97 लाख मूल्य की भूमि को कराया कब्जा मुक्त, एन्टी भू माफिया अभियान में जिला प्रशासन की कार्रवाई
लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में रविवार कोतहसील सरोजनीनगर, तहसील मोहनलालगंज व तहसील बीकेटी की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती,बंजर,ऊसर,चारागाह,तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी बीकेटी व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।
उक्त अभियान में रविवार को तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम बेंती में तालाब के रूप में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.196 हेक्टयर और बाजार मूल्य 23 लाख है पर से अवैध कब्जा हटाया गया। इसी प्रकार तहसील मोहनलालगंज के ग्राम धर्मावत खेड़ा में नवीन परती की भूमि रकबा 0.119 हे जिसका बाजार मूल्य 9 लाख है पर किये गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाते हुए अवमुक्त कराया गया।
तहसील बीकेटी के ग्राम तिवारीपुर की राज्य सरकार की भूमि कुल रकबा 0.228 हे0 जिसका बाजार मूल्य 65 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई। इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 0.543 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निमार्णों को ध्वस्त करते हुए कुल 97 लाख रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।
जिलाधिकारी की ओर से बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Oct 22 2023, 19:34