॉल प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित की गई।

शहर के फजलगंज स्थित स्टेडियम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 125 विद्यालयों के 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे चरण में एथलेटिक्स, फुटबॉल,खो-खो, हैंडबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित कराई जानी है। जिसमें सभी खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में लगभग 50 शारीरिक शिक्षकों एवं तकनीकी पदाधिकारियों की टीम कार्य कर रही है।

वहीं परिणाम की बात करें तो बालक अंडर 14 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा में समीर कुमार, मनोज कुमार और रॉकी राज क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। जबकि लंबी कूद की स्पर्धा में नीतीश कुमार, विकास कुमार और सत्यम कुमार पांडे क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं के 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा में संगीता कुमारी, आफरीन खातून और कीर्ति कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद की स्पर्धा में अंशु कुमारी, अनु कुमारी और प्रीति कुमारी तथा बालक अंडर -17 आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़ की स्पर्धा में देवराज, प्रिंस कुमार और सलमान आलम क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ की स्पर्धा में गोलू सहनी, आदेश कुमार और आर्यन राज ने बाजी मारी।

बालिका अंडर 17 आयु वर्ग में 200 मीटर दौड़ की स्पर्धा में प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी और प्रिया कुमारी, उच्च विद्यालय महुली विजेता रही। इधर लंबी कूद की स्पर्धा में प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान, चंदा कुमारी ने द्वितीय स्थान और निशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक अंडर-19 आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़, बालिकाओं के अंडर-19 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ के साथ साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता, खोखो आदि आयोजित हुए। 

प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल संयोजक विनय कुमार, सत्येंद्र कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार पांडे, अमित कुमार, पवन कुमार,उपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राणा प्रताप सिंह, प्रेम प्रकाश, आलोक दुबे,श्री कृष्णा दुबे, सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, अमितेश कुमार,जयशंकर कुमार, वरुण कुमार, हरेंद्र कुमार आदि शारीरिक शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस ने छापेमारी कर तालाब के समीप से बरामद किया 50 लीटर अंग्रेजी शराब, तस्कर फरार

रोहतास - जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत उगहनी तालाब के समीप गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए लगभग 50 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते हीं सभी तस्कर मौके से फरार हो गए। 

इस संबंध में चेनारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उगहनी तालाब के समीप शराब बिक्री के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर पुलिस टीम को भेजा गया। लेकिन पुलिस को देखते ही तस्कर शराब छोड़कर फरार हो गए। 

उन्होंने बताया कि एक तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कि गई है तथा फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

काराकाट प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रोहतास - जिले के काराकाट प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा उप निदेशक सौरभ कुमार , उप परियोजना निदेशक डॉ रतन कुमार , काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह, बीडीओ राहुल कुमार सिंह,बिक्रमगंज एएसओ मधुरेन्द्र कुमार, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष सह काराकाट पंचायत मुखिया योगेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। रबी कर्मशाला में किसानों को रबी फसल के बेहतर उत्पादन के बारे में कृषि वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने विस्तार से जानकारी दी। 

कार्यक्रम में काराकाट बीएओ संजय कुमार शर्मा की अनुपस्थिति से किसानों में नाराजगी के साथ काफी आक्रोश व्याप्त था। कार्यक्रम में आत्मा उपनिदेशक सासाराम सौरभ कुमार के प्रति किसानों में काफी नाराजगी उस समय हुई जब रबी कर्मशाला में पहुंचे किसान अल्पाहार से वंचित हो गए। आरोप लगाया गया कि आत्मा से चालीस हजार रु कार्यक्रम में खर्च करने को मिलता है। लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। सिर्फ खानापूर्ति कर दिया गया। 

बिक्रमगंज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार ने किसानों को रबी फसल के बेहतर उपज के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक मनोज कुमार सिंह तथा संचालन सुदर्शन सिंह ने किया। 

मौके पर सीओ जितेंद्र कुमार, एमओ राहुल सिंह, बीटीएम अजित सिंह, कृषि समन्वयक संजीव कुमार लाल, अजय कुमार सिंह, जैनेंद्र कुमार,अवधेश सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से नाराज़ सनातनियों ने राजद विधायक का फूंका पुतला, प्रशासन से की यह मांग

रोहतास - जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक फतेबहादुर सिंह का गुरुवार को सनातन धर्म से जुड़े संगठनों द्वारा पुतला दहन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में सड़क पर उतरे सनातनियों ने राजद विधायक के खिलाफ नारेबाजी की तथा मुर्दाबाद के नारे लगाए। 

दरअसल डिहरी राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने दशहरा पर्व पर हिंदू धर्म के देवी देवताओं के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अपमानजनक बयान दिया था। जिसके विरोध में भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का पुतला फूंका गया और विधायक के विरोध में नारे लगाए गए। 

विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर माँ दुर्गा को भगवान शिव आदि देवताओं की बेटी कहा गया था तथा महिषासुर का हत्यारा कह कर संबोधित किया गया। बयान में उन्होंने कहा कि दुर्गा रात में कौन सी लड़ाई करने गई थी। वीडियो वायरल होने के पश्चात डेहरी के भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क उठे और विधायक का पुतला फूंक डाला। 

स्थानीय नेताओं ने कहा कि राजद के नेता बार-बार हिंदू सनातन के देवी देवताओं पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री ने रामायण पर कटाक्ष किया। वहीं राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने माँ दुर्गा के लिए अनाप-शनाप कहा। यह हिंदू सनातनियों के लिए बर्दाश्त के बाहर है। 

नेताओं ने चेतावनी दी कि अब अगर ऐसा हुआ तो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन होगा। दूसरी ओर विधायक के इस सनातन विरोधी बयान पर डेहरी निवासी पंकज कुमार ने डेहरी नगर थाना में विधायक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने का आवेदन दिया है और पुलिस प्रशासन से विधायक फतेह बहादुर पर कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

शिकायतों के समाधान की दिशा में किए गए कार्यों का डीएम करेंगे अनुश्रवण

रोहतास। बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से रोहतास जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जिसको लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। सुशासन के संकल्पना एवं समेकित विकास को लेकर सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन को एकीकृत केंद्र बिंदु के रूप में विकसित किया गया है। पंचायत भवन या पंचायत सरकार भवन के माध्यम से आम जनों को लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराया जाना है। सुशासन के इसी उद्देश्य को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन पर जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा। डीएम ने बताया कि जिला स्तर पर पंचायत वार एवं तिथि वार रोस्टर निर्धारित किया गया है।

इस शिविर में ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न योजनाओं हेतु प्राप्त किए जाने वाले आवेदन का यथासंभव त्वरित निस्तारण करते हुए योग्य लाभुकों को योजना से आच्छादित किया जाएगा। जनकल्याण शिविर में आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, यूडी आईडी कार्ड, आधार कार्ड, विधवा, वृद्ध, दिव्यांगजन इत्यादि पेंशन योजनाओं, दिव्यंगता प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, ट्राई साइकिल, मोटर चालित ट्राई साइकिल, चश्मा, बैसाखी श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक हेतु आवेदन, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना , अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला तलाकशुदा/ परित्यक्ता योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान

योजना, शौचालय प्रोत्साहन राशि से संबंधित आवेदन, कृषकों का पैक्स के अंतर्गत पंजीकरण, विद्युत कनेक्शन एवं विपत्रों से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आवेदन, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, बाल हृदय योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी योजना, चापाकल निर्माण, हर घर नल का जल एवं हर घर तक पक्की नाली-गली से संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु आवेदन, अभियान बसेरा द्वितीय चरण अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण के संबंध में आवेदन, ग्राम स्तर पर सभी इच्छुक महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ने, प्रशिक्षण, रोजगार एवं सतत जिविकोपार्जन योजना से आच्छादित करने से संबंधित आवेदन, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक योजना, आईएचएल भुगतान, गोवर्धन योजना इत्यादि के संबंध में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जन कल्याण शिविर में

जिला स्तर से लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों की सहभागिता होगी और प्रत्येक स्तर पर अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित किया जाएगा। जनकल्याण शिविर में आम जनों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाएगा और इसके निराकरण अथवा समाधान की दिशा में संबंधित पदाधिकारी द्वारा किए गए कार्यों का अनुसरण जिला पदाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में किया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी,

सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक, दिव्यांग जन कोषांग, जिला कृषि पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, स्थापना उपसमाहर्ता सहित सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहे।

नम आंखों से मां दुर्गा को दी जा रही विदाई, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रोहतास। जिले में नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना के बाद आज प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ हो चुका है। पूजा पंडालों में मां की विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्धालु नम आंखों से मां को विदाई दे रहे हैं तथा विसर्जन को लेकर रोहतास पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए हैं। हालांकि विसर्जन के दिन भी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है तथा मां के जयकारों से पूरा शहर गुंज उठा है।

विसर्जन से पूर्व पूजा पंडालों में महिलाओं ने माता की प्रतिमा को कोइछा भरते हुए सिंदूर लगाया तथा एक दूसरे को सिंदूर लगाकर नवरात्र की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को ट्रैक्टर आदि वाहनों पर बिठाकर विसर्जन के लिए विदाई दी।

विसर्जन जुलूस में पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ मां के भक्ति गीतों की धूम रही तथा जगह-जगह लोगों द्वारा पारंपरिक अस्त्रों के साथ करतब भी दिखाए जा रहे हैं। जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह जलपान आदि की व्यवस्था की गई है। जबकि नगर पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल के लाइसेंसियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। शहर के फजलगंज स्थित दुर्गा कुंड में मां की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया जा रहा है तथा लोग मां के जयकारे लगाकर अगले वर्ष जल्दी आने के लिए मन्नते कर रहे हैं।

विसर्जन के संदर्भ में नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी ने बताया कि नगर पूजा समिति द्वारा वर्ष 1962 से हीं मूर्ति विसर्जन का कार्य पूरे हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा रहा है।

इस वर्ष भी नगर पूजा समिति अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ मूर्ति विसर्जन संपन्न कराने के लिए जुटी हुई है तथा आम लोगों से भी अपील है कि विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए नगर पूजा समिति को अपना भरपूर सहयोग करें।

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका हड़ताल पर, एएनएम ने खुले में लगाए टीके

रोहतास - आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण आंगनबाड़ी केंद्र पर ताले लटके हुए हैं। ऐसे में बुधवार को टीकाकरण को लेकर एएनएम ने केंद्र के इर्द-गिर्द खुले में ही बच्चों को टीके लगाए। अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने आए कई लोगों को इधर उधर भटकना पड़ा। 

मिली जानकारी के अनुसार हड़ताली सेविका और सहायिकाओं ने आशा कार्यकर्ता और एएनएम द्वारा किए जा रहे नियमित टीकाकरण का विरोध करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र पर टीकाकरण कार्य करने से मना कर दिया है। 

बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से आंगनवाड़ी द्वारा किए जाने वाले सरकारी विभागों का काम बंद हो गया है। यहां तक की आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले बच्चों को पोषण आहार सहित कई अन्य जनहितैषी योजनाएं भी ठप हो गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मूर्ति विसर्जन के साथ शारदीय नवरात्र शांतिपूर्ण संपन्न, सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम

रोहतास - जिले में शारदीय नवरात्र मूर्ति विसर्जन के साथ बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। नवरात्रि के पहले दिन से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कलश स्थापना के साथ मां की पूजा अर्चना शुरू की गई तथा जगह-जगह भव्य पंडाल बनाए गए। पूरे नवरात्र के दौरान जिले का वातावरण भक्तिमय बना रहा तथा हर तरफ मां के जयकारे गूंजते रहे। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने नवरात्र के 9 दिनों तक व्रत रखकर मां की आराधना की तथा नवमी के दिन हवन पूजा के साथ मां दुर्गा की विधिवत पूजा संपन्न हुई। 

वहीं बुराई पर अच्छा ई की जीत का प्रतीक माने जाने वाले विजयादशमी के पर्व को भी लोगों ने बड़े हीं धूमधाम और हर्षोल्लाजस के साथ मनाया। सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार विजयदशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का जगह-जगह भव्य आयोजन किया गया। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

विसर्जन के दिन भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया। पूर्व पूजा पंडालों में महिलाओं ने माता की प्रतिमा को कोइछा भरते हुए सिंदूर लगाया तथा एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को ट्रैक्टर आदि वाहनों पर बिठाकर विसर्जन के लिए विदाई दी। विसर्जन जुलूस में पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ मां के भक्ति गीतों की धूम रही तथा जगह-जगह लोगों ने पारंपरिक अस्त्रों के साथ करतब भी दिखाए। 

जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह जलपान आदि की व्यवस्था की गई थी। जबकि नगर पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल के लाइसेंसियों को सम्मानित भी किया गया। शहर के फजलगंज स्थित दुर्गा कुंड में मां की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया गया तथा लोगों ने मां के जयकारे लगाकर अगले वर्ष जल्दी आने के लिए मन्नतें मांगी।

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

मूर्ति विसर्जन को लेकर रोहतास जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मूर्ति विसर्जन के निर्धारित मार्गो पर जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा पूरे जुलूस का सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से निगरानी की गई। 

इस क्रम में जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं एसपी विनीत कुमार ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बुधवार को विसर्जन के मार्गों का मुआयना भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। जुलूस के आगे पीछे भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखी गई। वही सोशल मीडिया से लेकर हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रही।

विजयादशमी के दिन रावण वध का हुआ भव्य आयोजन

विजयादशमी के दिन मां ताराचंडी धाम परिसर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माने जाने वाले रावण वध कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया। हालांकि शहर से दूर तारा चंडी धाम के समीप रावण वध कार्यक्रम का आयोजन होने से लोगों की काफी कम मौजूदगी देखने को मिली। लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने रावण वध कार्यक्रम का पूरे उत्साह के साथ लुफ्त उठाया। 

कार्यक्रम की शुरुआत राम, सीता और हनुमान के प्रवेश के साथ हुई। जिनकी मंगल आरती की गई और राम ने रावण के पुतले पर वाण चलाकर अहंकारी रावण का वध कर दिया। बाण लगते हीं अहंकारी रावण धु धु कर जल उठा तथा उपस्थित लोगों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस बल व अतिरिक्त बल को भी लगाया गया था। जबकि नगर पूजा समिति द्वारा भी कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर तरह-तरह के इंतजाम किए गए थे। कमेटी के सदस्य अशोक कुमार ने बताया कई वर्षों से रावण वध की परंपरा चल आ रही है। जो आज भी कायम है। 

रावण वध कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, एसडीपीओ दिलीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, सहित अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी