*ग्राम बालापुरवा जाने वाले संपर्क मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बालापुरवा जाने वाले संपर्क मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर, सड़क से उखड़े बड़े-बड़े पत्थरों से चलकर ही ग्रामीण जाते हैं अपने गांव।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दारानगर गोपालपुर संपर्क मार्ग से बालापुरवा जाने वाले लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग विगत 16 वर्षों से उपेक्षित पड़ा है । पूर्व प्रधान सरवजीत ने बताया कि वर्ष 2007 में तत्कालीन सपा विधायक अनिल वर्मा द्वारा इस पेंट रोड सड़क का निर्माण कराया गया था।
16 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई मरम्मत न होने के कारण उक्त मार्ग अत्यंत जर्जर हो गया है और उस पर पैदल चलना भी दूभर है, बालापुरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष वर्मा ने बताया कि, गांव की लगभग 1000 आबादी है जिसे अपने गांव आने के लिए इसी जर्जर मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है ।
सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों एवं बीमार लोगो को उठानी पड़ती है। सड़क में बड़े-बड़े पत्थर निकल आए हैं जिस पर अक्सर गिरकर राहगीर लहूलुहान होते रहते हैं ।ग्रामीण सरबजीत पूर्वप्रधान ,दिनेश, राम दत्त ,उमाशंकर , सटल्लू पूर्व प्रधान आदि ने गांव जाने वाले मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाने की मांग की है।
इस संबंध में अवर अभियंता बाबूराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क की जांच कर कर शीघ्र मार्ग का निर्माण कर दिया जाएगा। जब इस संबंध में क्षेत्रीय सपा विधायक अनिल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मार्ग को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है शीघ्र ही मार्ग बनवाया जाएगा।
Oct 25 2023, 18:22