Rohtas

Oct 22 2023, 17:21

नवरात्रि के दौरान एसडीएम डीएसपी ने किया फ्लैग मार्च, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास : नवरात्रि को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन एवं डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में रविवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। 

इस दौरान शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

अधिकारियों ने शहर की विभिन्न सड़कों एवं गलियों से गुजरते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर का मुआयना किया तथा आम लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। 

फ्लैग मार्च के दौरान शहर के बौलिया रोड़, रौजा रोड, धर्मशाला, बस्ती मोड, नवरतन बाजार, चौखण्डी मोड़, शेरगंज, चौक बाजार, सराय मोड़ सहित कई जगहों का भ्रमण किया गया तथा पूजा पंडाल वाले स्थलों का अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से मुआयना किया गया। 

फ्लैग मार्च के संदर्भ में एसडीएम आशुतोष रंजन ने कहा कि नवरात्र पर्व को लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया गया है। जिससे पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है तथा असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर है। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पर्व त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु पूरी तरह मुस्तैद एवं कटिबद्ध है। इसलिए शहर में विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिर, मस्जिद व आसपास की जगहों का विशेष रूप से मुआयना किया गया है। 

एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं जुलुस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। 

वहीं डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अतिरिक्त सुरक्षाबल बुलाए गए हैं तथा असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। 

उन्होंने बताया कि अगर कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो संबंधित लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान मुख्यालय डीएसपी आदिल बिलाल, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, एसआई पूजा कुमारी सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ जवान भी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 21 2023, 18:10

रोहतास: रेलवे टिकट कालाबाज़ारी के जुर्म में दो व्यक्ति गिरफ्तार

रोहतास: दशहरा के दौरान रेलवे में आरक्षित सीटों की बढ़ती मारामारी को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के निर्देश पर अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। 

सासाराम पोस्ट के आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार तथा अपराध आसूचना शाखा निरीक्षक पंकज कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को आरपीएफ़ पोस्ट सासाराम के जवानों ने करगहर बाजार स्थित रूपम इंटरनेट दुकान पर छापेमारी की तथा विनोद वीर सावरकर को गिरफ्तार किया गया। 

वहीं गिरफ्तार व्यक्ति का मोबाइल खंगालने पर कुल 28 ई टिकट भी बरामद हुआ। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 23 हजार रुपए आंका गया है।

इसके अलावा आरपीएफ ने दुर्गावती स्थित जैसवार फ़ोटो स्टेट दुकान से भी लगभग 9 हजार रुपए मूल्य के 13 ई टिकट बरामद किया है। टिकट विक्रेता रविंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

अभियान के दौरान छापेमारी दल में उप निरीक्षक विक्रमदेव सिंह, अवर निरीक्षक आर के राय, सहायक अवर निरीक्षक सतीश कुमार, आरक्षी सोनू कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षी अवधेश सिंह, आरक्षी कैसर जमाल, आरक्षी सौरभ कुमार आदि शामिल रहे।

Rohtas

Oct 21 2023, 16:30

रोहतास: डीआईजी एवं एसपी कार्यालय परिसर में वेटिंग रूम का एमएलसी ने किया शिलान्यास

रोहतास: जिले के डेहरी पुलिस मुख्यालय केंद्र स्थित डीआईजी एवं एसपी कार्यालय परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत आगंतुक कक्षा एवं भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। बिहार विधान परिषद के सदस्य अशोक कुमार पांडे, शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा एवं रोहतास एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में एमएलसी अशोक कुमार पांडे ने कहा कि जब भी मैं डीआईजी और एसपी कार्यालय में आता था तो देखता था की कार्यालय परिसर में आम-जनों के बैठने के लिए कोई कक्ष या प्रतीक्षालय नहीं है। जिसे देखकर काफी तकलीफ होती थी और दूर दराज से आए लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। लिहाजा मैंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बिहार विधान परिषद मद से आगंतुक कक्ष एवं भवन निर्माण स्वीकृति के लिये राशि आवंटित की। 

जिसका आज विधिवत शिलान्यास किया गया है। वहीं रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बिहार विधान परिषद के सदस्य अशोक कुमार पांडे द्वारा अपने मद से डीआईजी और एसपी कार्यालय में आगंतुक कक्ष एवं भवन निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए रोहतास पुलिस इनका आभार प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आम-जनों को बैठने के लिए कोई प्रतीक्षालय या भवन नहीं था।

 जिससे दूर-दराज से आये लोगों को कई परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब आगंतुक कक्षा के शिलान्यास एवं निर्माण होने के बाद आम-जनों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। आगंतुक कक्ष को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा। ताकि आम जनों को सहूलियत मिल सके।

Rohtas

Oct 21 2023, 11:55

शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

रोहतास। जिले के पुलिस मुख्यालय केंद्र डिहरी में शनिवार को रोहतास पुलिस द्वारा पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया। जहां सर्वप्रथम शहीद हुए जवानों के स्मृति स्थल पर अधिकारियों एवं परिजनों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए तथा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए जवानों ने सलामी भी दी।

पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा शामिल हुए तथा उन्होंने परेड का भी निरीक्षण किया। अपने संबोधन में डीआईजी कहा कि बिहार पुलिस द्वारा शहीद हुए जवानों के याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत आज रोहतास पुलिस द्वारा पुलिस केंद्र डेहरी के परिसर में रोहतास जिले के शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है

तथा जिले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं शहीद जवानों के परिजनों के साथ रोहतास पुलिस ने संवेदना व्यक्त करते हुए उनका ख्याल रखने का आश्वासन भी दिया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी कृतज्ञता जाहिर की। मौके पर रोहतास एसपी विनीत कुमार के अलावा डेहरी एसडीपीओ बिनीता सिन्हा, सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार, डिप्टी एसपी आदिल बिलाल सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Rohtas

Oct 20 2023, 19:37

नवरात्रि के मौके पर महिलाओं ने खेली डांडिया, एक दूसरे को दीं नवरात्रि की शुभकामनाएं

रोहतास - वैसे तो डांडिया गुजरात राज्य का प्रमुख लोक नृत्य है लेकिन धीरे-धीरे अब इसे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में भी मनाया जाने लगा हैं। नवरात्रि के दौरान डांडिया नृत्य का एक विशेष महत्व है तथा मान्यता के अनुसार महिषासुर पर मां दुर्गा के विजय के रूप में इसे मनाया जाता है। इसी को लेकर नवरात्रि के आज पांचवे दिन सासाराम शहर में भी रंग बिरंगी साड़ियां पहनकर महिलाओं ने जमकर डांडिया खेली। 

इस दौरान डांडिया कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया। जहां संगीत की मधुर धुन पर पूरे भाव के साथ मां दुर्गा के विजय उत्सव को मनाया। कार्यक्रम में शामिल काफी संख्या में महिलाओं ने पहले मां दुर्गा के प्रतिमा की पूजा अर्चना की। इसके बाद दोनों हाथों में छोटे-छोटे रंगीन छड़ियां लेकर एक दूसरे के साथ हंसी-खुशी डांडिया खेली। 

डांडिया खेलती महिलाएं काफी आकर्षक एवं पारंपरिक परिधानों में दिखाई दे रही थी तथा पूरा माहौल भक्तिमय प्रतीत हो रहा था। अलग-अलग ग्रुप बनाकर महिलाओं ने डांडिया खेलते हुए एक दूसरे को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं तथा जमकर ठुमके भी लगाए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 20 2023, 18:13

दस माह के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी, जज्बे को देखकर हर कोई हैरान

रोहतास - एक मां के कंधे पर जब परिवार की जिम्मेदारी एवं कर्तव्य का बोझ बढ़ता है तो हालात कितनी भी मुश्किल क्यों न हों एक मां दोनों का निर्वहन बखूबी करती है। ऐसा ही मामला शहर शहर के भारतीगंज मोहल्ले में दशहरा पर्व के दौरान देखने को मिला। जहां एक महिला पुलिसकर्मी अपने 10 माह के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करते हुए दिखाई दी। महिला पुलिसकर्मी के जज्बे एवं अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण को देखकर हर कोई हैरान है तथा उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं। 

महिला पुलिसकर्मी ब्यूटी कुमारी बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय में तैनात हैं लेकिन फिलहाल उनकी ड्यूटी दशहरा पर्व के दौरान सासाराम शहर के भारतीय गंज मोहल्ले में लगाई गई है। वहीं ब्यूटी कुमारी मूल रूप से जहानाबाद की रहने वाली है। जिनके पति प्रफुल्ल कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। अपने 10 माह के बच्चे प्रत्युष के साथ ड्यूटी करती महिला पुलिसकर्मी अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल है। 

अपने ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चे की देख-रेख के साथ आसपास की गतिविधियों पर भी बखूबी नजर रख रही हैं तथा उनके सहयोगी पुलिसकर्मी भी बच्चे को खूब लाड प्यार दे रहे हैं। इस दौरान मौके पर तैनात दंडाधिकारी चंद्रकांत कुमार ने भी महिला पुलिसकर्मी के जज्बे को देखकर खूब प्रशंसा की। 

उन्होंने कहा कि ब्यूटी कुमारी जिम्मेदारी और फर्ज के बेहतर सामंजस्य का अच्छा उदाहरण पेश कर रही है। बच्चे को कभी खिलौने में उलझा कर अपने वर्दी का फर्ज निभाती हैं तो कभी उसे गोद में उठाकर लाड प्यार भी देती हैं। हालांकि इस दौरान जब महिला पुलिसकर्मी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों जिम्मेदारियां का निर्वहन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन फिर भी कोई बात नहीं। प्रत्यूष अभी सिर्फ 10 माह का हीं है इसलिए उसे साथ लेकर ड्यूटी कर रही हूं। उन्होंने बताया कि सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा भी अच्छा सहयोग मिल रहा है तथा आसपास के लोग भी काफी मिलनसार स्वभाव के हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 19 2023, 20:13

पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही सेविका सहायिका ने विधायक एवं एमएलसी को सौंपा ज्ञापन

रोहतास - अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे दिनारा प्रखंड क्षेत्र की सेविका सहायिका ने गुरुवार को स्थानीय राजद विधायक विजय कुमार मंडल एवं एमएलसी अशोक कुमार पांडेय को संघ की अध्यक्ष रेणु देवी एवं सचिव सीता देवी ने ज्ञापन सौंपा। 

प्रखंड परिसर में सेविका सहायिका संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में ईट से ईट बजा देंगे, संसद भवन को हिला देंगे। अंधी बहरी गूंगी सरकार को, कुर्सी से उतार दो। लाल साड़ी करें पुकार, नहीं सहेंगे अत्याचार, मानदेय बंद करो, वेतन का प्रबंध करो, 5950 में दम नहीं,25 हजार से कम नहीं आदि नारों के साथ विधायक एवं एमएलसी का घेराव किया तथा उन्हें विज्ञापन सौंपा। 

विधायक ने कहा कि अभी तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं है अगर वह मुख्यमंत्री बनेंगे तो आपकी मांगों पर अवश्य ही सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे। फिलहाल आप लोगों के मांगों को मैं सरकार तक अवश्य पहुंचाऊंगा। 

घेराव में शाहिना खातून, जानकी देवी, प्रज्ञा दुबे, शशि देवी, फूला देवी मनोरमा देवी,देवन्ती देवी, कुशुम, उर्मिला देवी सहित भारी संख्या में सेविका सहायिका शामिल थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 19 2023, 17:55

जातीय जनगणना की विसंगतियों के खिलाफ ब्राह्मण महासभा ने दिया एक दिवसीय धरना

रोहतास - बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने के बाद से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ अब आम लोग व जातीय संगठन भी पक्ष विपक्ष में अपनी खुलकर राय दे रहे हैं। कोई इसे सही ठहरा रहा है तो कोई इसे पूरी तरह नकार रहा है। 

इसी क्रम में गुरुवार को जिला समाहरणालय के समक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की रोहतास जिला इकाई द्वारा भी जातीय जनगणना की विसंगतियों के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया गया। 

जिला समाहरणालय के समक्ष धरने को संबोधित करते हुए ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना पूरी तरह से गलत तैयार की गई है। सामाजिक-आर्थिक सर्वे के जारी जातिगत आंकड़े में कई तरह की विसंगतियां है। जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। हजारों-लाखों परिवार ऐसे हैं, जिनके यहां कोई भी व्यक्ति सर्वे करने गया ही नहीं। ऐसे में आशंका है कि विवरण में आधी अधूरी जानकारी डाल दी गई है। 

महासभा ने आरोप लगाया कि सरकार ने सिर्फ राजनितिक लाभ लेने के लिए कई जातियों के आंकड़ों को कम कर के दिखाने का काम किया है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है तथा इसका खामियाजा कमजोर वर्ग को उठाना पड़ेगा। धरने के माध्यम से महासभा ने राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए पंचायत स्तर पर आंकड़ों को दोबारा जांच कराने की मांग की है। ताकि बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय जनगणना की विसंगतियों को जल्द दूर कर गरीब असहाय सहित अन्य सभी दलित पिछड़ा वर्ग के लोगों को इसका लाभ व अधिकार दिलाया जा सके। जातीय जनगणना में त्रुटि के वावजूद भी सरकार द्वारा इसे जल्दबाजी में प्रकाशित कर दिया गया। जो बिल्कुल गलत है तथा ब्राह्मण महासभा इसका पुरजोर विरोध करता है। 

धरना के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा, रंगनाथ तिवारी, मुक्ति नारायण मिश्रा, वरीय अधिवक्ता राम जी मिश्रा, जिला युवा अध्यक्ष उमेश पांडे, शशि पांडे सहित कभी संख्या में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्य उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 19 2023, 17:42

चेकिंग के दौरान रेल पुलिस ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से बरामद किया विदेशी शराब

रोहतास : रेल थाना सासाराम की पुलिस ने आज गुरुवार की सुबह भभुआ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से लगभग 12 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। 

इस संदर्भ में रेल थाने की पुलिस ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान ट्रेन के अंदर से एक ब्लू एवं नीले रंग का लावारिस हाल में पड़ा बैग पाया गया था। लेकिन जब आसपास बैठे रेल यात्रियों से पूछताछ की गई तो लोगों ने अपना होने से इनकार कर दिया। 

इसके पश्चात पुलिस कर्मी पिन्टू कुमार चौधरी एवं निखिल कुमार के समक्ष बैग खोल कर देखा गया तो उसमें 180 एम एल के 66 पीस आफिसर च्वाइस व्हिस्की पाई गई। 

जिसका विधिवत्त जप्ती सूची तैयार करते हुए रेल थाना सासाराम में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 19 2023, 17:24

जिलेवासियों से डीएम की अपील, पूरे हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं दुर्गापूजा का पर्व

रोहतास : दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिले के विभिन्न जगहों पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीयों के साथ आज गुरुवार को शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में संयुक्त ब्रीफिंग की। 

डीएम ने कहा कि रावण वध, दशहरा एवं विसर्जन जुलूस को लेकर 400 से अधिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा सभी पदाधिकारी ड्यूटी के दौरान लगातार चौकस रहेंगे। 

भीड़भाड़ वाले इलाकों व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी तथा छोटी सी छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाएगा। 

उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व को पूरी आस्था एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं। कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो जिला प्रशासन संबंधित लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।

वहीं एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर जिले में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा विसर्जन स्थल, पूजा पंडाल एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। 

कहा कि वज्र एवं गश्ती दल को भी सक्रिय कर दिया गया है। तथा किसी भी तरह की अफवाह अथवा अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो तुरंत रोहतास पुलिस को सूचित करें। 

एसपी ने कहा कि रोहतास पुलिस पर्व को शांति एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए संकल्पित है। इसलिए सोशल मीडिया सहित जिले के सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथी हीं उन्होंने जिले वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पूरे हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील भी की। 

ब्रीफिंग के दौरान उपविकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंदशेखर सिंह, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, ओएसडी राहुल कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम सहित सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी