दस माह के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी, जज्बे को देखकर हर कोई हैरान

रोहतास - एक मां के कंधे पर जब परिवार की जिम्मेदारी एवं कर्तव्य का बोझ बढ़ता है तो हालात कितनी भी मुश्किल क्यों न हों एक मां दोनों का निर्वहन बखूबी करती है। ऐसा ही मामला शहर शहर के भारतीगंज मोहल्ले में दशहरा पर्व के दौरान देखने को मिला। जहां एक महिला पुलिसकर्मी अपने 10 माह के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करते हुए दिखाई दी। महिला पुलिसकर्मी के जज्बे एवं अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण को देखकर हर कोई हैरान है तथा उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं। 

महिला पुलिसकर्मी ब्यूटी कुमारी बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय में तैनात हैं लेकिन फिलहाल उनकी ड्यूटी दशहरा पर्व के दौरान सासाराम शहर के भारतीय गंज मोहल्ले में लगाई गई है। वहीं ब्यूटी कुमारी मूल रूप से जहानाबाद की रहने वाली है। जिनके पति प्रफुल्ल कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। अपने 10 माह के बच्चे प्रत्युष के साथ ड्यूटी करती महिला पुलिसकर्मी अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल है। 

अपने ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चे की देख-रेख के साथ आसपास की गतिविधियों पर भी बखूबी नजर रख रही हैं तथा उनके सहयोगी पुलिसकर्मी भी बच्चे को खूब लाड प्यार दे रहे हैं। इस दौरान मौके पर तैनात दंडाधिकारी चंद्रकांत कुमार ने भी महिला पुलिसकर्मी के जज्बे को देखकर खूब प्रशंसा की। 

उन्होंने कहा कि ब्यूटी कुमारी जिम्मेदारी और फर्ज के बेहतर सामंजस्य का अच्छा उदाहरण पेश कर रही है। बच्चे को कभी खिलौने में उलझा कर अपने वर्दी का फर्ज निभाती हैं तो कभी उसे गोद में उठाकर लाड प्यार भी देती हैं। हालांकि इस दौरान जब महिला पुलिसकर्मी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों जिम्मेदारियां का निर्वहन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन फिर भी कोई बात नहीं। प्रत्यूष अभी सिर्फ 10 माह का हीं है इसलिए उसे साथ लेकर ड्यूटी कर रही हूं। उन्होंने बताया कि सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा भी अच्छा सहयोग मिल रहा है तथा आसपास के लोग भी काफी मिलनसार स्वभाव के हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही सेविका सहायिका ने विधायक एवं एमएलसी को सौंपा ज्ञापन

रोहतास - अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे दिनारा प्रखंड क्षेत्र की सेविका सहायिका ने गुरुवार को स्थानीय राजद विधायक विजय कुमार मंडल एवं एमएलसी अशोक कुमार पांडेय को संघ की अध्यक्ष रेणु देवी एवं सचिव सीता देवी ने ज्ञापन सौंपा। 

प्रखंड परिसर में सेविका सहायिका संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में ईट से ईट बजा देंगे, संसद भवन को हिला देंगे। अंधी बहरी गूंगी सरकार को, कुर्सी से उतार दो। लाल साड़ी करें पुकार, नहीं सहेंगे अत्याचार, मानदेय बंद करो, वेतन का प्रबंध करो, 5950 में दम नहीं,25 हजार से कम नहीं आदि नारों के साथ विधायक एवं एमएलसी का घेराव किया तथा उन्हें विज्ञापन सौंपा। 

विधायक ने कहा कि अभी तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं है अगर वह मुख्यमंत्री बनेंगे तो आपकी मांगों पर अवश्य ही सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे। फिलहाल आप लोगों के मांगों को मैं सरकार तक अवश्य पहुंचाऊंगा। 

घेराव में शाहिना खातून, जानकी देवी, प्रज्ञा दुबे, शशि देवी, फूला देवी मनोरमा देवी,देवन्ती देवी, कुशुम, उर्मिला देवी सहित भारी संख्या में सेविका सहायिका शामिल थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जातीय जनगणना की विसंगतियों के खिलाफ ब्राह्मण महासभा ने दिया एक दिवसीय धरना

रोहतास - बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने के बाद से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ अब आम लोग व जातीय संगठन भी पक्ष विपक्ष में अपनी खुलकर राय दे रहे हैं। कोई इसे सही ठहरा रहा है तो कोई इसे पूरी तरह नकार रहा है। 

इसी क्रम में गुरुवार को जिला समाहरणालय के समक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की रोहतास जिला इकाई द्वारा भी जातीय जनगणना की विसंगतियों के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया गया। 

जिला समाहरणालय के समक्ष धरने को संबोधित करते हुए ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना पूरी तरह से गलत तैयार की गई है। सामाजिक-आर्थिक सर्वे के जारी जातिगत आंकड़े में कई तरह की विसंगतियां है। जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। हजारों-लाखों परिवार ऐसे हैं, जिनके यहां कोई भी व्यक्ति सर्वे करने गया ही नहीं। ऐसे में आशंका है कि विवरण में आधी अधूरी जानकारी डाल दी गई है। 

महासभा ने आरोप लगाया कि सरकार ने सिर्फ राजनितिक लाभ लेने के लिए कई जातियों के आंकड़ों को कम कर के दिखाने का काम किया है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है तथा इसका खामियाजा कमजोर वर्ग को उठाना पड़ेगा। धरने के माध्यम से महासभा ने राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए पंचायत स्तर पर आंकड़ों को दोबारा जांच कराने की मांग की है। ताकि बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय जनगणना की विसंगतियों को जल्द दूर कर गरीब असहाय सहित अन्य सभी दलित पिछड़ा वर्ग के लोगों को इसका लाभ व अधिकार दिलाया जा सके। जातीय जनगणना में त्रुटि के वावजूद भी सरकार द्वारा इसे जल्दबाजी में प्रकाशित कर दिया गया। जो बिल्कुल गलत है तथा ब्राह्मण महासभा इसका पुरजोर विरोध करता है। 

धरना के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा, रंगनाथ तिवारी, मुक्ति नारायण मिश्रा, वरीय अधिवक्ता राम जी मिश्रा, जिला युवा अध्यक्ष उमेश पांडे, शशि पांडे सहित कभी संख्या में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्य उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

चेकिंग के दौरान रेल पुलिस ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से बरामद किया विदेशी शराब

रोहतास : रेल थाना सासाराम की पुलिस ने आज गुरुवार की सुबह भभुआ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से लगभग 12 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। 

इस संदर्भ में रेल थाने की पुलिस ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान ट्रेन के अंदर से एक ब्लू एवं नीले रंग का लावारिस हाल में पड़ा बैग पाया गया था। लेकिन जब आसपास बैठे रेल यात्रियों से पूछताछ की गई तो लोगों ने अपना होने से इनकार कर दिया। 

इसके पश्चात पुलिस कर्मी पिन्टू कुमार चौधरी एवं निखिल कुमार के समक्ष बैग खोल कर देखा गया तो उसमें 180 एम एल के 66 पीस आफिसर च्वाइस व्हिस्की पाई गई। 

जिसका विधिवत्त जप्ती सूची तैयार करते हुए रेल थाना सासाराम में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जिलेवासियों से डीएम की अपील, पूरे हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं दुर्गापूजा का पर्व

रोहतास : दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिले के विभिन्न जगहों पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीयों के साथ आज गुरुवार को शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में संयुक्त ब्रीफिंग की। 

डीएम ने कहा कि रावण वध, दशहरा एवं विसर्जन जुलूस को लेकर 400 से अधिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा सभी पदाधिकारी ड्यूटी के दौरान लगातार चौकस रहेंगे। 

भीड़भाड़ वाले इलाकों व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी तथा छोटी सी छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाएगा। 

उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व को पूरी आस्था एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं। कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो जिला प्रशासन संबंधित लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।

वहीं एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर जिले में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा विसर्जन स्थल, पूजा पंडाल एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। 

कहा कि वज्र एवं गश्ती दल को भी सक्रिय कर दिया गया है। तथा किसी भी तरह की अफवाह अथवा अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो तुरंत रोहतास पुलिस को सूचित करें। 

एसपी ने कहा कि रोहतास पुलिस पर्व को शांति एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए संकल्पित है। इसलिए सोशल मीडिया सहित जिले के सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथी हीं उन्होंने जिले वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पूरे हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील भी की। 

ब्रीफिंग के दौरान उपविकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंदशेखर सिंह, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, ओएसडी राहुल कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम सहित सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पूर्व मंत्री रामधनी सिंह को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, सलामी के दौरान बिहार पुलिस के 11 में से 9 रायफल हुआ फेल

रोहतास - जिले के करगहर प्रखंड अंतर्गत देवखैरा गांव में बुधवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के अंत्येष्टि के दौरान अजीब वाक्या हुआ। राजकीय सम्मान के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं विनीत कुमार की उपस्थिति में जब बिहार पुलिस के जवानों ने राइफल से फायरिंग करनी शुरू की तो 11 में से नौ राइफल फेल हो गए तथा मात्र दो राइफल से हीं फायर हो सका। जिसे सभी ने ग्यारह फायर मानकर सलामी दी और अंत्येष्टि की शुरुआत की गई। 

बता दें कि बिहार सरकार के राइफल अक्सर धोखा देते रहते हैं। खासकर अंत्येष्टि के दौरान कई बार पुलिस की राइफलें फेल हो चुकी हैं और इस बार रोहतास जिले के देव खैरा गांव में यह दृश्य देखने को मिला। 

गौरतलब हो कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह का कल पटना में निधन हो गया था। जिसके बाद बुधवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्ठि की गई। इस दौरान पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, राजद विधायक विजय कुमार मंडल, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिले के वरीय अधिकारी सहित भारी संख्या में उनके चाहने वाले लोग इकट्ठा रहे तथा सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, सफल खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर होगा चयन

रोहतास : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को जिला प्रशासन रोहतास द्वारा सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज किया गया। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने दीप जलाकर एवं गुब्बारा उड़ा कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया तथा प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। 

अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए डीएम ने कहा कि आप खेल को अपने जीवन का अंग बनाएं और अनुशासन पूर्वक खेल में हिस्सा लें। ताकि अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद एवं नगर आयुक्त या यतेंद्र कुमार पाल द्वारा भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। 

इस संदर्भ में जिला खेल पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर होगा। जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु जिले के लगभग 50 शारीरिक शिक्षक व शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन किया गया है। 

कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक विनय कृष्ण ने किया तथा कार्यक्रम के शुरुआत में खिलाड़ियों ने आगत अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। अंत मे सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। जिसके पश्चात प्रतियोगिता के प्रथम चरण की शुरुआत की गई। 

इस दौरान कबड्डी के बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में मध्य विद्यालय मलवार ने मध्य विद्यालय नकटी दावथ को, डीएवी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज ने प्रज्ञा निकेतन को एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय आकाशी ने डीएवी बिक्रमगंज को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। जबकि बालिका अंडर 14 कबड्डी के पहले मैच में हाई स्कूल बड्डी ने उच्च विद्यालय डीएवी को, सेमरा ने ग्लोबल स्कूल दिनारा को, प्लस टू उच्च विद्यालय कोचस ने प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय चेनारी को एवं हाई स्कूल तकिया ने उच्च विद्यालय बभनी को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। 

हालांकि समाचार लिखे जाने तक रग्बी की प्रतियोगिताएं उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखंडा चितौली में चल रही थी। इसके अलावा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को सभी प्रतियोगिताएं प्रातः 10 बजे से आरंभ होगी। 

प्रतियोगिता को सफल बनाने में जयशंकर कुमार, मनोज कुमार, प्रेम प्रकाश, अमित कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी, वरुण कुमार, संजय कुमार, अरविंद कुमार सिंह, विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, कृष्णा दुबे, करण कुमार, हरेंद्र कुमार , नरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पूजा पंडाल में स्थापित कलश के साथ छेड़छाड़ मामले में एक गिरफ्तार, आरोपी युवक मानसिक रूप से बताया जा रहा बीमार

रोहतास - जिला मुख्यालय सासाराम के नवरतन बाजार स्थित पूजा पंडाल में नवरात्रि को लेकर स्थापित एक कलश के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में नगर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान कादिरगंज निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। 

हालांकि पुलिस गिरफ्तार युवक के परिजनों से पूछताछ कर रही है तथा सिविल सर्जन एवं मनोचिकित्सक की मदद से युवक की मानसिक जांच भी कराई गई है। 

विक्षिप्त युवक के संदर्भ में सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने बताया कि सदर अस्पताल के मनोचिकित्सक के अनुसार युवक एक्यूट साइकोसिस बीमारी से पीड़ित है। जिसमें दवा के लगातार सेवन नहीं करने से व्यक्ति को अटैक आता है और वह अनजाने में उल्टी सीधी हरकतें कर बैठता है। 

वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने भी नगर थाना पहुंचकर गिरफ्तार युवक एवं उसके परिजनों से काफी देर पूछताछ की। उन्होंने पाया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है तथा पूर्व में छत से भी कूद चुका है। जबकि विक्षिप्त युवक ने बीते कई दिनों से दवा खाना भी छोड़ दिया था।

बता दें कि जिला मुख्यालय सासाराम के नवरत्न बाजार स्थित एक पूजा पंडाल में नवरात्रि को लेकर स्थापित एक कलश के साथ बुधवार की सुबह छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। जहां घटना की सूचना पाकर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित नगर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया तथा पूजा पंडाल के आसपास दंडाधिकारी सहित पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी। 

ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि किसी असामाजिक तत्व अथवा मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा हीं उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन पंडाल के आसपास नगर निगम सहित कई प्रतिष्ठानों के निजी सीसीटीवी कैमरों कि जब जांच की गई तो इनमें से ज्यादातर कैमरे खराब पाए गए। बावजूद इसके वहां मौजूद एक कमरे के माध्यम से आरोपी की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया तथा कलश को पुनः स्थापित कराकर पूजा अर्चना शुरू करा दी गई। 

वहीं विधि व्यवस्था को देखते हुए एहतियातन पूजा पंडाल के समीप फिलहाल दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का निधन, पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

रोहतास - जिले के करगहर विधान सभा से विधायक और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे रामधनी सिंह का मंगलवार को पटना स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते हीं पूरे करगहर विधानसभा सहित शुभ चितंकों व राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें कुशल, मृदुभाषी राजनेता और समाजसेवी बताया।

कहा कि उन्होंने बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपने जिम्मेवारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था। उनके निधन से राजनीतिक व समाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। जहां कार्यकर्ता शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*बैंकिंग संस्था, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, स्वरोजगार एवं व्यापार के इच्छुक आवेदकों के साथ समीक्षा बैठक

रोहतास - विभिन्न बैंकिंग संस्थाओं के पदाधिकारी, चैम्बर आफ कामर्स, स्वरोजगार एवं व्यापार करने के लिए इच्छुक आवेदकों के साथ मंगलवार को जिला पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में अलग-अलग बैंकों द्वारा निर्गत किये जाने वाले ऋण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई तथा पाया गया कि बहुत से बैंकों के पास अलग-अलग योजनाओं के तहत आवेदकों के स्वरोजगार ऋण के आवेदन को अनावश्यक रूप से लंबे समय तक लंबित रखा जा रहा है। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बैंकों को आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के साथ ऋण वितरण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को सभी बैंकिंग संस्थाओं के साथ बैठक की जाएगी। जिसमें सभी बैंकिंग संस्थान शत प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन करते हुए बैठक में भाग लेंगे। जो बैंकिंग संस्थान स्वरोजगार के लिए इच्छुक लोगों को विशेष कर युवाओं को तथा अन्य ग्राहकों को अनावश्यक परेशान करेंगे और अनावश्यक रूप से आवेदनों को लंबित रखेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का प्रस्ताव दिया जाएगा तथा जो बैंकिंग संस्थान बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनको प्रोत्साहित करने का भी कार्य किया जाएगा।

इस दौरान बैठक में उपस्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को जिले में औद्योगिक वातावरण बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया तथा अधिक से अधिक लोगों को उद्योग स्थापित करने हेतु प्रेरित करने एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण, प्रोजेक्ट तैयारी सहित अन्य सुविधाओं को प्रदान करने में सहयोग किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि हम लोगों को व्यापारी बनने की मानसिकता से आगे बढ़कर खुद उत्पादक बनने की ओर अग्रसर होना होगा। जिससे जिला विकास की गति में और तेजी से आगे बढ़ सके। युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है तथा उनके कौशल विकास, प्रशिक्षण, ऋण मुहैया करने तथा सरकार के अन्य लाभों को देने की दिशा में सतत प्रयास किया जा रहा है।

मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र रोहतास, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह तथा लीड बैंक मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक भी उपस्थित रहे।