*बाजारखाला व मोनलालगंज में चोरों का आतंक,चार घरों से चोरों ने लाखों का नकदी व जेवरात समेटा,क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग भयभीत*
लखनऊ । राजधानी के बाजारखाला और मोहनलालगंज में इन दिनों चोरों का आतंक है। एक ही रात में चोरों ने इन दोनों थानाक्षेत्रों में चार घरों से लाखों की नकदी व जेवरात समेट लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। लोगों का कहना है कि पुलिस की रात्रि में गश्त न होने के कारण इस तरह की चोरी की वारदात करने के बाद बदमाश निकल जा रहे है।
जुग्गी लाल पुत्र स्व. राधेलाल निवासी निकट मास्टर कन्हैयालाल रोड ऐशबाग ने थाना बाजारखाला पर सूचना दिया कि वादी की मिल रोड पर ज्योति ट्रेडर्स के समाने स्थित है। 19 अक्टूबर को समय करीब दस बजे रात्रि को वादी के उक्त दुकान के दूसरे गेट के ऊपर की जाली तोड़कर चोर दुकान का सामान चोरी कर ले गये। 20 अक्टूबर को समय करीब 10बजे वादी जब अपनी उक्त दुकान पर आया तो देखा कि दुकान के अन्दर से तीन टीन सरसों का तेल व दाल पीसने की एक किलावॉट को मोटर चोरी कर लिया गया है।
वादी को आंशका है कि वादी की दुकान में चोरी करने वाले जीशान व शफी हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार से मोहनलालगं के गोपालखेड़ा गांव में चोरों के गिरोह ने भाजपा नेता समेत तीन घरों में वारदात को अंजाम देकर लाखों रूपए की नगदी व लाखों रूपए की कीमत के जेवरात चुरा ले गए। इस दौरान इनके परिजनों को भनक तक नहीं लगी। जबकि इसी थानाक्षेत्र में अन्य दो घरों में चोर घुसे तो जाग होने पर भाग खड़े हुए।
गोपालखेड़ा गांव मे भाजपा नेता सुधांशु सिंह, रिटायर्ड शिक्षक आरपी सिंह व शैलेन्द्र सिंह के यहां छत के रास्ते घुसे चोरों ने सो रहे लोगों के कमरों के दरवाजे बाहर से बंद करने के बाद कमरों व अलमारियों का ताला तोड़कर सोलह लाख रुपए नगद व दस लाख के जेवरात चोर उठा ले गए। रिटायर्ड शिक्षक के यहां खटपट की आवाज सुनकर लोगों की नींद टूटी तो कमरे का दरबाजा बाहर से बंद मिलने पर फोन कर घटना बताई गई जिसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई। गांव के लोगों के जागने पर चोर भाग खड़े हुए। एक साथ तीन घरों में चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Oct 22 2023, 10:03