Rohtas

Oct 24 2023, 21:55

रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला दहन, डिजिटल रावण हँसा भी, भुजाएँ भी हिलाई और उसकी आँखें भी चमकी

रिमोट से हुआ पुतला दहन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रोहतास। जिले के डेहरी डालमियानगर स्थित झंडा चौक मैदान में विजयादशमी के अवसर पर भव्य तरीके से रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रावण के साथ-साथ मेघनाथ और कुंभकर्ण का भी पुतला दहन किया गया तथा इस बार का रावण पुतला दहन का कार्यक्रम बिल्कुल ही खास रहा। जिसमें डिजिटल तरीके से रावण के साथ-साथ उसके दोनों भाई मेघनाथ और कुंभकरण का भी भव्य पुतला बनाया गया था। लगभग सौ वर्ष से डालमियानगर के झंडा चौक मैदान में रावण पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है। प्रत्येक वर्ष पारंपरिक तरीके से धनुष वाण एवं रॉकेट के माध्यम से भगवान श्रीराम के द्वारा रावण का पुतला दहन किया जाता था। लेकिन इस बार का रावण पुतला दहन बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखाई दिया।इस बार बाहर से आए 15 सदस्यीय कलाकारों की टीम ने रावण मेघनाथ और कुंभकर्ण का डिजिटल तरीके से भव्य पुतला का निर्माण किया था। जिसमें रावण हँसा भी, अपनी भुजाएं भी हिलाई और उसकी आंखें भी चमक रही थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि रावण बिल्कुल ही जीवित मुद्रा में है। कार्यक्रम में रिमोट द्वारा रावण, मेघनाथ, कुम्भकर्ण का पुतला दहन किया। जहां लाखों की संख्या में लोग उपस्थित थे तथा कार्यक्रम को लेकर रोहतास पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। डेहरी एसडीपीओ बिनीता सिन्हा वीडियो पुरुषोत्तम द्विवेदी, सीओ अनामिका कुमारी एवं डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज के द्वारा डालमियानगर झंडा चौक मैदान का लगातार निरीक्षण किया जा रहा था। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी नजर रखी जा रही थी। जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Rohtas

Oct 24 2023, 20:31

दुर्गा पूजा के मद्देनजर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

रोहतास। रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सासाराम रेलवे स्टेशन परिसर में डॉग स्क्वाड की मदद से चेकिंग करायी गई। बुकिंग कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज तथा गाड़ियों में भी चेकिंग की गई। जहां कहीं कोई आपत्तिजनक समान बरामद नही हुआ। चेकिंग के दौरान सहायक अवर निरीक्षक पिंटू चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक सुधीर सिंह, आरक्षी शशि कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Rohtas

Oct 22 2023, 18:19

जाम की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे जिलाधिकारी, सभी प्रमुख मार्गों का किया निरीक्षण

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से आज रविवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अपने लाव लश्कर के साथ शहर के सभी प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने शहर के कई अतिक्रमण के शिकार एवं जाम की समस्या वाले स्थानों को चिन्हित कर खाली करवाया तथा यातायात व्यवस्था में हो रही समस्याओं से निपटने के लिए मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारीयों को कई दिशानिर्देश दिए। 

शहर में जाम की समस्या का मुख्य कारण अव्यवस्थित रूप से वाहनों का खड़ा होना, सड़कों का अतिक्रमण एवं यातायात नियमों की अनदेखी करना है। 

शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे एवं रौजा रोड में सबसे ज्यादा यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। जहां सड़कों पर बेतरतीब ढंग से ठेले खोमचे सहित बस एवं आटो खड़े रहते हैं और इसके कारण जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। 

जाम से निजात दिलाने को सड़क पर उतरे डीएम ने इस दौरान पोस्ट ऑफिस चौराहा, कचहरी मोड़, रौजा रोड़, बेदा नहर, धर्मशाला मोड़, बौलिया रोड़ सहित अन्य प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। 

यातायात नियमों के सख्त अनुपालन एवं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश देते हुए डीएम ने उपस्थित पदाधिकारीयों के साथ जाम की समस्या के अन्य तकनीकी कारणों पर भी चर्चा की। 

बताते चलें कि शहर में जाम की समस्या काफी दिनों से प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है। जिसको लेकर आए दिन जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। जिससे जाम की समस्या से थोड़ी बहुत राहत तो मिल जाती है लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकल पाता है। 

हालांकि जाम की समस्या एवं अतिक्रमण से निजात पाने के लिए जिलेवासी भी नए जिलाधिकारी नवीन कुमार से काफी उम्मीदें पाले बैठे हैं तथा समस्या को लेकर खुद डीएम का सड़क पर उतर कर समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास करना लोगों की उम्मीदों को और मजबूत करता है। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में नए जिलाधिकारी लोगों की उम्मीदों पर किस हद तक खरे उतर पाते हैं। 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, ओएसडी सौरभ आलोक सहित पथ निर्माण विभाग, नगर निगम एवं बुडको के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 22 2023, 17:21

नवरात्रि के दौरान एसडीएम डीएसपी ने किया फ्लैग मार्च, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास : नवरात्रि को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन एवं डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में रविवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। 

इस दौरान शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

अधिकारियों ने शहर की विभिन्न सड़कों एवं गलियों से गुजरते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर का मुआयना किया तथा आम लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। 

फ्लैग मार्च के दौरान शहर के बौलिया रोड़, रौजा रोड, धर्मशाला, बस्ती मोड, नवरतन बाजार, चौखण्डी मोड़, शेरगंज, चौक बाजार, सराय मोड़ सहित कई जगहों का भ्रमण किया गया तथा पूजा पंडाल वाले स्थलों का अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से मुआयना किया गया। 

फ्लैग मार्च के संदर्भ में एसडीएम आशुतोष रंजन ने कहा कि नवरात्र पर्व को लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया गया है। जिससे पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है तथा असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर है। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पर्व त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु पूरी तरह मुस्तैद एवं कटिबद्ध है। इसलिए शहर में विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिर, मस्जिद व आसपास की जगहों का विशेष रूप से मुआयना किया गया है। 

एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं जुलुस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। 

वहीं डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अतिरिक्त सुरक्षाबल बुलाए गए हैं तथा असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। 

उन्होंने बताया कि अगर कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो संबंधित लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान मुख्यालय डीएसपी आदिल बिलाल, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, एसआई पूजा कुमारी सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ जवान भी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 21 2023, 18:10

रोहतास: रेलवे टिकट कालाबाज़ारी के जुर्म में दो व्यक्ति गिरफ्तार

रोहतास: दशहरा के दौरान रेलवे में आरक्षित सीटों की बढ़ती मारामारी को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के निर्देश पर अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। 

सासाराम पोस्ट के आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार तथा अपराध आसूचना शाखा निरीक्षक पंकज कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को आरपीएफ़ पोस्ट सासाराम के जवानों ने करगहर बाजार स्थित रूपम इंटरनेट दुकान पर छापेमारी की तथा विनोद वीर सावरकर को गिरफ्तार किया गया। 

वहीं गिरफ्तार व्यक्ति का मोबाइल खंगालने पर कुल 28 ई टिकट भी बरामद हुआ। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 23 हजार रुपए आंका गया है।

इसके अलावा आरपीएफ ने दुर्गावती स्थित जैसवार फ़ोटो स्टेट दुकान से भी लगभग 9 हजार रुपए मूल्य के 13 ई टिकट बरामद किया है। टिकट विक्रेता रविंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

अभियान के दौरान छापेमारी दल में उप निरीक्षक विक्रमदेव सिंह, अवर निरीक्षक आर के राय, सहायक अवर निरीक्षक सतीश कुमार, आरक्षी सोनू कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षी अवधेश सिंह, आरक्षी कैसर जमाल, आरक्षी सौरभ कुमार आदि शामिल रहे।

Rohtas

Oct 21 2023, 16:30

रोहतास: डीआईजी एवं एसपी कार्यालय परिसर में वेटिंग रूम का एमएलसी ने किया शिलान्यास

रोहतास: जिले के डेहरी पुलिस मुख्यालय केंद्र स्थित डीआईजी एवं एसपी कार्यालय परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत आगंतुक कक्षा एवं भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। बिहार विधान परिषद के सदस्य अशोक कुमार पांडे, शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा एवं रोहतास एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में एमएलसी अशोक कुमार पांडे ने कहा कि जब भी मैं डीआईजी और एसपी कार्यालय में आता था तो देखता था की कार्यालय परिसर में आम-जनों के बैठने के लिए कोई कक्ष या प्रतीक्षालय नहीं है। जिसे देखकर काफी तकलीफ होती थी और दूर दराज से आए लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। लिहाजा मैंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बिहार विधान परिषद मद से आगंतुक कक्ष एवं भवन निर्माण स्वीकृति के लिये राशि आवंटित की। 

जिसका आज विधिवत शिलान्यास किया गया है। वहीं रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बिहार विधान परिषद के सदस्य अशोक कुमार पांडे द्वारा अपने मद से डीआईजी और एसपी कार्यालय में आगंतुक कक्ष एवं भवन निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए रोहतास पुलिस इनका आभार प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आम-जनों को बैठने के लिए कोई प्रतीक्षालय या भवन नहीं था।

 जिससे दूर-दराज से आये लोगों को कई परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब आगंतुक कक्षा के शिलान्यास एवं निर्माण होने के बाद आम-जनों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। आगंतुक कक्ष को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा। ताकि आम जनों को सहूलियत मिल सके।

Rohtas

Oct 21 2023, 11:55

शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

रोहतास। जिले के पुलिस मुख्यालय केंद्र डिहरी में शनिवार को रोहतास पुलिस द्वारा पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया। जहां सर्वप्रथम शहीद हुए जवानों के स्मृति स्थल पर अधिकारियों एवं परिजनों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए तथा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए जवानों ने सलामी भी दी।

पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा शामिल हुए तथा उन्होंने परेड का भी निरीक्षण किया। अपने संबोधन में डीआईजी कहा कि बिहार पुलिस द्वारा शहीद हुए जवानों के याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत आज रोहतास पुलिस द्वारा पुलिस केंद्र डेहरी के परिसर में रोहतास जिले के शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है

तथा जिले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं शहीद जवानों के परिजनों के साथ रोहतास पुलिस ने संवेदना व्यक्त करते हुए उनका ख्याल रखने का आश्वासन भी दिया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी कृतज्ञता जाहिर की। मौके पर रोहतास एसपी विनीत कुमार के अलावा डेहरी एसडीपीओ बिनीता सिन्हा, सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार, डिप्टी एसपी आदिल बिलाल सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Rohtas

Oct 20 2023, 19:37

नवरात्रि के मौके पर महिलाओं ने खेली डांडिया, एक दूसरे को दीं नवरात्रि की शुभकामनाएं

रोहतास - वैसे तो डांडिया गुजरात राज्य का प्रमुख लोक नृत्य है लेकिन धीरे-धीरे अब इसे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में भी मनाया जाने लगा हैं। नवरात्रि के दौरान डांडिया नृत्य का एक विशेष महत्व है तथा मान्यता के अनुसार महिषासुर पर मां दुर्गा के विजय के रूप में इसे मनाया जाता है। इसी को लेकर नवरात्रि के आज पांचवे दिन सासाराम शहर में भी रंग बिरंगी साड़ियां पहनकर महिलाओं ने जमकर डांडिया खेली। 

इस दौरान डांडिया कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया। जहां संगीत की मधुर धुन पर पूरे भाव के साथ मां दुर्गा के विजय उत्सव को मनाया। कार्यक्रम में शामिल काफी संख्या में महिलाओं ने पहले मां दुर्गा के प्रतिमा की पूजा अर्चना की। इसके बाद दोनों हाथों में छोटे-छोटे रंगीन छड़ियां लेकर एक दूसरे के साथ हंसी-खुशी डांडिया खेली। 

डांडिया खेलती महिलाएं काफी आकर्षक एवं पारंपरिक परिधानों में दिखाई दे रही थी तथा पूरा माहौल भक्तिमय प्रतीत हो रहा था। अलग-अलग ग्रुप बनाकर महिलाओं ने डांडिया खेलते हुए एक दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं तथा जमकर ठुमके भी लगाए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 20 2023, 18:13

दस माह के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी, जज्बे को देखकर हर कोई हैरान

रोहतास - एक मां के कंधे पर जब परिवार की जिम्मेदारी एवं कर्तव्य का बोझ बढ़ता है तो हालात कितनी भी मुश्किल क्यों न हों एक मां दोनों का निर्वहन बखूबी करती है। ऐसा ही मामला शहर शहर के भारतीगंज मोहल्ले में दशहरा पर्व के दौरान देखने को मिला। जहां एक महिला पुलिसकर्मी अपने 10 माह के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करते हुए दिखाई दी। महिला पुलिसकर्मी के जज्बे एवं अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण को देखकर हर कोई हैरान है तथा उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं। 

महिला पुलिसकर्मी ब्यूटी कुमारी बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय में तैनात हैं लेकिन फिलहाल उनकी ड्यूटी दशहरा पर्व के दौरान सासाराम शहर के भारतीय गंज मोहल्ले में लगाई गई है। वहीं ब्यूटी कुमारी मूल रूप से जहानाबाद की रहने वाली है। जिनके पति प्रफुल्ल कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। अपने 10 माह के बच्चे प्रत्युष के साथ ड्यूटी करती महिला पुलिसकर्मी अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल है। 

अपने ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चे की देख-रेख के साथ आसपास की गतिविधियों पर भी बखूबी नजर रख रही हैं तथा उनके सहयोगी पुलिसकर्मी भी बच्चे को खूब लाड प्यार दे रहे हैं। इस दौरान मौके पर तैनात दंडाधिकारी चंद्रकांत कुमार ने भी महिला पुलिसकर्मी के जज्बे को देखकर खूब प्रशंसा की। 

उन्होंने कहा कि ब्यूटी कुमारी जिम्मेदारी और फर्ज के बेहतर सामंजस्य का अच्छा उदाहरण पेश कर रही है। बच्चे को कभी खिलौने में उलझा कर अपने वर्दी का फर्ज निभाती हैं तो कभी उसे गोद में उठाकर लाड प्यार भी देती हैं। हालांकि इस दौरान जब महिला पुलिसकर्मी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों जिम्मेदारियां का निर्वहन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन फिर भी कोई बात नहीं। प्रत्यूष अभी सिर्फ 10 माह का हीं है इसलिए उसे साथ लेकर ड्यूटी कर रही हूं। उन्होंने बताया कि सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा भी अच्छा सहयोग मिल रहा है तथा आसपास के लोग भी काफी मिलनसार स्वभाव के हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 19 2023, 20:13

पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही सेविका सहायिका ने विधायक एवं एमएलसी को सौंपा ज्ञापन

रोहतास - अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे दिनारा प्रखंड क्षेत्र की सेविका सहायिका ने गुरुवार को स्थानीय राजद विधायक विजय कुमार मंडल एवं एमएलसी अशोक कुमार पांडेय को संघ की अध्यक्ष रेणु देवी एवं सचिव सीता देवी ने ज्ञापन सौंपा। 

प्रखंड परिसर में सेविका सहायिका संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में ईट से ईट बजा देंगे, संसद भवन को हिला देंगे। अंधी बहरी गूंगी सरकार को, कुर्सी से उतार दो। लाल साड़ी करें पुकार, नहीं सहेंगे अत्याचार, मानदेय बंद करो, वेतन का प्रबंध करो, 5950 में दम नहीं,25 हजार से कम नहीं आदि नारों के साथ विधायक एवं एमएलसी का घेराव किया तथा उन्हें विज्ञापन सौंपा। 

विधायक ने कहा कि अभी तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं है अगर वह मुख्यमंत्री बनेंगे तो आपकी मांगों पर अवश्य ही सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे। फिलहाल आप लोगों के मांगों को मैं सरकार तक अवश्य पहुंचाऊंगा। 

घेराव में शाहिना खातून, जानकी देवी, प्रज्ञा दुबे, शशि देवी, फूला देवी मनोरमा देवी,देवन्ती देवी, कुशुम, उर्मिला देवी सहित भारी संख्या में सेविका सहायिका शामिल थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी