*सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास भाजपा कार्यकर्ता का मूलमंत्र : धर्मपाल सिंह*
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य (सीतापुर)। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ भाजपा हर वर्ग के कल्याण और उनके विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है । कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर अपनी बात रखें और विपक्षी दलों की कुत्सित मानसिकता को उजागर करे, उपरोक्त बातें
प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भाजपा के संगठन पदाधिकारियों की क्षेत्रीय कार्यशाला में कही ।
नैमिष तीर्थ स्थित श्री वेदव्यास धाम आश्रम सभागार में आयोजित कार्यशाला में अवध क्षेत्र के सांसद , विधायक, जिलाध्यक्ष एवं भाजपा पदाधिकारियों शामिल हुए । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने अवध क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन, विधानसभा स्तर पर महिला मोर्चा द्वारा आयोजित किये जा रहे महिला सम्मेलन और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वोटर चेतना महाभियान सहित अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों व अभियानों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आगामी कार्ययोजना के संदर्भ में मार्गदर्शन किया ।
बैठक की अध्यक्षता अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने की । बैठक में अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों सहित सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा और अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष सम्मिलित हुए। इस बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने अवध क्षेत्र की बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों व कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने 2 नवम्बर को राजधानी लखनऊ में होने वाले अवध क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को लखनऊ में होने वाले अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन में प्रत्येक बूथ से अनुसूचित वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करते के लक्ष्य के साथ जिला, मंडल, सेक्टर व बूथ स्तर पर अतिशीघ्र बैठके आयोजित करने के निर्देश दिये ।
प्रदेश महामंत्री ने वोटर चेतना महाभियान अंतर्गत बूथ जीता चुनाव जीता के मूल मंत्र के साथ सक्रिय भागीदारी की बात कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा जी ने कहा कि अभियानों और कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को अच्छे कार्यकर्ता मिलते हैं और अच्छे कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही सभी अभियान सफल होते हैं भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का काम इन अभियान के माध्यमों से करेगा।बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बृजबहादुर, प्रदेश महामंत्री श्री अनूप गुप्ता, प्रदेश मंत्री श्रीमती अर्चना मिश्रा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने दिया महिलाओं को हक
संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तर पर आयोजित किये जा रहे महिला सम्मेलनो में बड़ी संख्या में प्रत्येक वर्ग की महिलाओं की सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के महिला सम्मेलनों में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी यह सिद्ध करती है कि आजादी के अमृत काल में मोदी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की महिलाओं को उपहार दिया है।
Oct 26 2023, 08:25