ट्रैक्टर से कुचला छात्र, मौत

लखनऊ। गोसाईगंज के शीफत नगर गांव में कक्षा पांच के छात्र को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

शीफत नगर गांव निवासी मनोज रावत का पुत्र दिव्यांश 12 वर्ष गांव में साइकिल चला रहा था तभी पानी भरा टैंकर ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। छात्र दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई।

कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की दिव्यांश साइकिल से गांव में घूम रहा था तभी गांव का ही ट्रैक्टर चालक नीरज रावत लापरवाही पूर्वक तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए निकला और छात्र दिव्यांश को कुचल दिया। बताया गया है की छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। बताया गया की मृतक किशोर प्राथमिक विद्यालय शीफत नगर नवीन की कक्षा पांच का छात्र था। ट्रैक्टर कहीं टैंकर से पानी लेकर जा रहा था।

*आज की सांसारिक मान्यता के अनुसार अष्टमी वाले दिन बकरों की बलि दी जाती है, जबकि यह जघन्य अपराध है : मां पूनम*

लखनऊ। दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर भवानीपुर अनोरा कला अयोध्या रोड स्थित सिद्ध शक्तिपीठ सत्य तीर्थ आश्रम की दिव्य भूमि पर जगत के कल्याण हेतु परमात्मा के श्रीमुख से अवतरित चारों वेदों में से ऋग्वेद का अद्भुत आलोकिक 'परम दैवीय अहिंसा वैदिक महायज्ञ' का आध्यात्मिक गुरु दिव्य शक्ति मां पूनम जी एवं दिव्य शक्ति योगिराज श्री अभिनव महाराज जी के पावन कर कमल द्वारा किया गया जिसमें देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

यज्ञ में आहुति डालने का अवसर उन्ही लोगों को मिला जो पूर्ण रूप से शाकाहारी थे।यज्ञ के उपरांत ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित चक्रपाणि पशु आश्रय में रह रहे दो बकरे जिनका नाम 'मोती' एवं 'हीरा' है का तिलक एवं माल्यार्पण किया गया जिसके द्वारा मां काली के, जो पूरे संसार की माँ है के संरक्षक रूप का संदेश दिया गया क्योंकि मां काली ने असुरों का वध किया था, न कि निरीह पशु पक्षियों का वध किया था।

आध्यात्मिक गुरु दिव्य शक्ति मां पूनम जी ने अपने प्रवचन में बताया कि आज की सांसारिक मान्यता के अनुसार अष्टमी वाले दिन बकरों की बलि दी जाती है, जबकि यह जघन्य अपराध है। ऐसा करके हम मां दुर्गा के क्रोध को जागृत करते हैं।

पौराणिकता के अनुसार मां दुर्गा ने संसार के कल्याण के लिए चंड- मुंड एवं महिषासुर नमक राक्षसों ने, जिन्होंने पूरे संसार में त्राहि त्राहि मचा रखी थी, इसलिए मां दुर्गा ने अष्टमी वाले दिन इन असुरों का वध किया था और सब की रक्षा की थी।कार्यक्रम के समापन से पूर्व श्री कृष्ण चेतना अवतार देवी मां द्वारा लिखित दिव्य भजन हुए एवं आरती व प्रसाद का कार्यक्रम हुआ।

*सपा नेता आजम खां को सीतापुर जेल , बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल भेजा गया, पत्नी तजीन फात्मा रामपुर जेल में ही रहेगी*

लखनऊ। सपा नेता आजम खां को फिर सीतापुर की जेल भेज दिया गया है, जबकि अब्दुल्ला को हरदोई भेजा है।प्रशासन को शनिवार की रात शासन का आदेश मिला। इसके बाद सुबह 4:50 बजे दोनों को रामपुर जेल से सीतापुर और हरदोई ले जाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला हरदोई की जेल पहुंच गए हैं, जबकि आजम खां सीतापुर पहुंचने वाले हैं। आजम खां की पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा को रामपुर की जेल में ही रखा गया है। इन तीनों को 18 अक्टूबर को अदालत ने अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा सुनाई थी। इसी मामले में तीनों ने 26 फरवरी 2020 को अदालत में समर्पण किया था। तब भी तीनों को सीतापुर की जेल भेजा गया था। तजीन फात्मा 10 माह, अब्दुल्ला 23 माह और आजम खां सवा दो साल बाद जमानत पर छूट सके थे।

हमारा हो सकता है एनकाउंटर : आजम खां

बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में फंसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां को रविवार तड़के जेल से निकाला गया तो वह बोले, हमारी जान को खतरा है। हमारा एनकाउंटर हो सकता है और कुछ भी हो सकता है।आजम खां को बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 18 अक्टूबर को सात साल की सजा सुनाई गई थी। उनके साथ ही उनकी पत्नी पूर्व सांसद तजीन फात्मा और अब्दुल्ला को भी सात साल की सजा हुई है। शासन ने अब्दुल्ला को हरदोई और आजम खां को सीतापुर की जेल स्थानांतरित किया है।

आजम खां समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता रहे

रविवार सुबह 4:50 बजे अब्दुल्ला और आजम खां को जेल से बाहर निकल गया तो वहां कुछ मीडिया कर्मी पहुंच गए। उन्हें देखते ही आजम खां बोले, हमारी जान खतरे में है। हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है। आजम खां समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता रहे हैं। वह रामपुर शहर से 10 बार विधायक चुने गए। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष भी रहे। राज्यसभा सदस्य भी बने। साल 2019 में लोकसभा सदस्य का चुनाव जीते। प्रदेश में जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तब वह कई-कई विभागों के मंत्री बने। वह हमेशा तीखे अंदाज में बात करते रहे हैं। जेल शिफ्टिंग के दौरान भी उन्होंने कुछ इसी अंदाज में खुद को खतरा बताते हुए एनकाउंटर की बात कह डाली।

गाड़ी में बीच में बैठने से क्या इनकार

पुलिस ने जेल से बाहर निकालने के बाद आजम खां को गाड़ी में बैठाया तो बीच में बैठने से मना करने लगे। बोले मैं बीमार हूं। बीच में नहीं बैठ सकता। मेरी उम्र का तो लिहाज कीजिए। सीओ रवि खोकर ने उनसे कई बार बीच में बैठने का आग्रह किया, लेकिन वह नहीं माने। बोले, अगर हाथ पैर तोड़ कर ले जाओ तो चला जाऊंगा, वर्ना बीच में नहीं बैठ पाऊंगा। इस पर पुलिस उन्हें खिड़की की साइड में बैठ कर ही ले गई। पुलिस वाले चाहते थे कि उनकी दोनों साइड में एक-एक पुलिसकर्मी तैनात हो। लेकिन, बाद में दो पुलिसकर्मियों को उनकी एक साइड में बैठना पड़ा।

*गोसार्इंगंज में सड़क हादसे में दो की मौत,बाजार से पैदल जा रहे थे घर,दो पहिया वाहन ने मारी टक्कर*

लखनऊ । राजधानी के थाना गोसाईगंज में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सियाराम पुत्र शंकर निवासी ग्राम पकरा मजरा आदमपुर नौबस्ता ने थाना गोसाईगंज पर सूचना दिया कि शुक्रवार को रात्रि करीब 7.30 बजे वादी के पिता शंकर पुत्र स्व. गुरूदीन व चाचा मेवालाल पुत्र स्व. लेखई निवासी उपरोक्त जो बाजार से पैदल घर रोड के किनारे किनारे होते हुए जा रहे थे। इस दौरान अचानक पीछे से चली आ रही दो पहिया वाहन के चालक के द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी के पिता व चाचा को जोरदार टक्कर मार दिया।

जिससे वादी के पिता व चाचा गंभीर रूप से घायल हो गये। वादी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दिया और 108 एम्बुलेंस की सहायता से वादी के पिता व चाचा को सीएचसी गोसाईगंज इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस सूचना पर थाना गोसाईगंज में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसआई मनिन्द्र सिंह ने बताया गया कि इलाज के दौरान वादी के पिताजी शंकर उपरोक्त उम्र करीब 65 वर्ष व वादी के चाचा मेवालाल उम्र करीब 62 वर्ष की आज करीब 10.30 बजे सुबह में मृत्यु हो गयी है।

*बाजारखाला व मोनलालगंज में चोरों का आतंक,चार घरों से चोरों ने लाखों का नकदी व जेवरात समेटा,क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग भयभीत*

लखनऊ । राजधानी के बाजारखाला और मोहनलालगंज में इन दिनों चोरों का आतंक है। एक ही रात में चोरों ने इन दोनों थानाक्षेत्रों में चार घरों से लाखों की नकदी व जेवरात समेट लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। लोगों का कहना है कि पुलिस की रात्रि में गश्त न होने के कारण इस तरह की चोरी की वारदात करने के बाद बदमाश निकल जा रहे है।

जुग्गी लाल पुत्र स्व. राधेलाल निवासी निकट मास्टर कन्हैयालाल रोड ऐशबाग ने थाना बाजारखाला पर सूचना दिया कि वादी की मिल रोड पर ज्योति ट्रेडर्स के समाने स्थित है। 19 अक्टूबर को समय करीब दस बजे रात्रि को वादी के उक्त दुकान के दूसरे गेट के ऊपर की जाली तोड़कर चोर दुकान का सामान चोरी कर ले गये। 20 अक्टूबर को समय करीब 10बजे वादी जब अपनी उक्त दुकान पर आया तो देखा कि दुकान के अन्दर से तीन टीन सरसों का तेल व दाल पीसने की एक किलावॉट को मोटर चोरी कर लिया गया है।

वादी को आंशका है कि वादी की दुकान में चोरी करने वाले जीशान व शफी हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार से मोहनलालगं के गोपालखेड़ा गांव में चोरों के गिरोह ने भाजपा नेता समेत तीन घरों में वारदात को अंजाम देकर लाखों रूपए की नगदी व लाखों रूपए की कीमत के जेवरात चुरा ले गए। इस दौरान इनके परिजनों को भनक तक नहीं लगी। जबकि इसी थानाक्षेत्र में अन्य दो घरों में चोर घुसे तो जाग होने पर भाग खड़े हुए।

गोपालखेड़ा गांव मे भाजपा नेता सुधांशु सिंह, रिटायर्ड शिक्षक आरपी सिंह व शैलेन्द्र सिंह के यहां छत के रास्ते घुसे चोरों ने सो रहे लोगों के कमरों के दरवाजे बाहर से बंद करने के बाद कमरों व अलमारियों का ताला तोड़कर सोलह लाख रुपए नगद व दस लाख के जेवरात चोर उठा ले गए। रिटायर्ड शिक्षक के यहां खटपट की आवाज सुनकर लोगों की नींद टूटी तो कमरे का दरबाजा बाहर से बंद मिलने पर फोन कर घटना बताई गई जिसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई। गांव के लोगों के जागने पर चोर भाग खड़े हुए। एक साथ तीन घरों में चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

*हाईकोर्ट के वकील ने फांसी लगाकर दी जान,मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट,पुलिस खुदकुशी करने के कारणों की जांच में जुटी*

लखनऊ । राजधानी के थाना विभूतिखण्ड में हाईकोर्ट के वकील ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि घर वालों से अलग रहते थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस खुदकुशी लगाने के कारणों की जांच कर रही। चूंकि परिवार वाले कुछ बता नहीं पा रहे है।

गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल विभूतिखण्ड से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय का भेजा गया कि शनिवार को समय करीब 11:20 बजे विवेकानन्द पाण्डेय पुत्र नारायण पाण्डेय उम्र करीब 45 वर्ष निवासी किराये का मकान मायापुरी कालोनी थाना गुडम्बा को इस चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया।

इस सूचना पर एसआई शान्तनु बालियान मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। थाना गुडम्बा द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को डायल 112 पर सूचना मिली कि विवेकानन्द पाण्डेय उपरोक्त ने फांसी लगा लिया है। परिजनों द्वारा जिन्हें उतारकर मौके पर पहुंची पुलिस की सहायता से इलाज के लिए डा. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने विवेकानन्द पाण्डेय उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। मृतक हाईकोर्ट में वकील थे। मृतक के तीन पुत्रियां व एक पुत्र है।

*नेपाल के बाद गोरखपुर में महसूस किये गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग*

लखनऊ । यूपी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गोरखपुर में रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 7:25 पर भूकंप के झटके महसूस हुए। इस दौरान घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। काफी देर तक बाहर रहने के बाद दोबारा घर में वापस गए।

जानकारी के अनुसार, नेपाल के भरतपुर में सुबह 7:25 पर भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। इसके बाद भूकंप के झटके गोरखपुर में भी महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

*खुले में पान मसाला बेचना पड़ेगा महंगा, लखनऊ में जगह जगह पान मसाले व सिगरेट की दुकानों पर होगी सख्ती*

लखनऊ । राजधानी में शिक्षण संस्थानों के आसपास अगर तम्बाकू से निर्मित उत्पाद जैसे गुटखा बेंच रहे हैं तो सावधान हो जाएं और तुरंत वहां से अपनी गुमटी हटा लें अन्यथा फिर जुमार्ना भरने के लिए तैयार रहें। चूंकि कमिश्नर ने ऐसे उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ निगम निगम और पुलिस को संयुक्त रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया है। स्कूलों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी इस तरह का उत्पाद का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी जुमार्ना लगाने का काम किया जाएगा।

शहर में बढ़ते नशा के चलन को लखनऊ की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने गंभीरता पूर्वक से लिया है। चूंकि शहर में तम्बाकू एवं तम्बाकू से निर्मित अन्य उत्पादों की बिक्री सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम के तहत नहीं की जा सकती है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान एवं शैक्षणिक संस्थानों के पास तम्बाकू उत्पादों की बिक्री में सीओटीपीए कानूनों का उल्लंघन शहर में सर्वत्र दृष्टिगत है। सीओटीपीए की धारा चार के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध है।

सीओटीपीए की धारा पांच के तहत तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर प्रतिबंध है, जबकि शहर के मुख्य चौराहों व मार्गों पर गुमटियों, दुकानों में तम्बाकू की लड़ी व झालर के रूप में प्रदर्शन करते हुए बेचा जा रहा है। जबकि धारा छह के अनुसार शिक्षण संस्थानों के सौ गज के दायरे में तंबाकू पदार्थ बेचना दण्डनीय अपराध है। 18 वर्ष से कम आयु के अवस्यकों को तम्बाकू पदार्थ नहीं बेचा जा सकता । ऐसे में सीओटीपीए कानूनों के उपयुक्त निदेर्शों का पालन नगर निगम व स्थानीय पुलिस के आपसी समन्वय द्वारा कराया जाए एवं उल्लंघनों की दशा में जुमार्ना एवं चालानों की कार्रवाई सख्ती से की जाए।

*अज्ञात वाहन ने मजदूर को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत*

लखनऊ- पारा के बुद्धेश्वर फ्लाई ओवर ब्रिज के पास बीती देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पुताई मजदूर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेन्टर भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पिंक सिटी फेज-1 ज्ञानेंद्र विहार में किराए के मकान में रहने वाले रामकुमार का बेटा शिवम (22) पुताई का काम करता है। बीती देर रात शिवम बुद्धेश्वर फ्लाई ओवर ब्रिज के पास सड़क पार कर रहा था। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने शिवम को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक शिवम मूल रूप से उन्नाव बांगरमऊ का रहने वाला है। परिवार में मां मीना है।

*संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्त्ता सड़कों पर, यूपी, दिल्ली सहित देश भर में जगह-जगह प्रदर्शन*

लखनऊ- आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गांधी प्रतिमा हजरतगंज के समीप सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने देश के लोकप्रिय राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अनैतिक और अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार पर राजनीतिक पूर्वाग्रह के तहत संजय सिंह को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया !इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी व लखनऊ पुलिस के बीच काफी नोक झोंक के बाद लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ईको गार्डन पार्क ले जाया गया!आम आदमी पार्टी लखनऊ के जिला अध्यक्ष पं शेखर दीक्षित ने संजय सिंह की गिरफ्तारी कोअनैतिक बताते हुए केंद्र सरकार के तानाशाही पूर्ण रवैये की गहरी निंदा की व सरकार को चेतावनी देते हुए यह कहा कि यदि संजय सिंह जी को रिहा नहीं किया गया तो हम पूरे देश में इस अन्याय के खिलाफ आम आदमी की आवाज को बुलंद करेंगे।

संजय सिंह देश के सर्वोच्च सदन में गरीबों, मजलूमों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व आदिवासियों की मुखर आवाज हैं। उनको इस तरह से तथाकथित शराब घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार कर जेल में डालना पूर्णतया गलत है तथा पत्रकारों को संबोधित करते हुए शेखर दीक्षित ने कहा कि वर्तमान समय में स्वतंत्र संस्थाओं पर सत्ताधारी बीजेपी का गहरा हस्तक्षेप है उन्होंने ईडी सीबीआई और आईटी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब संस्थाएं आज केंद्र सरकार के इशारे पर कार्य कर रही है और विपक्ष के नेताओं को पूरे देश में फर्जी केशों में परेशान किया जा रहा है व जेल में डालने का कार्य किया जा रहा है जिसकी हम कड़ी भर्त्सना करते हैं।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आवास पर ईडी द्वारा 12 घंटे तक छापेमारी की गई, 8 दिनों तक उन्हे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कि गयी लेकिन जाँच एजेंसी को कुछ हासिल नहीं हुआ इन सबके बावजूद सांसद संजय सिंह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा फर्जी शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्तों ने 14 बार ईडी को बयान दिए लेकिन उन बयानों में कभी संजय सिंह का नाम नहीं लिया। सांसद संजय सिंह कोई अंजान व्यक्ति नहीं है, क्या अभियुक्त को इतनी बार बयान देते हुए सांसद संजय सिंह का नाम याद नहीं आया? अचानक से ईडी द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सांसद संजय सिंह के खिलाफ बयान दिलवाया गया। महीने भर के अंदर अभियुक्त को जमानत मिल गई और ईडी ने उसकी जमानत का कोई विरोध नहीं किया। जमानत के कुछ दिन बाद ही उसको सरकारी गवाह बना दिया गया।

इस मौके पर सुश्री नीरा सक्सेना , डॉ राजेश आर्य , रेखा चतुर्वेदी , राजेश पांडे , शहंशाह हुसैन , अंकित परिहार अगस्टिन क्राउदर (जॉनी) , प्रियंका श्रीवास्तव , रानी कुमारी , बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बन खरे , धीरज कुमार शर्मा , साहिल अंसारी , नीरज गुप्ता , धर्मेंद्र सिंह , दीपक मौर्य , अभिषेक सिंह, इरम रिजवी, कायनात सिद्दीकी, पीके बाजपेई , मुकेश शुक्ला ज्ञान सिंह सहित सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।