lucknow

Oct 19 2023, 19:25

*मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 4.0 अभियान की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का पारदर्शी ढंग से शत-प्रतिशत लाभ पहुंचने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में मिशन शक्ति 4.0 अभियान की महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण सरकार की मंशा के अनुरूप यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी केंद्र-प्रदेश की योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी ढंग से किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व सेल्फ हेल्प ग्रुप आदि के संबंध में संबंधित विभाग जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर उन्हें जागरूक कर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। आयोजित कार्यक्रम में लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का निराकरण कर कार्य को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर उनका पंजीयन करते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम में ग्राम प्रधान से आवश्यक सहयोग लिया जाये साथ ही कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रमों में निम्नानुसार महिला सुरक्षा, महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं व हेल्पलाइन/फोरम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए मौके पर समस्याओं का निस्तारण भी किया जाए। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम/रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथि पर सुव्यवस्थित/सुचारू रूप से कार्यक्रम सम्पादित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही सम्बन्धित योजनाओं के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपनी योजना से सम्बन्धित स्थानीय अधिकारी/कर्मचारी को कार्यक्रम/रोस्टर में निर्धारित तिथि को उपस्थिति सुनिश्चित करायें।

इस अवसर पर बैठक में जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Oct 19 2023, 19:16

प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज, मैनपुरी, सौनभद्र एवं बिजनौर की प्रशासकीय परिषद की बैठक

लखनऊ। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने गुरूवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज, मैनपुरी, सौनभद्र एवं बिजनौर की प्रशासकीय परिषद की विशेष बैठक की।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ प्राविधिक संस्थानों में पढ़ने वाले युवाओं को मिले। युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के साथ-साथ अधिक से अधिक रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करायें जाय।

उन्होंने कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजो में संचालित कोर्सेज का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों के प्रशासकीय परिषद की बैठक नियमित रूप से की जाए। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारी कार्य करे।

इंजीनियरिंग कालेजों में इंक्यूबेशन सेंटर से अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने का कार्य करे, जिससे नवाचार और स्टार्टअप को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिले।

मंत्री श्री पटेल ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज, मैनपुरी, सौनभद्र एवं बिजनौर के कार्यों एवं पठ्न-पाठ्न की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य को निरन्तर बेहतर किया जाय, जिससे राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों में बच्चों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट करवाया जाये।

उन्होंने निर्माण कार्यों को लेकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने इसके साथ ही राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों में की जाने वाली भर्ती में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आरक्षण नीति का पूरी तरह पालन किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

बैठक में प्रमुख सचिव एम. देवराज सहित प्रशासकीय परिषद के अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

lucknow

Oct 19 2023, 19:10

कृषि मंत्री ने प्रदेश के किसानों और राज्य सरकार की ओर पीएम का जताया आभार,केंद्र सरकार ने की 6 फसलों के एमएसपी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा केंद्र सरकार की ओर से विपणन सीजन 2024-25 के लिए 6 रबी फसलों के एमएसपी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी पर प्रदेश के किसानों तथा राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से उत्तर प्रदेश के किसानों के जीवन में नई खुशहाली आएगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश के करोड़ों किसान भाइयों की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे उत्तर प्रदेश के किसानों की आमदनी तेजी से बढ़ेगी। प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिवर्ष किसानों के उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया जा रहा है। 6 फसलों का लागत के डेढ़ गुने से भी अधिक एमएसपी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादक किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सकें।

एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दाल (मसूर) के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल, रेपसीड-सरसों के लिए 200 रु. प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है। गेहूं व कुसुम, हरेक के लिए 150 रु. प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। जौ व चने के लिए क्रमश: 115 रु. प्रति क्विंटल और 105 रु. प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपया प्रति कुंतल बढ़ाने से उप्र के करोड़ों किसानों को विशेष फ़ायदा होगा, क्योंकि उप्र देश का सर्वाधिक गेहूं उत्पादन करने वाला राज्य है। इस निर्णय से तिलहन और दलहन पैदा करने वाले किसानों को भी बड़ा लाभ होगा। इससे दलहन और तिलहन में किसानों का रुझान बढ़ने से देश आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ सकेगा। विदित हो कि प्रदेश में योगी जी की किसान हितैषी सरकार तिलहन और दलहन का आच्छादन बढ़ाये जाने के लिए गत वर्ष से विशेष योजना चला रही है। इसके अंतर्गत तोरिया, सरसों, चना, मसूर के नि:शुल्क मिनीकिट किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

lucknow

Oct 19 2023, 10:40

*राजधानी लखनऊ में न्यायाधीश पर जानलेवा हमला, कार सवार युवकों ने घसीटकर बाहर निकाला, अर्दली ने किसी तरह से जज की बचाई जान, रिपोर्ट दर्ज*

लखनऊ। राजधानी पॉश इलाके डालीबाग में मंगलवार देर शाम गाड़ी में टक्कर मारकर कार सवार ने जज को घसीटकर बाहर निकाला। उनसे मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। जज के अर्दली ने किसी तरह से उनको बचाया। बुधवार शाम को जज की तहरीर पर हजरतगंज पुसिल ने कार नंबर के आधार पर हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की। आरोपी की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं।

बटलर पैलेस में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट आशुतोष कुमार सिंह का आवास है। तहरीर के मुताबिक मंगलवार देर शाम करीब 7:40 बजे वह घर से अपनी गाड़ी से निकले थे। उनके साथ उनका अर्दली गौरव वर्मा भी था। वह नेहा त्रिपाठी सैलून के सामने पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही एक बलेनो कार ने उनकी गाड़ी में बायीं तरफ से टक्कर मार दी। फिर कार सवार ने उनको रुकवाया। गाली गलौज करते हुए कॉलर पकड़कर बाहर खींच लिया। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। गौरव ने किसी तरह से उनको बचाया। जिसके बाद युवक अपनी कार से भाग निकला। बुधवार देर शाम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

जज ने तहरीर में कार नंबर लिखा है। जिसका नंबर यूपी 32 एनडब्ल्यू 1748 है। इस बलेनो कार का जब ब्योरा निकाला गया तो पता चला कि कार गुलनार खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। जो कि निरालानगर डालीगंज निवासी हैं। डीसीपी मध्य अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। उनके द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि गाड़ी टकराने के बाद विवाद हुआ था। पूरे मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। जल्द ही हमलावारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

lucknow

Oct 19 2023, 10:12

नक्सली गतिविधियों में संलिप्त पति-पत्नी गिरफ्तार,माओवादी संगठन से जुड़े थे तार, ट्रांजिट रिमांड पर लाकर होगी पूछताछ*

लखनऊ । विगत दिनों से एटीएस उत्तर प्रदेश को नक्सल व अर्बन नक्सल से जुड़े लोगों की गतिविधियों के सम्बन्ध में आसूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी, जिनका भौतिक एवं तकनीकी रूप से सत्यापन कराते हुए लगातार निगरानी रखी जा रही थी। जिस क्रम में प्रमाणिक साक्ष्य मिलने पर बुधवार को नक्सल व अर्बन नक्सल से जुड़े दो अभियुक्त बृजेश कुशवाहा पुत्र स्व. राम सरीख कुशवाहा वर्तमान पता बड़की रारबदी, बरहज, देवरिया तथा प्रभा पत्नी बृजेश कुशवाहा हाल पता रायपुर, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

पांच जुलाई 2019 को नक्सल गतिविधियों के सम्बन्ध में मनीष आदि सात के विरूद्ध एटीएस उत्तर प्रदेश में मुकदमा पंजीकृत किया गया था व तत्समय एटीएस द्वारा चार विभिन्न शहरों भोपाल , कानपुर, देवरिया व कुशीनगर में सभी नामजद अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश देकर उनके पास से उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दस्तावेज बरामद किये गये थे। नामजद सात अभियुक्तों में से मनीष श्रीवास्तव व अमिता श्रीवास्तव उर्फ वर्षा की गिरफ्तारी की गयी थी। शेष पांच व्यक्तियों बृजेश कुशवाहा व प्रभा भी सम्मिलित थे।

पूछताछ से कोई प्रमाणिक भौतिक साक्ष्य नहीं मिले थे, जिस कारण तत्समय उनको गिरफ्तार नहीं किया गया था, किन्तु उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को परीक्षण एवं डाटा एक्सट्रेक्शन के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया था। विधि विज्ञान प्रयोगशाला से इस माह प्राप्त सम्पूर्ण एक्सट्रेक्टेड डिजिटल डाटा मय रिपोर्ट का गहन विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि बृजेश कुशवाहा एवं प्रभा द्वारा प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में प्रतिबंधित माओवादी संगठन, प्रतिबन्धित सीपीआई (माओवादी) का भारत सरकार के विरूद्ध प्रतिरोध करने के लिए सशक्त पार्टी व संगठन निर्माण करने के सम्बन्ध में पत्र, साहित्य आदि बरामद हुए हैं। साथ ही प्रतिबन्धित सीपीआई (माओवादी) संगठन से जुड़े विभिन्न कामरेडो के पत्र भी प्राप्त हुए हैं, जिनमें राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का उल्लेख है।

उक्त साक्ष्यों के आधार पर आज 18 अक्टूबर को बृजेश कुशवाहा की गिरफ्तारी देवरिया से एवं प्रभा की गिरफ्तारी रायपुर, छत्तीसगढ़ से की गयी है एवं उनके घरो की सर्च की कार्रवाई की जा रही है। प्रभा को रायपुर, छत्तीसगढ़ में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार ट्रांजिट रिमाण्ड पर लखनऊ लाने की कार्रवाई की जा रही है। बृजेश कुशवाहा मूलत: जनपद देवरिया का रहने वाला है और वहीं से प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण की है। एमए (संस्कृत) की शिक्षा गोरखपुर से प्राप्त की है और शिक्षा के दौरान ही यह इंकलाबी छात्र सभा से जुड़ गया था।

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में नौकरी के दौरान वर्ष 2006 में इसकी मुलाकात प्रभा (रायपुर, छत्तीसगढ़) से हुई थी और इन दोनों वर्ष 2010 में शादी कर ली थी। बृजेश कुशवाहा एवं इसकी पत्नी प्रभा मजदूर किसान एकता मंच एवं और सावित्रीबाई फूले संघर्ष समिति से जुड़कर वामपंथी विचारधारा का समर्थन करने लगे एवं इनकी आड़ में दोनों राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भाग लेने लगे।

lucknow

Oct 19 2023, 10:11

*आशियाना पुलिस ने दो लुटेरे व स्नैचर्स को दबोचा ,बाइक से घूमकर महिलाओं का पर्स व चैन लूटने का करते थे काम*

लखनऊ । थाना आशियाना व सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो शातिर लुटेरे व स्नैचर्स को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद किया है। पुलिस उप आयुक्त आशीष श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में बताया कि अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह थाना- आशियाना द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता गरिमा सिंह चंदेल पुत्री अनिल चंदेल निवासिनी एलडीए कालोनी आशियाना ने 16 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल सवार होकर उनका पर्स छीनकर फरार हो गये। इस मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया था। बुधवार को टीम को मुखबिर खास की सूचना पर जोनल पार्क के गेट के बगल में थाना आशियाना से मुकदमा उपरोक्त चोरी किये गये मोबाइल के साथ एक बारगी दबिश देकर दो अभियुक्तों को पकड़ा गया।  

नाम पता पूंछने पर अपना नाम पता प्रमोद वर्मा पुत्र प्रदीप वर्मा निवासी न्यू इन्द्र पुरी, भोला खेडा, थाना- कृष्णा नगर लखनऊ तथा दूसरे ने नसीम खान उर्फ गोलू पुत्र नियामत खान पता- ओसो नगर कनौसी, थाना-कृष्णानगर बताया। जिनके पास से तीन मोबाइल एवं चोरी के मोबाइल की बिक्री का पैसा 600 रुपये नगद, तथा मोटर साइकिल पल्सर बरामद हुआ। पूछने पर बताये कि हम लोग13 अक्टूबर की रात 8 बजे स्प्रिंगडेल कालेज थाना आशियाना के सामने से एक महिला से लेडीज पर्स छीना। जिसमे एक मोबाइल वनप्लस था तथा छह अक्टूबर को रात करीब 8.30 बजे गणपति होटल थाना-पीजीआई, लखनऊ के पास से जो मोबाइल वीवो वाई 21 एक महिला से लूटे थे। अभियुक्तों द्वारा जुर्म कबूल कर लेने के बाद विधिक कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया गया।

lucknow

Oct 19 2023, 08:52

*साइबर अपराधियों के संगठित गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार ,बैंक का सर्वर को हैक कर 146 करोड़ के फ्राड आरटीजीएस करके ठगी को दिया था अंजाम*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ ने यूपी कोआॅपरेटिव बैंक लि. मुख्यालय लखनऊ के सर्वर को हैक कर 146 करोड़ के फ्राड आरटीजीएस करने वाले साइबर अपराधियों के संगठित गिरोह के 25-25 हजार के दो पुरस्कार घोषित अभियुक्तों सहित तीन को किया गिरफ्तार।

एसटीएफ को 18 महीने में लगभग एक करोड़ रुपए खर्च कर तीन हैकरों, छह डिवाइस, तीन कीलागर साफ्टवेयर, तीन बैंक अधिकारियों की मदद से उत्तर प्रदेश कोआॅपरेटिव बैंक लि. मुख्यालय लखनऊ के सर्वर को हैक कर, प्रबन्धक व कैशियर के लागिन आइडी पासवर्ड प्राप्त कर, सिस्टम को रिमोट एक्सिस पर लेकर एनएडी अनुभाग में खुले सात खातों से आठ लेन-देन के माध्यम से 146 करोड़ के आरटीजीएस करके ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के संगठित गिरोह के 25-25 हजार के दो पुरस्कार घोषित अपराधियों सहित तीन अपराधियों को कानपुर, लखनऊ व गोंडा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम वकार आलम खान पुत्र सिराजुद्वीन खान निवासी न्यू कालोनी मेवातियान , थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा, अरमाना अतहर पुत्री अतहर अलीम निवासी न्यू कालोनी मेवातियान , थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा, वहीदुर्रहमान उर्फ वाहिद पुत्र स्व. मोहम्मद असलम निवासी मोहल्ला तोपखाना षास्त्री नगर फैजाबाद रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा है।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता अरमाना अतहर ने बताया कि मैं वर्ष 2010 में अलीगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी से उर्दू में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इसी बीच मेरी मुलाकत गोंडा के वकार व वाहिद से हुई जो लखनऊ में रह कर एनजीओ में रुपए डलवाने व जमीन की ब्रोकरी के काम कर रहे थे। इन्ही लोगों के माध्यम से मेरी मुलाकात रवी वर्मा, ज्ञानदेव पाल, धु्रव कुमार सुनील कुमार, अमरेन्द्र सिंह, आदि से हुई। यह लोग बैंक के डेड एकाउंट को हैक कर रुपए ट्रांसफर करने का प्लान बना रहे थे, जिसमें इन लोगों को बडे ट्रांजेक्शन वाले बैंक खातों की आवश्यकता थी। जिसके लिए अमरेन्द्र सिंह, रवी वर्मा, ज्ञानदेव पाल, व धु्रव से वाहिद ने एक मीटिंग करायी।

तब मैंने बताया कि मेरे पास सतीष के माध्यम से गंगासागर सिंह कि कम्पनी के बड़े बैंक खाते है। यदि हम लोग उन खातों में रुपए ट्रांसफर कर लेंगें तो मेरी गारंटी होगी कि 60-40 की दर से रूपया कैश में प्राप्त कर आपस में बांट लेंगें। इसके बाद अमरेंन्द्र सिंह द्वारा एक हैकर को मुम्बई व एक अन्य हैकर को कुशीनगर से बुलाया गया। उन हैकरों द्वारा कई अलग अलग डिवाइसें तैयार की गयीं, डिवाइसों को ज्ञानदेव पाल बैंक के सिस्टम में लगाते रहे। आठ बार प्रयास किया गया पर सफलता नहीं मिली। इसी बीच मेरी मुलाकात मेरे जानने वाले श्रीकान्त शुक्ला उर्फ रानू शुक्ला के माध्यम से रामराज जो कि लोक भवन में अनुभाग अधिकारी थे से हुई। उन्होंने एक हैकर उपलब्ध कराया जिसने डिवाइस तैयार किया। डिवाइस तैयार करने में जो खर्च आया था वह धु्रव व वकार ने दिया।

रामराज की टीम में ही उमेश गिरी था जिसने आरएस दुबे पूर्व बैंक प्रबन्धक से सम्पर्क किया। 14 अक्टूबर 2022 को आरएस दूबे, रवि वर्मा व ज्ञानदेव पाल शाम छह बजे के बाद बैंक गये, की-लागर इन्सटाल किया व डिवाइस लगायी। 15 अक्टूबर 2022 को सुबह हम लोग पांच टीमों के लगभग 15-20 लोग के साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास पहुंचे। बैंक लंच के समय पर आरएस दूबे बैंक के अन्दर गये तब ज्ञानदेव पाल, उमेश गिरी, रवि वर्मा, सुनील आदि ने मिलकर 146.00 करोड़ रुपए गंगा सागर सिंह की कम्पनियों के अलग अलग खातों में आरटीजीएस के माध्यम से अलग अलग लोकेषन से ट्रान्सफर कर दिये।

इसी बीच गंगा सागर के एकाउंट फ्रीज हो गये। जिससे रुपए नहीं निकल पाये। जिसके बाद मै, वकार व वाहिद लखनऊ से फरार होकर नेपाल भाग गये थे। वकार व वाहिद ने अरमाना अतहर द्वारा बतायी गयी बातों का समर्थन किया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Oct 19 2023, 08:51

*राधेलाल स्वीट्स के ड्राइवर पर 4.63 लाख के गबन का मुकदमा दर्ज ,गोमती नगर ब्रांच में पैसा जमा करने के लिए भेजा था*

लखनऊ । राजधानी के मशहूर राधेलाल स्वीट्स में तैनात ड्राइवर ने चार लाख 63 हजार रुपये का गबन कर लिया है। ड्राइबर को गोमती नगर ब्रांच से सप्रू मार्ग स्थित शोरूम में पैसा देने के लिए भेजा था। इस मामले में स्वीट हाउस के एरिया मैनेजर की तरफ से गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चूंकि पैसा कैसे गायब हो गया इसके बारे में कुछ बता नहीं पाया। साथ ही पैसा को हजम करने के लिए नई कहानी रची कि जब पैसा देने जा रहा था तब उसका एक्सीडेंट हो गया था लेकिन जब राधेला स्वीट्स के एरिया मैनेजर ने इसकी जांच की मामला कुछ और निकला। ऐसे में मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वादी गोपाल कृष्ण मेहरोत्रा पुत्र स्व. प्रेम प्रकाश मेहरोत्रा निवासी निवासी राधेलाल परम्परा स्वीट्स कमता ने थाना चिनहट पर सूचना दिया कि वादी राधेलाल परम्परा स्वीट्स में एरिया सेल्स मैनेजर है। 16 अक्टूबर को समय करीब 12.03 बजे दोपहर को राधेलाल परम्परा स्वीट्स कमता चौराहे से डिलीवरी वैन के ड्राइवर हरिओम पुत्र लालजी के द्वारा तीन दिन की बैंकिग रुपए 4.63.965 रुपये दी गयी कि इसको सप्रमार्ग ब्रान्च में जाकर दे दें । ताकि वहां बैंक में जमा हो जाये, लेकिन जब हरिओम उपरोक्त दोपहर एक बजे तक सप्रमार्ग नहीं पहुंचा तो वादी ने हरिओम के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो किसी दूसरे आदमी ने उठाया और उसने कहा कि हरिओम का एक्सीडेंट हो गया है।

इस पर वादी ने गोमतीनगर आउटलेट पर फोन करके वहां के मैनेजर को जानकारी दी और वहां के मैनेजर मौके पर पहुंचे वहां से वह लोहिया हॉस्पिटल भी गये। लेकिन वहां पर डाक्टर ने कहा कि हरिओम उपरोक्त का कुछ नहीं हुआ है इनको यहां से ले जाइये। इसके बाद मैनेजर हरिओम को लेकर एक्सीडेंट वाली जगह पर गये। किन्तु वहां पहुंचने पर गाड़ी में कोई भी पैसा नहीं मिला, तब मैनेजर ने हरिओम से पूछा कि बैंकिग का पैसा कहा है तो वो इसका सही उत्तर नहीं दे पाया। तब हरिओम उपरोक्त को मालिक के घर महानगर ले गये वहां पर उसने पूछताछ करने पर भी हरिओम ने बताया कि पैसे उसने नहीं लिये हैं, पर वह धीरे धीरे करके पैसे चुका देगा। वादी को हरिओम की बात पर विश्वास नहीं है। इस सूचना पर थाना गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि ड्राइबर पैसा लेकर निकला था, जो गोमनगर के आउटलेट पर डिवाइडर से टकरा गया गिरकर बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों से पूछताछ में पता चला कि उसे कोई चोट नहीं लगी है। ऐसे में पैसा कैसे गायब हो गया है यह जांच का विषय है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

lucknow

Oct 19 2023, 08:50

*किन्नर प्रियंका के ऊपर हुआ जानलेवा हमला,आक्रोश,आरोपियों की गिरफ्तारी ने होने पर किन्नर समाज मुख्यमंत्री आवास का करेगा घेराव*

लखनऊ । थाना निगोहा थानाक्षेत्र में 16 अक्टूबर को किन्नर प्रियंका सिंह रघुवंशी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इसे लेकर किन्नर समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है।

प्रेसवार्ता ने प्रियंका सिंह रघुवंशी ने कहा कि हमलावरों पर निगोहा थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है मौके पर जिन लोगों ने विवाद किया उनको पुलिस ने पड़कर थाने पर लेकर आई और किसी के माध्यम से रात्रि में छोड़ दिया गया उसी दिन। उन्होंने कहा कि एक तरफ योगी सरकार किन्नर समाज के लिए अनेक सुविधा लागू करती है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ थाना निगोहा क्षेत्र में किन्नर पर जानलेवा हमला हुआ ।

प्रियंका सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्लानिंग कर किन्नर ने हम पर हमला कर दिया हम गंभीर रूप से घायल हो गए हमारे साथी घायल हो गए हमारे सर में लगे 7 टांके दो दिन बाद मेडिकल कराया गया पुलिस ने दबंगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई दबगो को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया । निगोहा पुलिस योगी सरकार के दिए गए निर्देश पर नहीं काम कर रही है । लखनऊ पुलिस एक तरफ योगी सरकार बड़े-बड़े दावे करती है किन्नर को हक दिलाने की वहीं दूसरी तरफ किन्नर पर अत्याचार हो रहा है। निगोहा पुलिस सुला समझौता का दबाव बनाते हैं पूरा मामला लखनऊ कमिश्नर के पास पहुंचता है तो एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है निगोहा पुलिस। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को उनके ऊपर दबंगों ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था ।

लोहे के राड डंडों से वार किया था। उन्होंने निगोहा थाने में एफआईआर दबंगो के खिलाफ दर्ज कराई। लखनऊ कमिश्नर व जॉइंट कमिश्नर ने प्रियंका सिंह रघुवंशी को आश्वासन देते हुए कहां है कि दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ प्रियंका सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभी तक दबंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है एफआईआर तो दर्ज कर लिया है गिरफ़्तारी नहीं की गई है खुलेआम दबंग घूम रहे हैं। प्रियंका सिंह रघुवंशी ने बताया हमको जान का खतरा है । हमारी जान अभी भी ले सकते हैं लखनऊ पुलिस को बड़ा कदम उठाकर दबंगो गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।

lucknow

Oct 19 2023, 08:34

*प्रधानमंत्री मोदी ने महिला आरक्षण विधेयक पास कराकर किया ऐतिहासिक कार्य, अब एक-तिहाई महिलाएं लोकसभा-विधानसभा में बैठेंगी : एके शर्मा*

लखनऊ।प्रधानमंत्री शनरेन्द्र मोदी ने देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हुए हैं जिन्होंने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में देश की स्वच्छता, सफाई, शौचालय बनाने तथा महिलाओं की इज्जत एवं सम्मान की बात की। साथ ही उन्होंने नये संसद भवन में महिला आरक्षण विधेयक पास कराकर महिलाओं के हितों के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है। अब देश की देश की महिलाएं एक-तिहाई आरक्षण का लाभ लेकर लोकसभा और विधान सभा में अपनी मौजूदगी दर्ज करायेंगी। जहां पर वे महिलाओं की समस्याओं और उनके कल्याण की बात करेंगी, इससे महिलाएं प्रोत्साहित होंगी और समाज की मुख्यधारा से जुड़कर देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगी।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आ आजमगढ़ जनपद पहुंचकर रानी की सराय, ब्लॉक हेडक्वाटर पर बीजेपी द्वारा आयोजित नारी शक्ति वंदन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने है उन्होंने नारी शक्ति के सम्मान, गरिमा के साथ उनके विकास की चिन्ता की है। इससे उनका मनोबल बढ़ा और वे स्वयं आगे बढ़कर विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका निभा रही हैं।

उन्होंने बताया कि मोदी जी प्रधानमंत्री बनते ही केन्द्रीय पुलिस बलों में महिला आरक्षण के संबंध में जानकारी लिया था और बाद में उन्होंने इन बलों में महिलाओं को आरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति असीम श्रद्धा एवं स्नेह बीजेपी की कार्य संस्कृति है। मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं को पूरा हक एवं सम्मान पार्टी में मिला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी जब मंत्री बनी तब उन्हें शपथ ग्रहण से पहले इस संबंध में जानकारी नहीं थी। आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मऊ की मुस्लिम वर्ग की बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर चंद्रयान के लिए कैमरा बनाया है।

एके शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनके शासन में लाखों टन अनाज गोदामों, रेलवे, स्टेशनों में सड़ जाता था, उसी अनाज को मोदी जी गरीबों में बांट रहे और गरीबों की थाली तक पहुँचा रहे हैं। इसी प्रकार लकड़ी उपलों और अन्य सामग्री का प्रयोग खाना बनाने में करने से धुंआं के कारण महिलाओं में मृत्युदर ज्यादा थी। पहले बड़े लोगों के यहाँ गैस सिलेंडर देखने को मिलता था। मोदी जी के प्रयासों से अब गरीब की झोपड़ी में भी गैस सिलेंडर दिख रहा है।

इसी प्रकार गरीबों के यहाँ किसी के बीमार पड़ने पर सर्वाधिक महिलाएं परेशान होती थीं और इलाज के लिए वे अपने गहने, आभूषण तक बेच देती थीं, लेकिन मोदी जी ने गरीबों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये का आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिया। गाँव-गाँव, घर-घर शौचालय बनने से महिलाएं सबसे ज्यादा महफूज़ हैं। इसी प्रकार महिला आरक्षण विधेयक पास होने से समाज में गैर-बराबरी पसंद लोगों में हलचल होने लगी है और वे अपने नेता बने रहने के सर्वाधिकार के बारे में सोचने को मजबूर हो रहें है।