*महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज में हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन, डीआईओएस ने किया शुभारंभ*
फर्रुखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा रा ० बा० इ०का० फतेहगढ़ में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने बताया कि कार्यकम का उद्देश्य "पूर्व छात्रों को विद्यालय से भावनात्मक रूप से, जोड़ कर विद्यालय को विकसित करने में सहयोग प्राप्त किया जाये है।
जनपद के 6 विद्यालय रा० बा०ई. का फतेहगढ़, रा० बा का० फतेहगढ़ रा० इ० का फर्रुखाबाद, मदन मोहन कनौडिया, कन्हैया लाल रस्तोगीका० एस०एन० एम० इ० का० कायमगंज के पूर्व हात्र सम्मिलित हुये । कार्यक्रम प्रभारी ऋचा तिवारी ने बताया कि पुरानी छात्रा ममता मिश्रा ने (शिक्षा व्यवसायी) विद्यालय को कम्प्यूटर एवं निर्धन छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति का आश्वासन दिया है।
पूर्व छात्रा राज्य पाल शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका इन्दिय राठौर ने विद्यालय को पंखे भेंट किये। छात्राओ से जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विद्यार्थी पूर्व छात्रों से प्रेरणा लेकर अपने सफलतम भविष्य का निर्माण करें। इसी उद्देश्य से उप प्रधानाचार्य सन्तोष कटियार, यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया सिंह वर्मा ने कार्यक्रम में नवाब सिंह ने व्यवस्था के लिए सहयोग एवं पूर्व छात्रों के सम्मेलन का संचालन आदेश गंगवार आदि शिक्षिकाओ ने मार्गदर्शन किया ।
कार्यक्रम में पूर्व सर्वेश शाक्य, अर्चना गुप्ता, सरिता त्रिवेदी विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद की अध्यक्ष मीना यादव, सचिव, अनसुइया दीक्षित, सोमा यादव, संधामिला भास्कर एवं मृटुकीर्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं मीलम कश्यप, दीहित सिंह, निर्मला सिंह आदि उपस्थित रही।
Oct 20 2023, 15:56