*भारत-इंग्लैड के बीच मुकाबले का क्रेज होने के कारण लखनऊ के सभी होटलों में मारामारी*
लखनऊ । राजधानी में इन दिनों क्रिकेट विश्वकप का खुमार छाया है। 29 अक्तूबर को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले से इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है। टीम इंडिया का मैच देखने के लिए बाहर से भी काफी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। इसके चलते लखनऊ में होटल फुल हो गए हैं। बुकिंग के लिए जारी मारामारी के बीच होटल का एक दिन का किराया 60 हजार रुपये से शुरू होकर 1.5 लाख रुपये तक पहुंच गया है।
एक फाइव स्टार होटल के प्रबंधक का कहना है कि हमें कुछ बोलने से मना किया गया है, पर 1.5 लाख रुपये तक किराया पहुंचने की बात सही है। होटल कारोबारियों में इस बात को लेकर भी सुगबुगाहट है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मुकाबला देखने आ सकते हैं। इस वजह से मैच और अहम हो गया है।
उत्तर प्रदेश होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के ज्वॉइंट सेक्रेटरी श्याम कृष्णानी ने बताया कि शहर में छोटे-बड़े मिलाकर 1000 से अधिक होटल हैं। इनमें से 100 प्रमुख होटलों में शामिल हैं। किराये में तेजी के बावजूद विश्वकप मैच के चलते सभी होटल फुल हैं। इंग्लैंड की टीम होटल सेंट्रम में रुकेगी। इसके एमडी सर्वेश गोयल का कहना है कि होटलों में जबरदस्त बुकिंग है, कहीं जगह खाली नहीं है। गोमतीनगर के एक होटल संचालक ने बताया कि लोगों ने ग्रुप में होटल बुक करवा लिया।
विश्वकप में अन्य टीमों के मैचों के दौरान इकाना स्टेडियम में सीटें खाली दिख रही हैं। हालांकि, 29 अक्तूबर को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले के टिकटों का टोटा है। ऐसा तब है जब अन्य मुकाबलों की तुलना में इस मैच के टिकट चार गुना तक महंगे हैं। फिर भी ऑनलाइन टिकट मिलने के कुछ ही देर बाद वेबसाइट बंद हो जाती है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इकाना स्टेडियम के गेट नंबर दो पर टिकट काउंटर खोलने के संकेत दिए हैं।
टिकट दरों में इतना है अंतर
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड (21अक्तूबर) भारत बनाम इंग्लैंड (29 अक्तूबर)
जनरल स्टैंड जनरल स्टैंड
499 - 1500
700 - 2100
750 - 2750
1100 - 3250
नॉर्थ प्रेसीडेंशिल गैलरी नॉर्थ प्रेसीडेंशिल गैलरी
2500 6500
साउथ प्रेसीडेंशिल गैलरी साउथ प्रेसीडेंशिल गैलरी
3500 8000
नॉर्थ प्लेटिनम लॉन नॉर्थ प्लेटिनम लॉन
Oct 20 2023, 16:12