Sitapur

Oct 25 2023, 18:22

अज्ञात बाईक सवार ने मासूम को मारी जोरदार टक्कर,गम्भीर रूप से घायल

 कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज में अज्ञात बाईक सवार ने मासूम को मारी टक्कर जोरदार टक्कर गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज निवासी हरिश्चंद्र की 6 वर्षीय पुत्री श्रद्धा घर के बाहर खेल रही थी‌

 तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने तेज व लापरवाही से उसको जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों के द्वारा आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया , जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Sitapur

Oct 25 2023, 18:20

मंदिर परिसर में आयोजित हुआ दीप यज्ञ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित प्रसिद्ध मां पूर्विन देवी मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय गायत्री माता, दुर्गा माता, संतोषी माता मंदिर की स्थापना के अवसर पर बुधवार को मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना कर दीप यज्ञ का आयोजन किया गया।

 जिसमें महिलाओं ने दीप जलाकर देवी मां से सुख समृद्धि और अज्ञान के अधंकार को दूर करने के लिए दीप प्रज्ज्वलित किये।इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु महिलाओं ने गायत्री माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शांत पाठ किया। ज्ञातव्य है कि गुरुवार को स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

Sitapur

Oct 25 2023, 17:43

*प्रभु श्री राम के क्रोध का भावपूर्ण मंचन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विजयदशमी के पर्व पर श्री रामलीला मैदान पर लंका पर विजय पाने के लिए प्रभु श्री राम एवं उनकी वानर सेवा का समुद्र तट पर पहुंचना और समुद्र से पार जाने के लिए समुद्र से बिनती करना, समुद्र पर प्रभु श्री राम का क्रोध का भावपूर्ण मंचन किया गया ।

उसके उपरांत नल नील द्वारा सेतु के निर्माण का मंचन किया गया, इस मौके पर प्रभु श्री राम द्वारा श्री रामेश्वरम की स्थापना और पूजन के बाद प्रभु श्री राम और उनकी सेना द्वारा सेतु पार कर लंका पहुंचने का भव्य मंचन किया गया। ज्ञातव्य है कि पक्के तालाब तीर्थ पर भव्य अस्थाई सेतु का निर्माण किया जाता है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से ग्रामीण एवं शहरी अंचलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर जमा होते हैं।

सेतु लीला का मंचन देखने के लिए भाजपा सांसद राजेश वर्मा सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलीला मैदान में उपस्थित थे। इस मौके पर की गई आतिश बाजी और भव्य सेतू की सजावट उपस्थित श्रद्धालुओं के मन को मोह रही थी, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

बुधवार को श्री रामलीला मैदान पर लंका पर विजय के लिए प्रभु श्री राम की सेना और रावण की सेना के मध्य हुए भीषण युद्ध का मंचन किया गया और लक्ष्मण मेघनाद युद्ध, लक्ष्मण को शक्ति लगना और श्री हनुमान जी द्वारा सुषेण वैद्य को लाने का भव्य मंचन किया गया, एक जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में बच्चे महिलाएं और श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 25 2023, 17:39

*कार सवार बकरा लेकर हुआ फरार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में कार में सवार चोरों ने बकरा किया चोरी, कार सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। प्राप्त जानकारी के अनुसार शरीफ पुत्र मजीद निवासी ग्राम अकबरपुर में कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि घर के बाहर मेरा लाल रंग का बकरा जिसकी कीमत करीब ₹10000 थी जिसे मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की डिजायर गाड़ी में चोरी से लादकर फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया तेज रफ्तार होने के कारण कि गाड़ी का नंबर नहीं देख पाया और चोरी में प्रयुक्त कार पास में आगे लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है, पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर सीसीटीवी खंगाल रही है, कोतवाली पुलिस ने शीघ्र ही घटना के खुलासे का दावा किया है।

ज्ञातव्य है कि है कि क्षेत्र में पहले भी कई बकरा चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है, बकरों की कीमत अधिक होने के कारण अब चोर बकरों की चोरी के लिए कार व मोटरसाइकिल का सहारा ले रहे हैं।

Sitapur

Oct 25 2023, 16:20

*पंचायत भवन मोहरय्या खुर्द में कोर ग्रुप द्वारा विश्व पोलियो दिवस का किया गया आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के तत्वाधान में पंचायत भवन मोहरय्या खुर्द में कोर ग्रुप द्वारा विश्व पोलियो दिवस का किया गया आयोजन।गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप जी ई ए जी के तत्वाधान में कोर ग्रुप पार्टनर प्रोजेक्ट के अंतर्गत पंचायत भवन मोहरय्या खुर्द के सभागार कक्ष में विगत 24 अक्टूबर मंगलवार को विश्व पोलियो दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बीएमसी शाहनवाज़ खालिद ने पोलियो की स्थिति, टीकाकरण सारणी एवं बचाव पर विस्तार से प्रकाश डाला व 12 बीमारियों से बचाव हेतु उपायों पर चर्चा की।

उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों से अपील की कि, लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें एवं बच्चों का 12 जानलेवा बीमारी से बचायें, उन्होंने कहा कि पांच साल में सात बार टीका लगवाना है एवं बच्चों को बारह जानलेवा बीमारियों से बचाना है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पोलियो के मामले भारत में नहीं हैं लेकिन पास के देशों में होने के कारण खतरा अभी भी बरकरार है इसलिए पोलियो से बचाव हेतु पोलियो की खुराक एवं टीकाकरण करवाना जरूरी है, (दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार) बीएमसी शाहनवाज ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर आशा ज्ञान कुमारी, ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 25 2023, 16:19

*वृंदावन धाम से आए कलाकारों के द्वारा भावपूर्ण नृत्य और फूलों की होली का भव्य मंचन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर प्रांगण में श्री दुर्गा जागरण समिति के तथावधान में चल रहे 33 वें नवरात्र महोत्सव के समापन अवसर पर श्री राधा रमण लीला संस्थान वृंदावन धाम से आए कलाकारों के द्वारा भावपूर्ण नृत्य और फूलों की होली का भव्य मंचन किया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे।

कलाकारों ने इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का सुंदर मंचन किया और सुंदर नृत्य प्रस्तुत किये जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए, रासलीला के अंत में कलाकारों ने फूलों की होली का सुंदर मंचन किया जिसमें श्री दुर्गा जागरण समिति के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग कर भगवान श्री राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली। वृंदावन धाम के कलाकारों ने फूलों की होली का भव्य मंचन किया। इस मौके पर दुर्गा जागरण समिति के अध्यक्ष शिव प्रताप पांडे ने समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Sitapur

Oct 25 2023, 16:17

*सड़क हादसे में एक युवक की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बिसवां मार्ग पर यादव पेट्रोल पम्प के पास मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत,पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार लहरपुर बिसवां मार्ग पर बीती देर रात क्षेत्र के यादव यादव पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार देवराज पटेल पुत्र अरुणेश कुमार 22 वर्ष निवासी ग्राम न्यामुपुर कोतवाली तालगांव को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवा की मृत्यु का समाचार पाकर गांव और घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि देवराज पटेल किसी काम से लहरपुर आया था यादव पेट्रोल पंप पर गाड़ी में पेट्रोल डलवा कर घर आने के लिए निकला था तभी यह हादसा हुआ है, बुधवार सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। देवराज पटेल बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहा था।

Sitapur

Oct 25 2023, 16:16

*अनुसूचित जाति की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक की गई चर्चा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कांग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी जोनल कोऑर्डिनेटर एवं जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने दलित गौरव संवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के ग्राम नबीनगर,रानीफार्म, छौछिया जगमालपुर आदि ग्रामसभाओं में व्यापक जन संपर्क कर अनुसूचित जाति की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

साथ ही उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुना उसके उपरांत शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को फोन कर शिकायतों के निस्तारण का प्रयास किया, इस मौके पर उन्होंने दलित अधिकार मांग पत्रों को भरवाकर कांग्रेस पार्टी की कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराते हुए उपस्थित लोगों से कांग्रेस से जुड़ने की अपील की और कहा कि, कांग्रेस ही एक ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कटिबंध है।

Sitapur

Oct 23 2023, 19:41

*वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने किया रामलीला का मंचन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वधान में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने श्री रामलीला मैदान पर पंचकुटी निवास, सूर्पनखा, मारीच वध, श्री सीताहरण, जटायु रावण युद्ध, सुग्रीव मित्रता, बालि सुग्रीव युद्ध, हनुमान जी का लंका प्रस्थान, हनुमान विभीषण संवाद हनुमान जी का अशोक वाटिका में सीता जी को राम नाम से अंकित अंगूठी देना और सीता जी से आज्ञा लेकर फल खाने के लिए बाग में जाकर फल तोड़ने और अशोक वाटिका को उजाड़ने और रावण के द्वारा भेजे गए।

योद्धा राक्षसों को उन्होंने मार डालने रावण के पुत्र अक्षय कुमार का वध व पुत्र वध की खबर सुनकर रावण का क्रोधित होकर बलवान मेघनाथ को हनुमान जी को बांधने का आदेश दिया, कलाकारों ने श्री हनुमान और मेघनाथ युद्ध का वर्णन और ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर हनुमान जी को नाग पास में बांधकर ले जाने का मंचन किया उसके उपरांत कलाकारों ने हनुमान जी और रावण संवाद और हनुमान जी की पूंछ में आग लगाने का सुंदर मंचन किया गया ।

प्रथम बार लंका का भव्य निर्माण किया गया और हनुमान जी द्वारा घूम घूम कर लंका को जलाने लंका दहन का भव्य मंचन किया गया। कल मंगलवार को विजयदशमी के पर्व पर क्षेत्र का प्रसिद्ध सेतु लीला का मंचन किया जाएगा।

Sitapur

Oct 23 2023, 17:34

*ग्राम बालापुरवा जाने वाले संपर्क मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बालापुरवा जाने वाले संपर्क मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर, सड़क से उखड़े बड़े-बड़े पत्थरों से चलकर ही ग्रामीण जाते हैं अपने गांव।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दारानगर गोपालपुर संपर्क मार्ग से बालापुरवा जाने वाले लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग विगत 16 वर्षों से उपेक्षित पड़ा है । पूर्व प्रधान सरवजीत ने बताया कि वर्ष 2007 में तत्कालीन सपा विधायक अनिल वर्मा द्वारा इस पेंट रोड सड़क का निर्माण कराया गया था।

16 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई मरम्मत न होने के कारण उक्त मार्ग अत्यंत जर्जर हो गया है और उस पर पैदल चलना भी दूभर है, बालापुरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष वर्मा ने बताया कि, गांव की लगभग 1000 आबादी है जिसे अपने गांव आने के लिए इसी जर्जर मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है ।

सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों एवं बीमार लोगो को उठानी पड़ती है। सड़क में बड़े-बड़े पत्थर निकल आए हैं जिस पर अक्सर गिरकर राहगीर लहूलुहान होते रहते हैं ।ग्रामीण सरबजीत पूर्वप्रधान ,दिनेश, राम दत्त ,उमाशंकर , सटल्लू पूर्व प्रधान आदि ने गांव जाने वाले मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाने की मांग की है।

इस संबंध में अवर अभियंता बाबूराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क की जांच कर कर शीघ्र मार्ग का निर्माण कर दिया जाएगा। जब इस संबंध में क्षेत्रीय सपा विधायक अनिल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मार्ग को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है शीघ्र ही मार्ग बनवाया जाएगा।