शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया गया सम्मानित
रोहतास। जिले के पुलिस मुख्यालय केंद्र डिहरी में शनिवार को रोहतास पुलिस द्वारा पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया। जहां सर्वप्रथम शहीद हुए जवानों के स्मृति स्थल पर अधिकारियों एवं परिजनों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए तथा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए जवानों ने सलामी भी दी।
पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा शामिल हुए तथा उन्होंने परेड का भी निरीक्षण किया। अपने संबोधन में डीआईजी कहा कि बिहार पुलिस द्वारा शहीद हुए जवानों के याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत आज रोहतास पुलिस द्वारा पुलिस केंद्र डेहरी के परिसर में रोहतास जिले के शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है
तथा जिले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं शहीद जवानों के परिजनों के साथ रोहतास पुलिस ने संवेदना व्यक्त करते हुए उनका ख्याल रखने का आश्वासन भी दिया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी कृतज्ञता जाहिर की। मौके पर रोहतास एसपी विनीत कुमार के अलावा डेहरी एसडीपीओ बिनीता सिन्हा, सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार, डिप्टी एसपी आदिल बिलाल सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
Oct 21 2023, 16:30