Sitapur

Oct 26 2023, 18:56

श्रीराम के द्वारा अग्निबाण चलाए जाने से रावण का पुतला धू धू कर जल उठा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री रामलीला मैदान पर वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने गुरुवार को श्री राम रावण युद्ध का भव्य मंचन किया। इस मौके पर कलाकारों ने युद्ध के लिए कुंभकरण को जगाए जाने कुंभकरण युद्ध और उसकी परम गति, मेघनाथ युद्ध प्रभु श्री राम को नाग पास में बांधने और मेघनाथ वध का मंचन किया गया, उसके उपरांत कलाकारों ने प्रभु श्री राम और रावण के मध्य हुए भीषण युद्ध का मंचन किया।

कलाकारों ने श्री राम के द्वारा रावण पर चलाए जा रहे बाणों के असफल होने पर विभीषण ने प्रभु श्री राम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है इसलिए उसकी मृत्यु नहीं हो सकती, प्रभु श्री राम द्वारा 31 बाण एक साथ चलाकर रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की विजय का सफल मंचन किया गया। रावण वध के उपरांत प्रभु श्री राम के द्वारा रावण के पुतले के दहन का मंचन किया गया प्रभु श्री राम के द्वारा अग्निबाण चलाए जाने से रावण का पुतला धू धू कर जलने लगा जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। रावण वध एवं रावण दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की सुरक्षा के लिए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

Sitapur

Oct 26 2023, 18:55

टैक्स चोरी कर सागौन लकड़ी को बनारस ले जाते समय जांच के दौरान मंडी सचिव ने पकड़ा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। टैक्स चोरी कर सागौन लकड़ी को बनारस ले जाते समय जांच के दौरान मंडी सचिव ने पकड़ा। हरगांव मंडी समिति के मंडी सचिव सुलेमान ने बताया कि विगत दिवस रात में चेकिंग के दौरान एक ट्रक को क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज की तरफ आते देख जांच हेतु रोका गया।

जिसमें सागौन की लकड़ी लदी थी जांच के दौरान कोई भी प्रपत्र न दिखा पाने पर सागौन की लकड़ी की कीमत लगभग 10.76 लाख आंकी गई जो मे गीता सा मिल सोनपुरा वाराणसी द्वारा बिना प्री एरावल स्लिप के ले जाना पाया गया जिसको संभागीय उप निदेशक प्रशाङ्म/विपणन मंडी परिषद लखनऊ, डीडीए, अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को संज्ञानित करते हुए शमन शुल्क 1.61 लाख सहित कुल 1.77 लाख रुपए शुल्क वसूला गया।

Sitapur

Oct 26 2023, 16:04

*घर में घुसे मगरमच्छ को देख सहमें परिजन*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात एक घर में मगरमच्छ घुस गया परिजनों को सुबह जानकारी होने पर करीब तीन घंटे के बाद ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम उसे पकडने में कामयाब हुयी |सकरन थाना क्षेत्र के मदनापुर मजरा कल्ली गांव निवासी गोबरे के घर में बीती रात एक मगरमच्छ घुस आया परिजन जब सुबह करीब छह बजे सोकर जगे तो घर के भीतर मगरमच्छ को देखकर सहम गये परिजनों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण।

मुलायम,मुंतजीम,देउका,शिवा,ओमकार आदि ने उसे पकडने की कोशिश की मगर ग्रामीणों को चकमा देकर मगरमच्छ पूरे घर में घूमता रहा ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे बाद मगरमच्छ पकड़ में आया ग्रामीणों के अनुशार यह मगरमच्छ गांव के बगल में बह रही किवानी नदी से निकल कर घर में घुस गया था घर के भीतर मगरमच्छ देखकर परिजन काफी डर सहम गये थे |क्षेत्रीय वन अधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी ने बताया कि मगरमच्छ को पकड कर उसे शारदा नदी में चहलारी पुल के पास छोडवा दिया गया है |

Sitapur

Oct 26 2023, 16:03

*सरकारी अभिलेखों के साथ काफी समय से अनुपस्थित चल रहे लेखपाल एवं एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकारी अभिलेखों के साथ काफी समय से अनुपस्थित चल रहे लेखपाल एवं एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध उप जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण कुमार वर्मा जो की ग्राम शाहपुर क्षेत्र के अंबा के लेखपाल के रूप में कार्यरत थे और एक अज्ञात व्यक्ति जो बाइक से लेकर लेखपाल को लेकर गांव जाता था उसके द्वारा द्वारा कई अनियमित कार्य किए गए थे।

लेखपाल अरुण वर्मा ने महत्वपूर्ण सरकारी राजस्व अभिलेख तहसील में जमा नहीं किए थे और फरार चल रहे हैं, जिससे सरकारी कार्य बाधित होने के कारण तत्कालीन उप जिलाधिकारी अनिल कुमार के आदेश पर राजस्व निरीक्षक राजकुमार पांडे ने कोतवाली लहरपुर में धारा 409 के तहत अपराध दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि अपराध दर्ज कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Oct 26 2023, 16:02

*दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज जुलूस ए गागर के साथ हुआ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहल्ला गांधी नगर स्थित सूफी संत ,हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की दरगाह पर दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज जुलूस ए गागर के साथ हुआ। गागर बारादरी से बरामद हो कर अपने कदीमी रास्तों से गुजरते हुए दरगाह हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा पर आ कर मजलिस ए फातिहा में तबदील हो गई।

मजार पर चादर, गुलपोशी, फातिहा ख्वानी तथा दुरूद और सलाम पेश करने की रस्म दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली व मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने अदा की। उर्स के मौके पर मौजूद अकीदतमंदों को खिताब करते हुए हाजी सोहराब अली ने कहा कि, दुनियां के सारे इंसान दिल के सुकून को हासिल करने के लिए फिक्रमंद रहते हैं।

अल्लाह ने दिल का सच्चा सुकून रूहानियत की महफ़िलों और खिदमत ए खल्क में रखा है, सूफी संतों ने हमेशा इन दोनों पर ख़ासतौर से तवज्जो दी है, ख़ानक़ाहों और दरगाहों पर खिदमत ए खल्क के साथ ही रूहानी तरबियत भी दी जाती है। इस मौके पर ख़ानक़ाह के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली,शायर अनवर बिसवानी, डाक्टर अफ़ज़ल लहरपुरी, जुबेर वारिस, समाज सेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट आदि मौजूद थे। सालाना उर्स के मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने दुरूद और सलाम के नज़राने पेश किए।

Sitapur

Oct 26 2023, 16:01

*ग्राम परसेंडी में सड़क किनारे तालाब में डूब कर बालिका की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम परसेंडी में सड़क किनारे तालाब में डूब कर बालिका की मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम परसेंडी निवासी मायाराम की 16 वर्षी पुत्री लक्ष्मी की कल बुधवार देर शाम तालाब में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गई, बालिका के डूबने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को तालाब से निकलकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बालिका मंद बुद्धि थी और नहाते समय डूब जाने से मृत्यु हो गई है, परिजनों द्वारा कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है पीएम रिपोर्ट आने पर के बाद आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Oct 26 2023, 15:59

*गायत्री माता मंदिर के स्थापना दिवस पर गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की प्रसिद्ध मां पुरबिन देवी मंदिर प्रांगण में स्थापित गायत्री माता मंदिर के स्थापना दिवस पर गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना कर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के दो दिवसीय स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान कर पूजा अर्चना की गई उसके उपरांत विद्या देवी रस्तोगी द्वारा एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं महिलाएं व बच्चों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

Sitapur

Oct 26 2023, 08:25

*डॉ गिरीश शुक्ला का डेंगू के चलते निधन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी क्षेत्र के ग्राम जानीपुर निवासी डॉ गिरीश शुक्ला 45 वर्ष का डेंगू के चलते लखनऊ में एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर। ज्ञातव्य है कि परसेंडी क्षेत्र में राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले डाक्टर गिरीश शुक्ला का डेंगू की बीमारी से अचानक निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

समाजसेवा के चलते डॉ गिरीश शुक्ला ग्रामीण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे, मृतक डॉक्टर शुक्ला के पुत्र अमन शुक्ला ने बताया कि वह वायरल फीवर से पीड़ित थे जांच के दौरान प्लेट्स कम निकालने पर इलाज हेतु लखनऊ में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका स्वर्गवास हो गया।

डाक्टर गिरीश शुक्ला के निधन पर पूर्व विधायक सुनील वर्मा, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी, संजय वर्मा , मंजीत सिंह, अखिलेश दीक्षित, ओमप्रकाश शुक्ला , देश दीपक बाजपेई , धीरू यादव , इंद्रपाल चौधरी, संजू , डाक्टर एहतिशाम सहित भारी संख्या में लोगो ने गहरा दुख व्यक्त किया।

Sitapur

Oct 26 2023, 08:25

*सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास भाजपा कार्यकर्ता का मूलमंत्र : धर्मपाल सिंह*

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य (सीतापुर)। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ भाजपा हर वर्ग के कल्याण और उनके विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है । कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर अपनी बात रखें और विपक्षी दलों की कुत्सित मानसिकता को उजागर करे, उपरोक्त बातें

प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भाजपा के संगठन पदाधिकारियों की क्षेत्रीय कार्यशाला में कही ।

नैमिष तीर्थ स्थित श्री वेदव्यास धाम आश्रम सभागार में आयोजित कार्यशाला में अवध क्षेत्र के सांसद , विधायक, जिलाध्यक्ष एवं भाजपा पदाधिकारियों शामिल हुए । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने अवध क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन, विधानसभा स्तर पर महिला मोर्चा द्वारा आयोजित किये जा रहे महिला सम्मेलन और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वोटर चेतना महाभियान सहित अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों व अभियानों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आगामी कार्ययोजना के संदर्भ में मार्गदर्शन किया ।

बैठक की अध्यक्षता अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने की । बैठक में अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों सहित सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा और अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष सम्मिलित हुए। इस बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने अवध क्षेत्र की बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों व कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने 2 नवम्बर को राजधानी लखनऊ में होने वाले अवध क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को लखनऊ में होने वाले अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन में प्रत्येक बूथ से अनुसूचित वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करते के लक्ष्य के साथ जिला, मंडल, सेक्टर व बूथ स्तर पर अतिशीघ्र बैठके आयोजित करने के निर्देश दिये ।

प्रदेश महामंत्री ने वोटर चेतना महाभियान अंतर्गत बूथ जीता चुनाव जीता के मूल मंत्र के साथ सक्रिय भागीदारी की बात कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा जी ने कहा कि अभियानों और कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को अच्छे कार्यकर्ता मिलते हैं और अच्छे कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही सभी अभियान सफल होते हैं भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का काम इन अभियान के माध्यमों से करेगा।बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बृजबहादुर, प्रदेश महामंत्री श्री अनूप गुप्ता, प्रदेश मंत्री श्रीमती अर्चना मिश्रा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने दिया महिलाओं को हक

संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तर पर आयोजित किये जा रहे महिला सम्मेलनो में बड़ी संख्या में प्रत्येक वर्ग की महिलाओं की सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के महिला सम्मेलनों में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी यह सिद्ध करती है कि आजादी के अमृत काल में मोदी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की महिलाओं को उपहार दिया है।

Sitapur

Oct 25 2023, 18:22

अज्ञात बाईक सवार ने मासूम को मारी जोरदार टक्कर,गम्भीर रूप से घायल

 कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज में अज्ञात बाईक सवार ने मासूम को मारी टक्कर जोरदार टक्कर गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज निवासी हरिश्चंद्र की 6 वर्षीय पुत्री श्रद्धा घर के बाहर खेल रही थी‌

 तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने तेज व लापरवाही से उसको जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों के द्वारा आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया , जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।