रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला दहन, डिजिटल रावण हँसा भी, भुजाएँ भी हिलाई और उसकी आँखें भी चमकी
रिमोट से हुआ पुतला दहन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रोहतास। जिले के डेहरी डालमियानगर स्थित झंडा चौक मैदान में विजयादशमी के अवसर पर भव्य तरीके से रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रावण के साथ-साथ मेघनाथ और कुंभकर्ण का भी पुतला दहन किया गया तथा इस बार का रावण पुतला दहन का कार्यक्रम बिल्कुल ही खास रहा। जिसमें डिजिटल तरीके से रावण के साथ-साथ उसके दोनों भाई मेघनाथ और कुंभकरण का भी भव्य पुतला बनाया गया था। लगभग सौ वर्ष से डालमियानगर के झंडा चौक मैदान में रावण पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है। प्रत्येक वर्ष पारंपरिक तरीके से धनुष वाण एवं रॉकेट के माध्यम से भगवान श्रीराम के द्वारा रावण का पुतला दहन किया जाता था। लेकिन इस बार का रावण पुतला दहन बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखाई दिया।इस बार बाहर से आए 15 सदस्यीय कलाकारों की टीम ने रावण मेघनाथ और कुंभकर्ण का डिजिटल तरीके से भव्य पुतला का निर्माण किया था। जिसमें रावण हँसा भी, अपनी भुजाएं भी हिलाई और उसकी आंखें भी चमक रही थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि रावण बिल्कुल ही जीवित मुद्रा में है। कार्यक्रम में रिमोट द्वारा रावण, मेघनाथ, कुम्भकर्ण का पुतला दहन किया। जहां लाखों की संख्या में लोग उपस्थित थे तथा कार्यक्रम को लेकर रोहतास पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। डेहरी एसडीपीओ बिनीता सिन्हा वीडियो पुरुषोत्तम द्विवेदी, सीओ अनामिका कुमारी एवं डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज के द्वारा डालमियानगर झंडा चौक मैदान का लगातार निरीक्षण किया जा रहा था। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी नजर रखी जा रही थी। जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
Oct 25 2023, 16:58